Chhapra: छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. जिसके बाद छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हालांकि अभी प्रत्याशियों ने नामांकन नही किया है. इसके पूर्व ही छात्र संगठन चुनाव के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है.

कॉलेजों में चुनाव प्रचार के लिए छात्रों से संपर्क हो ना हो सोशल मीडिया पर छात्रों का खूब साथ भी मिल रहा है. इतना ही नही छात्र संगठन सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे संगठनों पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे है.

महाविद्यालयों में छात्रों के नियमित ना पहुंचने और इंटर की परीक्षा आदि कारणों से छात्र संगठन चुनाव के लिए संपर्क नही कर पा रहे है. जिसके बाद सोशल मीडिया का सहारा लेकर प्रचार किया जा रहा है. इस तरह हाईटेक प्रचार मतदाताओं तक कितना पहुँच रहा है और इससे प्रत्याशियों को कितना लाभ मिलता है यह तो आने वाला समय बतायेगा. फिलहाल सोशल मीडिया प्रचार का एक बेहतर प्लेटफॉर्म बनी हुई है.

मढौरा: दो वर्षों से फरार प्रेमी युगल ने गुरुवार को मढौरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. केस के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक सुनील कुमार पंडित ने बताया कि 2016 में लड़की के पिता सेंदुआरी निवासी जवाहर राय ने लड़की के अपहरण मामले में मढौरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपने ही पड़ोसी स्व प्रभुनाथ राय के पुत्र महेन्द्र राय को अभियुक्त बनाया था. प्रभुनाथ राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण गुरुवार को अभियुक्त के साथ लड़की ने थाने में आत्म समर्पण कर दिया. जिसके बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकल गया. लड़की को पहले से ही लड़के के साथ प्रेम था और दोनो फरार हुए थे. लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं लड़की को 164 में बयान और मेडिकल जांच कराने के लिए छपरा भेजा गया.

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव मे आटा चक्की में फंसने से 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मदनपुर निवासी उग्रसेन सिंह का नौकर उपेन्द्र कुमार बताया जा रहा है. मृतक की बायीं हथेली गायब है.

मृतक के मालिक के अनुसार उपेन्द्र उनके घर से सरसों का तेल पेरवाने के लिए गांव के ही आटा चक्की में सुबह आठ बजे गया था. जब दिन के ग्यारह बजे तक वह वापस नहीं आया तो मालिक के परिजनों ने खोजबीन शुरु की. जब वे आटा चक्की पर गए तो वहां ताला लगा हुआ था. फिर आटा चक्की के मालिक के घर गए तो वहां भी ताला लगा हुआ था. फिर दुबारा जब आटा चक्की पर जाकर जालीनुमा दरवाजे से अन्दर देखा तो पाया कि एक व्यक्ति चादर ओढ़े सोया हुआ है. बस उसका पाँव दिखाई दे रहा है.

इसके बाद मालिक के परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं एएसआई शंकर दास ने दरवाजे का ताला तोड़ अन्दर देखा तो उपेन्द्र मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था. उसकी बायीं हथेली कटी हुई थी. उसकी चादर चक्की के स्पेलर में फंसी है. घटना के बाद से आटा चक्की मालिक फरार बताया जा रहा है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Chhapra: शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति में सुधार के लिए छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पहल की है. विधायक ने नई दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

इस दौरान विधायक ने केन्द्रीय मंत्री को शहर के ब्रहमपुर से लेकर दरोगा राय चौक तक एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ता हाल पर एक ज्ञापन सौंपा.

इसके साथ ही विधायक श्री गुप्ता ने दरोगा राय चौक से ब्रहमपुर तक ढ़क्कन सहित नाला की निर्माण की बात कहीं. जिससे वहाँ की निर्मित सड़क पर जलजमाव नहीं हो सके. इस मुद्दे परमंत्री ने शीघ्र निर्माण की बात कहीं.

आपको बता दें कि छपरा शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर स्थिति के कारण आसपास रहने वालों और सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

छपरा: जिला योजना समिति के चुनाव में मेयर समर्थित सभी तीन प्रत्याशियों ने जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में कब्जा जमा लिया है. मेयर प्रिया सिंह ने नगर निकाय के तीन सीटों के लिए अपने तीन उम्मीदवार उतारे थे. जिसमें से दो प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया.इनमें वार्ड 13 के पार्षद लाल देव राय और रिविलगंज पंचायत के पार्षद विकास कुमार सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया. वहीं मेयर समर्थित एक अन्य उम्मीदवार मंजू देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी रेखा देवी चौहान को हरा दिया. जिसमें मंजू देवी को 75 वोट मिले, वहीं रेखा देवी चौहान को 31 मत मिला.

इस जीत के बाद मेयर प्रिया सिंह ने सभी चयनित प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम के पार्षदों और नगर पंचायतों के पार्षदों ने उनपर अपना विश्वास जताया है. यह जीत हमारे लिए बहुत ही मायने रखती है. साथ ही साथ उन्होंने रिविलगंज नगर पंचायत की अमिता यादव को भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.

Chhapra: सारण जिला परिषद के अंतर्गत जिला योजना समिति का गठन शुक्रवार को किया गया. शहर के मजहरुल हक़ एकता भवन में गहमागहमी के बीच चुनाव प्रक्रिया के तहत पार्षदों के चयन हुआ. हालांकि इस अवसर पर जिला परिषद के 31 पार्षद विभिन्न समितियों के लिए निर्विरोध चयनित किये गए. जिसमे 15 महिला पार्षद शामिल है. योजना समिति के अंतर्गत 3 पदों के लिए नगर निकाय क्षेत्र से पार्षदों के चयन हुआ. जिसमे दो पार्षद निर्विरोध चयनित हुए जबकि एक पद के लिए चुनाव करना पड़ा. जिमसें रेखा देवी चौहान को मंजू देवी से मात खानी पड़ी.

मालूम हो कि जिला के विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन हेतु संवैधानिक रूप से विभिन्न समितियों का गठन करने होता है. जिसके अंतर्गत कुछ समितियों के पदेन अध्यक्ष के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष होते है. विभिन्न योजना समितियों के लिए निर्विरोध चयनित पार्षदों में सुरेश प्रसाद यादव, श्रीभगवान गुप्ता, ओमप्रकाश गिरी, लक्ष्मण साह, शिला सिन्हा, नीतू सिंह, रेणु देवी, रीता देवी, गुड़िया मिश्रा, अर्चना सिंह, प्रतिमा देवी, रीना कुमारी, रूपेश सिंह, मनोरमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नर्मता राज, सुनीता सिंह, पुष्पा कुमारी, हरि बदन सिंह, लियाकत अली, ज़फर आलम, जितेंद्र कुमार, सुनिल कुमार राय, आलोक राय, पस्पति देवी, पूजा कुमारी, गणपति प्रसाद गौरव, पूनम सिंह, नागेश्वर बैठा, अभय तारकेश्वर राय, प्रभावती देवी का नाम शामिल है. ये सभी जिला परिषद कोटे के अंतर्गत चयनित हुए है. वहीं नगर निकाय क्षेत्र से लाल देव राय, विकास कुमार सिंह तथा मंजू देवी शामिल है.

एक पद के लिए हुए चुनाव के लिए रेखा देवी चौहान को 31 मत मिले जबकि मंजू देवी ने 75 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी को हराया वहीं 5 मत अवैध रहे.

Chhapra: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन सारण जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 17 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि छपरा में 14, सोनपुर अनुमंडल में 3 समेत 17 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

जिसमें पीआर कॉलेज केन्द्र सोनपुर से 2, एसपीएस सेमिनरी सोनपुर से 1, एसडीएस कॉलेज जलालपुर, सारण केन्द्र से 8, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोठेया जलालपुर से 3, गॉर्मेन्स गर्ल्स हाई स्कूल से 1, डॉ0 पीएन सिंह कॉलेज से 1, सेक्रेड हाड मिशन स्कूल खलपुरा से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पदाधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने दी.

Chhapra: सदर अस्पताल के हड़ताली चिकित्सकों ने आपके हड़ताल को समाप्त कर दिया है. जिसके बाद सभी स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गयी है. चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना के बाद हंगामा करने वाले लोगों की गिरफ्तारी, अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों नेे जिला प्रशासन के कार्रवाई के आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त कर दिया.

डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा ने बताया कि चिकित्सकों ने अपनी जान की सुरक्षा को लेकर मजबूरन हड़ताल किया था. सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की मांग और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद जनता के हित में सभी चिकित्सक हड़ताल तोड़ काम पर वापस लौट गए है. सभी सेवाएं बहाल कर दी गयी है.

मंगलवार रात्रि हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद चिकित्सक और कर्मी बुधवार सुबह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. चिकित्सकों के हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा. इस दौरान मरीज बेहाल दिखे.

Chhapra: सदर अस्पताल में अमनौर के भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा के समर्थकों और बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान कुर्सियां भी चली जैसे तैसे लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. इस घटना के बाद राहुल मेहता के द्वारा भगवान बाज़ार थाना में लिखित आवेदन दिया गया है.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा अपने समर्थकों के साथ अस्पताल में भर्ती किसी मरीज का हाल जानने पहुंचे थे. जहाँ मौजूद बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक से समर्थकों में से किसी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी . देखते ही देखते विधायक समर्थक बेकाबू हो गए और कुर्सियां चलाने लगे. इस दौरान अस्पताल में हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों के बीच अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी और सभी इधर उधर भागने लगे. किसी तरह दोनों पक्ष को समझा बुझा कर शांत कराया गया.

इस घटना के बाद बजरंग दल के प्रान्त संयोजक ने भगवान बाज़ार थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि चिकित्सकों के हड़ताल को लेकर उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा था जिसके बाद विधायक और उनके समर्थकों और खुद विधायक ने हमला कर दिया. जिसमे वह घायल हो गए. उन्होंने विधायक समर्थकों के नशे में होन का आरोप लगाया है.

वही दूसरी ओर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने कहा कि वह एक मरीज से मिलने अस्पताल में गए थे. जिसके बाद उनके ड्राईवर ने राहुल मेहता द्वारा गाली देने की बात कही. उन्होंने मारपीट और गाली गलौज की घटना से इनकार किया.

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार भगवान बाज़ार थाना पहुंचे और मामले की जांच की. उन्होंने मामले की जांच के बाद कानून संगत कार्रवाई करने की बात कही.

हालांकि इस घटना की वीडियो क्लिप में साफ़ दिख रहा है कि किस प्रकार विधायक समर्थकों, अंगरक्षक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

देखिये वीडियो

Chhapra: बीते दिनों शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए टीम आयी. जिसने शहर में विभिन्न इलाकों में घूम कर स्वच्छता सर्वेक्षण किया. अब छपरा की रैंकिंग में कितना सुधार होता है ये तो अब रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम होगा. हालाँकि पिछली बार के मुकाबले इस बार 500 शहरों के बजाए 4041 शहरों में यह सर्वेक्षण काराये जा रहे हैं.

टीम के आने से पहले शहर में छपरा नगर निगम ने होर्डिंग्स के जरिए लोगों में साफ़-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की थी. वहीं दूसरी ओर हमारा शहर कितना स्वच्छ है, यह बात किसी से छुपी नहीं है. कई ऐसे स्थल हैं जहाँ कूड़े कचरे का अम्बार लगा हुआ है. तो कई इलाकों में नाले का पानी सड़क पर बहता नज़र आता है. ये समस्या आज की नहीं बल्कि बहुत पहले से है. नगर निगम में शहर में फैली गंदगी को साफ़ कारने का कई बार प्रयास किया है. लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों है.

मेयर ने क्या कहा:

मेयर प्रिया सिंह का कहना है कि नगर निगम दवारा हर रोज़ वार्डों में और प्रमुख सड़कों की साफ़-सफाई कराई जाती है. जिसमें सड़कों मुख्य सडकों पर सुबह और शाम सफाई कराई जाती है. दिक्कत यह है कि लोग सुबह में सफाई के बाद भी सड़क पर कचरा फेंक देते हैं. जिस से दिनभर गंदगी फैली रहती है. उन्होंने लोगों से इसके लिए जागरूक होने की अपील भी की. साथ ही कहा कि कूड़े-कचरे को सड़क पर फेंकने के बजाए कूड़ेदान में डालें. शहर को साफ़ सुथरा बनाना है तो लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में आए दिन चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार एवं मारपीट को लेकर छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. छपरा स्थित स्वास्थ्य संबंधित सभी सरकारी सेवाएं ठप है. छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने बताया कि जब डॉक्टर एवं कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो काम क्या करेंगे. आपातकालीन से लेकर पोस्टमार्टम तक की सभी सेवाएं बंद की गई हैं.

उन्होंने कहा कि जब तक पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी तब तक यह हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगा. बताते चलें कि सारण के सभी प्रखंडों में भी डॉक्टर एवं कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. जिससे मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ज्ञात हो कि विगत रात्रि मृतक के परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में तोड़फोड़ और हाथापाई हुई थी. जिसमें कुछ कर्मचारी भी चोटिल हुए थे और आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया था. घटना में अब तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि जल्द से जल्द उन लोगों की गिरफ्तारी की जाए.

डोरीगंज: अवतार नगर थानाक्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव मे दो दिन पूर्व संध्या पहर शौच गई दसवीं की एक छात्रा को गाँव के ही मनचले एक युवक के द्वारा दुष्कर्म के प्रयास मे विफल नाबालिग छात्रा की गर्दन पर चाकू मार जख्मी कर दिए जाने के मामले मे पीडिता का फर्द ब्यान आते ही पुलिस के द्वारा आरोपी युवक की गिरफ्तारी को ले छापेमारी शुरू कर दी गई.

अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिग छात्रा का फर्द ब्यान आ चूका है, जिसमे पीडिता ने अपने गाँव के ही मीरपुर जुअरा निवासी शम्भूनाथ सिह के पुत्र विश्वजीत कुमार सिंह को नामजद कर दुष्कर्म के प्रयास मे हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.