सारण में ठंड को लेकर आंगनवाड़ी से लेकर आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधि 18 जनवरी तक स्थगित
Chhapra: ठंड को लेकर सारण में आंगनवाड़ी से लेकर आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधि 18 जनवरी 2025 तक स्थगित, नौवीं से ऊपर की कक्षा का संचालन 10 से 3: 30 बजे तक
ChhapraToday News
Chhapra: ठंड को लेकर सारण में आंगनवाड़ी से लेकर आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधि 18 जनवरी 2025 तक स्थगित, नौवीं से ऊपर की कक्षा का संचालन 10 से 3: 30 बजे तक
महाकुम्भ हेतु 16 जनवरी, 2025 को चलाई जायेंगी 10 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ
वाराणसी, 15 जनवरी, 2025: महाकुम्भ-2025 में मकरसंक्रांति के बाद – वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से/के लिए मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगा ।
– 16 जनवरी, 2025 को 01455 पुणे-मऊ मेला विशेष गाड़ी, पुणे से 10:10 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 22:00 बजे मऊ पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 01661 रानी कमलापती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, रानी कमलापती से 11.10 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 10:15 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, साबरमती से 11:00 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 14:45 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 05267 मुजफ्फरपुर-झूंसी मेला विशेष गाड़ी,मुजफ्फरपुर से 17:15 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 09:55 बजे झूंसी पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 05160 झूंसी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23:15 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 07:45 बजे भटनी पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 05268 झूंसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12:00 बजे वाया प्रयागराज छिवकी चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 00:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।
बनारस-प्रयागराज के मध्य मेला विशेष रिंग रेलगाडियां:-
– 16 जनवरी, 2025 को 04114 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 04:25 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 04112 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 17:10 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 21:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 04111 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 06:00 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:20 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 16 जनवरी, 2025 को 04113 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 17.30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 19:50 बजे बनारस पहुँचेगी।
ज्ञातव्य हो की पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी से 15 जनवरी तक कुल 96 मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन वाराणसी मंडल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया है ।
मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।
प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
Chhapra: जिले के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत स्मृतिशेष स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिंह की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कई जिले की टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल में अंततः इनई की टीम विजयी घोषित हुई। विजयी टीम को पुरस्कृत करने तथा स्मृतिशेष कृष्ण कुमार सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज के करकमलों द्वारा किया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० राहुल राज ने कहा कि इस खेल आयोजन को सफल बनाने में सभी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से नए खिलाड़ियों में भी खेल के प्रति उत्सुकता का भाव उत्पन्न होता है तथा बुद्धि बल का विकास भी। साथ ही देश दुनिया में वे इसके माध्यम से अपनी अलग पहचान भी कायम कर सकते हैं। इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से उन्हें एक नया आयाम भी मिलता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं अगर आज हार भी जाते हैं तो यह सोचकर एक दिन हमारी भी जीत होगी ऐसे जज्बे के साथ अथक प्रयास करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। विजयी टीम के सभी प्रतिभागियों को अपना शुभकामना व मेडल सहित शुभाशीष प्रदान करते हुए डॉ० राहुल राज ने उनका मनोबल बढ़ाया तथा उत्साहवर्धन भी किया।
आसपास के पूरे वातावरण में वॉलीबॉल चैंपियनशिप को लेकर खुशी का माहौल नजर आया। इस मौके पर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज, एस० डी० एस० कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, आकाश सिंह, भीम सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।।
कुम्भ यात्रा के दौरान रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वस्थ के प्रति पूर्वोत्तर रेलवे सक्रिय
वाराणसी: महाकुम्भ 2025 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी के रेलवे स्टेशनों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 24/7 ऑब्जर्वेशन रूमों विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था की गयी हैं। वाराणसी मंडल के प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी रेलवे स्टेशनों पर महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए रेल कर्मी समर्पित रूप से सेवा में अनवरत जुटे हुए हैं।
महाकुम्भ -2025 मेला के दौरान अब तक लगभग 300 यात्री श्रद्धालुओं को पूर्वोत्तर रेलवे के वारणसी मंडल के अपर मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डा निरज कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक चिकित्सा एवं चिकित्सा सहायता दी गई थी, जबकि गम्भीर मरीजों को स्थानीय चिकित्सालयों में भेजा गया है।
स्टेशन पर चिकित्सा स्टाफ की तैनाती
प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी सहित प्रमुख स्टेशनों पर ऑब्जर्वेशन रूम्स स्थापित किए गए हैं, जहां डॉक्टर- बीमार तीर्थयात्रियों और ड्यूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर रहे हैं। गंभीर रोगियों को वहां मौजूद एंबुलेंस द्वारा निकटतम अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा दी जा रही है।
ऑब्जर्वेशन रूम्स में तैनात फार्मासिस्ट रोगियों को दवा वितरित कर रहे हैं और दवा वितरण कक्ष और वहां मौजूद उपकरणों को सुचारू बनाए रख रहे हैं साथ ही आवश्यकतानुसार यात्रियों को दवाओं, ड्रेसिंग सामग्री और मेडिकल उपभोग्य सामग्री प्रदान कर रहे हैं ।
महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशनों पर 24/7 चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं । जब भी किसी यात्री को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो रही है उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है । इसके साथ ही, रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से समन्वय स्थापित कर जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीज को तुरंत रेफर किया जा रहा है । भारतीय रेलवे का उद्देश्य महाकुम्भ 2025 के आयोजन को सुरक्षित, स्वस्थ और यादगार बनाना है। रेलवे द्वारा की गई स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं से श्रद्धालुओं को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिल रहीं हैं. जिससे उनकी यात्रा सुरक्षित, स्वस्थ्य और आरामदायक बन रही है। रेलवे प्रशासन ने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।
कुंभ में प्रयागराज की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी ख़बर, प्रयागराज में नहीं रूकेगी यह 10 ट्रेन
कुम्भ : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर 28 फरवरी, 2025 तक 10 जोड़ी गाड़ियों का प्रयागराज जं. स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ठहराव के साथ मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया गया है।
मार्ग परिवर्तन–
– दानापुर से 12 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.40 बजे पहुँचकर 00.45 बजे छूटेगी।
– उधना से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 04.00 बजे पहुँचकर 04.05 बजे छूटेगी।
– पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 00.45 बजे पहुँचकर 00.50 बजे छूटेगी।
– एरणाकुलम से 22 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।
– छपरा से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05.26 बजे पहुँचकर 05.31 बजे छूटेगी।
– जालना से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।
– पुणे से 13 जनवरी से 24 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.15 बजे छूटेगी।
– बनारस से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.55 बजे पहुँचकर 08.00 बजे छूटेगी।
– राँची से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.30 बजे पहुँचकर 10.35 बजे छूटेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.45 बजे पहुँचकर 15.50 बजे छूटेगी।
– अहमदाबाद से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी जं. एवं काशी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुँचकर 20.05 बजे छूटेगी।
– पटना से 14 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी काशी, वाराणसी जं., ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.55 बजे पहुँचकर 19.00 बजे छूटेगी।
– सिकंदराबाद से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, भुल्लनपुर एवं वाराणसी जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.22 बजे पहुँचकर 10.27 बजे छूटेगी।
– दानापुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी वाराणसी जं., भुल्लनपुर, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.15 बजे पहुँचकर 20.20 बजे छूटेगी।
– दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।
– दादर से 27 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं., ज्ञानपुर रोड एवं बनारस स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.30 बजे पहुँचकर 18.35 बजे छूटेगी।
– बलिया से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।
– गोरखपुर से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बनारस, ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.10 बजे पहुँचकर 22.15 बजे छूटेगी।
– रामेश्वरम से 15 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22535 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी प्रयागराज जं. एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुँचकर 21.50 बजे छूटेगी।
– बनारस से 12 जनवरी से 23 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ज्ञानपुर रोड एवं प्रयागराज जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी तथा प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 23.05 पहुँचकर 23.10 बजे छूटेगी।
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ ने रामबाग रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेला यात्री के गुम बच्ची को रिकवर कर परिजनों को सौंपा
वाराणसी: महाकुम्भ मेला में मंगलवार मकर संक्रांति के दिन कुंभ स्नान कर मेला से वापस आ रहे श्रद्धालुओं के भीड़ की दृष्टिगत रामबाग स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एक गुमशुदा बच्ची जिसका नाम सोनाली कुमारी पिता रंजन गोस्वामी निवासी ग्राम बड़गांव थाना अजीमाबाद जिला आरा भोजपुर बिहार मोबाइल नंबर 9570 521428, जो अपने परिजनों से छूट गई थी. जिसे ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा रामबाग स्थित मेला कंट्रोल रूम में लाया गया. बच्ची से उसके घर का नाम पता प्राप्त कर उद्घोषणा के माध्यम से स्टेशन पर उक्त बच्ची के सकुशल कंट्रोल रूम में होने की सूचना स्टेशन परिक्षेत्र में दी गई.
तदोपरांत बच्ची द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर उसके परिजनों को भी सूचित किया गया.
कंट्रोल रूम में मौजूद सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार द्वारा पूरी तफ्तीश के बाद उक्त लड़की के परिजन के आने पर उन्हें उनकी बच्ची को सही-सलामत सुपुर्द किया गया. बच्ची की उम्र तकरीबन 8 वर्ष है.
महाकुम्भ के लिए 15 जनवरी, 2025 को चलाई जायेगी 21 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ
Chhapra : महाकुम्भ-2025 में मकरसंक्रांति के अवसर पर-वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों से मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन निम्नवत किया जायेगा ।
बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य मेला विशेष गाडियां
– 15 जनवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12:30 बजे चलाई जायेगी जो 15:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी जो 19:50 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07:00 बजे चलाई जायेगी जो 10:30 बजे बनारस पहुँचेगी।
बनारस-झूंसी-बनारस के मध्य मेला विशेष गाड़ीः
– 15 जनवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08:00 बजे चलाई जायेगी जो 10:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05113 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 05:20 बजे चलाई जायेगी जो 08:35 बजे झूंसी पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05115 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20:00 बजे चलाई जायेगी जो 23:15 बजे झूंसी पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16:45 बजे चलाई जायेगी जो 19:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 12:45 बजे चलाई जायेगी जो 15:40 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 21:00 बजे चलाई जायेगी जो 22:55 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05114 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 09:25 बजे चलाई जायेगी जो 12:45 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05116 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23.50 बजे चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 02:50 बजे बनारस पहुँचेगी।
बनारस-प्रयागराज के मध्य मेला विशेष रिंग रेलगाडियां:
– 15 जनवरी, 2025 को 04114 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 04:25 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 04112 बनारस-प्रयागराज मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, बनारस से 17:10 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 21:00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 04111 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 06:00 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 08:20 बजे बनारस पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 04113 प्रयागराज-बनारस मेला विशेष रिंग रेलगाड़ी, प्रयागराज से 17.30 बजे चलाई जायेगी, यह गाड़ी 19:50 बजे बनारस पहुँचेगी।
झूंसी-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ीः-
– 15 जनवरी, 2025 को 05178 झूंसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 14:15 बजे चलाई जायेगी जो 22:55 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर के मध्य मेला विशेष गाड़ीः–
– 15 जनवरी, 2025 को 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे चलाई जायेगी यह गाड़ी 18:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
भटनी-झूंसी-भटनी के मध्य मेला विशेष गाड़ीः–
– 15 जनवरी, 2025 को 05159 भटनी-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 21:00 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी दूसरे दिन 03:30 बजे झूंसी पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05160 झूंसी-भटनी मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 23:25 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी दूसरे दिन 07:45 बजे भटनी पहुँचेगी ।
झूंसी-छपरा के मध्य मेला विशेष गाड़ीः–
– 15 जनवरी, 2025 को 05158 झूंसीछपरा मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 06:30 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी 14:50 बजे छपरा पहुँचेगी।
– 15 जनवरी, 2025 को 05130 झूंसीछपरा मेला विशेष गाड़ी, झूंसी से 13:30 बजे चलाई जायेगी,यह गाड़ी 22:10 बजे छपरा पहुँचेगी।
मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा राष्ट्रीय गाड़ी पूछताछ प्रणाली (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।
धूमधाम से मनी पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व राम जयपाल सिंह यादव की जयंती
Chhapra: स्थानीय राम जयपाल कॉलेज में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय राम जयपाल सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई गई.
जयंती के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्वर्गीय रामजयपाल सिंह यादव के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया.
इस मौक़े पर कॉलेज के अधिकतर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र उपस्थित थे. उनकी जीवनी को रेखांकित किया गया. उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण प्राचार्य प्रोफेसर इरफ़ान अली के नेतृत्व किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रोफेसर चंद्रिका राय मौजूद थे.
कार्यक्रम के उपरांत दही चूड़ा, सब्ज़ी और तिलकुट आदि का भोजन कराया गया.
इस अवसर पर प्रोफेसर रवि प्रकाश बबलू, डॉ अभिषेक दुबे, डॉ विधाधर सिंह, डॉ होशियार सिंह, डॉ अमित प्रकाश यादव, राजकुमार राय, कुमार विश्व विभूति, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.
स्थानीय और छोटी गोष्ठियां ही भाषा और साहित्य के विकास और संचार के सशक्त माध्यम हैं: जावेद इकबाल
Chhapra: स्थानीय और छोटी गोष्ठियां ही भाषा और साहित्य के विकास और संचार के सशक्त माध्यम हैं. यह कार्यशाला और विद्यालय के रूप में कार्य करती हैं. उक्त बातें उर्दू काउंसिल की सारण जिला शाखा के तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक गोष्ठी के मुख्य अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहीं.
उन्होंने कहा कि गोष्ठियां ऐसी अवसर होती हैं जहां स्थापित रचनाकार अपनी कृति को प्रयोगशाला की तरह परख सकते हैं. दूसरी ओर यहां नई पीढ़ी प्रशिक्षित होती हैं. साहित्य की समझ, भाषा की पकड़, सृजनात्मकता, उच्च चरित्र और नैतिक मूल्य आदि गुण विकसित होते हैं. यूं कहें कि साहित्यिक गोष्ठियां सभ्य समाज की जीवन रेखा हैं. कार्यक्रम के अध्यक्ष जेपी विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो मजहर किबरिया ने कहा कि वर्तमान तेज रफ्तार और डिजिटल युग में साहित्यिक महफिलों की महत्ता और उपयोगिता और भी बढ़ गई हैं. यूट्यूब, फेसबुक, एक्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से प्रशिक्षण संभव नहीं. क्योंकि वहां ऐसे बुजुर्ग, शिक्षक या कला विशेषज्ञ नहीं जो आपकी आलोचना और सुधार करने के लिए मौजूद हों. वे तत्काल अपनी बहुमूल्य राय दें. आपकी रचना, भाषा और आचार-व्यावहार को संपादित कर सकें.
मेजबान डॉ. मोअज्जम अज्म ने मुख्य अतिथि और अध्यक्ष के साथ विशिष्ट अतिथि प्रो डॉ अलाउद्दीन खान, प्रो अब्दुल सलाम अंसारी, अरशद परवेज मुन्नी और मो हाशिम का स्वागत करते हुए मंचासीन कराया. कृष्ण मेनन ने अपनी मखमली आवाज से माहौल बनाया तो शमीम परवेज ने अपने शेर ‘आंधियों में चराग-ए-वफा हम जलाते रहेंगे सदा, तेरी औकात ऐ जुल्मतों हम बताते रहेंगे सदा’ से ठंड में गर्मी का एहसास कराया. डॉ अज्म ने ‘मौत को जिंदगी बनाने में, हम लगे हैं तुझे मनाने में’ से खूब वाह वाही बटोरी. जावेद एकबाल ने जब अपनी रचना ‘अमीर-ए-हुस्न ने वादा ही बार-बार किया, गदा-ए-इश्क ने हर बार एतबार किया’ पेश किया तो महफिल वाह, बहुत खूब की सदा से गूंज उठी.
शहजाद अहमद ने शब्दों का जादू बिखेरा’ तलाशता हूं अपना वजूद मैं खुद, बावजूद इसके के बा-वजूद हूं मैं’ डॉ किबरिया की रचना को भी खूब पसंद किया गया ‘दुश्मन को करें कत्ल न अब जहर किया जाए, बेहतर है उसको नजर अंदाज किया जाए’ इनके अलावा जिन कवियों की रचनाओं को खूब पसंद किया गया.
उनमें रवि भूषण हंसमुख, शाहिद जमाल, अली अब्बास, डॉ अब्दुस समद भयंकर आदि उल्लेखनीय हैं. गोष्ठी में भाषा प्रेमी अबुल कलाम अंसारी, एडवोकेट तैय्यब अली, अरसलान आलम, अनवार आलम आदि मौजूद थे. शकील अनवर ने खूबसूरती के साथ का संचालन किया.
Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की वरीय प्राध्यापिका डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श रहे हैं । उनका जीवन, उनके विचार एवं संदेश आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक है। इसलिए इस दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उनका संदेश ‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त मत कर लो’ युवाओं को ऊर्जा प्रदान कर लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रत्येक युवा को स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिकक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं में प्रीति, गुड़िया, राज, काजल, निशा, नेहा, निभा ,विभा , अंजलि,नंदिनी, संजू, ममता नेहा, नेहा, गुड्डी, रिया,बिंदु, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेल के क्षेत्र में भी बिहार ने की बीते वर्ष उल्लेखनीय प्रगति
पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। शासन-प्रशासन, रोजगार सहित खेल के क्षेत्र में भी बीते एक वर्ष में काफी उपलब्धियां हासिल की है। इसमें अन्तराष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशीप का आयोजन भी शामिल था, जिससे बिहार ने पूरे देश में अपना लोहा मनवाया।
राज्य सरकार ने बीते सितम्बर-2024 को राज्य में खेल के विकास के लिए खेल विभाग का गठन किया था। विभाग के एक वर्ष पूर्ण होने के साथ साथ विभाग द्वारा बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियो के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये गए।
राज्य के मेद्यावी खिलाड़ियो को रोजगार के भी नये अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। इसी कड़ी में “मेडल लाओं नौकरी पाओ योजना” के तहत अब तक राज्य के वैसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किये हुये है। वैसे 71 खिलाड़िओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। राज्य के प्रत्येक मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के लगभग 60 लाख खिलाड़िओं के बीच 05 खेल विद्या में प्रतियोगिता कर उनका चयन किया जाएगा। इसमें उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले खिलाड़िओं के पौषटिक आहार एवं भविष्य में उन्हें वेहतर खिलाडी बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का भव्य आयोजन
11 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक राजगीर खेल अकादमी परिसर में अंतरराष्ट्रीय एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय हॉकी महिला टीम विजेता बनी।
खेल छात्रवृत्ति
बिहार सरकार खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़िओं के बेहतर भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में सभी खिलाड़िओं को खेल छात्रवृत्ती योजना पास की गई है। जिसमें तीन स्तर पर लाभ दिया जाएगा। हाल ही में 123 उभरते खिलाड़ियों का सक्षम छात्रवृत्ति के अंतर्गत चयन हुआ। इसके अंतर्गत प्रति खिलाड़ी प्रति वर्ष 5 लाख की छात्रवृत्ति का प्रावधान है। उत्कर्ष छात्रवृत्ति तथा प्रेरणा छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया जारी है।
राज्य के प्रत्येक प्रमंडलीय मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल अवसंरचना का निर्माण कराया जा रहा। साथ ही सभी प्रखण्ड में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य के सभी ग्राम एवं नगर पंचायतो में खेल मैदान निर्माण कराने का भी कार्य किया जा रहा है एवं साथ ही सभी पंचायतों में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्टस क्लब के गठन पर भी कार्य किया जा रहा है। खेल सम्मान
बिहार के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियो को राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को पुरस्कार के रूप में राशि प्रदान की जाती है एवं राज्य में “खेल सम्मान समारोह” मनाई जाती है। पिछले वर्ष दिनांक 29 अगस्त 2024 को 644 खिलाड़ी, प्रशिक्षक को कुल राशि 7,48,71,126/- (सात करोड़ अड़तालीस लाख एकहत्तर हजार एक सौ छब्बिस) रुपये वितरित की गई।
राजगीर खेल अकादमी तथा विश्वविद्यालय
2024 में राजगीर खेल अकादमी का उद्घाटन किया गया जहां करीब 23 खेल विद्या से संबंधित प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बिहार खेल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया गया जहां भविष्य में खेल एवं शारीरिक शिक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
वर्ष 2025 में राज्य में कई अंतरराष्ट्रीय खेल कराने का प्रस्ताव है.
1. 7-12 मार्च 2025 विश्व महिला कबड्डी राजगीर (नालंदा) में कराया जाएगा।
2. 18-26 मार्च 2025 विश्व सेपक टाकरा पुरूष महिला प्रतियोगिता- पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग, पटना।
3. 14 अप्रैल-14 मई 2025 खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं खेलो इंडिया पैरा गेम्स राज्य के 6 जिला – पटना, गया, राजगीर (नालंदा), भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर में कराया जाएगा।
4. 08-11 अगस्त 2025 में अन्डर-20 महिला पुरूष का एशियन रग्वि-7 चैम्पियनशीप पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग, पटना।
5. 28 अगस्त से 8 दिसंबर 2025 से हिरो पुरुष एशियाई हॉकी का राजगीर (नालंदा) में आयोजन कराया जाएगा।
बिहार के सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी
पटना: राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कुपोषण से बचाने एवं उन्हें पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के माध्यम से यह वाटिका स्थापित की जाएगी।
इस संबंध में आयुक्त, मनरेगा की अध्यक्षता में सभी जिलों के साथ एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन आज किया गया। कार्यशाला का विषय था- ‘महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत पोषण वाटिका का सृजन’। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मनरेगा आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के सभी प्रखंडों में एक पोषण वाटिका स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित वैसे सरकारी विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है, जो चारदीवारी एवं चापाकल से युक्त हों।
उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका के लिए जैविक खाद की उपलब्धता के लिए नाडेप टैंक का भी निर्माण किया जाना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस योजना के कार्यान्वित होने के बाद मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में वृद्धि हो आएगी।
मौके पर एमडीएम के उप-मिशन निदेशक बालेश्वर प्रसाद यादव ने कार्यशाला में पोषण वाटिका से होने वाले लाभ के संबंध में चर्चा की।
यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञ अंतर्यामी दास ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।
पोषण वाटिका की स्थापना ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अभिसरण एवं समन्वय से किया जा रहा है। इस वाटिका में आंवला, सहजन, नींबू, अमरूद, जामुन, आम, कटहल, अनार, लीची. सीताफल जैसे फलों के अलावा अन्य फलों एवं सब्जियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को पोषण युक्त मध्याह्न भोजन सुनिश्चित हो सकेगा।
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)