छपरा: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने मंगलवार को वार्ड नंबर 45 में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 9 लाभुकों को तीन तीन हजार की अनुदान राशि प्रदान की.
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के किसी भी उम्र के सदस्य की मृत्यु की स्थिति में अंत्येष्टि क्रिया के लिए आश्रित या निकटस्थ संबंधी को अनुदान राशि का भुगतान किया जाता है. शहरी क्षेत्रों के लोगों को इस अनुदान के लिए आवेदन वार्ड कमिश्नर को देना होता है. जिसे वार्ड कमिश्नर द्वारा स्वीकृत किया जाता है. इस दौरान प्रिया सिंह ने योगेन्द्र राय, जितेन्द्र राय, मनु सिंह समेत 9 लोगों के बीच अनुदान राशि वितरित किया.
उज्ज्वला योजना के तहत बांटे मुफ्त गैस कनेक्शन
साथ ही साथ इसी वार्ड में उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत16 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी प्रदान किया. जिसमें गैस कनेक्शन, चुल्हा, रेगुलेटर प्रसादं किया गया. लाभार्थियों में सुनीता देवी, मिन्नी देवी, जानकी देवी, फूलकुमारी, फुलझरी देवी, झुन्नी देवी, तारा देवी, प्रभावती देवी समेत 16 महिलाओं के बीच मुफ्त में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. इस दौरान मेयर पति मिंटू सिंह भी उपस्थित रहे.