मुंबई: सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्दी की शुरू होने जा रहा है. लोगों के मन में अभी भी यही सवाल है कि इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन प्रतियोगी बनकर जाएंगी. हाल ही में खबर आई कि यूट्यूबर कैरी मिनाटी भी बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा होंगे. वो भी कंटेस्टेंट के तौर पर घर में दाखिल होंगे. खबर तो यहां तक आ गई थी कि उनको शो से पहले मुंबई में क्वारेंटाइन में रखा गया है. लेकिन अजय नागर (कैरी मिनाटी) ने इन खबरों को खारिज कर दिया है. जिस पर पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम का भी रिएक्शन आया है.
कैरी मिनाटी आज सुबह से टॉप ट्रेंड कर रहे थे. वो ट्रेंड इसलिए कर रहे थे, क्योंकि उनके बिग-बॉस में जाने की खबर फैल चुकी थी. कैरी मिनाटी ने ट्वीट करते हुए खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं बिग-बॉस में नहीं जा रहा हूं. आप जो भी पढ़ें, उस पर विश्वास न करें.’