छपरा में अपनी मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

छपरा: लियाफी के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर छपरा एलआईसी की शाखा 1 एवं 2 के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। वहीं अभिकर्ताओं ने मंगलवार को विश्राम दिवस मनाया तथा कार्यालय में नया बीमा से सम्बंधित कोई काम नही किया।

मौके पर मौजूद संयुक संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार व डॉ रणंजय सिंह के अलावें कन्हैया सिंह, सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि प्रबंधन की मनमानी से अभिकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। जो अभिकर्ता कड़ी धूप और बरसात में ईमानदारी से मेहनत करते हैं, उनके हित में प्रबंधन का कोई ध्यान नही है। जबकि हम अभिकर्ता संस्था और पॉलिसी होल्डर के बीच की मजबूत कड़ी हैं।

प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, पॉलिसी में प्रिमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने आदि की पुरजोर मांग की। मौके पर उमेश श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, रामनाथ सिंघा, अजय प्रसाद, अजीत सिंह, सुबोध सिंह, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार समेत दोनों शाखाओं के बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों का हुआ सम्मान

arariya:  फारबिसगंज के मटियारी स्थित शैक्षणिक संस्थान पाठशाला में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सह द्वितीय शिक्षक समान समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संगठन से जुड़े वक्ताओं ने संगठन को मजबूत और सरकार की ओर से जारी होने वाले गाइडलाइन को फॉलो करते रहने की वकालत की।

कार्यक्रम में संगठन से जुड़े प्रखंड के प्रतिनिधि समेत शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।छह सौ शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ 138 विद्यालय के प्रधानाचार्य को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

उप चुनाव की चार सीटो के लिए बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक की सूचि जारी

PATNA: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. इस उप चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों तरारी और रामगढ़ में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, इमामगंज में हम पार्टी की दीपा मांझी और बेलागंज में जेडीयू की मनोरमा देवी को समर्थन दिया है. उप चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है. खास बात ये है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में अश्विनी चौबे को भी जगह मिली है. अश्विनी चौबे को पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था. वहीं, वे पार्टी में भी अलग थलग पड़े थे. अब उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस सूची में केंद्र और राज्य सरकार में बीजेपी के सारे मंत्री समेत दूसरे नेता शामिल हैं. देखिये चुनाव आयोग को बीजेपी की ओर से सौंपी गयी सूची में किन नेताओं को जगह मिली है.

  1.    डॉ. दिलीप जायसवाल
  2.    सम्राट चौधरी
  3.    विजय कुमार सिन्हा
  4.     गिरिराज सिंह
  5.    नित्यानंद राय
  6.    सतीश चंद्र दुबे
  7.    डॉ. राज भूषण निषाद
  8.    विनोद तावड़े
  9.    नागेंद्र नाथ त्रिपाठी
  10.     भीखुभाई दलसानिया
  11.     दीपक प्रकाश
  12.     राधा मोहन सिंह
  13.     संजय जायसवाल
  14.     गोपाल नारायण सिंह
  15.     मंगल पांडे
  16.     ऋतुराज सिन्हा
  17.     राजीव प्रताप रूडी
  18.     रवि शंकर प्रसाद
  19.     अश्विनी कुमार चौबे
  20.    डॉ. प्रेम कुमार
  21.     राज कुमार सिंह
  22.    सैयद शाहनवाज़ हुसैन
  23.     अमरेंद्र प्रताप सिंह
  24.     नितिन नवीन
  25.     तारकिशोर प्रसाद
  26.     रेनू देवी
  27.     नीरज कुमार बब्लू
  28.     संतोष सिंह
  29.     हरि साहनी
  30.     जनक चमार
  31.     केदार प्रसाद गुप्ता
  32.     नीतीश मिश्रा
  33.     विवेक ठाकुर
  34.     सुशील सिंह
  35.    डॉ. धर्मशीला गुप्ता
  36.     भीम सिंह
  37.     अनिल शर्मा
  38.     मिथिलेश तिवारी
  39.     शिवेश राम
  40.    राजेश वर्मा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 19 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अररिया:  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी अंचल कमिटी की ओर से फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रमोद सिंह की अगुवाई में मार्च के बाद ब्लॉक परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन उपरांत 19 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ और सीओ को मांगपत्र सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता प्रदीप ऋषिदेव और चांदनी देवी ने संयुक्त रुप से किया। धरना प्रदर्शन सभा में पार्टी के बिहार राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामपरी देवी, पार्टी के जिला सचिव कामरेड रामविनय राय, श्याम देव, मस्तान,नकुल पासवान, प्रकाश पासवान, लक्ष्मण पासवान हलीमा खातून ने सभा को संबोधित किया।

मांग पत्र में प्रमुख मांग मौजा औराही पूरब थाना नम्बर 23 में दर्जनों बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने, पोठिया स्थित मांस फेक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध बदबू पर रोक लगाने, सभी भूमिहीन परिवार को बसने हेतु पांच डिसमिल जमीन देने, दाखिल खारिज, जमाबंदी सुधार, परिमार्जन आदि में हो रहे धांधली पर रोक लगाने, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन योजना से बड़ी संख्या में लोगों का नाम काटा जा रहा है, पर रोक लगाने, बाढ़ प्रभावित लोगों को और कृषि फसल क्षति मुआवजा देने, मनरेगा योजना में हो रहे धांधली पर रोक लगाने आदि है।

भारत-नेपाल के बॉर्डर क्षेत्र में लगेगा नेशनल फ्लैग

पश्चिम चंपारण:  वाल्मीकिनगर लोक सभा के सांसद सुनील कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाल्मीकिनगर पहुंचे, उनके साथ नेशनल फ्लैग फाउंडेशन के सेक्रेटरी जर्नल मेजर अमित कोहली अध्यक्ष नवीन जिंदल सहित जदयू के कई कार्यकर्ता पहुंचे।

सांसद सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य वाल्मीकि नगर स्थित भारत-नेपाल को बॉर्डर क्षेत्र में नेशनल फ्लैग लगाने के लिए जगह का चयन करना तथा पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करना है।इसी क्रम में इंडो-नेपाल सीमा के गंडक बराज स्थित पार्क,कन्वेशन सेंटर,इको पार्क सहित कई जगहों का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर जदयू के नेता दयाशंकर सिंह,राकेश सिंह,पप्पू गुप्ता,अशोक जयसवाल,लालन कुशवाहा,राजकुमार राम,सागर कुशवाहा,लाल बाबू कुमार,विनय ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहें।

देश में 10 साल के भीतर टैक्स देने वाले करोड़पतियों की संख्या 5 गुना बढ़ी

नई दिल्ली:  देश में इनकम टैक्स देने वाले करोड़पतियों की संख्या पिछले 10 साल के दौरान 5 गुना से ज्यादा हो गई है। 10 साल पहले वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान करोड़पति टैक्स पेयर्स की कुल संख्या 44,078 थी, जो 10 वर्ष की अवधि में 2023-24 तक बढ़ कर 2.3 लाख हो गई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 साल की अवधि में व्यक्तिगत रूप से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले इंडिविजुअल्स की संख्या भी दोगुना से ज्यादा बढ़ गई है। वित्त वर्ष 2013-14 में कुल 3.3 करोड़ लोगों ने इंडिविजुअली इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था। ये संख्या वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 7.5 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2013-14 में सिर्फ एक व्यक्ति ने 500 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम की घोषणा की थी, जबकि 100 से 500 करोड़ रुपये टैक्सेबल इनकम वाली कैटेगरी में दो लोगों के नाम आए थे। अब सालाना 500 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम की घोषणा करने वाले इंडिविजुअल टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई है, जबकि 100 से 500 करोड़ रुपये टैक्सेबल इनकम वाली कैटेगरी में 263 इंडिविजुअल टैक्सपेयर शामिल हो चुके हैं। इन 263 टैक्सपेयर्स में से सिर्फ 19 टैक्स पेयर सैलरीड क्लास के हैं।

हालांकि, 25 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम कैटिगरी में आने वाले इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की संख्या वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 2023-24 के दौरान घटी है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान इस कैटेगरी में 1,812 इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स थे, जिनकी संख्या घट कर 1,798 हो गई है। इसी तरह सैलरीड क्लास में 10 करोड़ रुपये से अधिक टैक्सेबल इनकम वाले इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की संख्या भी 1,656 से घट कर 1,577 हो गई है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक एसेसमेंट इयर 2023-24 में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले लोगों में 52 प्रतिशत इंडिविजुअल टैक्स पेयर 4.5 लाख रुपये से लेकर 9.5 लाख रुपये टैक्सेबल इनकम वाली कैटेगरी के थे। दूसरी ओर, 10 साल पहले वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों में सबसे बड़ी संख्या यानी 54.6 प्रतिशत इंडिविजुअल टैक्स पेयर्स की टैक्सेबल इनकम 1.5 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपये थी। ये आंकड़ा इस बात का भी संकेत है कि पिछले 10 बार के दौरान लोगों की आय के स्तर में सुधार हुआ है।

 05 दिनों के विशेष अभियान में 1349 स्थानों पर छापामारी कर 5289.525 ली० शराब जप्त, 227 अभियुक्तों गिरफ्‌तार

CHHAPRA: विगत 24 घंटे मे मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-497.525 ली० शराब के साथ 30 को गिरफ्तार किया गया है. दिनांक-20/21.10.24 को पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 214 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 18 कांड एवं 11 सनहा दर्ज कर कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 484.70 लीटर देशी शराब, 12.90 लीटर विदेशी शराब, 20 लीटर स्प्रीट, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01. चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 एवं नगद राशि-450रु जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 27 शराब की भठ्ठी ध्वस्त कर लगभग 6430 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुई घटना में गठित 02 अलग-अलग SIT टीम द्वारा की गई कारवाईयां की गयी है.

शराब की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगाने गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 85 स्थानों पर छापामारी कर 08 कांड एवं 03 सनहा दर्ज करते हुए 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 210 लीटर देशी शराब, ई-रिक्शा-01, गैस सिलेन्डर-01, तसला-01, चुल्हा-01, मोटरसाईकिल-03 जप्त किया गया। साथ ही 15 शराब की भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 4200 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

घटना से संबंधित दर्ज कांड और इसके फॉरवर्ड / बैकवर्ड लिंकेज का पता कर त्वरित कार्रवाई हेतु गठित SIT टीम द्वारा विगत 24 घंटे में 31 अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 05 कांड एवं 03 सन्हा दर्ज करते हुए कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 75 लीटर देशी शराब, 20 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया है।

विगत 05 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 1349 स्थानों पर छापामारी कर 114 कांड एवं 68 सनहा दर्ज कर कुल 227 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 4076 लीटर देशी शराब, 975.90 लीटर विदेशी शराब, 237.50 लीटर स्प्रीट, 11 गैस सिलेन्डर, 04 तसला, 08 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 01 ट्रक, 01 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा एवं 12 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 108 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 59930 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

मांझी थानान्तर्गत अवैध वसुली के आरोप में 02 पदाधिकारी को किया गया निलंबित

chhapra: सारण पुलिस ने दिनांक 20.10.24 को कोपा थाना के साधपुर ग्राम निवासी जनक यादव से मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने की सूचना प्राप्त हुई। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए इस घटना की जाँच हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा को निर्देशित किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा जाँचोपरांत उक्त घटना को सत्य पाया गया जिसके उपरांत प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-328/24 दिनांक-20.10.24, धारा-308 (2)/308(3)/3(5) BNS दर्ज कर स०अ०नि० पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त के संदर्भ मे दिं0-20.10.2024 को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन, अनुशासनहीनता, भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी के परिचायक होने के साथ-साथ पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार, मांझी थाना को तत्काल प्रभाव (20.10.24) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं उक्त आरोप के विरूद्ध 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

बिहार केसरी श्रीबाबू  की जयंती पर उनके आदर्श को अपनाने का लिया गया संकल्प

नवादा: नवादा जिला के नारदीगंज के सभागार में बिहार केसरी एवं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 137वीं जयंती समारोह सोमवार को मनाई गई।

इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से लगभग 500 लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन का कार्य प्रसिद्ध समाज सेवी अनील कुमार के ने किया । सर्वप्रथम श्रीबाबू के तैलीय चित्र पर डॉ अनुज सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि नवादा जिले के गौरव की बात है कि श्रीबाबू का जन्म इसी जिले में उनके ननिहाल खनवां में हुआ है। बिहार के निर्माण और राजनीतिक निर्णय लेने में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह की बड़ी भूमिका रही है।

उन्होंने जमींदारी प्रथा का उन्मूलन और लैंड सीलिंग जैसे बड़े और साहसिक कार्य किए थे। उन्होंने बड़े-बड़े कल कारखाने के द्वारा बिहार का आधुनिक निर्माण किया था। अबतक उनको भारत रत्न नहीं दिया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि श्रीबाबू को बहुत पहले भारत रत्न मिल जाना चाहिए था। इस अवसर पर अनिल कुमार ने कहा कि श्री बाबू किसानों एवं गरीबों के मुखर नेता थे। उनके कार्यकाल में बिहार को एक नई दिशा मिली थी। बिहार को आगे ले जाने एवं कल कारखाने लगाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है।वे एक ऐसे नेता थे जो सबको साथ लेकर चलते थे। इस कार्यक्रम में नारदीगंज प्रखंड के सभी वक्ताओं ने भी अपना विचार रखा ।

इसमें नारदीगंज उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्रीकांत सिंह,बिक्कू के सेवानिवृत शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, कोशला पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह, ननौरा पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह एवं सरपंच मोहम्मद बारीक, हंडिया के अधिवक्ता अरविंद कुमार, कहुआरा के प्रो डॉ राजकुमार सिंह तमाम वक्ताओं ने महान राजनेता श्रीकृष्ण सिंह को याद किया। बिहार के पहले सीएम को पूरे राज्य में बेहद सम्मान मिलता है। इसकी वजह यह है कि वे एक राजनेता के तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को बखूबी पालन किया।

चंद्रिका सिंह ने बताया कि आज की राजनीति में राजनेताओं का भ्रष्ट होना सबसे बड़ी बुराई बन गई है। ऐसे में श्रीकृष्ण सिंह को याद किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉ अनुज ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह के महज 10 साल के कार्यकाल में बिहार में जो उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में कई कार्य हुये हैं , आज देखने को नहीं मिल रहा है।आधुनिक बिहार के निर्माता डॉ श्री बाबू हैं ,हमें उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने गांदरबल में हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर जताई शोक संवेदना

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आंतकी हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ।

मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में तीनों मृतकों के निकटतम आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

दस माह के मासूम ने चबाया सांप,परिजनों के उड़े होश

Bihar: नवादा में सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक 10 माह के बच्चे ने सांप को मुंह में दबा लिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी।

खेल-खेल में मुंह में दबोचा सांप

ये पूरा मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि शिवनगर मोहल्ले के निवासी चंद्रमणिकांत का 10 माह का बच्चा हर्ष राज घर में खेल रहा था। तभी सांप उसके पास आया, जिसे हर्ष ने नादानी में उसे पकड़ लिया और खेलते-खेलते उसे अपने मुंह में दबा लिया। हालांकि, जब बच्चे पर उसके पिता की नजर गई तो वह हैरान रह गए। आनन-फानन में बच्चे के मुंह से उस सांप को निकाला और फिर सांप को मार डाला। इसके बाद घर के लोग बच्चे और मरे हुए सांप को लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चे का चिकित्सकों ने इलाज किया।

डॉक्टरों की माने तो बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। चिकित्सकों के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था। ये सुनने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। वहीं, मृत सांप को कोई केंचुआ कहता है तो कई जगह उसे ग्रामीण भाषा में तेलिया सांप कहा जाता है। बताया जा रहा है कि यह जहरीला नहीं होता है। फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है और डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने 1,239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 1,239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों मधु कश्यप, गौतम कुमार, शोभा रानी, लाडली कुमारी, शिवेश कुमार झा, कोमल कुमारी, रीना कुमारी तथा रौशनी कुमारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज के नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में 1,239 नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इनमें 442 महिलाएं चयनित हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी? नवम्बर 2005 में जब हमलोग सरकार में आए तो कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए गये। वर्ष 2005 में पुलिस बल की संख्या लगभग 42 हजार थी। हमने पुलिस की बहाली की प्रक्रिया को तेज किया और अब पुलिसबल की संख्या 1 लाख 10 हजार हो गई है।

नीतीश ने कहा कि वर्ष 2013 में पुलिसबल में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया, जिससे पुलिसबल में महिलाओं की संख्या बढ़ी। आज पुलिसबल में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार हो गई है। देश के दूसरे राज्यों में पुलिसबल में महिलाओं की संख्या इतनी कहीं नहीं है। यह हम सभी के लिए प्रसन्नता की बात है। महिला थानों में महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति से महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पुलिसबल की संख्या 02 लाख 29 हजार होनी चाहिए।

सीएम ने कहा कि अभी पुलिसबल की संख्या 01 लाख 10 हजार है। इसके तहत 21 हजार पुलिसबल की बहाली प्रक्रिया जारी है और 20 हजार पुलिसबल की बहाली के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होनें पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुये कहा कि शेष 78 हजार पुलिसबल की बहाली जल्द कराएं। अगले 6 महीने में बचे हुए पदों की बहाली प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि हमने पुलिसिंग सिस्टम को ठीक किया है। थाना के कार्यों को दो भागों केसों के अनुसंधान और विधि व्यवस्था को अलग-अलग किया ताकि कार्यों को त्वरित और बेहतर ढंग से निष्पादित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले आपस में लोग झगड़ा करते थे। हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था, अब सब ठीक हो गया है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल की गई। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस की बड़ी भूमिका होती है। बिहार पुलिस सभी कार्यों को बेहतर ढंग से और पूरी मेहनत के साथ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के अंतर्गत हमलोगों ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी। अबतक 24 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। दस लाख लोगों को और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। दस लाख नौकरी देने की जो बात कही गई थी उसमें 7 लाख 16 हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि अब 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व पुलिस बल द्वारा सलामी दी गयी। कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने नवनियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों को विभागीय शपथ तथा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मद्यनिषेध की शपथ दिलाई।