लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर गाँव स्थित पंच मंदिर की छत से गिर एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक गेंद उतारने के इरादे से मंदिर के छत पर चढ़ा था इसी क्रम में गिरने से उसकी मौत हो गयी.
मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर कुंवर टोला निवासी ओमप्रकाश का पुत्र नवीन कुमार पाण्डेय उर्फ मुकुल पाण्डेय बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार मृतक शनिवार की संध्या लगभग चार बजे अपने कुछ दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने निकला था. दो-ढाई घंटे बाद किसी ने उनके घर आकर इस घटना की सूचना दिया. जब परिजन घटना स्थल पर पहुँचे तो मंदिर कैम्पस में मृतक गिरा पडा था.
जिसके बाद आनन फानन में इलाज हेतु छपरा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. प्रत्यक्षियों ने परिजनों को बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद मंदिर के छत पर जा अँटका, जिसे उतारने के लिये मृतक छत पर गया तथा गेंद लेकर आने के क्रम में उसका पैर फिसल गया.
अपने जवान बेटे को खो देने के गम में उसके दादा-दादी एवं माँ की हालत बिगड़ गई है. पिता कहीं बाहर नौकरी करते हैं.