• निश्चित रूप से इस कठिन समय में तनाव का सामना करने में मदद करेगा यह प्रशिक्षण: आयुक्त

• चिकित्सकों को मानसिक तनाव से दूर रहने की दी गयी जानकारी
• सारण प्रमंडलीय आयुक्त और क्षेत्रीय अपर निदेशक ने की कार्यशाला की शुरूआत

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच अपने कर्तव्यों को निभा रहे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को साईको सोशल सपोर्ट विषय पर ऑनलाईन उन्मूखीकरण किया गया। सारण प्रमंडल के तीनों जिले सारण, सिवान और गोपालगंज के चिकित्सकों और कर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने कहा कि छह माह से पूरा विश्व कोरोना संकट से जुझ रहा है। इस परिस्थिति में ऐसी कार्यशाला का आयोजन कराना काफी सराहनीय है। उन्होने यूनिसेफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोविड-19 के इस परिस्थिति में सबसे बड़ी समस्या मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि उन्हें यकीन है कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से हम सभी को इन कोशिशों के दौराना तनाव का सामना करने में मदद करेगा और हम सभी मिलकर इस कठिन समय को पार करेंगे।


कार्यशाला की शुरूआत करते हुए क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ रत्ना शरण ने बताया इस वैश्विक महामारी में सबसे जरूरी है अपना मानसिक संतुलन बनाये रखना। मूड में बदलाव और डिप्रेशन, दो अलग-अलग स्थितियां हैं। मूड थोड़ी देर के लिए खराब होता है, लेकिन डिप्रेशन का असर लंबे समय तक रहता है। कोरोना के रोकथाम में चिकित्सक और फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रहें है। कोरोना के उपचाराधीन मरीजों के उपचार अपनी महती भूमिका अदा कर रहें है। जो काफी सराहनीय है। यूनिसेफ बिहार के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति से समन्वय स्थापित कर आईजीआईएमएस पटना, नेशनल इंस्टिटयूट ऑफ मेण्टल हेल्थ एण्ड न्यूरो साइंसेस (निमहांस),बैंगलोर के सहयोग से साइको सोशल सपोर्ट और सामाजिक भेदभाव विषय प्रशिक्षण दिया गया।

विशेषज्ञों ने बताया मानसिक तनाव को दूर करने का तरीक

प्रशिक्षण के उदेश्य पर यूनिसेफ बिहार के हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. शैयद हबे अली, मुख्य बिन्दुओं पर पर चर्चा की। कोविड-19 महामारी में साइको सोशल सपोर्ट विषय पर निमहांस बैंगलौर के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. जनार्धन एन, महामारी और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर आईजीआईएमएस पटना के साइकेट्री विभाग के प्रोफेसर और हेड डॉ राजेश कुमार, सामुदायिक जागरूकता और परामर्श विषय पर आईजीआईएमएस पटना के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट प्रिया कुमार, एवर्जन ऑफ स्टीग्मा एंड डिस्क्रीमिनिशन रिलेटेड टू कोविड-19 विषय पर यूनिसेफ बिहार के कम्यूनिकेशन फॉर डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट मोना सिन्हा, यूनिसेफ के डॉ एस एस रेड्डी ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। सारण के क्षेत्रीय प्रबंधक सदान रहमान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रशिक्षण में आरपीएम कार्यालय के एकाउंट सहायक मनोज कुमार, डिविजनल आशा समन्वयक संतोष कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे।

आशा और एएनएम को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

इसके पूर्व मई महीने में यूनिसेफ और राज्य स्वास्थ्य समिति के सहयोग से राज्य के सभी आशा कार्यकर्ता और एएनएम को साइकोलॉजिक सपोर्ट और सामाजिक भेदभाव पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब जिला से लेकर पीएचसी स्तर पर चिकित्सकों को यह प्रशिक्षण दिया गया।

डिप्रेशन के लक्षण
• हमेशा मन उदास रहना
• पहले जिन कामों को करने में आनंद आता था, उनमें रुचि कम या खत्म हो जाना
• यौन संबंधों की इच्छा खत्म होना
• भूख न लगाना या बहुत ज्यादा भूख लगना
• वजन कम होना या बढ़ना
• बहुत ज्यादा या बहुत कम सोना
• हमेशा बेचैनी रहना
• दिमाग कम चलना, बोलने-समझने में समस्या आना
• थकान रहना, एनर्जी की कमी
• अपराध बोध की भावना, खुद को कुछ नहीं समझना
• ध्यान केंद्रित करने या निर्णय लेने में मुश्किल
• मौत या आत्महत्या के विचार आना या आत्महत्या का प्रयास

Chhapra: परसा प्रखंड के अन्याय पंचायत बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित था. उक्त पंचायत के वार्ड 4 के दर्जनों लोगों ने सीओ सह आपदा प्रभारी को एक आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि विशुनपुर गांव वार्ड चार में पंचायत के मुखिया के द्वारा कोई कम्युनिटी किचेन नही खोला गया था ना ही बाढ़ पीड़ितों के लिए जनरेटर लाइट की व्यवस्था की गयी थी. पंचायत के मुखिया बाढ़ के दौरान उस वार्ड में भी नही पहुंचे. न ही किसी का हाल समाचार लिया.

आवेदन में वार्ड सदस्य उदय कुमार ठाकुर, लालबाबू राय, रामयोध्या राय, शिवजी राय, धर्मेंद्र कुमार, ललन कुमार, संदीप कुमार अख्तर अली, गूँजेश कुमार, शैलेश कुमार, विपिन कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण हस्ताक्षरित है.

Chhapra: सारण जिला के सदर प्रखंड के मौना पंचायत में वार्ड नंबर 6 में सात निश्चय योजना और नल जल के अंतर्गत उद्घाटन हुआ. बिहार सरकार पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत मौना पंचायत के वार्ड नंबर 6 में माननीय मुख्यमंत्री नल जल सात निश्चय योजना का उद्घाटन समापन हुआ.

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य सदस्य माननीय मुखिया मंजू देवी, वार्ड सदस्य इंद्र पातू देवी, पंचायत सचिव बलेश्वर माझी, वार्ड सचिव सुनील कुमार सिंह, संचालक अमर राय के द्वारा कार्य को सफल बनाया गया.
मुखिया मंजू देवी ने कहा कि नल जल योजना गरीब असहाय जनता के हित में यह योजना बहुत लाभकारी है. इसीलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई देती हूं.

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लिओ क्लब छपरा टाउन के द्वारा छपरा जंक्शन पर गरीबों असहाय लोगों के बीच कपड़ा बैंक के तहत कपड़ा का वितरण किया गया. कपड़ा वितरण के दौरान रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों का अहम योगदान रहा.

लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कबीर ने कहा कि लोगों का भरपूर सहयोग इस कार्यक्रम के दौरान मिल रहा है. छपरा शहर वासियों द्वारा लगातार कपड़ा दान किया जा रहा है और क्लब के द्वारा उन कपड़ों को जरूरतमंद व गरीब लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा है. पिछले दिनों बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों के बीच कपड़ा का वितरण किया गया था. वही छपरा जंक्शन पर बुधवार को कपड़ा का वितरण किया गया.

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, संतोष साह, अकबर अली, विकास कुमार, सौरभ राज, धीरज सिंह, लियो अध्यक्ष विकास समर आंनद, अभिषेक गुप्ता, सलमान खान, मनीष मणि आदि सदस्य उपस्थित थे.

दुनिया में हर साल नए-नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनते हैं और अगले कुछ सालों में टूट जाते हैं. इस साल कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कई रिकॉर्ड्स तोड़े गए. कुछ बेहरीन रिकॉर्ड्स बने. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आपको हैरान कर देंगे. ये सभी रिकॉर्ड्स गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. आइए जानते हैं इनमें से बेहतरीन 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जो फिर से बनाए गए या फिर नए हैं.

यमन के मोहम्मद मकबेल बैलेंसिंग यानी संतुलन बनाने के मास्टर हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर किंग ऑफ बैलेंसिंग कहा जाता है. मोहम्मद मकबेल ने तीन अंडों को एक के ऊपर एक रख कर गजब के संतुलन का प्रदर्शन किया है. ऐसा करने वाले ये दुनिया के पहले शख्स हैं.

10 वर्षीय नादब गिल को गणित का जीनियस कहा जाता है. इस बच्चे ने एक मिनट में गणित के 196 सवालों को हल करके नया रिकॉर्ड बनाया है. नादब ने एक मिनट में 196 गुणा और भाग के सवालों का सटीक जवाब दिया. यानी एक सेकेंड में तीन सवालों का जवाब.

अमेरिका के जॉर्ज हुड. इन्होंने सबसे लंबे समय तक प्लैंक करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने 8 घंटे, एक मिनट और एक सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2016 में चीन के माओ वीदॉन्ग ने बनाया था. प्लैंक करने से पेट में चर्बी नहीं चढ़ती.

इंग्लैंड की ली शटकीवर ने एक मिनट में सबसे ज्यादा टमाटर खाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. प्रतियोगात्मक खाने के मामले में ली शटकीवर के पास कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले से ही हैं.

संयुक्त अरब अमीरात की अरीज अल हम्मादी ने एक मिनट में हॉटस्टेपर बॉल कंट्रोल ट्रिक के 86 रिपीटिशन पूरे किए. इसके पहले ये रिकॉर्ड 56 रिपीटिशंस का था. इसे इंग्लैंड के किसी फुटबॉलर ने बनाया था.

Chhapra: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ कर दिया है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं बिल्कुल सही समय पर भी होंगी. सितंबर माह में 1 से 6 सितंबर तक जेईई की परीक्षाएं होंगी. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सारण के भी हज़ारो छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे. कई लोग कह रहे हैं कि कोरोना काल में परीक्षाएं होंगी तो छात्रों को संक्रमण का खतरा होगा. वहीं दूसरी तरफ इन परीक्षाओं की तारीख निर्धारित होने के बाद छात्रों व अभिभावकों के सामने चुनौती हो गई है. इसको लेकर कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में छात्रों की याचिका को खारिज कर दिया था.

इस परीक्षा में सारण के लगभग 2 -3 हज़ार छात्र हिस्सा लेंगे. छपरा का सेंटर पटना या गया में ही पड़ेगा. ज्यादातर छात्र जो बाहर रहते हैं वह छपरा लौट आए हैं छात्रों को पटना जाने के लिए निजी वाहन के अलावा कोई और ने विकल्प नहीं है. कई अभिभावक मानते हैं कि परीक्षा को टाल देना ही उचित था लेकिन कुछ का कहना है कि यदि परीक्षा टाल दी जाएगी तो छात्रों का पूरा 1 साल बर्बाद हो जाएगा. हालांकि सरकार परीक्षा को तय समय पर कराने के पक्ष में है और छात्र भी इसको लेकर अब मानसिक रूप से तैयार हो गए हैं.

क्या बोले छात्र व शिक्षक

जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र आदित्य बरनवाल ने बताया कि यदि परीक्षा नहीं ली गई तो जो छात्र इसकी लगन से तैयारी कर रहे हैं उन्हें परेशानी होगी, इसकी परीक्षा को टाला नहीं जा सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और एहतियात बरतकर हमें परीक्षा देनी होगी. हम सभी परीक्षा के लिए तैयार हैं अगर ईश्वर परीक्षा ली गई तो सेशन जीरो हो जाएगा फिर बहुत सारे छात्रों का साल बर्बाद हो जाएगा. जहां तक सेंटर पर पहुंचने का सवाल है लगभग छात्र अपने निजी वाहन से ही जाएंगे.

आदित्य बर्णवाल, छात्र

छपरा में जेईई की तैयारी कराने वाले शारदा क्लासेस के निदेशक वसुमित्र सिंह ने कहा कि परीक्षाएं समय पर होनी चाहिए, सेंटर पर जाने में छात्रों को वैसी कोई परेशानी नहीं होगी, एन टी ए ने पहले से ही सेंटरों की संख्या बढ़ा दी है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. पहले ही तीन बार परीक्षाएं टाली जा चुकी थी, यदि परीक्षा टाल दी गई तो अगले साल छात्रों को और तैयारी में और मुश्किल होगी. अगले वर्ष कंपटीशन दोगुना बढ़ जाएगा. वसुमित्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 में हर कुछ अब खुल रहा है. ऐसे में छात्रों खुद का ख्याल रखते हुए परीक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए.

वसुमित्र सिंह, निदेशक शारदा क्लासेज

छपरा के अवन्ति क्लासेस के शिक्षक सौरव ने बताया कि जेईई मेंस एग्जाम रुकने से बहुत सारे बच्चों का कैरियर अधर में लटका हुआ है. अगर परीक्षा नही हुई तो आई आईटी का पूरा 1 साल से शून्य हो जाएगा जो इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए परीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि कोविड काल मे अब सब कुछ नॉर्मल हो रहा है. बच्चे एहतियात बरतकर परीक्षा देने जाएंगे. जहां तक सुविधाओं का सवाल है तो ज्यादातर बच्चे निजी वाहन व अपना लंच लेकर ही जाएंगे.

सौरभ, निदेशक अवन्ति

छपरा के कैलाश करियर प्वाइंट के निदेशक गौरव सिंह ने बताया कि जेईई मेंस की परीक्षा कोविड-19 को देखते हुए अभी टालने की जरूरत थी, उन्होंने बताया कि बिहार में बाढ़ व कोरोना चरम ओर है. होटल बन्द हैं वाहन भी नहीं चल रहे, छात्रों को सेंटर पर जाने में परेशानी होगी. लाखों छात्र कोविड-19 के काल में परीक्षा देने जाएंगे ऐसे में खतरा बढ़ सकता है.

गौरव सिंह, निदेशक केसीपी

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 33 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 3954 मरीज में 3262 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 78997 सैंपल लिए गए. जिसमें 3954 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 3262 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 682 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 291 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 43 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

Chhapra: सारण प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री विष्वनाथ चौधरी के द्वारा बताया गया है कि आयुक्त कार्यालय की दो सरकारी वाहनों की निलामी 29 सितम्बर को 11ः30 बजे पूर्वा0 में आयुक्त कार्यालय परिसर छपरा में की जाएगी. उसमें एक गाड़ी टाटा सफारी मॉडल 2010 जिसके निलामी की न्यूनतम बोली 325000 तथा दूसरी गाड़ी टाटा सूमो ग्राण्ड मॉडल-2010 है जिसके निलामी की न्यूनतम बोली 275000 रूपये निर्धारित की गयी है. इच्छुक व्यक्ति निर्धारित न्यूनतम बोली की 10 प्रतिषत राषि सुरक्षित जमा के रूप में आयुक्त कार्यालय, सारण प्रमंडल, छपरा के नाजीर रसीद के आधार पर जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा बाजार मे चोरी की घटनाओं मे वृद्धि होने से दुकानदारों मे आक्रोश व्याप्त है.
लॉकडाउन मे धनौरा बाजार मे एक माह के अन्दर यह तिसरी चोरी की घटना बतायी जा रही है.

इसके एक माह पुर्व ही चोरी की दो घटनाएं हो चुकी है. बुधवार की देर रात धनौरा बाजार के विजय वस्त्रालय मे अज्ञात चोरो ने दुकान का पल्ला उखाड़कर दुकान के गल्ले मे रखे तीन हजार रुपये लेकर चलते बने.

सुबह जब दुकान के मालिक धनौरा गाँव निवासी मदन सिंह ने देखा कि दुकान का रड मुड़ा हुआ है और पल्ला उखड़ा हुआ है और गल्ले से तीन हजार रुपए गायब है तब उन्होंने इसकी सुचना स्थानीय थाने को दी. बाजार मे चोरी की घटनाओं मे वृद्धि से दुकानदार अपनी दुकान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. दुकानदारों ने प्रसासन से माँग की है कि चोरी की घटनाओं को रोकने को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाए एवं गश्ती बढ़ाई जाए.

Chhapra: राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड के द्वारा प्रातः 7 बजे ऑनलाइन योग कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना के द्वारा प्रारंभ हुआ. जिसमें 60 प्रतिभागियों ने बेविनार के अंदर तथा 1200 प्रतिभागियों ने यूट्यूब तथा 500 प्रतिभागियों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से भाग लिया.

कार्यक्रम का उद्घाटन नेशनल वाइस प्रेसिडेंट सह मुख्य राज्य आयुक्त काली प्रसाद मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ. तदोपरांत डेपुटी डायरेक्टर स्काउट प्रोजेक्ट अरूप सरकार ने ” Yog with BSG (भारत स्काउट और गाइड के साथ योग) कार्यक्रम के बारे में बताया इसके बाद योग गुरु डॉ. दीपांकर दास गुप्ता ने योग के बारे में बताया. इसी दौरान डॉ. बदरुल इस्लाम मे योग के विकाश और विस्तार पर किये ऐतिहासिक कार्य को सभी के सामने एक वीडियो क्लिप के माध्यम से रखा जिसमे भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय जम्बूरी से लेकर राष्ट्रपति टेस्टिंग कैम्प तक की यात्रा वृतांत को भी रखा.

यह कार्यक्रम सप्ताह में 3 दिन मंगल वार, गुरुवार, शनिवार को नियमित सुबह 7:00 बजे से संचालित होगा. जिसमें सभी स्काउटिंग और गैर स्काउटिंग लोग जुड़ कर योग के फायदे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें भारत स्काउट और गाइड के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा, फॉलो करना होगा जिससे उन्हें समय पर सारी जानकारी मिलती रहे और वह आसानी से जुड़ सकें. कार्यक्रम की जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर बबलू गोस्वामी और बिहार से डेलीगेट के रूप में सम्मलित जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने दी.

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में सर्पदंश कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद पीड़ित को आनन फानन में मशरख अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक 52 वर्षीय सुरेश राय बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गुरुवार को हनुमानगंज निवासी सुरेश राय को अचानक सांप ने डस लिया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख ले जाया गया.लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ले में एक युवक ने युवती से छेड़खानी की. छेड़खानी करने वाले युवक पर युवती ने प्राथमिकी दर्ज करवाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर सतघरवा गांव का बताया जाता है.