Chhapra: प्रशासन द्वारा पुल निर्माण निगम को चचरी की जगह दिघवारा से दानापुर के लिए स्थायी पुल बनाने का प्रस्ताव भेजा है. जिसमें उस जगह पर टोपलैंड भूमि जो सरकार की है उस पर निगम द्वारा स्थायी पुल बनाने की बात कही गई है. भविष्य में चची की जगह स्थायी पुल का निर्माण होता है तो लोगों को काफी सहूलियत होगी.
बताते चलें कि वैकल्पिक पुल के रूप में बनाए गए चचरी पुल 6 महीने ही चल पाते था और दुर्घटना की आशंका भी रहती थी. अगर अस्थाई पुल का निर्माण हो जाता है तो लोग 2 घंटे का सफर आधे घंटे में कर पाएंगे. आपातकालीन स्थिति में मरीजों को पटना ले जाना भी आसान हो जाएगा.