मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी कर रहें एक व्यक्ति को बिजली का झटका लग गया जिससे वह अचेत हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने इलाज किया.

बिजली का झटका लगने से अचेत व्यक्ति की पहचान चरिहारा गांव निवासी रामेश्वर सिंह के 49 वर्षीय पुत्र संत कुमार सिंह के रूप में हुई.

मामले में घायल ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा की तैयारी कर रहा था कि बिजली का झटका लग गया. जिससे वो अचेत हो गिर पड़ें.

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के घोघारी नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान मशरक पश्चिमी स्टेशन रोड निवासी युगल किशोर प्रसाद के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति युगल किशोर प्रसाद विगत शाम को मशरक मेला बाजार सब्जी खरीदने के लिए गया था. उसी दौरान उसे शौच लगा और वह शौच करने घोघाड़ी नदी के किनारे गया था, मगर कब उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया यह किसी को पता नही.

बुधवार की शाम घर नही पहुंचने पर युवक के परिजन खोजबीन कर रहे थे. गुरुवार की सुबह उसका साइकिल और मोबाइल घोघाड़ी नदी के किनारे पड़ा मिला.

वही मृत युवक की पत्नी शोभा देवी ने मशरक थाना को बताया कि बुधवार की शाम से ही पति युगल किशोर प्रसाद का कहीं पता नहीं चल रहा था लेकिन गुरुवार को नदी किनारे उनका साइकिल और मोबाइल मिला जिसपर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार वर्मा ने दरोगा अरबिंद कुमार शर्मा और हरेन्द्र प्रसाद को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया. जहां पुलिस बल ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से शव को घोघाड़ी नदी से बरामद किया गया और शव को थाने लाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

Mashrakh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मशरख समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के बीच फलों का वितरण किया गया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के द्वारा मरीजों के बीच फलों का वितरण करने के साथ साथ उनका हालचाल पूछा गया. मशरख अस्पताल के एक एक वार्ड में जाकर मरीजों के बीच फल का पैकेट वितरण करने के अलावे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में पहुचे अन्य सभी लोगों को भी फल का पैकेट दिया. इसके अलावे क्षेत्र के महादलित बस्ती में जाकर हर गरीब एवं असहाय लोगों व बच्चों के बीच फल एवं बिस्कुट वितरण किया गया.

पूर्व विधायक श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मशरक दक्षिण मंडल अध्यक्ष जमादार यादव, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विवेक नाथ तिवारी, नरेश मिश्र, अमरेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे.

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.

1598: नीदरलैंड के नाविक ने मॉरिशस की खोज की.

1915: भारत के लोकप्रिय चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन का जन्म हुआ.

1944: द्वितिय विश्वयुद्ध के समय हॉलैंड पर हमले शुरू हुए.

1970: जॉर्डन में गृह युद्ध की शुरू हुआ.

1983: अमेरिका में पहली बार वेनेसा विलियम्स नाम की अश्वेद महिला ने मिस प्रतियोगिता जीती थी. लेकिन उन्हें बाद में यह खिताब लौटा देना पड़ा था.

2004: यूरोपीय संसद ने मालदीव पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया.

मेष राशि (Aries)

आज सेहत के लिए समय अनुकूल नहीं है। कोई खोये हुये कागजात आज मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का फल मिल सकता है। आज नये स्रोतों से आपको धनलाभ हो सकता है। परिवार और काम के साथ सामांजस्य बैठाना आज मुश्किल हो सकता है।संतान की प्रगति होगी जिससे परिवार में प्रसन्नता रहेगी।

शुभ अंक-9शुभ रंग-मैरुन

वृषभ राशि (Taurus)

आज सेहत ठीक रहेगी। आज घर के बुजुर्गो के विचारों का सम्मान करें, क्यूंकि उनके अनुभव से आपको लाभ मिल सकता है। आज आप अतिउत्साह और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। किन्तु आज बड़े निवेश के जोख़िम से बचना ही आपके लिए बेहतर होगा। प्रेम संबंधों को लेकर आज विषम परिस्थिति देखनी पड़ सकती है।

शुभ अंक-6

शुभ रंग-पर्पल

मिथुन राशि (Gemini)

आज प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे। समय की अनुकूलता का बेहतरीन लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आप किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार शुरू कर सकते हैं। घर के सदस्यों की सेहत पर आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है। शिक्षा के क्षेत्र में आज आपकी स्थिति काफी बेहतर रहेगी।

शुभ अंक-7

शुभ रंग- आसमानी

कर्क राशि (Cancer)

सेहत में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है। आपकी आय में वृध्दि होने के संकेत हैं। आज आप अपने घर पर कोई धार्मिक कार्यक्रम कर सकते हैं। आप नव दंपत्ति हैं तो आज संतान प्राप्ति को लेकर कोई ख़ुशखबरी मिल सकती है। समाज में यश की कामना आज प्रबल रहेगी।

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- क्रीम

सिंह राशि (Leo)

आज व्यापार बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है। फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत होने के संकेत तो कर ही रहे हैं। साथ ही आपको घर का सुख भी आज मिलने के आसार हैं। दाम्पत्य जीवन में आनन्द की स्थिति रहेगी। आज आपकी संतान शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- लाल

कन्या राशि (Virgo)

आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापार सामान्य गति से चलता रहेगा। नौकरी में भी अच्छी स्थिति रहेगी।आज आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है। मन में माता-पिता की सेवा का भाव सदा रहेगा। उनका आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष से मान-सम्मान प्राप्त होगा।

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- हरा

तुला राशि (Libra)

आज तकनीकी विषय से जुडी पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं। बीमा क्षेत्र में काम कर रहे लोगो की आज आर्थिक उन्नति हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर मन में चिन्ता रह सकती है। आज घर में साज सज्जा का काम करवा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सौहार्द बना रहेगा।

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- गुलाबी

वृश्चिक राशि (Scorpio)

स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य दिखायी दे रही है फिर मानसिक चिन्ता रह सकती है। आज नौकरी के लिये साक्षात्कार देने का अवसर मिल सकता है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने के प्रयास में लगे लोगों के उम्मीदो को झटका लग सकता है। सगे भाई-बहनों से संबंध खराब होने के संकेत नहीं है। वैवाहिक जीवन सुखमय रह सकता है।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- मैरुन

धनु  राशि (Sagittarius)

आज ऑफिस में आपको कोई बड़ा टार्गेट भी दिया जा सकता है किन्तु व्यापार की धीमी प्रगति रह सकती है। संतान के मामले आज आप अधिक ही सजग रहेंगे। विवाह के लिये इच्छुक लोगों को आज जीवनसाथी मिल सकता है। विद्या प्राप्ति के लिये आज आपको कठोर परिश्रम करना पड़ सकता है।

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पीला

मकर राशि (Capricorn)

सेहत के लिये आज आप समय दे सकते है। आज बिजनेस के मामलों में कुछ अच्छा समय नहीं है। व्‍यवसाय में आज का दिन भागदौड़ वाला रहेगा। कमजोर और जरुरतमंदों लोगों की आर्थिक सहायता करेंगे। किसी धार्मिक समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। जीवनसाथी के प्राप्त की चाह आज पूर्ण हो सकती है।

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- आसमानी

कुंभ राशि (Aquarius)

आज कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है। आज करियर के लिये नयी प्लानिंग कर सकते हैं। कला के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रयासरत लोगों को बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। व्यापार में आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। सामाजिक काम में आज आपका मान सम्मान बढेगा।

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- कॉफी

मीन राशि (Pisces)

सेहत के लिये आज आपको दवाओं पर निर्भर रहना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन आज आपका बेहतर रहने वाला है। लवमेट विवाह का विचार कर सकते हैं। छात्रों के लिए मेहनत करने का दिन है। व्यापार करने के लिये आज आपको आपके परिवार से आर्थिक सहायता मिल सकती है।

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पीला

मुंबई: सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्दी की शुरू होने जा रहा है. लोगों के मन में अभी भी यही सवाल है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन प्रतियोगी बनकर जाएंगी. हाल ही में खबर आई कि यूट्यूबर कैरी मिनाटी भी बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा होंगे. वो भी कंटेस्टेंट के तौर पर घर में दाखिल होंगे. खबर तो यहां तक आ गई थी कि उनको शो से पहले मुंबई में क्वारेंटाइन में रखा गया है. लेकिन अजय नागर (कैरी मिनाटी) ने इन खबरों को खारिज कर दिया है. जिस पर पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम का भी रिएक्शन आया है.

कैरी मिनाटी आज सुबह से टॉप ट्रेंड कर रहे थे. वो ट्रेंड इसलिए कर रहे थे, क्योंकि उनके बिग-बॉस में जाने की खबर फैल चुकी थी. कैरी मिनाटी ने ट्वीट करते हुए खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं बिग-बॉस में नहीं जा रहा हूं. आप जो भी पढ़ें, उस पर विश्वास न करें.’

लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद के बीच मोदी सरकार ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल होंगे. ये बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा चीन के साथ विवाद पर लोकसभा में दिए गए बयान के बाद हो रही है.

इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से संसद सत्र के आने वाले दिनों के प्लान की बात होगी. साथ ही विपक्ष के द्वारा उठाई जा रही आपत्तियों पर बात होगी. इसी बैठक में कांग्रेस पार्टी की ओर से LAC के मसले पर मंथन की मांग की जा सकती है.

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचलन 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के ठहराव, समय एवं चलने के दिनों पर किया जायेगा. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे.

–      01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 17 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10: 55 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, दूसरे दिन जबलपुर, सतना, प्रयागराज जं., फूलपुर, जंघई जं., मड़ियाहू, जफराबाद स्टेशनों से छूटकर जौनपुर जं. से 13-35 बजे, शाहगंज से 14-55 बजे, खोरासन रोड से 15-18 बजे सरायमीर से 15-31 बजे, आजमगढ़ से 16-05 बजे, मोहम्मदाबाद से 16-25 बजे, मऊ जं. 17-06 बजे, बेल्थरा रोड से 17-36 बजे] भटनी से 19-00 बजे, मैरवा से 19-25 बजे तथा सीवान से 19-55 बजेे छूटकर छपरा 21-05 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 19 सितम्बर, 2020 से अगली सूचना तक प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार को छपरा से 05: 15 बजे प्रस्थान अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 16: 15 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान का 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

मढ़ौरा: मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कें 2020 तक बनकर तैयार हो जाएंगी. विकास के मामले में पूरे बिहार में अव्वल होगा मढ़ौरा. उक्त बातें मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने आधा दर्जन योजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर कही. विधायक ने सड़क का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उनमें मुख्य रूप से लोहा टोला पीसीसी सड़क 58 लाख खैरा माधोपुर सड़क की मरम्मती कार्य 2 करोड़ 70 लाख मुरार छपरा पीसीसी सड़क 96 लाख. रामपुर दामोदरपुर पथ की मरम्मती कार्य ३ करोड़ 70 लाख, खाजे सराय पीसीसी कार्य 48 लाख, चकदारा पुल का मरम्मती कार्य 50 लाख.

इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा कि उनके कार्यकाल में सड़क के मामले में आज मढ़ौरा बिहार में अव्वल है. उन्होंने कहा कि नगरा प्रखंड में मेरे चुनाव जीतने के बाद सड़कों की स्थिति सबसे दयनीय थी. आज नगरा प्रखंड सभी मुख्य सड़कें बनकर तैयार है एवं अच्छी हालत में है. उन्होंने कहा कि शाहपुर खोदाईबाग नगरा पथ जो वर्षों से काफी जर्जर हालत में थी जो नगरा की लाइफ लाइन थी उसको हमने अपने कार्यकाल में हमारे नेता तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सहयोग से कराने का कार्य किया जो आज चकाचक हालत में है. नगरा प्रखंड के सभी गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का काम किया आज 15 मिनट में नगरा के किसी कोने में जाया जा सकता है. छपरा मढ़ौरा पथ को भी सुदृढ़ कराने का कार्य किया. शिल्हौरी से पहाड़पुर तक नया पथ का निर्माण कराया गया. दर्जनों बड़े पुल पुलिया का भी निर्माण कराया गया.

विधायक श्री राय ने कहा कि क्षेत्र में दर्जनों बड़ा पानी टंकी का निर्माण कराया गया. उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सरकार का सहयोग रहता तो बिहार के मानचित्र पर सभी क्षेत्रों में मढ़ौरा का नाम और रोशन होता. शिलान्यास एवं उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया अभय सिंह, पूर्व जिला पार्षद मोतीलाल राय, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश, सरोज राय, ललित प्रसाद, मुखिया धीरेंद्र तिवारी, अर्जुन माझी, पूर्व मुखिया मंटू राय, पैक्स अध्यक्ष महेश राय, कमला प्रसाद, जीतू राय, रामनाथ सिंह, जगन सिंह, सुदामा सिंह, परमा राय इत्यादि मौजूद थे.

भगत सिंह के सपनों का देश बनाने के लिए छात्रों को पढ़ाई-लड़ाई तेज करने की आवश्यकता है: राहुल कुमार यादव

Chhapra: देश का पहला छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला इकाई के छात्र नेताओं ने शहर के रामजयपाल महाविद्यालय से संगठन सदस्यता अभियान की शुरुआत किया. सदस्यता अभियान के पहले दिन 135 छात्र- छात्राओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया और भगत सिंह के सपनों का देश बनाने का संकल्प लिया.

मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने छात्रों से कहा कि देश का पहला छात्र संगठन अपने स्थापना काल से हीं छात्रों की समस्याओं के समाधान एवं छात्रों की प्रगति के लिए लगातार संघर्षरत है. देश के छात्र-युवाओं की हालत में बदलाव के लिए पूरी ताकत और एकजुटता के साथ पढ़ाई-लड़ाई तेज करने की जरूरत है. वहीं मौजूद राज्य-पार्षद अमित नयन ने छात्रों से कहा कि एआईएसएफ से जुड़ें और अपने साथियों को भी इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करें. देश की शैक्षणिक हालत को बदलने के लिए छात्रों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में एआईएसएफ से जुड़ कर समाज और देश की परिस्थिति में बदलाव के वाहक बनने का संकल्प लेना चाहिए.

सदस्यता अभियान के पहले दिन संगठन की सदस्यता सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से रवि कुमार, विशाल कुमार, प्रमिला कुमारी, श्रेया कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, संजना कुमारी, शकीला खातून, नगमा प्रवीण, सुमित कुमार सिंह, रौशन कुमार, अमन राज, सागर कुमार, रवि रंजन कुमार, राजेश राम, छोटू चौधरी, प्रिंस कुमार, राजन गुप्ता आदि प्रमुख हैं.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव सहसंयोजक पवन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की. आगे का कार्यक्रम तय किया गया.

14 से 20 सितंबर 2020- जनसंपर्क करना, केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धि पर चर्चा किया जाएगा.
17 सितम्बर 2020- मंदिरों पर 70 दिया जलाना. स्वच्छता अभियान चलाना. सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करना.

23 सितम्बर 2020- रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती मनाना.
25 सितंबर 2020- प्रत्येक बूथ अध्यक्ष के घर पर नेम प्लेट एवं झंडा लगाना. पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर निश्चित रूप से झंडा लगायें. विरोधी दल के कम से कम एक कार्यकर्ता को अपने दल का सदस्य बनाना.

27 सितम्बर 2020- प्रत्येक बूथ पर मन की बात सुनना.
02 अक्टूबर 2020- ग्रामोदय विषय पर चर्चा करना. आत्मनिर्भर बिहार एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं पर चर्चा करना.
प्रत्येक बूथ पर सभी सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाना.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की. इस अवसर पर बिहार के प्रदेश महामंत्री जनक राम छपरा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, सोनपुर के पूर्व विधायक विनय सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह, बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर प्रसाद सिंह, एकमा के पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना, मढौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय, रमेश प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, जयशंकर बैठा, तारा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, लालबाबू कुशवाहा, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र शांडिल्य, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह, छपरा विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, राहुल राज, वरुण प्रकाश, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह कथा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए.

Chhapra: निर्वाचन की एक महत्वपूर्ण कड़ी प्रशिक्षण के क्रम में बुधवार को भी ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस में सभी प्रशिक्षु एकत्रित हुए. आरओ, एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मास्टर ट्रेनर के लिए विशेष तौर पर आयोजित हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सत्र के दूसरे दिन महिला मास्टर ट्रेनर ने मशीनों की बारीकियों को समझा तथा ईवीएम के बारे में विस्तृत जानकारियाँ प्राप्त की. कई विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व उप निर्वाची पदाधिकारियों ने भी मशीनों यथा कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा वीवीपैट को कनेक्ट कर वोटिंग करना सीखा तथा उसके संबंध में अन्य मालूमात हासिल किए. भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के चार दक्ष अभियंताओं मोहित कुमार, सुशांत कुमार, नाजिम अली व गौतम कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को मशीनों के बारे में एक एक कर विस्तार से समझाया तथा उन्हें इसे चलित करना सिखाया.

मशीनों को वोटिंग के लिए तैयार करने अर्थात कमिसनिंग से लेकर मतदान केंद्र पर होने वाले मॉक तथा वास्तविक पोल के समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया. चुनाव के दौरान मशीनों में आने वाली कठिनाइयों तथा उनके निराकरण के बारे में भी अभियंताओं ने बताया. मास्टर ट्रेनर के रूप में पहली बार प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षिकाओं में ट्रेनिंग को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी. इसमें कई तो ऐसी रही जिनका पहली बार मशीनों से पाला पड़ा था तो वही पिछले लोक सभा मे पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभा चुकी कई शिक्षिका भी शामिल रही. प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तर काल भी समाहित किया गया. इसमें नई प्रशिक्षुओं से सवाल कर उन्होंने क्या सीखा इसकी जानकारी ली गयी तो साथ ही उनके प्रश्नों के उत्तर दे कर उनकी जिज्ञासा का भी निराकरण किया गया.

हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने प्रशिक्षण स्थल का दौरा कर जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए, पदाधिकारी द्वय ने वेयरहाउस तथा सीसीटीवी रूम का निरीक्षण भी किया. पहले दिन डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ मढ़ौरा विनोद कुमार, डीसीएलआर सदर पुष्पेश कुमार, सब रजिस्ट्रार मढ़ौरा, कई बीडीओ व सीओ प्रशिक्षण का हिस्सा रहे.

करोना को देखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर पुख्ता इंतेजाम किये गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उचित दूरी पर प्रशिक्षुओं के बैठने की व्यवस्था की गई थी. प्रशिक्षण से पूर्व हॉल को बखूबी सैनिटाइज किया गया. साथ ही प्रत्येक टेबल पर हैंड सैनिटाइजर रखे गए. महिला व पुरुष प्रशिक्षुओं के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था रही. साथ ही पीने के पानी का भी समुचित प्रबंध रहा. इस अवसर पर ईवीएम वीवीपैट कोषांग प्रभारी सह डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार, एकमा सीओ सुश्री शुषमा, रिविलगंज बीडीओ सुश्री अर्चना, नदीम अहमद, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, सूरज कुमार नागमणि, सुशील कुमार, राधे श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे.