सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को 13 हजार 899 लाख रूपए के 72 योजनाओं का देंगे सौगात

सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को 13 हजार 899 लाख रूपए के 72 योजनाओं का देंगे सौगात

सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को 13 हजार 899 लाख रूपए के 72 योजनाओं का देंगे सौगात

गोपालगंज: गाेपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे की तैयारी अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोई कोर कसर नहीं रह जाए। इसको लेकर वरीय अधिकारियों की एक एक बिन्दु पर काम कर है। खान पान से लेकर रहने तक की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।

सीएम नीतीश कुमार 30 लाख लोगों को चार जनवरी को लगभग 13 हजार 899 लाख रूपए के योजनाओं का सौगात देंगे। चार जनवरी गोपालगंज जिले के लिए सर्वणीकाल साबित होगा, जिसमें 7 हजार 176 लाख की लागत से 61 योजनाओं का उद्धाटन करेंगे, वहीं 6 हजार 723 लाख की लागत से बनने वाले 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अधिकारी की माने तो इसकी राशि बढ़ भी सकती है, जिसमें आईटीआई, बिहार से यूपी जोड़ने वाली 75 किलोमीटर की सड़क, ग्रामीण कार्य विकास-1 और 2 के अंतर्गत 323 किलोमीटर पक्की व कालीकरण सड़कें, मत्स्य विभाग के ओर से सीएम तालाब का निर्माण योजना, सीएम मछुआरों को मोटरसाईकिल, साईकिल योजना, सीएम विशेष सहायक योजना, गोपालगंज से सीवान बाईपास रोड़।

पुलिस लाइन नव निर्मित भवन, जिला उत्पाद कार्यालय भवन,ओपन जिम, आंगनबाड़ी केंद्र,तालाब, बतख शेड,पुस्तकालय,सामुदायिक भवन सहित 72 योजनाओं का सीएम शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे,जिसको लेकर जिले को तीन जोन में बांटा गया है। पहले जोन में सिधवलिया प्रखंड के काशी टेंगराही और करस घाट का रखा गया है, जहां सबसे पहले सीएम का कार्यक्रम हैं। उसके लिए अधिकरी और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। दूसरे जोन में मीरगंज से तुर कहां को रखा गया है। जहां तीन दर्जन से अधिक योजनाओं को सीएम के हाथों उद्घाटन करना है। इसी प्रकार तीसरे जोन में कलेक्ट्रेट को रखा गया है, जहां अधिकारियों के साथ सीएम समीक्षा बैठक करेंगे।जिले के सर्किट हाउस में सीएम के आलावे मुख्य सचिव, डीजीपी और उनके स्तर के अधिकारी को रहने की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरे अधिकारियों के रहने के लिए सरकारी गेट हाउस और शहर के नामचीन होटल को बुक किया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें