Chhapra:  सारण के जिलाधिकारी निलेश रामचंद देवरे की डच मकबरा को लेकर की गयी पहल को नीदरलैंड के राजदूत का साथ मिला है. नीदरलैंड के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ने डच मकबरा के बारे में जिलाधिकारी के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी मांगी है.

नीदरलैंड के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सांस्कृतिक विरासत पर भारत और नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक कार्यक्रम है. विशिष्ट परियोजनाओं के लिए कृपया ई-मेल भेजें.”

इसे भी पढ़ें: करिंगा स्थित डच मकबरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद देवरे ने करिंगा स्थित डच मकबरा का दौरा किया था. जो अब खंडहर में तब्दील हो गया है. जिलाधिकारी ने इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पहल की थी और नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय और राजदूत को ट्वीट के माध्यम से इस सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने में मदद मांगी थी. जिसको लेकर अब नीदरलैंड के राजदूत ने जानकारी मांगी है. जिससे इस क्षेत्र के विकास की उम्मीद जगी है.      

Chhapra: सारण जिला मुख्यालय छपरा के पश्चिमी छोर पर राष्ट्रीय राजमार्ग 331 पर करिंगा गाँव में डच मकबरा अवस्थित है. ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार, यह स्थान 1770 तक डच के नियंत्रण में था. यह स्थान यूरोपीय व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. उस अवधि के दौरान डच गवर्नर जैकवॉर्न का कब्रिस्तान यहाँ बनाया गया था जो आज भी खंडहर के रूप में मौजूद है.

जिले में आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कई अन्य स्थान हैं जो कई घोषणाओं के बावजूद उपेक्षित बने हुए हैं. अब सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे ने एक बार फिर से अपनी ओर से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने के प्रयास किये है.

जिलाधिकारी ने इस पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व के स्थान का दौरा किया और वस्तुस्थिति को जाना. अपनी ओर से पहल करते हुए जिलाधिकारी ने नीदरलैंड के राजदूत, विदेश मंत्रालय को इस धरोहर के बारे में अवगत कराया है. जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके और इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर जिले में पर्यटन का विकास हो सके.

जिलाधिकारी ने अपने ट्वीटर के माध्यम से सभी तक जानकारी पहुंचाई है और इस दिशा में अपनी ओर से जरुरी प्रयास करने का भरोसा दिया है.

इस स्थान के पुरातात्विक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य के पर्यटन विभाग ने तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद के प्रस्ताव को चार वर्ष पूर्व मंजूरी दी थी. परन्तु किन्ही कारणों से यह कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि सारण के नए जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद देवरे पदभार ग्रहण के बाद से लगातार जिले के ऐतिहासिक पौराणिक और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर रहें है. जिलाधिकारी की पहल से क्षेत्र के लोगों में विकास की आशा जगी है.

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर घाट पर छठ पूजा के दौरान हुई फायरिंग का आरोपी अबतक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. इस मामले में SIT का गठन कर पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है.

सारण की एसपी धूरत सायली ने बताया कि छठ पूजा घाट पर फायरिंग करने वाले आरोपी नौटंकी सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. इस मामले में SIT का गठन कर पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पड़ोसी जिले सिवान में उसके संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि एक अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

READ ALSO: छपरा: देखिये वीडियो छठ घाट पर फायरिंग में घायल हुए 5 लोग

आपको बता दें कि 20 नवम्बर को मांझी के मुबारकपुर छठ घाट पर जेल से बेल पर रिहा हुए अपराधी नौटंकी सिंह ने हर्ष फायरिंग की थी. इस फायरिंग में पांच लोग घायल हुए थे. जिनमें से 2 गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस घटना के बाद पूजा घाट पर अफर तफरी मच गयी थी.A valid URL was not provided.

Chhapra: जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में 16/17 नवम्बर की रात 18 वर्षीय युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है.

Read Also: नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को दिलाई गई शपथ

इस मामले का खुलासा करते हुए सारण की एसपी धूरत सायली ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के चकिया में 18 वर्षीय वीरेंद्र राम की हत्या कर दी गयी थी. जिसके अनुसंधान में पुलिस जुटी थी. हत्या को मृतक के सौतेले भाई जगमोहन राम ने अंजाम दिया था.

उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही धारदार हथियार और मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक का अवैध संबंध सौतेले भाई की पत्नी से था. जिसकी जानकारी अभियुक्त को मिलते ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

इस कांड के उद्भेदन में मकेर थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक, पुअनि संजय कुमार भारती, अंसार अहमद सिद्ददिकी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने अहम योगदान दिया.

Chhapra: छठ के लोकगीत हमेशा से इतने मनभावन होते है की उन्हें सुनते ही उसमे सभी रम जाते है. छठ के गीतों के धुनों को सुनते ही लोग इस महान पर्व के अलौकिक छटा को याद करने लगते है.

छठ पूजा का एक ऐसा ही भोजपुरी गीत इन दिनों लोग खूब पसंद कर रहें है. इस गीत को छपरा के अभिषेक अरुण ने लिखा और गाया है. खास बात यह है कि इस गीत के साथ एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसे छपरा के ही विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया है. 

‘छठ करिह जरुर’ नाम से जारी इस एल्बम का गीत एक वीडियो के साथ आगे बढ़ता है जिसमे प्रदेश से घर लौटे एक युवक के अन्दर छठ पूजा को करने की चाहत और उसके लिए जरुरी पैसे को जुटाने की जद्दोजहद को बेहद शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में अभिषेक अरुण ने कहा कि छोटा शहर, कम रिसोर्स, कम बजट में काम करना मुश्किल होता है, लेकिन जज़्बा हो तो कुछ भी हो सकता है, एक प्रयास था कुछ अच्छा करने का, लोग इस वीडियो को इतना प्यार देंगे ये तो मैंने सोचा ही नहीं था.

अभिषेक पिछले तीन वर्षों से छठ विषय पर म्यूजिक वीडियो बनाते आ रहे हैं. जिसमें वे अलग अलग कहानियों के साथ गायकी का भी प्रदर्शन अच्छे तरह से करते हैं.

छठ के इस भोजपुरी गीत को लोक खासा पसंद कर रहें है. लोग इसे सोशल पर शेयर कर अपने विचार भी प्रकट कर रहें है.

आप भी देखिये VIDEO (साभार:फ्रेमज़ोमेनिया)

गीत, गायक, वीडियो निर्देशक – अभिषेक अरुण
म्यूजिक डायरेक्टर – अप्रतीम त्रिपाठी
म्यूजिक सुपरविशन – अजय त्रिपाठी का
सिनेमेटोग्राफी और संकलन – शक्ति डॉस
बांसुरी वादन – अतुल शंकर
वोकल सपोर्ट और आलाप – ऋषव तुषार
बैनर – फ्रेमज़ोमेनिया

A valid URL was not provided.

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सतजोड़ा लखनपुर मार्ग पर सतजोड़ा पेट्रोल पंप के समीप स्थित इंडेन गैस गोदाम का ताला काट गैस से भरे 37 सिलिंडरों की चोरी कर ली.

सतजोड़ा इंडेन ग्रामीण वितरक के मालिक एवं सतजोड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र नाथ तिवारी को इस चोरी का पता बुधवार की सुबह तब लगी जब वे गोदाम पर पहुँचे. गोदाम के कटे तालों को देख उनके होश उड़ गए.

बताया जाता है कि चोरों ने गोदाम के मुख्य गेट के अलावे सभी तालों को काटकर 37 सिलिंडर की चोरी कर ली. इस मामले में गैस एजेंसी के मालिक ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Chhapra: धनतेरस को लेकर शहर से गांव तक के बाजार सज चुके है. दुकान पर आने वाले ग्राहकों के लिए रंगबिरंगी रौशनी के साथ खरीददारी पर आकर्षक छूट के साथ उपहार भी रखे गए है.

कोरोना काल के बार हुई मंदी के बाद धनतेरस पर बाजारों में रौनक है. जिससे बाजार में उछाल पर रहने के आसार दिख रहे है. हालांकि इस कोरोना की आर्थिक मंदी के कारण बड़ी बड़ी खरीदारियों में कमी आंकी जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक विगत वर्ष के अनुपात में इस वर्ष बाजार में कम बिक्री होने के आसार है. दुकानदारों द्वारा भी आर्थिक स्थिति को देखकर लिमिट में ही समानों को बाहर से मंगाया गया है.

धनतेरस पर स्वर्ण बाज़ार, बर्तन बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के साथ साथ मोबाइल दुकान पूरी तरह से सजे है. धनतेरस पर बर्तनों के साथ साथ स्वर्ण आभूषणों की खरीददारी की परंपरा है. ऐसे में विगत कुछ वर्षों से झाड़ू की खरीददारी पर भी लोगो ने ज्यादा जोड़ दिया है.

विगत वर्षों की बात करे तो छपरा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में सिर्फ 50 लाख से अधिक के झाड़ू का कारोबार धनतेरस पर हुआ था. वही स्वर्ण एवं बर्तन बाजार में 10 करोड़ से अधिक के सामानों की बिक्री हुई थी. इसके अलावे 5 करोड़ के करीब मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स समानों की बिक्री हुई थी. लेकिन इसबार कोरोना का असर बाजारों में देखने को मिलेगा.

BIHAR ELECTION: SARAN RESULTS: सारण में कौन कहाँ से जीता, यहां देखिये

Mashrakh: स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सरदारगंज गांव में सोमवार की सुबह नवजात बच्ची बाँसवारी में बरामद की गई. बच्ची मिलने की सूचना पाकर गांव वालों ने पकड़ी गांव की आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी के सहयोग से बच्ची को अपनी सुरक्षा में लेकर पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया.

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने नवजात शिशु की प्राथमिक जांच की गई. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य थी.

आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह में गांव वालों ने बताया कि बाँसवारी में एक दिन की अज्ञात नवजात बच्ची फेकी अवस्था में पाई गई थी. जिसके रोने की आवाज़ पर शौच करने गई महिलाओं ने देखा और मुझे सूचना दी.

जिसे मैंने उठाकर पीएचसी मशरक में पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने बताया कि नवजात बच्ची की डिलेवरी सही समय पर हुई हैं और वह स्वस्थ हैं उसके शरीर पर चींटी लगी हुई थी वही फेंकने के दौरान सर पर मामूली चोट लगा हुआ है. बच्ची का साफ सफाई कर चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर अखिलेंद्र सिंह और थाना पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया.

• एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है जागरूक

• आरोग्य दिवस पर कोविड प्रोटोकॉल का किया जा रहा है पालन

• टीकाकरण सत्र पर आने वाले लाभार्थियों को किया जा रहा प्रेरित

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है। विभाग के द्वारा हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किये जाने वाले आरोग्य दिवस पर भी लाभार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण सत्र पर आने वाले महिलाओं बच्चों व उनके परिजनों को कोरोना से बचाव के लिए जारी संदेशों को अनुपालन करने के लिए एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। जिले के दरियापुर प्रखंड के यदुरामपुर में आयोजित आरोग्य दिवस पर कार्यरत एएनएम कुमारी अनिता ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अभी सावधानी हीं बेहतर विकल्प है। क्योंकि फिलहाल इसका वैक्सीन नहीं आया है। इसलिए जरूरी है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो चेहरे पर मास्क जरूर लगाये। भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें। अपने हाथों को नियमित रूप से धोते रहें। सतर्कता बहुत जरूरी है।


बच्चों व महिलाओं को किया प्रतिरक्षित
दरियापुर के केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि आरोग्य दिवस पर आने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया तथा नियमित टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की गयी। एएनएम और आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा महिलाओं की काउंसलिंग भी की गयी। जिसमें नवजात शिशुओं के विशेष देखभाल पर जोर दिया गया। साथ हीं टीकाकरण स्थल पर आनेवाली महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी तथा स्थाई व अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आनेवाली महिलाओं के बीच इच्छानुसार परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।


टीकाकरण से कई तरह की बीमारियों से होता है बचाव
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि शिशुओं व गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाता है। टीकाकरण से बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाता है ताकि उनके रोग से लड़ने की क्षमता विकसित हो सके। गर्भवती व नवजात को डिप्थीरिया से बचाने के लिए टीडी के दो टीके दिए जाते हैं। टीबी से बचाने के लिए बीसीजी, हेपेटाइटिस से बचाने के लिए हेप-बी, पोलियो से बचाव के लिए ओपीवी एवं आईपीवी, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी व हिमोफिलेस इंफ्लुएंजी से बचाव हेतु पेंटावेंट, डायरिया से बचाव हेतु रोटा वायरस का टीका, न्यूमोकोकस के संक्रमण से बचाव हेतु पीसीवी, खसरे व रुबेला से बचाव हेतु एमआर और जापानी बुखार से बचाव के लिए जेई का टीका लगाया जा रहा है।

शारीरिक दूरी का रखा जा रहा ख्याल
टीकाकरण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों लाभार्थियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक यथा: सभी स्तर पर व्यक्तिगत दूरी, कम से कम 6 फीट की दूरी, मुंह को ढक कर रखने, हाथ धोने एवं स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन 
• एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
• सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें
• अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
• आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
• छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें

Chhapra: प्रत्याशी और उनके समर्थक इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गए है. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में में सोशल साइट्स प्रचार का व्यापक माध्यम साबित हुआ है.

कोरोना काल में चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स को देखते हुए कम समय में ज्यादा लोगों तक अपनी बातों को पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया व्यापक और सर्वप्रिय माध्यम बन गया है. प्रत्याशियों के द्वारा लगातार अपने फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से वोटरों को गोलबंद किया जा रहा है. मौजूदा जनप्रतिनिधि अपने किये गए कार्यों को लोगों को याद दिला रहे है. वही जनता से चुनाव जिताने की अपनी करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अपनी भावी रणनीति और विजन को प्रस्तुत कर रहें है. प्रत्याशियों के द्वारा बैनर और वीडियो के द्वारा लगातार मतदाताओं को गोलबंद किया जा रहा है.

प्रत्याशियों के द्वारा सोशल साइट्स पोस्ट के इतर बल्क मैसेजिंग, Voice Calling का भी सहारा लिया जा रहा है. बिहार विधासभा चुनाव 2020 में डिजिटल का जोर चल रहा है. सभी प्रत्याशियों के द्वारा अपनी आईटी टीम को प्रचार प्रसार का जिम्मा दिया गया है. बात अगर बड़ी पार्टियों की करें तो उनके द्वारा आईटी सेल की स्थापना कर वार रूम के माध्यम से चुनाव प्रचार किया जा रहा है . वीडियो, फोटो के माध्यम से एक दल-दूसरे दल के प्रत्याशियों की पोल भी खोल रहे है.

इस बार का चुनाव ग्राउंड से ज्यादा डिजिटली लड़ा जा रहा है. रैलियों में भीड़ और Covid19 के मद्देनजर बड़े बड़े स्क्रीन, फेसबुक, ट्विटर और यू टयूब लाइव के माध्यम से जनता तक नेता पहुँच रहें है. नेता जी भाषण देना शुरू करते है और फेसबुक में नोटिफिकेशन आने शुरू हो जाते है. यूजर्स सर्फिंग करते हुए नेताजी का भाषण भी सुनते चल रहें है. साथ ही पार्टियों के द्वारा थीम सॉंग, वीडियो के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बातें और वादें पहुंचाई जा रही है.

विधान सभा चुनाव में 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. सारण में दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगा. जिसे लेकर पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. चुनाव प्रचार अब चरम पर है.