एक सौ नौ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बरामद गांजा की कीमत 22 लाख आंकी गई

पूर्वी चंपारण: एसएसबी के जवान व आदापुर थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए करीब 109 किलो मादक पदार्थ(गांजा) बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारवाई सैनिक रोड़ स्थित लरहा टोला के पास हुई है।इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब बाइस लाख रुपए आंकी गयी है।

तस्कर नेपाल से गांजा लाकर भारतीय परिक्षेत्र में बेचने वाले थे, जिसे एसएसबी व पुलिस के जवानो रंगे हाथ पकड़ लिया।पकडे गए गांजा तस्कर की पहचान संग्राम पुर थाना क्षेत्र के प्रमोद महतो के रूप में हुई है।छापेमारी टीम में एसएसबी निरिक्षक राजकुमार शील, थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार चौधरी, कन्हैया सिंह, नूतन कुमारी, चौकीदार समेत आदापुर थाना पुलिस बल के साथ एसएसबी के जवान शामिल थे।

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को ले पप्पू यादव के हड़ताल का छिटपुट असर 

पूर्णिया:  निर्दलीय सांसद पप्पू यादव द्वारा 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर पूर्णिया में देखने को मिला। सांसद के समर्थकों ने शहर के प्रमुख स्थलों जैसे पूर्णिया जंक्शन, आर एन साह चौक, NH 31 हरदा बाजार और जीरो माइल पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रीय राजमार्ग व रेल मार्ग को बाधित किया। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन में स्थानीय BPSC अभ्यर्थी भी संख्या में शामिल हुए।

सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही बंद को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के हित में 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मुख्य मांग है। गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव ने 3 जनवरी को बिहार के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और रेलमार्ग के चक्का जाम का आह्वान किया था और राज्य के सभी छात्रों से बंद में सहयोग की अपील की थी। प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और शहर के हर कोने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के मामले में निर्णय लेने के लिए आयाेग स्वतंत्र : सम्राट चाैधरी

पटना:  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार काे पहली बार राज्य सरकार का रूख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा है कि री-एग्जाम होगा या नहीं इस पर आयाेग काे ही निर्णय लेना है।

चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने आयोग को छात्राें के हित में निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी है। छात्रों से जुड़े किसी भी मामले के लिए आयोग पूरी तरह से स्वतंत्र है। सरकार काे पूरा विश्वास है कि आयाेग जाे भी निर्णय लेगा वह छात्राें और राज्य के हित में हाेगा। इससे पहले उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में पिछले कुछ दिनों से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को कई राजनीतिक दलों और नेताओं का भी साथ मिला है। आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की और फिर लाठीचार्ज भी किया था, जाे अब एक राजनीति मुददा बन गया है। इस मामले में नीतीश सरकार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

  • सारण जिले में विकास की नई दिशा, नए वर्ष में नए संकल्प के साथ
  • शेरपुर-दिघवारा पुल की परिकल्पना साकार हो रही है, आरा डोरीगंज पुल का निर्माण हुआ
  • स्वच्छ ऊर्जा की उपलब्धता के लिए हर घर में गैस पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा है
  • भविष्य में एक आधुनिक क्षेत्र बनेगा सोनपुर, नए पटना की योजना पर काम शुरू
  • रिविलगंज, बिशुनपुरा, परसा, गरखा, और अमनौर के लिए बाईपास निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे यातायात की सुविधा में सुधार होगा
  • छपरा बाईपास के 6 लेन का टेंडर हो चुका है, विस्तार से ट्रैफिक की क्षमता बढ़ेगी
  • बाकरपुर डुमरियाघाट सड़क सड़क निर्माण से ग्रामीण इलाकों में संपर्क बेहतर होगा
  • 7000 करोड़ की वृहद सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण योजना केंद्र सरकार को स्थानांतरित, योजना किसानों की समृद्धि और बाढ़ से सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है
  • सांसद रूडी ने अपने जनसमर्थन और जिले के विकास के लिए आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए सारण को देश का अग्रणी जिला बनाने का लक्ष्य तय किया
  • सारण जिले के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ, विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर

Chhapra:  जिले में अब तक कई महत्वपूर्ण विकासात्मक योजनाओं को गति दी गई है, जिनका उद्देश्य जिले के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाना और इसे समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर करना है। स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सारण अब विकास की नई ऊँचाइयों की ओर कदम बढ़ा चुका है। इस नए वर्ष में जिले के नागरिकों के लिए और भी बेहतर योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

सारण में विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री रुडी ने बताया कि शेरपुर-दिघवारा पुल की परिकल्पना साकार हो रही है, पुल निर्माण के साथ क्षेत्रीय यातायात में सुधार होगा, जिससे लोगों को यात्रा में सुविधा होगी। इसके अलावा, आरा डोरीगंज पुल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है, हर घर में गैस पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा की उपलब्धता होगी। सोनपुर में नए पटना की योजना बनाई जा रही है, जो भविष्य में एक आधुनिक और विकसित क्षेत्र के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि रिविलगंज, बिशुनपुरा, परसा, गरखा और अमनौर के लिए बाईपास निर्माण कार्य जारी है, जो यातायात के दबाव को कम करेगा और क्षेत्रीय विकास को तेज करेगा। छपरा बाईपास के 6 लेन के टेंडर हो चुके हैं, जिससे जिले में ट्रैफिक की क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा, बाकरपुर डुमरियाघाट सड़क का काम मकेर तक हो रहा है, जो ग्रामीण इलाकों में संपर्क बेहतर करेगा। किसानो के लिए सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए 7000 करोड़ की वृहद योजना अब केंद्र सरकार के पास स्थानांतरित हो चुकी है, जो किसानों की समृद्धि और बाढ़ से सुरक्षा के लिए एक बड़ी पहल साबित होगी।

सांसद राजीव प्रताप रुडी का संकल्प:

सांसद श्री रुडी ने कहा कि वह सारण को देश का अग्रणी जिला बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में भी नई योजनाएं लागू की जाएंगी, जो जिलेवासियों के जीवन को और बेहतर बनाएंगी। सांसद ने कहा, “हम सभी के संकल्प और जोश के साथ कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होगी। सारण के नागरिकों के स्नेह और समर्थन से मुझे लगातार तीसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। अब हम मिलकर सारण जिले के विकास को एक नई दिशा देंगे।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने विश्वास व्यक्त किया कि सारण जिले के नागरिकों को आगामी वर्षों में हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, और यह जिला देश में एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा, “हमारे विकास के इन कदमों से सारण निश्चित ही एक अग्रणी जिला बनेगा, जो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनेगा।”

नव वर्ष 2025 के इस मौके पर, श्री रुडी ने सारणवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समृद्धि और कल्याण के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।

एथलेटिक्स: नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर मीट के लिए हुआ सेलेक्शन

डिस्ट्रिक्ट मीट के परफॉर्मेंस के आधार पर हुआ खिलाड़ियों का चयन 

एएफआई के गाइडलाइन के अनुसार यूआईडी क्रिएट कर होगी ऑनलाईन इंट्री

Baniyapur: सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सेलेक्शन कमिटी की बैठक सहाजितपुर स्थित संघ के वरीय सदस्य मुकेश कुमार के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित आगामी फरवरी में हैदराबाद में आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के लिए सारण टीम का चयन किया गया। चयन के लिए एएफएआई के गाइडलाइन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट मीट के प्रदर्शन को आधार माना गया। जिला संघ के तत्वावधान में अमनौर में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीट को निडजैम के लिए सेलेक्शन प्रदान किया गया। सर्वसम्मति से अंडर 14 बालक वर्ग में एससी अमनौर के कनिष्क कुमार व कर्ण कुमार और उवि कोल्हुआं के अनुभव कुमार को बालिका वर्ग में एससी अमनौर के श्वेता कुमारी व पूजा कुमारी और उवि कोल्हुआं की साक्षी कुमारी को चयनित किया गया। अंडर 16 बालक वर्ग में उवि कोल्हुआं के रितेश कुमार राय व गोलू कुमार और एससी अमनौर के रितिक व आदित्य कुमार को बालिका वर्ग में एससी अमनौर की साक्षी कुमारी, आरती कुमारी और निभा कुमारी का चयन किया गया।

यूआईडी क्रिएट कर होगी ऑनलाईन इंट्री

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुसार सभी चयनित खिलाड़ियों का आयु वेरिफिकेशन कर यूआईडी बनाया जाएगा। जिसके अनुसार ही निडजैम के लिए ऑनलाइन इंट्री की जाती है। यूआईडी क्रिएट करने की जिम्मेदारी कोच चंदन सिंह और कमलजीत को सौंपी गयी। वहीं ऑनलाइन इंट्री की जिम्मेदारी नदीम अहमद को सौंपी गयी।

15 एथलीट को भी दिया गया स्टैंडबाइ सेलेक्शन

सेलेक्शन कमिटी ने बैकअप के तौर पर रिजल्ट रिकार्ड में सेकेंड प्लेस वाले खिलाड़ियों में से अंडर 14 बालक व बालिका के लिए तीन-तीन और अंडर 16 बालक के लिए चार व बालिका के लिए पांच स्टैंडबाइ सेलेक्शन भी किया। स्टैंडबाई में चयनित खिलाड़ी वास्तविक चयनित खिलाड़ियों का एज वेरीफिकेशन नहीं हो पाने की स्थिति या यूआईडी क्रिएट नहीं होने की स्थिति में उन्हें रिप्लेस करेंगे।

सेलेक्टेड खिलाड़ियों के लिए लगाया जाएगा कैंप

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेलेक्शन में शामिल खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जाएगा ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कैंप आयोजन के लिए कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को अधिकृत किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री मुकेश ने की जबकि बैठक में सचिव गजेंद्र कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव निलाभ गुंजन, वरीय उपाध्यक्ष श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय कुमार सिंह, अमित सौरभ, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानों में थानाध्यक्ष द्वारा गुंडा परेड का आयोजन किया गया। 

इस दौरान सभी थानाध्यक्ष द्वारा परेड में उपस्थित गुंडा पंजी में शामिल विभिन्न प्रकार के गुंडा, दागी का पंजी के अनुसार मिलान किया गया। परेड पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं।

इस दौरान जिलान्तर्गत सभी थानों में कुल 152 गुंडा एवं 66 दागी उपस्थित रहे। 

सांसद रुडी की पहल पर 540 लोगों को मिला CMRF से 5 करोड़ से अधिक का अनुदान

• सारण की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों को सांसद ने सहायता राशि उपलब्ध कराई

• सांसद द्धारा नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए आयुष्मान का विशेष शिविर भी लगाया जाता है

• आर्थिक रूप से कमजोर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए मिला अनुदान

• आयुष्मान वय वंदन योजना के लिए भी विभिन्न पंचायतों में विशेष शिविर

• वय वंदन योजना से 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं

Chhapra: स्थानीय सांसद सह जल संसाधन संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी की पहल पर सारण में वर्ष 2024 में 540 लोगों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 5 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान मिला। यह अनुदान आर्थिक रूप से कमजोर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए दिया गया था। इस अनुदान के माध्यम से, सांसद श्री रुडी ने अपने क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राहत कोष से अनुदान दिलाने की सांसद रूडी की एक व्यवस्थित व्यवस्था या प्रणाली है, जिसमें उनके कंट्रोल रूम में एक टीम लगी हुई है जो आवेदन प्राप्त होते ही अनुदान दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर देती है। यह प्रणाली सुनिश्चित करती है कि जरूरतमंद लोगों को समय पर और पारदर्शी तरीके से अनुदान मिले।

श्री रुडी की इस पहल से न केवल नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हुआ है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सांसद अपने क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और अपने स्तर से लगातार उनकी मदद करते रहते हैं। इसी संदर्भ में इस वर्ष उन्होंने 540 लोगों के बीच 500 लाख से अधिक का चिकित्सा अनुदान उपलब्ध कराया है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोगों को यह सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। जन जन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम आयुष्मान भारत और 70 वर्ष से अधिक की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई आयुष्मान वय वंदना कार्यक्रम अलग से संचालित है। बावजूद इसके जो लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है, उन सबको मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराकर उनके भी स्वास्थ्य की चिंता सांसद ने की है।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बावजूद, कई नागरिक इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में सांसद द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कदम है जो इन नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद करेगा। सांसद अपने क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद करने के लिए काम करते हैं। इसके लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदन योजना के विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। यह योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाता है। इस योजना के लिए पंजीकरण करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से वे निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 अमनौर थानान्तर्गत 02 मवेशियों को बरामद कर 01 मवेशी तस्कर को किया गया गिरफ्तार

chhapra: अमनौर थानान्तर्गत रात्रि गस्ती के दौरान ग्राम अमनौर पोखरा के पास से एक पिकअप वाहन पर लोड चोरी की 02 मवेशियों को बरामद कर 01 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0-433/24, दिनांक-28.12.24, धारा- 317 (4)/317(5)/3 (5) भा०न्या०सं० एवं 11 (डी) / (एफ) PREVENTION OF CRUELTY TO ANIMALS ACT दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तत अन्य मवेशी तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

  1. अमित साह पिता-सुरेश साह ग्राम-पतलापुर, थाना-शाहपुर, जिला-पटना।

जप्त सामानों का विवरण

  1. चोरी की मवेशी-02
  2. पिकअप वाहन-01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  1. पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, थानाध्यक्ष अमनौर थाना
  2. स०अ०नि० सूचित कुमार, अमनौर थाना
  3. सैप/6373 विनय कुमार सिंह
  4. सैप/8798 अखिलेश्वर पंडित एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

सारण तटबंध के पथ को डबल लेन किए जाने को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर, अभियंता प्रमुख, जल संसाधन विभाग, बिहार तथा मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण गोपालगंज क्षेत्र द्वारा रविवार दिनांक 29.12.2024 को सारण तटबंध के 40.00 km से 80.00 km तक पथ को डबल लेन किए जाने के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में उक्त पथ को डबल लेन किये जाने को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर,कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, छपरा तथा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सोनपुर,  अंचलाधिकारी, मकेर भी उपस्थित थे।

BPSC: जिला प्रशासन के प्रस्ताव को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने ठुकराया, मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की जिद्द पकड़ ली है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग के अधिकारियों के साथ पटना में बातचीत के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। यह प्रस्ताव जिला प्रशासन की ओर से आया था।

प्रदर्शनकारी छात्रों को जिला प्रशासन की ओर से डीएम ने पेशकश की थी। डीएम ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारी छात्रों को बीपीएससी अधिकारियों से मिलने का प्रस्ताव दिया था ताकि वह अपनी शिकायतों को आयोग के समक्ष रख सकें लेकिन छात्रों की ओर से उस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है और यह मांग उठाई है कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलना है लेकिन यह संभव नहीं है। क्योंकि, बीपीएससी एक स्वतंत्र निकाय है और इसमें सरकार की कोई दखलअंदाजी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा 13 दिसम्बर को आयोजित हुई थी। परीक्षा वाले दिन पटना के एक सेंटर पर हंगामा हुआ। इस दौरान प्रश्न पत्र भी फाड़े गए। हालांकि, उस हंगामे के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। बाद में उस सेंटर पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया और 4 जनवरी को उसी सेंटर पर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है लेकिन अब छात्रों ने पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग की है। इसको लेकर पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर उनका विरोध-प्रदर्शन भी जारी है।

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच आयोग ने यह साफ कर दिया है कि परीक्षा को रद्द किए जाने का सवाल ही नहीं उठता। आयोग का कहना है कि यह प्रदर्शन प्रायोजित है। आयोग के इस स्पष्टीकरण के बाद भी छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं। रविवार को जन सुराज संस्था के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा बुलाई गई ‘छात्र संसद’ (छात्रों की सभा) को जिला मजिस्ट्रेट की ओर से अनुमति नहीं मिली है। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे से विरोध-प्रदर्शन में किसी भी तरह से शामिल पाए जाने वाले कोचिंग संस्थान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वैष्णव साधुओं के अनी अखाड़े के संत व महामण्डलेश्वर 08 जनवरी को करेंगे छावनी प्रवेश

महाकुंभ नगर(UP):  वैष्णव साधुओं के अनी-अखाड़े का छावनी प्रवेश 08 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र में होगा। इनकी पेशवाई प्रयागराज के के.पी.इण्टर कॉलेज से शुरू होगी। इस दौरान, साधु-संत, महामण्डलेश्वर हाथी, घोड़े, पालकी, रथ, बग्घी और चांदी के हौदे पर सवार होकर मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। इस यात्रा में निर्वाणी, निर्मोही व दिगम्बर अखाड़े के करीब 774 महामण्डलेश्वर शामिल होंगे। इनका छावनी प्रवेश ढोल-नगाड़े, शंखनाद और जयघोष के साथ होगा।

यह जानकारी निर्वाणी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मुरलीदास महाराज ने हिन्दुस्थान समाचार को दी। उन्होंने बताया कि छावनी प्रवेश यात्रा में अखाड़ों के पदाधिकारी और संत शामिल होते हैं। इस यात्रा में वैष्णव अखाड़ा के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि छावनी प्रवेश यात्रा में अखाड़ा के शिविर में प्रवेश करके संत अपना डेरा जमाते हैं।

अयोध्या के श्रीहनुमान गढ़ी के संत राजूदास महाराज ने बताया कि निर्मोही, दिगम्बर और निर्वाणी-ये तीन अनी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न शिविरों में विभिन्न पताकाओं से युक्त संगठित होकर यह कुंभ मेले के अवसर पर मार्च करते हैं। उन्होंने बताया कि सर्वमान्य पताका श्रीमहंत के शिविर के समक्ष लगाई जाती है। नागा,संन्यासियों का संगठन उसी प्रकार संगठित रहता है जैसे सैनिक संगठन होते हैं।

उन्होंने बताया कि बिगुल और तुरही की आवाज सुनकर जैसे सैनिक का संगठन सावधान हो जाता है, उसी प्रकार यह नागमणि की आवाज सुनकर सावधान हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सेना जैसे मार्च करते हैं, इसलिए इन्हें शाही नाम दिया गया है।

 डंपर और ट्रक की भीषण टक्कर से लगी आग, चालक समेत दो जिन्दा जले

हमीरपुर(up):  जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर पेट्रोलपंप के पास तेज रफ्तार डंपर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई जिससे दोनों ट्रक आग के गोला बन गए। आग की लपटों में चालक समेत दो लोग जिन्दा जल गए। हादसे के बाद हाइवे में दोनों तरफ जाम लग गया। सूचना पाते ही दमकल गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद ट्रकों की आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रक की केबिन में फंसे चालक और खलासी के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार को दोनों के शवों के पोस्टमार्टम कराने की तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह बीभत्स हादसा हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के सामने पेट्रोलपंप के पास बीती रात हुआ। जिसमें टक्कर होते ही डंपर और ट्रक आग का गोला बनकर धू-धू जल गए। बताते है कि महोबा के कबरई से गिट्टी लेकर एक डंपर कानपुर जा रहा था। जैसे ही यह डंपर सुमेरपुर कस्बे में पेट्रोलपंप के पास पहुंचा तभी कानपुर से महोबा की तरफ जा रहे ट्रक से डंपर की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे के दौरान डंपर के चालक और खलासी को स्थानीय लोगों ने मौके से भागते देखा।

पेट्रोलपंप के पास हुए हादसे से लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पाते ही दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंची। सीओ सदर राजेश कमल व सुमेरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में आवागमन रोककर पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया। काफी जद्दोजहद के बाद हाइवे में धू-धू कर जल रहे ट्रकों की आग बुझाई जा सकी। पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक व खलासी के अस्थि पंजर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ट्रक की केबिन में अस्थि पंजर हालत में मिले शवस्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर और ट्रक की टक्कर लगते ही विस्फोट के साथ दोनों ट्रकों में आग लग गई जिससे चालक और खलासी केबिन में फंसकर जल गए है। आग की इतनी विकराल थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने किसी तरह आग बुझाकर केबिन में फंसे चालक और खलासी के शवों को अस्थि पंजर हालत में बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने आज रविवार को बताया कि इन दोनों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। बताया कि दोनों ट्रक पूरी तरह से जल गए है।