छपरा/रिविलगंज: सारण जिले में चलने वाली सामाजिक संगठन यंग इंडिया विज़न संगठन के द्वारा रविवार को रिविलगंज में एक बैठक आहुत की गई, बैठक की अध्यक्षता यंग इंडिया विज़न संगठन के अध्यक्ष मो० आसिफ खान ने किया. रिविलगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन से जुड़ें सैकड़ों युवाओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया. साथ ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संगठन के रिविलगंज प्रखंड इकाई का भी गठन किया गया. जिसमें मुख्तार अंसारी को संगठन के रिविलगंज प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद अली, प्रखंड महासचिव जुनैद आलम एवं प्रखंड सचिव डॉ० अरमान मेहदी अंसारी को मनोनीत किया गया.

इसके साथ ही रिविलगंज प्रखंड में संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 सदस्यीय सलाहकार समिति का भी गठन किया गया जिसमें आगा हसन खान, अधिवक्ता यूनुस अंसारी, अख्तर अंसारी, मो० सलाउद्दीन व मोहम्मद रियाजुद्दीन सहित अन्य लोग भी शामिल हैं.

इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए मो० आसिफ खान ने कहा कि यंग इंडिया विज़न संगठन गैरराजनीतिक, धर्मनिरपेक्ष व सामाजिक संगठन है खास कर युवाओं को संगठित कर उनको उनके वाजिब हक दिलाने के लिए बनाया गया है. इस बैठक में मास्टर शब्बीर खान, गुलाम रज़ा खान, रईस सुलेमान, मोहम्मद जफरुद्दीन, मो० समीम, अहमद अली, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद रईस, गुड्डू आलम व चाँद खान के अलावा सैकड़ों लोग इस बैठक में उपस्थित रहे.

– भारत स्काउट एंड गाइड सारण की ओर से हुआ आयोजन

Chhapra: पेंटिंग एक ऐसी कला है, जो बिना कुछ कहे, सब कुछ बयां करती है । उक्त बातें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी ने भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से आयोजित अन्तराष्ट्रीय शांति दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन तथा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होंने ने कहा कि विश्व शांति दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई पेंटिंग काफी अद्भुत है और पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले भारत की नई पीढ़ी हमेशा शांति सद्भावना व आपसी भाईचारा को अपने जीवन में उतारने का काम किया है।

वही वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़ स्काउट गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी(मध्यप्रदेश) के प्रशिक्षक विवेक कुमार दास ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान अहिंसा के पुजारी के रूप में रही है। छात्र छात्राओं ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से अहिंसा को बढ़ावा देने पूरी दुनिया में शांति व सद्भावना स्थापित करने का संदेश देकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया है, जो काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से यह आयोजन काफी सराहनीय है। उन्होंने इसके लिए आयोजकों को बधाई दी तथा कोरोना एवं बाढ़ के अवसर पर किये गए कार्य की भी प्रसंशा की।

इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे स्काउट मास्टर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन तथा उनकी सक्रियता को बरकरार रखने का हर संभव प्रयास जारी रखा गया है । इस मौके पर भारत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने जिले में कराए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए स्काउट और गाइड की ओर से वर्चुअल कार्यक्रमों का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण लॉक डाउन में भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवको ने पूरे बिहार में अपना एक अच्छा स्थान बनाते हुए जिले को गौरवान्वित किया है।इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा बच्चों के लिए 21 को प्रतियोगिता के विजेता को मिलने वाले अवार्ड की भी जानकारी दी। इस मौके पर रोटरी क्लब छपरा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह और युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी और आज़ाद ने भी अपने विचार रखे । इस मौके पर स्काउट प्रणव कुमार ,अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट सुमित,विकास,अनुप, दीपू,चंदन,करन गाइड शारदा, नंदनी आदि का भूमिका कार्यक्रम के सफल बनाने में अहम रहा।

Gopalganj: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुला छापर गांव में एक युवक ने खेत में काम कर रही अपनी पत्नी को कुदाल से वार कर मार डाला. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. पुलिस ने रूबी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आरोपित युवक बृजेश साह को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के तुला छापर गांव निवासी मोहन साह के पुत्र बृजेश साह की शादी इसी थाना क्षेत्र के डेरवा गांव निवासी रूबी देवी से हुई थी. पिछले कुछ साल से बृजेश साह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. दो साल पहले भी उसने रूबी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. उस वक्त रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लंबे समय तक इलाज के बाद वह स्वस्थ हुई.

शनिवार की सुबह रूबी अपने घर के पास स्थित अपने खेत में काम करने गई थी. तभी बृजेश साह कुदाल लेकर वहां पहुंचा और पत्नी से उलझ गया. रूबी कुछ समझती तब तक बृजेश ने कुदाल से हमला करना शुरू करा दिया. ताबड़तोड़ वार कर वहीं उसे मार मार डाला.

बताया जाता है कि अपनी पत्नी की हत्या के बाद वह कुदाल लेकर फरार हो गया. इस वारदात के बाद चीख-पुकार मच गई.

ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि महिला का एक बेटा और एक बेटी है. महिला के मायके के लोग दोनोंं बच्चों को अपने साथ लेकर चले गए.

गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपित पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.

1388: दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक शाह तृतीय का निधन.

1933: सामाजिक कार्यकर्ता और हिंदुस्‍तान की आजादी के लिए लड़ने वाली अंग्रेज महिला एनी बेसेंट का निधन हुआ था.

1948: भारतीय फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट लेखक महेश भट्ट का जन्म हुआ.

1970: रूसी प्रोब ने चांद के सतह से कुछ चट्टानें इकट्ठा की.

1973: दुनिया के मशहूर ‘बैटल ऑफ सक्सेज’ में बिली जीन किंग ने जीत दर्ज की.

1984: लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला किया था.

1995: संयुक्त राज्य महासभा का 50वां अधिवेशन हुआ.

मेष – बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में। बाकी सब ठीक चल रहा है जैसे प्रेम और व्‍यापार। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान रखने की जरूरत है। सूर्यदेव को जल देते हैं। मानसिक तौर पर मजबूत बने रहें लेकिन दुस्‍साहसी न बनें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – शारीरिक स्थिति ठीक लेकिन मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ रहेगी। पंचम भाव में सूर्य,बुध,चंद्रमा तीनों विराजमान हैं जब चंद्रमा वहां से निकलेंगे तो थोड़ी सी स्थिति आपकी ठीक होगी। लेकिन आज थोड़ा मानसिक स्थिति से आप मद्धिम महसूस करेंगे। प्रेम में वो सरसता या उर्जा नहीं रहेगी। बाकी सब ठीक है। व्‍यावसायिक क्षेत्र में चीजें चलती रहेंगी। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन – घर में उर्जा की कमी रहेगी। लोग सुस्‍त बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा क्‍योंकि उर्जा मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार और प्रेम करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क – ऐसे तो योजनाओं को लेकर बहुत ज्‍यादा अक्रामक रहेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम ठीक नहीं चल रहा है। इसके कारण थोड़ा परेशान जरूर रहेंगे। सब ठीक हो जाएगा। एक वक्‍त होता है। विजयी होंगे आप। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह – धन के मामले में रिस्‍क न लें। फंस सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों में कोई ऐसी बात हो सकती है जिससे मन थोड़ा आहत हो सकता है। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम, संतान सब करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – थोड़ा मद्धिम महसूस करेंगे। लग्‍न में सूर्य,चंद्रमा,बुद्ध बैठे हुए हैं। चंद्रमा के निकलने के बाद आप थोड़ा बेहतर महसूस करेंगे लेकिन उसके पहले शाम तक थोड़ा मद्धिम महसूस करेंगे। हालांकि कोई परेशानी नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है, व्‍यावसाय ऐसे ही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें। पीली वस्‍तु दान करें।

तुला – चिंतित बने रहेंगे। मन अनायास और काल्‍पनिक परेशानियों से परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है और व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। परेशान न हों आप संतुलन बनाने में सक्षम होते हैं। चीजें ठीक कर लेंगे आप। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – आर्थिक मामले सुलझेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं दिख रहा है, लग्‍नेश के वक्री होने के नाते। इस पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी प्रेम, व्‍यावसाय सब ठीक दिख रहा है। मां काली की शरण में बने रहें।

धनु – पिता के स्‍वास्‍थ्‍य और कोर्ट, कचहरी, राजनीतिक स्थिति को लेकर थोड़ा जरूर चिंतित होंगे लेकिन विजयी होंगे। आपके जीवन में एक सरसता, अच्‍छी उर्जा आ गई है। गुरु के मार्गी होने के कारण। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं होगी लेकिन व्‍यावसाय और शारीरिक स्थ्‍िाति अच्‍छी हो गई है।

मकर – भाग्‍यवश कोई काम बनेगा लेकिन मान-सम्‍मान को लेकर सचेत रहें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय और प्रेम सही चलता रहेगा। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ – आज भी थोड़ा जोखिम है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सबकुछ में जैसे चलता है चलने दीजिएगा। कोई रिस्‍क न लीजिएगा। चीजें सुधर जाएंगी। फिर आप विजयी होंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन – बहुत अच्‍छा चल रहा है। बस जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। बाकी आपका स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा हो गया है। चलते रहें। थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन विजयी होंगे आप। पीली वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की शरण में बने रहें।

गरखा: थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मौके का फायदा उठाकर लाखों रुपये की चोरी की है जिसमे आभूषण और नगदी शामिल है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जा रहा है कि बीबीपुर निवासी विशाल सिंह के यहां बीतीरात चोरों ने धावा बोल दिया और जमकर चोरी की. चोरों ने घर मे रखे जेवरात और कीमती समानों के साथ रखी गयी नगदी भी चुराई है. घरवालों के अनुसार लाखों रुपये के सामानों की चोरी हुई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी है. स्थानीय प्रशासन को सूचने देने पर भी सकारात्मक पहल नही हो पा रही है.

लोगो का कहना है कि इस चोरी की घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गयी है. उधर पुलिस ने मामले को जांच शुरू कर दी है.

Chhapra: जिले के मरहौरा स्टेशन रोड में बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त रोड के कारण सीमेंट लदा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के कारण घर के बाहर सोए दादी और पोते की जान बाल बाल बची.घटना के बाद चालक फरार है.

इस संबंध में मरहौरा स्टेशन रोड निवासी साह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे सीमेंट लदा ट्रक गुजर रहा था. जो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में घर के दरवाजे पर सोई उनकी माँ और बेटे की जान बाल बाल बच गयी.

उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है. ओवरलोड होने के कारण अचानक ट्रक पलट गया जो बिछाई गई खाट से एक फिट के अंतर पर पलटा.

श्री साह का कहना है कि चालक फरार है लेकिन ट्रक मालिक द्वारा धमकी दी जा रही है साथ ही सीमेंट की चोरी का आरोप लगाने की बात कही जा रही है.

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.

1991: इटली के आलप्स पर्वतों के बीच बर्फ में पड़ा हुआ प्राकृतिक ममी मिला. यह करीब 5000 साल पुराना था.

1952: हॉलीवुड फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को अमेरिका वापस आने से रोक दिया गया.

1965: अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ.

1985: मेक्सिको सिटी में भूकंप से भारी तबाही हुई. वहां करीब 10,000 लोग मारे गए थे.

1755: ब्रिटेन और रूस के बीच सैन्य संधि हुई.

मेष राशि

आज किसी नए काम की शुरूआत होग या तो ऐसा भी हो सकता है कि पुराने रुके काम की फिर से शुरू हो जाए। ऑफिस में आपको कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिलेगी ,जिसको पूरा करने पर आने वाले दिनों में फायदा होगा। आज आपका  बिजनेस मीटिंग में परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा और आसपास के लोग आपसे प्रभावित होंगे जिससे आपके बिजनेस को बहुत बड़ा फायदा भी होगा। परिवार के किसी सदस्य की किसी   बात से आपका मन दुखी हो सकता है और आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। माता के स्वास्थ्य की चिंता आपको रहेगी इसलिए आज उनका खास ख्याल रखन होगा।

मिथुन राशि 
आज आपको अनिद्रा होने की भी संभावना रहेगी बावजूद इसके शारीरिक तथा मानसिक स्थिति मजबूत रहेगी। मैत्री संबंधों में प्रगति होगी, सामंजस्य रहेगा। आय की तुलना में व्यय की मात्रा अधिक रहेगी आकस्मिक खर्च, की संभावना अधिक दिखाई दे रही है। पड़ोसियों के साथ आपके बढ़िया संबंध रहेंगे। कामकाज में आसपास के लोगों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आज नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न रखें दूसरों के भरोसे काम नहीं छोड़ें नही तो नुकसान हो सकता है । विद्यार्थियों को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अपनी बुद्धिमानी से स्थिति सुदृढ़ बना सकेंगे।

कर्क राशि
आज संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी। आपका शांत चित्त आपको कई परेशानियों से बचाएगा। यश, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज बदलता मौसम सेहत खराब कर सकता है इसलिए खाने पीने पर खास ख्याल रखे। माता-पिता से अनबन होने की आशंका है  अनावश्यक क्रोध न करें। आज पैसों के सम्बंध में उतार-चढ़ाव वाला दिन है आपके रास्ते में कुछ व्यवधान आएंगे लेकिन आप उनसे पार पा लेंगे। किसी नए उत्पाद या सेवा को शुरू करने में सफल हो सकते हैं। आर्थिक लाभ की स्थिति बन रही है। सभी क्षेत्रों में लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं। प्रेम-संबंधों के प्रति आपका झुकाव अधिक रहेगा।

सिंह राशि
आज अपकी अपने बिजनेस या ऑफिस की वजह से कुछ नये लोगो से मुलाकात हो सकती है। यह मुलाकात आपको भविष्य में बहुत बड़ा फायदा दिलायेगी।। फलदार पौधे लगाना पारिवारिक जीवन के लिए बहुत शुभ है। आज आपको परिवारिक जिवन में सुख मिलेगा और जीवनसाथी से व्यवहार में नरमी रखे जिससे आपके दाम्पत्य जीवन मधुर बना रहेगा, साथ ही आपसी सहयोग की भावना रहेगी। परिवार में कोई मांगलिक कार्य होने के भी योग बनेंगे। रुके हुए कार्य में मित्रों और हितैषियों से खूब मदद मिलेगी जिससे आपका रुका हुआ कार्य पूरा हो जायेगा।

कन्या राशि
नए कार्यों में लाभ रहेगा। घर के किसी सदस्य का शुभ मांगलिक कार्य निपटाने में सफलता मिलेगी। आपके व्यवहार से अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। धन आगमन होने से आप आर्थिक रूप से राहत महसूस करेंगे। दबी हुई आमदनी या दिया हुआ पैसा वापस हाथ में आएगा। आपको विवाद से बचकर रहना चाहिए अन्यथा आपका अपमान हो सकता है आपको अपने कार्यस्थल पर प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में कुछ कटुता आ सकती है, आप अपने भावनात्मक और व्यक्तिगत संबंधों पर संतुलन बनाए रखें। बोलते हुए सावधानी बरतें।

तुला राशि
आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। बच्चे आज पढाई पर ज्यादा ध्यान दें। शाम तक सब सही हो जायेगा।

वृश्चिक राशि
आज आपको विवादों से बचना होगा अन्यथा मामला गंभीर हो सकता है आपके विरोधी सिर उठाने की कोशिश करेंगे जिनसे निपटने के लिए आपको काफी शक्ति लगानी होगी। बड़े बुजुर्गों से सम्बन्ध को बेहतर बनाये रखने के लिए आपको काफी प्रयास करना होगा व बुद्धिमानी से कार्य करना होगा कुछ विशेष मेहनत करनी पड़ेगी परन्तु कार्य में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध में सफलता प्राप्त होगी।

धनु राशि
आज आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आप में कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। इस राशि के जो लोगो के पास सिंगिंग का हुनर है आपके लिए आपका हुनर सकारात्मक बदलाव लेकर आयेगा आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

मकर राशि
अपनी सेहत का ख़याल रखें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे।

कुंभ राशि
आज का दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। सांसारिक सुखों की सुविधाएं बढ़ेंगी। महत्वपूर्ण कार्यों में जीवनसाथी को शामिल करना संभव हो तो ऐसा अवश्य करें। इससे लाभ का प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी। आपके लिए सामान्य रूप से शुभ है। आज जो भी बेहतर परिणाम हासिल होंगे उसमें आपकी योग्यता और दूरदृष्टि की प्रमुख भूमिका होगी आप स्वयं को नौकरी या कारोबार के अनुरूप आधुनिकतम बनाये रखेंगे और अपने ज्ञान में वृद्धि करेंगे। आप विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पैसा कमा सकते है।

मीन राशि
आज अटका हुआ धन प्राप्त होगा। कुल मिलाकर आर्थिक रूप से समय अनुकूल है। शादीशुदा लोगों के लिए भी समय प्रेम को बढ़ाने वाला है। आप अपने रिश्तों के प्रति पूर्ण ईमानदारी और समर्पण का भाव रखेंगे, इससे आपके संबंधों में मज़बूती आएगी। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। कामकाज के दबाव से ख़ुद को शान्त करने के लिए हो सकता है कि आपको पर्याप्त समय न मिले। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी।

मशरक: प्रखंड क्षेत्र में आयी विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित 11 पंचायतों के लोगों को सरकार द्वारा घोषित बाढ़ सहायता राशि में सूची में गलत तरीके से नाम जोड़वाकर और एक ही परिवार के कई लोगों के लाभ लेने के मामले में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।आदेश के आलोक में सीओ ललित कुमार सिंह ने प्रखंड के कवलपुरा गांव में बाढ़ राहत राशि की जांच की। इस क्रम में पाया कि यहां कई लोगों ने फर्जी तरीके से अपना नाम सूची में शामिल कराकर राशि प्राप्त किया है। इसमें बच्चों के साथ एक ही परिवार के कई लोगों के नाम शामिल हैं। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार कवलपुरा पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य,पंच समेत अनुश्रवण समिति से जुड़े अन्य सरकारी कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फर्जी तरीके से राशि प्राप्त करने वालों 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कांड संख्या- 503/20 के तहत धारा 406,420,409 दर्ज करायी गई।

बाढ़ राहत राशि लेने में इन लोगों ने की धांधली

बाढ़ राहत (जीआर) लेने में इन लोगों ने धाधली की जिसमें कवलपुरा पंचायत के विभिन्न वार्डों के श्यामसुंदर दास पिता गौतम राम, रोशन कुमार पिता सुदामा राम, श्रीकांत कुमार राम पिता सुरेश राम, छोटी देवी पति लालू दास, रवि कुमार पिता योगेंद्र साह, सीमा कुमारी पिता देवेंद्र पांडे, शशि रंजन कुमार पिता नगीना राय, झगरू राय पिता तिलक राय, अखिलेश कुमार पिता हरेंद्र राम, भूषण कुमार पिता कामाख्या सिंह, सोनू कुमार पिता रमेश राय, अंजली कुमारी पिता रवि रंजन कुमार, विक्रम कुमार सिंह पिता विजय कुमार, जयंती देवी पति चंद्र देव सिंह, प्रभावती देवी पति झगरू राय, प्रतिमा राय पिता रामचंद्र राय, विजय कुमार पिता चंद्रिका यादव, पंकज कुमार पिता विनोद राय, उदय कुमार पिता शिव वचन राय, चंदन कुमार यादव पिता संजय राय, मनोज राय पिता बिंदेशरी राय, पवन कुमार पिता मनोज राय, राधेश्याम कुमार पिता राजकुमार महतो, बंदना कुमारी पिता उमेश प्रसाद, रितेश कुमार पिता सत्येंद्र राय, रीता देवी पिता संतोष महतो, मनीष कुमार पिता रामायण, राजमोहन कुमार सिंह पिता केशव सिंह, मनीष कुमार पिता मनोज सिंह, नितेश कुमार शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा, शिवम कुमार पिता बृज किशोर शर्मा, रोशन कुमार पिता नागेंद्र यादव, विशाल कुमार पिता मनोज राय, संजीव कुमार सिंह पिता कामेश्वर सिंह, बलिखान राय पिता शिवनारायण राय, गुड्डू कुमार पिता शिव कुमार महतो, राहुल कुमार पिता विजय दास, पंकज कुमार राम पिता किशोर दास, राहुल कुमार पिता योगेंद्र राम, प्रदुमन गौतम पिता राजा बाबू, गौतम गोपाल प्रसाद पिता दिलीप कुमार महतो, मधुसूदन शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा, अक्षय कुमार पिता ब्रह्मा पांडे, संतोषी विश्वकर्मा पिता संजय शर्मा, रूपेश कुमार पिता शंकर राम, गुड्डू कुमार पिता छोटेलाल राय सोनू कुमार पिता स्वर्गीय मोहन राय, पंकज कुमार यादव पिता राम जन्म राय, संतु कुमार यादव पिता मोहन राय, रंजन कुमार यादव पिता कन्हैया राय हैं।

मुखिया, पंचायत सचिव समेत वार्ड, पंच पर भी दर्ज हुई प्राथमिकी

बाढ़ राहत (जीआर) राशि देने मे धांधली में पंचायत के लोगों समेत मुखिया रीता देवी, पंचायत सचिव रविन्द्र नाथ राय, वार्ड-1 सुमित्रा देवी ,पंच शिवमुन्नी देवी, वार्ड-3 संजय कुमार राय, पंच तेतरी देवी, वार्ड-4 कांति देवी,पंच तारकेश्वर सिंह, वार्ड-6 जैनुद्दीन मिया, वार्ड-9 नवल किशोर सिंह, वार्ड-2 सरयुग राय, वार्ड-12 अनिता देवी, वार्ड-13 किरण देवी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Baniyapur: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा पुल के समीप बहियारा चँवर से गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव बरामद किया गया. मृतक थाना क्षेत्र के धवरी टोले भवानी नगर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रमणि त्रिपाठी बताये जाते है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

घटना की प्राथमिकी मृतक के पुत्र बीरू कुमार त्रिपाठी ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है, जिसमे एक दुकानदार सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने बताया है कि मेरे पिता चंद्रमणि त्रिपाठी तीन दिनों से अपने ऑटोरिक्शा की रिपेयरिंग के लिये घर से निकले थे हालांकि गत बुधवार को वे सहाजितपुर बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद उनके मोबाईल फोन पर संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया. मगर मोबाइल का घण्टी बजने के बाद भी कॉल रिसीव नही हो सका.

इस बीच परिवार के सदस्यों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, मगर कही अता-पता नही चला. तबतक गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि बहियारा पुल के पूरब पानी मे एक लाश तैर रही है।जिसपर भागे-भागे हमलोग गए तो देखे की शव मेरे पिताजी का ही है.

घटना स्थल के समीप से एक पैर का चप्पल,झोला तथा दावा की एक पर्ची मिली. जिसपर यह लिखा पाया गया कि मेरे मरने के पीछे किसी रिश्तेदार का हाथ नही है.

शैलेन्द्र सिंह मानोपली,बादशाह सिंह पिपरा और कृष्णा साह पर मृतक पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने प्राथमिकी ।के इस बात का उल्लेख किया है कि कुछ माह पहले इन तीनों व्यक्तियों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराई गई, तथा रसीद जबरन छीन लिया गया था.

तब से मेरे पिताजी काफी परेशान थे तथा पैसा मांगने पर इन लोगों द्वारा मेरे पिता को धमकी तथा गाली दिया जाता था.

मृतक के पुत्र ने इन तीनों व्यक्तियों को आरोपित करते हुए अंदेशा जताया है कि पहले मेरे पिताजी का अपहरण किया गया तथा बाद में हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को पानी मे फेंक दिया गया.

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पूर्वी पंचायत के हनुमानगंज गांव में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मनरेगा अधिकारी मो. शाहिद अली ने पशु शेड का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि मनरेगा पीओ मो. शाहिद अली, अध्यक्ष अमर कुमार सिंह सहित दर्जनों गण्यमान लोगों को अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि मनरेगा पीओ मो. शाहिद अली ने कहा कि पशुपालन से ग्रामीण एवं किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है। ऐसे में जहां पूर्व में पशुपालकों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है, वही अब पशुओं के रखने के लिए सरकार द्वारा पशुपालकों को शेड बना कर दिए जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने पशुओं के लिए शेड का निर्माण करा सकते हैं। मनरेगा अंतर्गत पशु गाय भैंस पालने हेतु शेड का निर्माण कराया जा रहा है। वही जल्द ही बकरी, मुर्गी पालन के लिए शेड का निर्माण कराया जाएगा। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने कहा कि पशुपालकों को आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से पशु शेड का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से कराया जा रहा है। पंचायत के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर है। मौके पर बृजकिशोर राय, नीरज कुमार कुशवाहा, गामा शर्मा, कल्लू राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।