निरीक्षण में समाहरणालय में 24 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित,एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश
अररिया: अररिया डीएम इनायत खान ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया,जिसमे विभिन्न विभागों के 24 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए,जिस पर डीएम इनायत खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला स्थापना प्रशाखा, राजस्व प्रशाखा, जिला पंचायती राज कार्यालय, आपदा प्रशाखा, आपूर्ति प्रशाखा, जिला सामान्य प्रशाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय, विधि प्रशाखा, जिला नजारत आदि का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण भी पूछा गया।करीबन साढ़े दस बजे तक विभिन्न विभागों में 24 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।
उल्लेखनीय है कि समाहरणालय परिसर अवस्थित सभी कार्यालयों के खुले रहने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।