Chhapra: बालों के स्टाइलिश और फैशनेबल होने का शौक रखने वालों को लिए शहर में लेडीज और जेंट्स के लिए पार्लर डी’ मीरास खोला गया है. बुधवार को शहर के हथुआ मार्केट स्थित इस पार्लर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फीता काट कर पार्लर का शुभ उद्घाटन किया.
बदलते जमाने और बदलते ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए इस पार्लर में बालों और मेकअप से जुडी सभी प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जा रही है. बेहतर सेवा के लिए पार्लर में बंगलोर से एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है जो यहाँ की सबसे ख़ास बात है.
पार्लर के मालिक सुमीत श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्हाल लोगों को 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. पहले महिलाओं को शादी या किसी खास अवसर पर मेकअप के लिए बाहर से लोग बुलाने पड़ते थे. लेकिन हमारे यहाँ हर तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं.