Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एकमा थानान्तर्गत 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है।  

29.01.25 को एकमा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवढ़िया से ग्राम केशरी जानेवाली सड़क के किनारे ईश्वर पटेल के आम के बगीचा के सामने 3 अपराधी अप्रिय घटना कारित करने के नियत से छुपे हैं। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में 1 देशी कट्टा एवं 3 मोबाइल बरामद कर 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0 38/25, दिनांक-29. 01.25, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 भा०न्या०सं० दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. सर्वेश पांडेय, पिता अजय पांडेय, साकिन- पंडितपुर, थाना जनताबाजार, जिला- सारण।

2. बन्टी कुमार, पिता ब्रहमदेव राय, साकिन केशरी, थाना-एकमा, जिला- सारण।

3. रोहन कुमार, पिता अनिल कुमार, साकिन टेशुआर, थाना रसुलपुर, जिला सारण।

जब्त सामानों का विवरण

1. देशी कट्टा- 1, 2. मोबाइल- 3

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु०नि० उदय कुमार, थानाध्यक्ष एकमा थाना, पु०अ०नि० संजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० बालमुकुंद कुमार, स०अ०नि० प्रभाकर कुमार, सि०/571 संजीत कुमार, सि०/e 632 फिरोज आलम एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।

Chhapra: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोलुहा बाजार में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के दुकान को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लेने की घटना हुई। इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। साथ ही घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है।

इसी क्रम में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उदभेदन् हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

पुलिस घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच कर रही है।

विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड), 30 जनवरी (हि.स.)। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डच जीएम मैक्स वार्मरडैम को ब्लैक मोहरों से मात दी। इस जीत के साथ वह 10 राउंड के बाद 7.5 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। गुकेश ने वार्मरडैम की गलती का फायदा उठाते हुए 34 चालों में जीत दर्ज की।

उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसेव को हराकर 6.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया। प्रज्ञानानंद ने टैराश डिफेंस के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए 48 चालों में जीत हासिल की।

अन्य भारतीय ग्रैंडमास्टरों का प्रदर्शन:

अर्जुन एरिगैसी ने जर्मनी के विंसेंट कीमर के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेला, जिससे उनकी जीत का इंतजार 10 राउंड तक बढ़ गया।

पी हरिकृष्णा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त फैबियानो कारूआना के खिलाफ 68 चालों तक चले कठिन मुकाबले में ड्रॉ हासिल किया।

लियोन ल्यूक मेंडोंका ने भी अनीश गिरी के साथ अंक साझा किए।

चैलेंजर्स वर्ग:

इस श्रेणी में आर वैशाली को चेक गणराज्य की गुयेन थाई वान दाई से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दिव्या देशमुख को जर्मनी की फ्रेडरिक स्वेन ने पराजित किया। वैशाली 5 अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं, जबकि दिव्या 2 अंकों के साथ 13वें स्थान पर बनी हुई हैं।

तीन राउंड शेष रहते हुए, गुकेश 2800 रेटिंग अंक हासिल करने और टूर्नामेंट जीतने के करीब पहुंच गए हैं। भारतीय शतरंज प्रेमियों की नजरें अब अगले मुकाबलों पर टिकी हैं।

फिल्म निर्माता सोराज बड़जात्या और अभिनेता सलमान ख़ान का साथ हमेशा सुपरहिट रहा है। ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्में इसका अच्छा उदाहरण हैं। इन फिल्मों से सलमान खान के ‘प्यार’ को भी पहचान मिली। ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान-माधुरी दीक्षित की जोड़ी को दर्शकों ने सर आंखों पर बिठाया। हाल ही में सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में नया खुलासा किया है। माधुरी दीक्षित भी ‘हम साथ-साथ हैं’ में काम करना चाहती थीं. लेकिन उन्होंने कहा है कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

सूरज बड़जात्या ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, “माधुरी भी ‘हम साथ साथ हैं’ में काम करना चाहती थीं। वह इसके लिए सलमान की भाभी का किरदार निभाने के लिए तैयार थीं। लेकिन मैंने उनसे कहा कि माधुरी, मैं एक पुरुष प्रधान फिल्म बना रही हूं अगर मैं तुम्हें सलमान के अपोजिट कास्ट करूंगा तो यह आपके लिए बहुत छोटा रोल होगा, हम माधुरी दीक्षित को सलमान खान की भाभी का रोल देने के लिए तैयार नहीं थे। दरअसस ये जोड़ी पहले ‘हम आपके हैं कौन में’ रोमांस कर चुकी थी इसलिए हमने इस रोल के लिए तब्बू को लिया।”

‘हम साथ-साथ हैं’ 1999 में रिलीज हुई थी। इसमें आलोक नाथ, रीमा लागू, मोहनशी बहल, सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, करिश्मा कपूर ने अभिनय किया। सलमान-सोनाली की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया।

प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर चल रहे महाकुंभ में गरीब आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक महाकुंभ में दिव्य स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं।मौनी अमावस्या के मौके पर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर गंगा स्नान किया। सोशलमीडिया पर एक फोटो शेयर कर पूनम पांडे ने कहा कि मेरे सारे पाप धुल गए।

अपने पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार एक्ट्रेस पूनम पांडे मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज पहुंची। संगम पर स्नान करने के बाद उन्होंने नाव पर सवार होकर कुछ देर तक भ्रमण किया। महाकुंभ की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मेरे सारे पाप धुल गए। नहाते वक्त पूनम पांडे ने महाकाल कुर्ता पहना था। हाथ जोड़कर प्रार्थना की। पूनम ने यह भी कहा कि उन्हें वहां के लोगों के साथ खुशी के पल मिले और वहां का माहौल देखकर भी खुशी महसूस हुई।

मौनी अमावस्या की रात प्रयागराज में संगम पर हुई भगदड़ की घटना पर पूनम पांडे ने दुख जताया है। मौनी अमावस्या के दिन पूनम पांडे ने भी स्नान किया। मौनी अमावस्या के दिन हुई घटना अत्यंत दुखद है। पूनम ने अपने कैप्शन में महाकुंभ के अनुभव को समेटते हुए लिखा, “महाकुंभ… जीवन को करीब से देखना, जहां एक 70 वर्षीय व्यक्ति घंटों नंगे पैर चलता है, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। उन लोगों के लिए गहरी संवेदना है जिन्होंने अपनी जान गंवा दी, उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा। यहां की भक्ति ने मुझे अवाक कर दिया है…।” उनके इस भावुक संदेश ने लोगों का ध्यान खींचा है, जहां उन्होंने न केवल भक्ति और आस्था के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की, बल्कि इस त्रासदी पर गहरा दुख भी व्यक्त किया।

Chhapra: आगामी सरस्वती पूजा एवं शबे बारात के शांतिपूर्ण अयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहुत की गई।

सभी सदस्यों से एक एक कर विगत अनुभवों के आधार पर फीडबैक एवं महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये गए।

सदस्यों द्वारा बिजली के लटकते तारों को दुरुस्त कराने, विसर्जन जुलूस मार्ग में संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, विसर्जन के बाद भी घर लौटने तक स्थिति पर नजर रखने, बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखने आदि जैसे सुझाव दिए गए। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सभी सदस्यों को बताया गया कि पूजा पंडाल/विसर्जन जुलूस के लिये लाइसेन्स लेना अनिवार्य है। सभी आयोजकों से लाइसेन्स की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित कराने में शांति समिति के सदस्यों को भी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया। डीजे का उपयोग वर्जित है, इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सुरक्षा सहित अन्य पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि जुड़े थे।

नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। संसद के बजट सत्र से एक दिन पहले गुरुवार को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में सरकार ने सभी दलों से सहयोग की अपील की। बैठक में 36 राजनीतिक दलों के 52 नेताओं ने भाग लिया।

बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि साल का पहला सत्र होने के कारण राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। इसके बाद आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के समय को लेकर कल राज्यसभा और लोकसभा अध्यक्ष कार्यमंत्रणा समिति की बैठक करेंगे और इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान के कारण अवकाश रहेगा और संसद की कार्यवाही भी नहीं चलेगी। बजट सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक चलेगा। इसके थोड़े समय के अंतराल के बाद 10 मार्च को बजट सत्र का दूसरा भाग आरंभ होगा। सरकार के पास इस सत्र के लिए 16 विधेयक और 19 संसदीय कार्य हैं।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विपक्ष की ओर से हमने चिंता जताई कि संसद को एकतरफा तरीके से चलाया जा रहा है। जेपीसी में भी विपक्ष की ओर वक्फ विधेयक में उठाए गए संशोधन को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया जबकि दूसरी ओर सत्ता पक्ष की ओर से किए गए बदलावों को स्वीकार कर लिया गया। हमने इस मुद्दे पर भी अपने विचार रखे। महाकुंभ के दौरान हुए हादसे पर भी बैठक में हमारी ओर से दुख जताया गया।

नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। साहित्य अकादमी ने मान्यता प्रदत्त 24 भारतीय भाषाओं में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया है। साहित्य अकादमी ने पहली बार इन भाषाओं में वर्ष 2025 के अपने मुख्य पुरस्कार के लिए पुस्तकों के चयन को लेकर स्वयं लेखकों, प्रकाशकों एवं उनके शुभचिंतकों से पुस्तकें आमंत्रित की हैं।

साहित्य अकादमी के सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पुस्तकें जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। वर्ष 2025 के पुरस्कारों के लिए वर्ष 2019 से 2023 (1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2023) के बीच प्रकाशित पुस्तकों की एक प्रति आवेदन फॉर्म भरकर विचारार्थ भेजी जा सकती है। इस बारे में विस्तृत जानकारी अकादमी की वेबसाइट www.sahitya-akademi.gov.in पर उपलब्ध है।

Chhapra: मुख्यमंत्री के सात निश्चय पार्ट-2 में शामिल महत्वकांक्षी योजना बाल हृदय योजना बच्चों के जीवन को उज्जवल बनाने में सार्थक सिद्ध हो रहा है। इस योजना के तहत कई बच्चों के दिल में छेद का ऑपरेशन कराकर नया जीवनदान दिया गया है। इसी कड़ी में सारण से एक साथ 15 बच्चें जिनके दिल में छेद है उनको सर्जरी के लिए अहदाबाद भेजा गया है। जिला स्वास्थ्य समिति से एंबुलेंस के माध्यम से पटना भेजा गया, जहां से स्क्रिनिंग और आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद फ्लाइट से अहमदाबाद भेजा गया।

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। इन सभी बच्चों के दिल में छेद का ऑपरेशन अहमदाबाद में किया जायेगा। 15 बच्चें अहदाबाद तथा 2 बच्चों को आईजीआईसी पटना भेजा गया है। सीएस ने बताया कि राज्य सरकार आर्थिक तंगी या किसी अन्य कारणों से बच्चों का इलाज कराने में असक्षम लोगों को जरूरी मदद उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य बच्चों को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराना है ताकि वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 18 साल तक के चर्मरोग, दांत, आंख, श्वसन संबंधी विकार, जन्मजात विकलांगता, कटे होंठ व तालू सहित कई अन्य रोगों का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने आम लोगों से इस कार्यक्रम के प्रति जागरूक होने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की। सरकार की यह पहल न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास है, बल्कि समाज के कमजोर वर्ग को यह एहसास दिलाती है कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। यह कदम उन परिवारों के लिए आशा की किरण है जो अपने बच्चों के इलाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत हृदय रोग से ग्रसित ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क इलाज का प्रावधान है। जिले में अब तक दर्जनों बच्चे योजना का लाभ उठाते हुए सामान्य जीवन जी रहे हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविन्द कुमार, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. जितेंद्र प्रसाद,रंधीर कुमार यादव, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन समेत अन्य मौजूद थे।

जन्मजात हृदय रोगी बच्चों का मुफ्त इलाज:
आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बाल हृदय योजना के तहत ऐसे जन्मजात हृदय रोगी बच्चों का मुफ्त इलाज सरकार के द्वारा कराया जाता है। इसके लिए कंजेटियल हार्ट डिजीज यानी सीएचडी वाले बच्चों की खोज की जाती है, जिनमें जन्म से ही हृदय रोग पाया जाता है. खासकर ऐसे बच्चों में जन्म से ही हृदय में छेद रहता है। ऐसे बच्चों का इलाज सरकार मुफ्त में करती है। इन बच्चों के हृदय का ऑपरेशन किया जाता है जिसमें करीब 7 से 8 लाख रुपये खर्च होते हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत यह सारा खर्च सरकार वहन करती है। उन्होने बताया कि इन सभी बच्चों के साथ एक-एक परिजन को भेजा गया है। सभी के आने-जाने, रहने खाने और इलाज का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है। अभिभावकों को कोई शुल्क नहीं देना है।

स्वस्थ्य होने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित बच्चों को मिल रहा नया जीवन:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर जहां सरकार पूरी तरह गंभीर है वहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और कटिबद्ध है । जिसे सार्थक रूप देने के लिए आरबीएसके टीम की पहल पर जिले के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का पूरी तरह निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम यह है कि समुचित इलाज और स्वस्थ्य होने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हो रहे हैं और बच्चों को नई स्वस्थ्य जिंदगी जीने का अवसर मिल रहा है। स्कीनिंग में चिह्नित बच्चों के दिल का ऑपरेशन अहमदाबाद के सत्य साईं हॉस्पिटल में निःशुल्क कराया जाता है। बच्चे के साथ एक अटेंडेंट भी हवाई यात्रा कर अहमदाबाद जाते हैं । जिले में दिल की बीमारी से ग्रसित बच्चों के माता पिता को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके बच्चे के दिल की बीमारियों का इलाज अब राज्य सरकार के द्वारा नि:शुल्क कराया जा रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार बाल हृदय योजना का संचालन कर रही है।

इन बच्चों को भेजा गया अहदाबाद:
1. आदित्य कुमार सिंह, पिता- नागेंद्र सिंह कुशवाहा
2. अनाया प्रवीन, पिता- मो. मुस्ताक
3. अनिश कुमार, पिता- अंकज कुमार
4. अंकुश, पिता- सुनिल प्रसाद
5. आशीष हर्षित, पिता- विनोद कुमार
6. गोलू कुमार, पिता- रंजीत सिंह
7. ज्योति कुमारी, पिता- संतोष राम
8. लक्की यादव, पिता- विकास कुमार
9. लगन कुमार, पिता- मिथिलेश राय
10. प्रशंसा कुमारी, पिता- कमलेश राम
11. प्रभात कुमार- पिता- रामकुमार राम
12. रामजान अली, पिता- अली इमाम खान
13. शिवम कुमार, पिता- दीपक कुमार
14. शिवांश राज, पिता- दीपु साह
15. वर्षा कुमारी, पिता- तारकेश्वर कुमार
दो बच्चें आईजीआईसी पटना भेजे गए:
1. अरविन्द कुमार, पिता- अर्जुन यादव
2. काजल कुमारी, पिता- संजय राय

– मृतकों एवं घायलों की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1920 जारी

महाकुम्भ नगर, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम नोज पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्वालुओं की मौत हो गई, जिसमें से 25 श्रद्धालुओं की शिनाख्त हो गई है। हादसे में 60 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मरने वालों में अधिकतर श्रद्धालु कर्नाटक, गुजरात और असम के हैं। मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द और डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बुधवार शाम को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

वैभव कृष्ण ने बताया कि भारी भीड़ के दबाव में बैरिकेड्स टूटने से यह हादसा हुआ। हादसे में 90 श्रद्धालु घायल हुए। इसमें से 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई। मृतकों में से 25 की पहचान हो चुकी है। शेष पांच की पहचान के प्रयास जारी हैं। 24 घायलों को घर भेज दिया गया है। 36 घायलों का इलाज प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में जारी है।

मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने बताया कि आज कोई वीवीआईपी या वीआईपी प्रोटोकाल नहीं था। आज किसी प्रकार के वीआईपी वाहन का प्रवेश नहीं था। उन्होंने बताया कि आगे भी अमृत स्नान के पर्व पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा। मेलाधिकारी ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मेला प्रशासन ने मृतकों एवं घायलों की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1920 जारी किया।

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। इंग्लैंड के अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी पुरुष टी20आई गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

36 वर्षीय राशिद इससे पहले 2023 के अंत में नंबर 1 बने थे, लेकिन कुछ समय बाद वेस्टइंडीज के अकील होसेन ने उनकी जगह ले ली थी। हालांकि, भारत के खिलाफ हालिया श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। राजकोट में तीसरे टी20 मैच में 1/15 के प्रदर्शन के साथ, इंग्लैंड की 26 रन की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। राशिद ने तीन मैचों में कुल तीन विकेट झटके हैं।

वरुण चक्रवर्ती की बड़ी छलांग, अक्षर पटेल टॉप-10 के करीब

भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में पांच विकेट लेकर 25 स्थानों की छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल भी पांच स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिससे वह टॉप-10 में प्रवेश करने के करीब हैं।

तिलक वर्मा नंबर 1 बनने की ओर

टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है। तिलक ने इंग्लैंड के खिलाफ 19, 72 और 18 रन की पारियां खेलते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। हेड अभी 23 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन अगर तिलक शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वह जल्द ही नंबर 1 बन सकते हैं। ऐसा करने पर वह टी20आई में नंबर 1 बल्लेबाज बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।

अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार

अभिषेक शर्मा 59 स्थानों की छलांग लगाकर 40वें स्थान पर पहुंचे।

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन पांच स्थान ऊपर 32वें स्थान पर पहुंचे।

बेन डकेट 28 स्थानों की बढ़त के साथ 68वें स्थान पर पहुंचे।

टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर नोमान अली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर पांचवां स्थान हासिल कर लिया। वहीं, वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाई है और 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 147 रन बनाकर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया।

रणवीर सिंग और कियारा अडवाणी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘डॉन-3’ की मनोरंजन जगत में खूब चर्चा हो रही है। 2006 में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘डॉन’ को भी काफी पसंद किया गया था। इसके बाद इस फिल्म का सीक्वल भी दर्शकों का पसंदीदा बन गया। इसके बाद कई सालों तक दर्शक ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में फरहान अख्तर ने ‘डॉन 3’ की घोषणा की है और इसके बाद हर कोई काफी उत्साहित है। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डॉन-3’ में विलेन के रोल के लिए एक्टर विक्रांत मैसी को अप्रोच किया गया है। खलनायक की भूमिका के लिए अभिनेता को चुना गया है। तो ‘डॉन-3’ में रणवीर सिंग और विक्रांत मैसी कोंटे की टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स या विक्रांत मैसी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में थे। ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साथ ही इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आई थीं। इसके अलावा एक्टर ने ‘सेक्टर 36′, ’12वीं फेल’ और ‘गैस लाइट’, ‘फॉरेंसिक’ और ‘हसीना दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।