हमारे पाठकों को उनके शहर से जोड़े रखने की अपनी संकल्पना में हम प्रत्येक पर्व, त्योहार में तस्वीरों के माध्यम से उन्हें अपने लोगों से जुड़ने का मौका देते है. ऐसे में रंगों के त्योहार होली के अवसर पर देश, दुनिया में रहने वाले हमारे सम्मानित पाठकों ने हमें अपनी बेहतरीन तस्वीरें भेजे है.

इसे भी पढ़े: साल 2017 में हमारे पाठकों द्वारा भेजी गयी होली की शानदार तस्वीरों की कुछ झलकियाँ

इसे भी पढ़े: साल 2016 में हमारे पाठकों द्वारा भेजी गयी होली की शानदार तस्वीरों की कुछ झलकियाँ

आइये देखे तस्वीरों को…

 

शुभकामना सन्देश

 

Chhapra: रंगों से रंगीन होली का त्योहार आज पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी पर होली का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है. सभी एक दूसरे को रंग लगाने में व्यस्त है. होली का त्योहार आपसी मेल-जोल, सभी द्वेष को मिटा कर परस्पर प्रेम का त्योहार है.

घरों में बन रहे पकवान की फैली खुशबू

होली के अवसर पर पकवान बनाये जाते है. इस अवसर पर विशेष पकवान ‘पुआ’ बनाया जाता है. साथ दी दही बड़ा और अन्य पकवान भी बनाये जाते है.

शुभकामना सन्देश:

नई दिल्ली: होली से पहले तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस बार नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की गई है. साथ ही कामर्शियल यूज में आने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है. सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती 1 मार्च से लागू हो गई है. गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई यह कटौती इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से सामने आई है.

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 47 रुपये कम होकर 689 रुपये हो गया है. वहीं कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपये की कटौती के बाद यह 711.50 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा मुंबई में 47 रुपये कम होकर नई कीमतें 661 रुपये पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 699.50 रुपये चुकाने होंगे.

छपरा: विज्ञान दिवस के अवसर पर बुधवार को सेंट जोसेफ एकेडमी में विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान की दुनिया में अपनी रूचि दिखाते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन नमूने पेश किये. सभी वर्ग के छात्रों ने कुल 95% मॉडल प्रदर्शित किए.

प्रदर्शनी में सबसे आकर्षक रही नवीं कक्षा के छात्रों द्वारा निर्मित टाईटेनिक जहाज का नमूना. यहीं नहीं बच्चों ने रॉकेट लांचर और गार्बेज मैनेजमेंट सिस्टम जैसे बेहतरीन नमूने पेश किये. इस विज्ञान प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा का उपयोग, पेड़ बचाओ जीवन बचाओ इत्यादि के प्रदर्शनी लगाए गये.

जिसके बाद सीनियर ग्रुप में कक्षा नवम को टाईटेनिक के लिए  प्रथम पुरस्कार मिला, वहीं द्वितीय पुरस्कार रॉकेट लांचर के लिए एवं तृतीय पुरस्कार सोलर सिस्टम के लिए दिया गया. सीनियर छात्राओं में निशा, हमेशा, अतुल, अंकित, अमरेंद्र, सुमित इत्यादि छात्रों ने मिलकर प्रदर्शनी तैयार की.

जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार कचरा प्रबंधन, द्वितीय पुरस्कार जीव संरक्षण एवं तृतीय पुरस्कार स्थल पर बने मॉडल को दिया गय. जूनियर छात्र छात्राओं में अनुष्का, स्वाति, ज्ञानदीप, पलक, रोहित, भास्कर समेत कई छात्रों ने भाग लिया.

मुख्य अथिति के रूप में वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह, सीपीएस निरीक्षक हरेंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, संजय पाल एवं हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी इत्यादि उपस्थित थे.

कार्यक्रम का समापन होली मिलन के साथ हुआ जिसमें अभिभावक शिक्षक एवं बच्चे एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दी. इस दौरान सेंट जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह के साथ अन्य स्कूली शिक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: बालों के स्टाइलिश और फैशनेबल होने का शौक रखने वालों को लिए शहर में लेडीज और जेंट्स के लिए पार्लर डी’ मीरास खोला गया है. बुधवार को शहर के हथुआ मार्केट स्थित इस पार्लर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फीता काट कर पार्लर का शुभ उद्घाटन किया.

बदलते जमाने और बदलते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए इस पार्लर में बालों और मेकअप से जुडी सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जा रही है. बेहतर सेवा के लिए पार्लर में बंगलोर से एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है जो यहाँ की सबसे ख़ास बात है.

पार्लर के मालिक सुमीत श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्हाल लोगों को 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. पहले महिलाओं को शादी या किसी खास अवसर पर मेकअप के लिए बाहर से लोग बुलाने पड़ते थे. लेकिन हमारे यहाँ हर तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

Chhapra: रंग-गुलाल और पारंपरिक गीत आपसी सौहार्द के त्योहार होली के करीब आने का अहसास कराते है. होली के खुमार में सभी झुमने को मजबूर हो जाते है.

बात जब होली के पारंपरिक गीतों की होती है तो यह सभी को अपने गाँव घर की याद कराती है. होली के पूर्व संध्या पर आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने होली के पारम्परिक गीतों को आपतक पहुँचाने का एक प्रयास किया है.

हमारे इस प्रयास में लोक कलाकारों का भरपूर साथ मिला है. इस प्रस्तुति में लोक गायक कृष्णकांत सौरभ उर्फ मुखिया जी, रवि निगम, कलश नारायण, सृष्टि पाण्डेय आदि शामिल हुए और अपनी शानदार प्रस्तुति दी.

आप सभी जो होली पर अपने घर आ रहे है या किन्ही कारणों से नहीं पहुँच पा रहे है, सभी को छपरा टुडे डॉट कॉम पहुंचाएगा आपके शहर से होली के हर रंग.

होली के दिन दिनभर हम पहुंचाएंगे आपके शहर से होली के रंग. बने रहे छपरा टुडे डॉट कॉम के संग. 

 
यहाँ देखे वीडियो LIVE

Chhapra: रंगों के त्यौहार होली को अपने परिवार के साथ मानाने के लिए परदेशी घर पहुँच रहे है. ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेने भी चलाई है. छपरा जंक्शन पर विगत दिनों से काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ में सफ़र करने के बाद भी घर पहुँचने पर परदेशियों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखि जा सकती है.

दिल्ली से अपने घर छपरा पहुंचे विशाल कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि सफ़र में मुश्किल तो हुई लेकिन घर पहुँचने पर ज्यादा खुश हूँ. परिवार के साथ होली मानाने में कुछ और ही मज़ा है. उन्होंने त्योहारों के समय सफ़र करने वाले यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रेन में सफ़र करने वाले सभी यात्रियों को अपने परिवार के सदस्य जैसा समझे. जिनका टिकट कन्फर्म नही हुआ है उन्हें भी बैठने दें. देख कर दुःख होता है कि जगह रहते हुए लोग रिजर्वेशन का बहाना करते है और बैठने की जगह नही देते.

हालाँकि एक ओर जहाँ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में जहाँ सीट का आभाव है और स्पेशल ट्रेनों का हाल इनसे जुदा नही है.

छपरा:मंगलवार को युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने एक अनोखी पहल करते हुए दलित बस्ती उत्तरी दहियावां टोला में बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ गुलाल उत्सव सह होली मिलन समारोह आयोजित किया. जिसमें सभी सदस्यों ने एक दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर बच्चों बुजुर्गों के बीच मिठाइयां बांट एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वार्ड पार्षद अनिल कुमार बैठा को संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव द्वारा मूर्खाधिराज पदवी से नवाजा गया.

इस दौरान रितुराज ने अपने सहयोगी युवा कलाकार रंजीत कुमार ,मकेश्वर पंडित, प्रिंस कुमार, सुजीत विद्यार्थी ,रचना पर्वत, रितु रश्मि के साथ होली गीतों को प्रस्तुत किया. जिसका बस्ती के बच्चों एवं बुजुर्गों खूब आनंद उठाया. इस अवसर पर मंटू कुमार यादव ने बस्ती के लोगों को शांति एवम् सद्भाव पूर्ण होली मनाने एवं पानी को व्यर्थ न करने की अपील की.

छपरा: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने मंगलवार को वार्ड नंबर 45 में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 9 लाभुकों को तीन तीन हजार की अनुदान राशि प्रदान की.

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के किसी भी उम्र के सदस्य की मृत्यु की स्थिति में अंत्येष्टि क्रिया के लिए आश्रित या निकटस्थ संबंधी को अनुदान राशि का भुगतान किया जाता है. शहरी क्षेत्रों के लोगों को इस अनुदान के लिए आवेदन वार्ड कमिश्नर को देना होता है. जिसे वार्ड कमिश्नर द्वारा स्वीकृत किया जाता है. इस दौरान प्रिया सिंह ने योगेन्द्र राय, जितेन्द्र राय, मनु सिंह समेत 9 लोगों के बीच अनुदान राशि वितरित किया.

उज्ज्वला योजना के तहत बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन 

साथ ही साथ इसी वार्ड में उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत16 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी प्रदान किया. जिसमें गैस कनेक्शन, चुल्हा, रेगुलेटर प्रसादं किया गया. लाभार्थियों में सुनीता देवी, मिन्नी देवी, जानकी देवी, फूलकुमारी, फुलझरी देवी, झुन्नी देवी, तारा देवी, प्रभावती देवी समेत 16 महिलाओं के बीच मुफ्त में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इस दौरान मेयर पति मिंटू सिंह भी उपस्थित रहे.

 

Chhapra: आर एस ए के कार्यालय पर फागुन मास के अमृतपुर उत्सव होली के उपलक्ष में होली मिलन के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कहा कि होली है पर्व है जहाँ रंज-गम, विषाद को कलुषित, कालीमाये, प्रेम रूपी गुलाबों के रंग में रंग जाते है. जब फागुन के रंग चढ़ते हैं तो सारे रंगभेद विघटित हो जाते हैं. सिर्फ प्रेम का रंग ही शेष बचता है.

संगठन के सह संयोजक मनीष पांडे मिंटू ने कहा कि गुलालों की बात आई है. दोस्तों तो मैं चाहता हूं कि पूरा वातावरण रंगीन होना चाहिए मुझे कुछ शाही चेहरे अभी भी साफ सुथरे दिखाई दे रहे हैं. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि संगठन के द्वारा प्रत्येक साल के भांति इस साल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. छात्र छात्राओं शिक्षकों को इस होली की हार्दिक बधाई.

होली कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर गीत होलिया में ना आइले पियवा से की गई जिसकी शुरुआत संगठन महासचिव विशाल सिंह ने गाकर शुरुआत की. परमजीत कुमार एवं परमेंद्र कुमार ने लोकगीत भोजपुरी के अनेकों गीत गाकर समा बांधा. कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय महासचिव राहुल तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव भूषण सिंह ने किया.

पटना: विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार के डिप्टी सीएम और सह वित्त मंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को विधानसभा में वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. बजट में सबसे अधिक शिक्षा पर जोर दिया गया है. शिक्षा के लिए करीब 32 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

जानिए खास बातें

  • शिक्षा के लिए करीब 32 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • 17 हजार करोड़ रुपए सड़क निर्माण के लिए खर्च किए जाएंगे.
  • पर्यटन विभाग के लिए 153.45 करोड़ रुपए का प्रावधान.
  • निबंधन शुल्क में बढ़ोत्तरी.
  • दस हजार दो सौ 57 करोड़ ऊर्जा के लिए खर्च किए जाएंगे.
  • तीस करोड़ मंदिरों की चहारदीवारी के निर्माण के लिए खर्च होंगे.
  • ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 10 हजार 500 पांच करोड़ रुपये का प्रावधान.
  • राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों मे आई बैंक खोले जाएंगे.
  • राजगीर में साठ करोड़ की लागत से जू सफारी का निर्माण किया जाएगा.
  • हरित क्षेत्र पंद्रह से बढ़ाकर 17 प्रतिशत किया जाएगा.
  • राजस्व एवं भूमि सुधार पर 862.21 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे
  • नगर विकास पर 4413.58 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
  • योजना विकास पर 2841 करोड़ खर्च किये जाएंगे.
  • पंचायती राज पर 8694.43 करोड़ खर्च किये जाएंगे.
  • समाज कल्याण पर 10 हजार 188 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.
  • सूबे के 16 जिलों में आईटीआई की स्थापना की जाएगी.
  • मुजफ्फरपुर जिले में तीन नए कृषि विज्ञान केंद्र खोले जाएंगे.
  • बकाया वापसी के लिए 7 हजार 326 करोड़ रुपये का प्रावाधन.
  • मद्य निषेध विभाग के लिए 184.75 करोड़ का बजट.

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसडीएस कॉलेज के समीप मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गयी. जिसके बाद परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी जैसे ही बाहर निकला उस पर कुछ परीक्षार्थियों ने हमला कर दिया और चाकू मार दी. गंभीर रूप से घायल छात्र को आसपास के लोगों की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


मृतक सुशांत सिंह जलालपुर हाई स्कूल का छात्र था. वह जलालपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी तपेश्वर सिंह का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत परीक्षा केंद्र के समीप चाकू लगने के बाद ज्यादा खून का रिसाव होने से हो गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने विभिन्न थानों की पुलिस को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर अस्पताल भेजा साथ ही एसडीओ सदर  चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  

अस्पताल में तैनात रही पुलिस
हत्या की घटना के बाद सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय के निर्देश पर अस्पताल परिसर में ऐतियातन विभिन्न थानों की पुलिस की पुलिस को तैनात कर दिया गया. विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसडीओ सदर चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

इकलौते बेटे को खोने से बेसुध हुए माता-पिता

इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अपने इकलौते पुत्र के शव को देख माँ और पिता बार बार बेसुध हो जा रहे थे.

क्या कहते है एसपी

इस घटना को लेकर एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों लड़कों के बीच पूर्व में हुए विवाद के बाद हत्या हुई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.