Chhapra:नगर निगम में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नगर आयुक्त ने महापौर प्रिया देवी , उपमहापौर अमितान्जली सोनी व शसक्त समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य वृद्धा पेंशन में लोगों को हो रही समस्याओं को देखते हुए उसका निवारण करना था.

हाल ही में जिलाधिकारी के आदेश पर नगर आयुक्त ने बीडीओ को पत्र जारी कर प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर विधवा पेंशन के ई लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान करने का निर्देश दिया. जिसके बाद भी निगम क्षेत्र के लाभुकों को इसका लाभ नही मिल पा रहा.  इसपर प्रिया देवी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए नगर निगम में ही कैंप लगाकर पेंशन की समस्या का निपटारा किया जाय.

जिसपर नगर आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी का जब तक आदेश नहीं आता तब तक प्रखंड स्तर पर ही लाभार्थियों का संशोधन व भुगतान किया जायेगा.

इस मौके पर शसक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न वार्डों के विकास मित्र भी उपस्थित रहे.

Chhapra: शहर की खराब सड़कों की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. दिन में हो रहे मरम्मती के कार्य से सोमवार को दिन भर जाम की समस्या से शहरवासियों को दो चार होना पड़ा. मेवालाल चौक से मौना चौक तक कि सड़कों में हुए छोटे से बड़े गड्ढो को भरा जा रहा है.

राहगीर राहुल कुमार ने बताया कि शहर कि कई ऐसी सड़कें है जिन्हें तभी मरम्मत कार्य किया जाता है जब छपरा में मंत्री का आगमन होता है. शहर की सड़कों को बनवाने का कार्य ना करके चिप्पी साटने का कार्य किया जा रहा है. बहुत निंदनीय है कि सड़क को बनाने के बजाए चिप्पी साटा जा रहा है. पिछले दिनों भी पथ निर्माण मंत्री के आने पर शहर की सड़कें चमक उठी थी.

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा आएंगे. छपरा में आयोजित समीक्षा बैठक में शिरकत भी करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि तय नही है.

Chhapra: प्रशासन द्वारा पुल निर्माण निगम को चचरी की जगह दिघवारा से दानापुर के लिए स्थायी पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा है. जिसमें उस जगह पर टोपलैंड भूमि जो सरकार की है उस पर निगम द्वारा स्थायी पुल बनाने की बात कही गई है. भविष्य में चची की जगह स्थायी पुल का निर्माण होता है तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.

बताते चलें कि वैकल्पिक पुल के रूप में बनाए गए चचरी पुल 6 महीने ही चल पाते था और दुर्घटना की आशंका भी रहती थी. अगर अस्थाई पुल का निर्माण हो जाता है तो लोग 2 घंटे का सफर आधे घंटे में कर पाएंगे. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को पटना ले जाना भी आसान हो जाएगा.

Chhapra: स्थानीय जिला परिषद सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पत्रकार हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. सदर से लेकर प्रखंड से आए सभी सदस्यों ने अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखा. नए वर्ष की पहली बैठक में सदस्यों में उत्साह दिखा.

संगठन के महासचिव राकेश कुमार सिंह बताया कि संगठन को सशक्त बनाने मजबूती प्रदान करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. पत्रकार हित से जुड़े सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी को अपनी बातों को रखने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि बैठक में सदस्यों ने हर प्रखंड में संगठन का एक कार्यालय, स्मारिका का प्रकाशन, संगठन के अपनी वेबसाइट की लॉन्चिंग, होली मिलन का आयोजन, ग्रुप बीमा कराने पर चर्चा हुई और समर्थन मिला, पुण्यतिथि और जयंती कैलेंडर, पत्रकारों के लिए कार्यशाला और सेमिनार का आयोजन, सदस्यता शुल्क, पत्रिका का प्रकाशन, पत्रकार कल्याण कोष तथा आगामी वर्ष में संगठन द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा हुई.

बैठक की अध्यक्षता नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने की. बैठक में ठाकुर संग्राम सिंह, कमलाकर उपाध्याय, राजीव रंजन, पंकज कुमार, संतोष कुमार बंटी, धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, नदीम अहमद, धनंजय सिंह तोमर, सुरभित दत्त, मनोरंजन पाठक, कबीर अहमद, दिलीप कुमार पांडे, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अरविंद तिवारी, विनोद कुमार सिंह, हरिकिशोर सिंह, जितेंद्र कुमार, विनीत कुमार, संजीव कुमार, दिनेश कुमार सिंह,

रोशन राज तिवारी, प्रमोद कुमार टुन्ना, गणपत आर्यन, जयशंकर प्रसाद, विजय कुमार उर्फ पप्पू, संजीव शर्मा, विजय कुमार, बसंत कुमार सिंह, संजय सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, तीर्थराज शर्मा, देवेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार सिंह, मनोकामना सिंह, कुलदीप कुमार, संजय कुमार ओझा, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजय कुमार सिंह, रवि सागर, मिथिलेश कुमार सिंह, सोहन ठाकुर, सुनील प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, अमन कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार प्रतीक, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार यादव, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

नयी दिल्ली: हाल के दिनों में केंद्र सरकार ने दो सौ से अधिक सरकारी सेवाओं के लिए ‘उमंग’ ऐप  शुरू किया है. इसके जरिए सिर्फ एक क्लिक कर आधार से लेकर गैस बुकिंग, बिजली बिल, फ़ोन बिल, भविष्य निधि, जन्म प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. इस ऐप से बिजली बिल फोन बिल से लेकर गैस तक का भुगतान भी कर सकते हैं.

वर्तमान में इस ऐप पर केंद्र और राज्य सरकार की कुल 163 सेवायें उपलब्ध हैं. इसकी सबसे अच्छी बात है यह है कि आने वाले दिनों में यह  बिना इंटरनेट के भी चलेगा. साथ ही साथ यह एप्प 13 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है.

उमंग यानी की ‘यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस’. इसे गूगलप्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा विंडोज का इस्तेमाल करने वाले लोग भी इसकी सेवा का फायदा उठा सकते हैं.

इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी पहचान दर्ज करनी होगी इसके बाद मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे जो बाद में पासवर्ड भूलने की स्थिति में अकाउंट रिकवर कर पाएंगे. एक बार पंजीकरण के बाद ऐप आपसे एक एमपिन सेट करने को कहेगा. जो ऐप एक्सेस करने में मोबाइल नंबर के साथ काम आएगा.

 

Capetown:  भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का तीसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे दिन बारिश की वजह से एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी. जिसके बाद तीसरे दिन का खेल को रद्द करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 65 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए हैं. इस तरह दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 142 रनों की बढत बना चुका है. हाशिम अमला 4 और रबाडा 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

इस से पूर्व हार्दिक पंड्या की धुआंधार पारी के बदौअत भारत ने साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया. दुसरे दिन पहली पारी में भारत ने 92 के योग पर साथ विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद हार्दिक पंडया ने साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पंड्या ने 95 गेंदों में 93 रनों का योगदान दिया. हालाँकि हार्दिक शतक से चूक गये. इस तरह भारत की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गयी. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे.

पटना: बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रैक्टिकल परीक्षा वार्षिक परीक्षा 11 से 25 जनवरी के बीच होगी. वर्ष 2018 की परीक्षा से ही प्रैक्टिकल परीक्षा में होम सेंटर को समाप्‍त करने का निर्णय लिया गया है. इसका चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहरी लोग सेंटर चयनित सेंटर से होंगे.

बताते चलें कि परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जायेगा. परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी 2018 से 16 फरवरी 2018 के बीच किया जायेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 9:45 से शुरू होकर अपराह्न 1:00 बजे तक समाप्‍त होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से शुरू होकर 5 बजे खत्म होगी.

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर गाँव स्थित पंच मंदिर की छत से गिर एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.  युवक गेंद उतारने के इरादे से मंदिर के छत पर चढ़ा था इसी क्रम में गिरने से उसकी मौत हो गयी.

मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर कुंवर टोला निवासी ओमप्रकाश का पुत्र नवीन कुमार पाण्डेय उर्फ मुकुल पाण्डेय बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार मृतक शनिवार की संध्या लगभग चार बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने निकला था. दो-ढाई घंटे बाद किसी ने उनके घर आकर इस घटना की सूचना दिया. जब परिजन घटना स्थल पर पहुँचे तो मंदिर कैम्पस में मृतक गिरा पडा था.

जिसके बाद आनन फानन में इलाज हेतु छपरा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षियों ने परिजनों को बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद मंदिर के छत पर जा अँटका, जिसे उतारने के लिये मृतक छत पर गया तथा गेंद लेकर आने के क्रम में उसका पैर फिसल गया.

अपने जवान बेटे को खो देने के गम में उसके दादा-दादी एवं माँ की हालत बिगड़ गई है. पिता कहीं बाहर नौकरी करते हैं.

Chhapra: सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने अस्पताल के सभी वार्डों, चिकित्सक कक्ष, दवा भंडार और अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य मंत्री निरीक्षण के दौरान जब आपातकालीन वार्ड के चिकित्सक कक्ष में पहुंचे तो उन्होंने वहां रखे फ्रिज को खोल के देखा. फिर उसके ऊपर रखे टेलिफोन को उठाया. टेलिफोन में डायल टोन ना होने पर उन्होंने उपाधीक्षक डॉ शम्भूनाथ सिंह को बुलाया और कहा कि डीएस साहब “these are not functional”. शम्भुनाथ सिंह भी वहां आये और उन्होंने भी देखा. उनके पास उसे जल्द ठीक कराने के सिवाय कोई जबाब नहीं था.

इसे भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

शौचालय में बंद था ताला 

स्वास्थ्य मंत्री इसके बाद अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे. शौचालय में ताला लगा देख उन्होंने कर्मियों से चाबी लाने की बात कही पर चाबी नही आने पर वहाँ से चल दिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के उपाधीक्षक और कर्मियों को 10 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही.

इस दौरान उनके साथ विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपूर्ति विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की.  जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में वितरण एवं उठाव संबंधी रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करें, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो जनवितरण प्रणाली के विक्रेता समय पर उठाव एवं वितरण नहीं करते है, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय एवं प्रतिवेदन जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाय.

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर हाल में उठाव एवं वितरण ससमय हो. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को आरटीपीएस काउण्टर के माध्यम से ही जमा कराना सुनिश्चित करें.   

उन्होंने विधायी मामलें एवं जन वितरण से संबंधित मुख्यमंत्री के जनता दरबार के जन शिकायत मामलों का निष्पादन दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें.  बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra:मैट्रीक  प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटी को 4 से आठ जनवरी तक ऑनलाइन सुधार कराया जा सकता है. यह प्रवेश पत्र सिर्फ प्रायोगिक परीक्षा के लिए ही है. सैद्धांतिक परीक्षा के लिए बोर्ड अलग से प्रवेश पत्र जारी करेगा.

मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को बुधवार से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा रहा है. बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर संबंधित स्कूलों के एचएम हस्ताक्षर, मुहर के बाद परीक्षार्थी को बांटेंगे.

बताते चलें कि इस बार प्रायोगिक परीक्षा के लिए अनुमंडलवार बनाए गये डेढ़ दर्जन केन्द्रों पर 22 से 24 जनवरी के बीच प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जाएगी.

साथ ही साथ इंटर की प्रायोगिक परीक्षा भी 11 जनवरी से शुरू होनी है. ऐसे में जन छात्रों ने 22 से 26 दिसंबर के बीच विलंब शुल्क के साथ भरा है. उनका भी एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.