Chhapra: धनतेरस से पहले बजारें सज चुकी हैं तो दुकानदारों ने अपनी कमर कस ली है. सर्राफा बाजार से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट तक सभी दुकानों में रौनक छा गई है.

बात अगर मोबाइल मार्केट की करें तो यहां भी दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स निकालें हैं. शहर के म्युनिसिपल चौक स्थित मोबिलिटी शॉप के मालिक सनिष तिवारी ने बताया कि इस बार ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीद पर उपहार के रूप में चांदी के सिक्के व म्यूजिक सिस्टम देने का निर्णय लिया है.

साईं मंदिर स्थित फ्रेंड्स मोबाइल के मालिक पिंटू सिंह ने बताया कि इस धनतेरस ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कई स्मार्ट फोन्स को ऑनलाइन दरों पर बेचा जायेगा. साथ ही साथ प्रत्येक आकर्षक गिफ्ट आइटम भी दिए जायेंगे.

म्युनिसिपल चौक से सटे 3G मोबाईल कैफ़े के मालिक अमित कुमार ने बताया कि इस धनतेर  ग्राहकों को मोबाइल की खरीद पर भारी छूट के साथ दो-दो उपहार दिए जायेंगे.

 

Chhapra: धनतेरस के अवसर पर छपरा में पहली बार हीरे एवं सोने के गहनों का महा मेला लगने वाला है. शहर की साहेबगंज स्थित श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स ने धनतेरस पर ग्राहकों के लिए खास तैयारियां की हैं. साथ ही साथ ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स भी निकाले हैं.

लकी ड्रा कांटेस्ट:इस बार श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स में लकी ड्रा कांटेस्ट का आयोजन किया गया है. जिसमें न्यूनतम  ₹500 के सोने खरीदने पर आप कई उपहार जीत सकते हैं जिसमें प्रथम भाग्यशाली विजेता को  TVS बाइक, फ्रिज, LED TV,  मिक्सर ग्राइंडर  उपहार स्वरुप दिए जायेंगे. वही द्वितीय पुरस्कार के रुप में होम थिएटर के साथ ढेरों सामान उपहार स्वरूप दिए जाएंगे.

जितने सोना खरीदो उतनी ही चांदी फ्री: श्रीप्रकाश औरनामेनेट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने बताया कि इस धनतेरस जितना ग्राम सोना खरीदेंगे उतने ही ग्राम चांदी मुफ्त मिलेगी. अन्य ऑफर्स में हालमार्क गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 35% की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही 25000 या उससे ज्यादा की खरीद पर 500 रूपये कैशबैक के रूप में मिलेंगे और तो और यहाँ नक्षत्र डायमंड ज्वेलरी की सेल लगाई जाएगी. जिसमें एक डायमंड ज्वेलरी खरीदने पर एक मुफ्त में मिलेगी.

 

स्वर्ण योजना के तहत खुलवाएं खाता: स्वर्ण बचत योजना के तहत उपभोक्ता अपना खाता ₹1000 की प्रारंभिक राशि से खोल सकते हैं उसके बाद गहने की खरीद पर 1 साल में 10 किस्तों में भुगतान चुकाने का मौका मिलेगा.

 

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सारण का सामना पटना से होगा. सोमवार को खेले गए दो सेमीफाइनल में सारण की टीम ने बेतिया को हराया. वही पटना की टीम ने नालंदा को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेतिया की टीम ने मात्र 73 के स्कोर पर सिमट गई. जिसमें सबसे ज्यादा रोहित ने 17 और आकाश ने 16 रन का योगदान दिया. सारण की तरफ से हमजा, अमित एवं संदीप ने तीन तीन विकेट चटकाए. सारण की टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 79 रन बनाए. जवाब में उतरी पटना की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पटना की ओर से बलजीत ने 47, आलीशान ने 33 रन का योगदान दिया.

निर्णायक की भूमिका में कैसर अनवर, आशुतोष, वेदप्रकाश, राहुल थे. इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने स्टेडियम पहुंचे पूर्व खिलाड़ी विभूति नारायण शर्मा, पाली स्माइल, मुकेश कुमार प्रिंस, मुन्ना कुमार यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे. क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि फाइनल मैच मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से सारण और पटना के बीच खेला जाएगा.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्र मंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में छात्र हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित सत्र 2014-17 स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट घोषित करने के मामले पर परीक्षा मंडल ने अपने अंतिम मुहर लगा दी.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉक्टर केदारनाथ में बताया कि स्नातक 2014-17 के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट तैयार हो गया है. संभवता सोमवार (16 अक्टूबर) तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Chhapra: जिले में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस इन दिनों सक्रीय नज़र आ रही है. लगातार अभियान चलाकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस को अपराधियों के साथ साथ कई घटनाओं में चोरी की बाइक खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की है.

सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने आम लोगों से अपील किया है कि चोरी के सामानों को खरीदने से बचे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि कम कीमत में मिलने पर लोग चोरी के समान को खरीद लेते है. उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि लालच में आकर ऐसी चीजें बिल्कुल न खरीदें. ऐसे में पकड़े जाने पर भारतीय दंड विधान संहिता के सुसंगत धाराओं के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर 3 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि 5 बाइक भी बरामद किया है.

भगवान बाजार थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि भगवान बाजार थाना की पैंथर पार्टी के द्वारा एक बाइक चोर नैनी पच्छिम टोला के विजय कुमार को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर छापेमारी कर नैनी गाँव के ही 3 अन्य लोगों संतोष राय, सरोज राय, चन्द्रमोहन गिरि को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में कुल पांच बाइक बरामद किए गये. उन्होंने बताया कि बाइक चोर गिरोह हाजीपुर, उत्तरप्रदेश के बलिया आदि शहरों से बाइक चुरा कर यहाँ लाते थे और बेच देते थे. वहीं यहाँ से बाइक चुरा अन्य जिले में बेचा करते थे.

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय                                                                                           Photo: Aman Kumar

छापेमारी टीम में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, एसबी सिंह, पुअनि संतोष कुमार रजक, सिपाही भगवन सिंह, प्रणव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

चोरी के समान खरीदने से बचे
सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी के सामानों को खरीदने से बचे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि कम कीमत में मिलने पर लीग चोरी के समान को खरीद लेते है. ऐसे में पकड़े जाने पर भारतीय दंड विधान संहिता के सुसंगत धाराओं के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Chhapra: समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने लंबित पेंशन का भुगतान दीपावली के पहले करने का निर्देश दिया.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समाजिक सुरक्षा से जुड़े सभी तरह के लंबित पेंशन का भुगतान दीपावली के पहले कर दें. उन्होंने पंचायत सरकार भवन निर्माण से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जहॉ पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन का आवंटन नही हो पाया है वैसे पंचायतों के लिए जमीन आवंटित किया जाए ताकि वहॉ भी निर्माण कार्य शुरु हो सकें.

उन्होंने पूर्ण रुप से तैयार पंचायत भवन के रख-रखाव एवं अन्य कार्या हेतु आवंटन के मॉग के लिए बैंक खाता संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे जिला समन्वय समिति के बैठक से चार दिन पूर्व अनुमंडल स्तर का बैठक कर अनुमंडल पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हो ताकि कार्य योजना की पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.

 

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शौचालय निर्माण कार्य की पूर्ण जानकारी एम.आई.एस में दर्ज करते रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका सही आकलन किया जा सके. उन्होंने सात निश्चिय योजना के अन्तर्गत हर घर नल का जल योजना का डी.पी.आर बनाकर आज ही समर्पित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यक्षेत्र के अंदर सभी विधालयों में मध्यान भोजन की गुणवता की जॉच औचक निरिक्षण कर करें साथ ही नियमानुसार मध्यान भोजन बच्चों को कराया जा रहा है या नही इसपर विशे ध्यान रखा जाय.   बैठक में उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रूडी अपनों के ही निशाने पर आ गये हैं. शनिवार को बजरंग दल के नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने जिले के एक विशेष प्रखंड में विकास कार्य करने का आरोप लगाते हुए सांसद पर भेदभाव का आरोप लगाया और उनका पुतला फूंका.

विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री धनञ्जय कुमार ने बताया कि सांसद राजीव प्रताप रुडी के द्वारा छपरा नगर के विकास के लिए कोई सार्थक कार्य नहीं किया जा रहा है. वहीं केवल एक विशेष प्रखंड पर उनके द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. दीवाली छठ नजदीक होने के बावजूद सांसद के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं में रोष है. जिसे लेकर आज पुतला फूंका गया है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल भाजपा का गुलाम नहीं है और हिन्दू समाज के लिए आवाज उठाता रहेगा.

Saran: जिले में खुलेआम घूम रहे अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 25 अपराधियों को विशेष अभियान चलाकर धर दबोचा. सारण SP द्वारा चलाए गये इस वेशेष अभियान के बाद जिले बेखौफ घूम रहे अपराधियों में खलबली मच गयी. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि विशेष अभियान चलाकार इन अपराधियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इन गुनाहगारों के खिलाफ कई आपराधिक मामलों में पहले से ही गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था. इसके बावजूद ये अपराधी लम्बे समय से लंबे समय से फरार चल रहे थे.

Chhapra: पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जा रहे है. घेघटा में पत्रकार प्रभाष रंजन के घर गुरुवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और कीमती सामान की चोरी कर ली.

गृह स्वामी व पत्रकार प्रभाष रंजन ने बताया कि सुबह उठने के बाद जैसे ही बाहर निकले उन्हें दरवाजा खुला दिखा. संदेह होने पर रूम में देखा तो होश उड़ गए. कमरे में रखे ट्रंक से चोरों ने आभूषण और कपड़े समेत टेलीविजन की चोरी कर ली. चोरों ने कमरे में प्रवेश करने के लिए वेंटिलेटर को तोड़ा और आराम से दरवाजा खोल समान ले फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वान दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया. स्वान दस्ता को भी कुछ हांथ नही लगा. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Chhapra: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण व छपरा के पूर्व विधायक रंधीर सिंह ने संयुक्त रूप से बुधवार को अम्बे होंडा के नये सर्विस सेंटर का उद्घाटन फीता काट कर किया. शहर के जोगिनिया कोठी दहियावां टोला में सर्विस सेंटर के तौर पर अम्बे होंडा की दूसरी शाखा का उद्घाटन किया गया.

बताते चलें कि इस सेर्विस सेंटर में वाहनों की सर्विसिंग व मेंटेनेंस आधुनिक उपकरणों के ज़रिए की जाएगी. एजेंसी के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि होंडा के किसी भी मॉडल की गाड़ियों की सर्विसिंग इस सर्विस सेंटर पर करई जा सकेगी.

इस मौके पर सुनील सिंह, अनुराग, एरिया मैनेजर सत्येन्द्र प्रकाश, अखिलेश सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे.