मध्य प्रदेश के शिवपुरी में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश, खेत में गिरते ही लगी आग, दोनों पायलट सुरक्षित
शिवपुरी, 06 फरवरी (हि.स.): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया है। आसमान में उड़ते हुए फाइटर प्लेन अचानक खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पायलट सुरक्षित हैं। घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। यह ट्विन सीटर मिराज-2000 था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

शिवपुरी जिले के नरवर तहसील अंतर्गत ग्राम बहरेटा सानी में आज दोपहर बाद 2.40 बजे वायुसेना का एक फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश होकर किसानों के खेत में जा गिरा और उसमें आग लग गई, जिससे प्लेन जलकर खाक हो गया है। धुआं दिखते ही गांव के लोग मौके की तरफ भागने लगे। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि फाइटर प्लेन में दो पायलट थे। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी पर एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई। प्लेन कहां उड़ा था और कहां जा रहा था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। न ही हादसे की वजह पता चली है।
फायरिंग मामले में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज
पटना, 6 फरवरी (हि.स.)। बिहार में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट से झटका लगा है। अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। गुरुवार को एमपी -एमएलए की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट ने अपनाफैसला सुनाया। बुधवार को कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र में 22 जनवरी को हुई गोलीबारी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद 24 जनवरी को अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस मामले की सुनवाई सांसदों और विधायकों के आपराधिक मामलों के लिए गठित विशेष अदालत के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित वैभव की कोर्ट में हुई।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केस डायरी की मांग की थी। ऐसे में कल पुलिस के तरफ से मामले में केस डायरी पुलिस को सौंपी गई। इसके बाद कल कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित कर लिया था। अब आज कोर्ट ने इस मामले में अनंत सिंह की बेल याचिका खारिज कर दी है। वकील सुनील कुमार ने अनंत सिंह की नियमित जमानत याचिका दायर की।
अमेरिका से भारतीयों को वापस भेजने पर संसद में विदेश मंत्री का वक्तव्य, कहा-पहली बार ऐसा नहीं हुआ, पुराना डेटा किया शेयर
नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजे जाने के बारे में विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज राज्यसभा में वक्तव्य दिया। उन्होंने सदन को बताया कि अमेरिका से वापस भेजे गए लोगों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में साल 2012 से एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) लागू है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई मौकों पर अवैध प्रवासियों को भारत भेजा गया है। विदेशमंत्री ने इस बारे में पुराना डेटा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि साल 2009 में 734 लोगों को वापस भेजा गया था। उसके बाद 2013 में 550 लोगों को भारत डिपोर्ट किया गया था। 2019 में 2042, 2020 में 1889, 2021 में 805 लोगों को डिपोर्ट किया गया। इसी तरह 2022 में 862, 2023 में 670 और 2024 में 1368 लोगों को डिपोर्ट किया गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने सिर्फ उन लोगों को ही वापस भेजा है, जो अवैध रूप से वहां रह रहे थे।
उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को अमेरिकी उड़ान के लिए पिछली प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हम निश्चित रूप से अमेरिकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वापस भेजे गए लोगों के साथ उड़ान के दौरान किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।
विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासन का आयोजन और क्रियान्वयन आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा किया जाता है। आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों द्वारा निर्वासन का एसओपी जो 2012 से प्रभावी है, संयम बरतने का प्रावधान करता है। हमें सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा सूचित किया गया है कि महिलाओं और बच्चों को नहीं रोका जाता है।
एस जयशंकर ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लौटने वाले निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने वहां अवैध तरीके से रह रहे 104 भारतीयों को कल अपने सैन्य विमान से अमृतसर (भारत) हवाई अड्डे पर भेजा था, जिन्हें बाद में उनके गंतव्य राज्यों तक भिजवाया गया। इनमें 25 महिलाएं और 12 अवयस्क हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी को देश भर के छात्रों से करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, खेल, फिल्म और अध्यात्म जगत की हस्तियां भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी
नई दिल्ली, 6 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के आठवें संस्करण में देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और व्यक्तिगत विकास पर जानकारी देंगे। इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नए अंदाज में होगा। प्रधानमंत्री के साथ खेल, फिल्म और अध्यात्म जगत की प्रमुख हस्तियां भी छात्रों का मार्गदर्शन करेंगी। इनमें एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर और सद्गुरु जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस वर्ष प्रत्येक राज्य और केंद्रशासित प्रदेश से 36 छात्रों का चयन किया गया है, जो राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश बोर्ड सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सीबीएसई और नवोदय विद्यालय से हैं। इनमें से कुछ छात्र प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के पूर्व छात्र हैं, कला उत्सव और वीर गाथा के विजेता हैं। इन छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए चुना गया है।
पीपीसी-2025 में एक नया आयाम जोड़ा गया है। इसमें आठ एपिसोड में प्रधानमंत्री के साथ पहली बातचीत सीधे दूरदर्शन, स्वयं, स्वयंप्रभा, पीएमओ यूट्यूब चैनल और शिक्षा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित की जाएगी। इस संस्करण में विविध क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी जो पीपीसी के 7 आगामी एपिसोड में छात्रों को जीवन और सीखने के प्रमुख पहलुओं पर मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगी। इन सत्रों में भाग लेने वाले छात्रों को राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों, विभिन्न शैक्षिक संगठनों और राष्ट्रीय स्तर की स्कूल प्रतियोगिताओं से चयन की प्रक्रिया के माध्यम से भी चुना गया था।
विभिन्न मुद्दों पर केंद्रित ये एपिसोड इस प्रकार हैं-
खेल और अनुशासन: एमसी मैरी कॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, लचीलापन और तनाव प्रबंधन के बारे में बात करेंगे।
मानसिक स्वास्थ्य: दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर चर्चा करेंगी।
पोषण: शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खाने की आदतों और शैक्षणिक सफलता में गुणवत्तापूर्ण नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी। खाद्य किसान के रूप में जाने जाने वाले रेवंत हिमात्सिंगका स्वस्थ जीवन शैली जीने के बारे में जानकारी देंगे।
प्रौद्योगिकी और वित्त: गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता बेहतर सीखने और वित्तीय साक्षरता के लिए एक उपकरण के रूप में प्रौद्योगिकी का पता लगाएंगे।
रचनात्मकता और सकारात्मकता: विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को नकारात्मक विचारों को देखने और छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा।
माइंडफुलनेस और मानसिक शांति: सद्गुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीक साझा करेंगे।
सफलता की कहानियां: यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई आदि विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ पीपीसी के पिछले संस्करण के प्रतिभागी बताएंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि 2018 में अपनी शुरुआत के बाद से परीक्षा पे चर्चा एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है। इस वर्ष के संस्करण ने 5 करोड़ से अधिक भागीदारी के साथ पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिससे यह अब तक का सबसे आकर्षक और प्रभावशाली संस्करण बन गया है।
गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर थानान्तर्गत गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले 08 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उक्त अभियुक्तों के पास से 06 चाकू, 03 लोहे का रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 01 हथोड़ी, 01 लोहे का खंती एवं 01 इलेक्ट्रिक कटर मशीन बरामद।
Chhapra: नगर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत चोरों और लूटेरों का गिरोह टोली बनाकर धातक हथियार के साथ घुम रहे हैं और कोई बड़ी घटना कारित करने वाले हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना द्वारा थानान्तर्गत विशेष गस्ती प्रारंभ कि गयी। विशेष गस्ती के दौरान जब थाना टीम महमुद चौक कि और जानेवाली सड़क के पास पहुँचा तो देखा की थाना टीम को देखकर 02 मोटरसाइकिल सवार 08 लड़के भागने का प्रयास करने लगे जिसे उपस्थित बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया।
तत्पश्चात पकड़ाये सभी व्यक्त्तियों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्तियों के पास से 06 चाकू, 03 लोहे का रॉड, 01 हेक्सा ब्लेड, 01 हथोड़ी, 01 लोहे का खंती एवं 01 इलेक्ट्रीक कटर मशीन (ग्राइंडर मशीन) बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों से उक्त सामानों के बारे में पुछ-ताछ किया गया तो उक्त सभी के द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी एवं लूट करने का अपना एक गिरोह बनाये हुए हैं जो शहरी क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर चोरी करते हैं और चोरी के क्रम में कोई व्यक्ति आड़े आता है तो उनके उपर चाकू से हमला कर देते हैं।
इनके द्वारा ये भी बताया गया कि चोर गिरोह का सरदार रवि कुमार है जो कहाँ चोरी करना है इसके संबंध में हमलोगों को बताता है और हमलोग इनके बताये हुए जगहों पर जाकर चोरी करते हैं। नगर थानान्तर्गत पी०एन०बी० बैंक, डाकबंगला रोड में भी रात्रि में ताला काटकर बैंक के अन्दर घुसकर चोरी करने का प्रयास हमलोगों के द्वारा किया गया था तथा थाना चौक स्थित भारत गन हाउस एवं नगरपालिका चौक स्थित आकाश गन हाउस का ताला हम सभी के द्वारा ही इलेक्ट्रीक कटर मशीन से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था।
नगर थाना क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ताला काटकर बैंक के अन्दर घुस गये थे तथा बैंक का अलार्म बजने के बाद वहाँ से भाग गये थे। इस संबंध में पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगर थाना कांड सं0-39/25, दिनांक 05.02.25, धारा 307/313 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. रोहन कु० सिंह,साकिन-बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 2. अंकित कुमार, साकिन-बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 3. पंकज कु० सिंह, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 4 . रोशन कुमार, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 5. रितिक कु० सिंह, साकिन बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 6. कुणाल यादव, साकिन रौजा पोखड़ा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 7. विकाश कु० सिंह, साकिन बड़ा तेलपा नई बस्ती, थाना-नगर, जिला-सारण। 8. रवि कुमार, साकिन दहियावाँ ब्राह्मण टोला, थाना-नगर, जिला-सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी
1. चाकू-05
2. लोहे का रॉड-03
3. हेक्सा ब्लेड-01
4. हथोड़ी-01
5. लोहे का खंती-01
6. इलेक्ट्रीक कटर मशीन-01
7. मोटरसाइकिल-02
गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 07 मार्च,2025 को
गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 07 मार्च,2025 को
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05088 गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 07 मार्च,2025 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।
05088 गोरखपुर-आसनसोल एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 07 मार्च,2025 को गोरखपुर से 20.50 बजे, देवरिया सदर से 22.01 बजे, भटनी से 22.25 बजे, सीवान से 23.10 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे, समस्तीपुर से 04.00 बजे, बरौनी से 06.10 बजे, कियूल से 07.40 बजे, झाझा से 08.45 बजे, जसीडीह से 09.19 बजे, मधुपुर से 09.46 बजे तथा चितरंजन से 10.26 बजे छूटकर आसनसोल 11.30 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 06 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलाई जाएंगी 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ
महाकुम्भ-2025 के पावन अवसर पर 06 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से होकर चलाई जाएंगी 08 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ
गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः
1. 06 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।
झूसी से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ
1. 06 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, झूसी 09.55 बजे पहुँचेगी।
3. 06 फरवरी, 2025 को 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.00 बजे चलाई जायेगी।
बनारस से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ
1. 06 फरवरी, 2025 को 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 14.45 बजे पहुँचेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी।
मऊ से/को चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ
1. 06 फरवरी, 2025 को 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ मेला विशेष गाड़ी, मऊ 22.00 बजे पहुँचेगी।
2. 06 फरवरी, 2025 को 01034 मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला विशेष गाड़ी, मऊ से 23.50 बजे चलाई जायेगी।
मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।
सलखुआ के गोसपुर गांव स्थित ठाकुड़बाड़ी से भगवान राधाकृष्ण मूर्ति की चोरी,जांच में जुटी पुलिस
सलखुआ के गोसपुर गांव स्थित ठाकुड़बाड़ी से भगवान राधाकृष्ण मूर्ति की चोरी,जांच में जुटी पुलिस
सहरसा: जिले के सलखुआ थाना के गोसपुर गांव स्थित कन्हैया जी ठाकुरबाड़ी से मंगलवार की रात्रि चोरों ने बेशकीमती मूर्तियां चोरी कर ली।घटना की सूचना पर सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बुधवार को गोसपुर ठाकुड़बाड़ी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।
इस संबंध में ठाकुर बाड़ी मंदिर के पुजारी स्थानीय राम खेलावन दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।चोरी गई मूर्ति की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।बुधवार की सुबह पुजारी राम खेलावन दास ठाकुरबाड़ी पहुंचे तो देखा की मंदिर के ताले टूटे हुए थे।गर्भगृह से भगवान राधा कृष्ण के अष्ट धातु की मूर्तियां गायब थी। सिंहासन खाली पड़ा था। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया।इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राम कुमार यादव उर्फ कुंवर यादव, पेक्स अध्यक्ष रमन कुमार बब्बू, प्रतिमा दाता सुरेश यादव , राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष रणवीर यादव सहित अन्य ग्रामीण आदि ने बताया कि मंगलवार की आधी रात अज्ञात चोरों ने ठाकुरबाड़ी का ताला तोड़कर वेशकीमती अष्टधातु की बनी राधाकृष्ण की मूर्तियां चोरी कर ली।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि मामले का शीघ्र उद्भेदन नहीं होता है तो वे लोग आन्दोलन को बाध्य होंगे।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. शीघ्र मामले का उद्भेदन कर मूर्ति बरामद कर लिया जाएगा।
अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
अश्लील वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
नवादा: नवादा जिले में नारदीगंज थाना के आदमपुर गकनव के युवक आनन्द कुमार को सोशल मीडिया प्लेटफॉम के माध्यम से लड़कियों से दोस्ती कर शादी का झाँसा देकर उसका अश्लील विडियों, फोटो बनाकर फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
साइबर थाने के अधिकारी रविरंजन मंडल ने बताया कि नवादा साइबर सेल ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है,जाे नारदीगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार है। इस प्रकरण में धारा-78/76/75/79/351 (2) BNS एवं 66/66 (बी0)/66 (सी0)/66 (डी0)/66 (ई)/67/67 (ए) IT एक्ट के तहत नवादा सायबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद इस तरह के मनचले में हड़कंप का मचा हुआ है।
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर श्रम संगठनों ने बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाल प्रदर्शन किया
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर श्रम संगठनों ने बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाल प्रदर्शन किया
सहरसा: केद्रीय श्रम संगठन के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर जिला परिषद केंपस से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। थाना चौक वीर कुंवर सिंह चौक होते अम्बेडकर प्रतिमा होते सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारे लगाते केंद्रीय बजट में किसान मजदूर के साथ पक्षपात एवं चार लेबर कोड वापस लेने श्रम कार्यालय में अफसर साही खत्म करने तथा अन्य मांगो को लेकर किया आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।
किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि कॉर्पोरेट सांप्रदायिक निज़ाम की एनडीए सरकार अत्याचारी नीतियों को निरंकुशता के साथ लागू।कर रही है। इसने एक तरफ दुखों, नौकरियों और बेरोजगारी के असहनीय बोझ को आम आवाम पर डाला है और गरीबी बेहिसाब बढ़ाया है, तो दूसरी तरफ आम जनता के विरोध और असहमति के संवैधानिक एवं लोकतान्त्रिक अधिकारों पर बर्बरतापूर्ण अंकुश लगाया है l इसके खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। सभा को संबोधित कर एटक के जिला सचिव प्रभुलाल दास ने कहा कि पूरा संविधान और लोकतान्त्रिक संस्थायें, और उनके मूल्य को वर्तमान के इस फासीवादी निज़ाम ने लगातार हमला कर समाप्त कर रही है।
किसान सभा के नेता परमानंद ठाकुर ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी बजट के साथ-साथ चार लेबर कोड जो देश के श्रमिक वर्ग को दासता के हथकड़ियों से जकड़ने के लिए बनाया है देश के उपर थोप रही है। एक्टू नेता कुंदन यादव ने कहा सरकार मजदूर किसान विरोधी हैं ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।
विधायक की पत्नी ने किया नव निर्मित 3 कलामंच का उद्घाटन
विधायक की पत्नी ने किया नव निर्मित 3 कलामंच का उद्घाटन
पूर्णिया: रुपौली विधायक शंकर सिंह के अनुशंसा पर विधायक निधि से 27 कलमंच का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उसी कलमंच के निर्माणोपरांत सरस्वती पूजा के अवसर पर सिंघियान, हरनाहा और डुमरा सरस्वती स्थान के निकट कलामंच का उदघाटन करते हुए विधायक शंकर सिंह की पत्नी सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि युवाओं की सबसे बडी उम्मीद को पूरा करने में उनके पति खड़ा उतरे हैं। उसमें भी विधायक बनने के महज छः माह के अंदर उनकी मांग को पूरा किया गया है। वह तथा उनके पति विधायक शंकर सिंह हमेशा ही युवाओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं।
उनकी मांगों को ठुकराना जैसे लगता है कि अपने बच्चों की इच्छा की पूर्ति नहीं कर सकी। उनसे जो भी बन पडता है, वे उसे पूरा करने में लग जाते हैं। कलामंच आज युवाओं की पहली मांग तो है ही। लेकिन आज जो व्यक्ति बूढ़े हो चुके हैं उनकी भी ये पहली मांग थी उन्होंने भी सभी नेताओं से कलामंच बनाने की मांग की थी। लेकिन किसी ने पूरा नहीं किया। और जब मेरे पति शंकर सिंह जी विधायक चुने गए तो महज 6 माह में ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया।
विधायक जी पटना में हैं लेकिन पूर्व निर्धारित उदघाटन कार्यक्रम तय था, इसलिए विधायक ने ये कार्य मुझे सौंपा।
समय समय पर इन गांवों में धार्मिक आयोजन होता रहता है, उसमें युवा वर्ग बढ-चढकर भाग लेते हैं तथा कलामंच के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते रहते हैं। युवा ही देश के भविष्य हैं, इसलिए वे हमेशा उनकी इच्छा पूर्ति के लिए लगे रहते हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 27 कलामंत्र का निर्माण कराया जा रहा है।













