नीतीश और राबड़ी में जमकर तकरार, राजद ने किया सदन से वाकआउट

राबड़ी ने कहा-महिलाओं को अपमानित करना मुख्यमंत्री की आदत

पटना:  बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के नौवें दिन आज विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच तकरार देखने को मिला। मुख्यमंत्री के बयान से नाराज होकर राबड़ी देवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तमाम विधान परिषद सदस्य बाहर निकल आए और पोर्टिको के गेट पर धरने पर बैठ गए। मौके पर राबड़ी देवी ने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना मुख्यमंत्री की आदत हो गई है। राबड़ी ने सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए ।

राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं को कुछ से कुछ बोलते रहते हैं। बार-बार महिलाओं को बेइज्जत करते हैं। वह कहते हैं कि 2005 से पहले महिलाएं कपड़े नहीं पहनती थीं। हम पूछना चाहते हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कि क्या पहले की महिलाएं बिना कपड़ों के ही रहती थीं? राबडी़ ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे सदन में दूसरी बार बेइज्जत किया है।

हम लोगों के लिए सभी जाति-धर्म की महिलाएं एक समान हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी भी दूसरी बार सदन में बेइज्जती की है। इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि आज सदन के अंदर नहीं जाएंगे।

राजद नेता राबड़ी ने कहा कि ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी और अशोक चौधरी जैसे लोग मुख्यमंत्री का कान फूंकते रहते हैं। नीतीश कुमार असल में भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं।

इससे पहले आज विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू-राबड़ी के शासनकाल का जिक्र करते हुए बोल रहे थे, तभी राजद ने कुछ बातों को लेकर विरोध किया। जिस पर सीएम ने महिलाओं के लिए हमने सबसे ज्यादा काम किया है। ये लोग क्या बोलेंगे, इन लोगों ने (राजद) बिहार के लिए कुछ नहीं किया। पटना में भी कहीं जाने का रास्ता नहीं था, सब हमने बनवाया। इस पर राजद के सदस्यों ने सदन वॉक आउट कर दिया। जब राबड़ी देवी की अगुलाई में वे लोग बाहर निकल रहे थे, तब सीएम ने कहा, ‘अब तो भाग गया ना। जब हम बोलते हैं तो भाग गया।

माकपा 20 मार्च को करेगी जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन

सहरसा: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संयुक्त कार्यकर्ता कन्वेंशन माकपा लोकल कमिटी कार्यालय सौर बाजार में माकपा लोकल मंत्री रमेश यादव की अध्यक्षता में बदलों सरकार बचाओं बिहार नारे के साथ आगामी 20 मार्च को राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते माकपा जिला मंत्री का रणधीर यादव ने कहा बिहार के एनडीए गठबंधन सरकार आम जनता के मूलभूत समस्याओं से ध्यान हटाकर जाती धर्म के नाम पर नफरत की बीज बो रहे हैं। गरीब भूमिहीनाें को बास के लिए 10 डीसमिल जमीन देने के बजाय सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के घरों को तोरा जा रहें हैं। भूमि सुधार कानून को लागू करने के बजाय नीतीश मोदी के सरकार ठंडे बस्ते में डाल दिया है। किसान को यूरिया नहीं मिल रहें हैं। बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हों रहे हैं प्रखंड अंचल थाना में बिना रिश्वत का काम करना मुनासिब नहीं समझते है। ऐसे निकम्मी सरकार और प्रशासन के खिलाफ बड़ी आन्दोलन का संखनाद किया।


भाकपा जिला मंत्री का परमानंद ठाकुर ने कहा भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं। आएं दिन लूट, हत्या, बालात्कार जैसे घटना आम बात हो गयी है। सरकार खाने-पीने से लेकर मुर्दा के कफन पर टेक्स लगाकर आम जनता जीना मुश्किल कर दिया है। बड़े बड़े पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रहे हैं।

बैठक में जिला सचिव मंडल सदस्य व्यास प्रसाद यादव सहित अन्य पार्टी सदस्य माैजूद रहे।

प्रमंडलस्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
• परिवार नियोजन कार्यक्रम के उपलब्धियों की हुई समीक्षा
• एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
• महिला बंध्याकरण में सारण जिला को प्रमंडल स्तर पर मिला बेस्ट आवार्ड
• पुरूष नसबंदी में सीवान जिला को मिला आवार्ड
• गोपालगंज जिला को ओरल-पील्स में बेस्ट आवार्ड
Chhapra: परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, सारण द्वारा शहर के एक निजी होटल में परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक सह सारण सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान तीनों जिले के परिवार नियोजन कार्यक्रम की उपलब्धियों की चर्चा की गयी तथा आगे लक्ष्य को हासिल करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रमंडल स्तर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर और उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, स्वास्थ्य संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। सारण जिले के तीनों जिला सारण, सीवान, गोपालगंज के स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, आशा, एएनएम, काउंसलर, सीएचओ को प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान महिला बंध्याकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सारण जिला, पुरूष नसबंदी में बेहतरीन उपलब्धि के लिए सीवान और ओरल पील्स, माला-एन- छाया में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोपालगंज जिला को बेस्ट जिला का आवार्ड दिया गया। इसके साथ हीं सारण जिले को पीपीएस, पीपीआईयूसीडी, एमपीए-अंतरा में उत्कृष्ट जिला का आवार्ड दिया गया। सीवान जिले को भी पीपीआईयूसीडी और इंटरवल आईयूसीडी में बेस्ट आवार्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर आरडीडी डॉ. अरूण कुमार चौधरी, सारण के सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, सीवान सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, गोपालगंज सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, आरपीएम प्रशांत कुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेशचंद्र कुमार, समेत सारण सिवान और गोपालगंज के सभी डीसीएम, एसीएमओ समेत अन्य मौजूद थे।
इस दौरान एफपीएलएमआईएस के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि किस प्रकार से परिवार कल्याण साधनों के स्टॉक के बारे में सॉफ्टवेयर पर जानकारी भेज कर स्टॉक को अपडेट किया जाता है व किस प्रकार परिवार कल्याण के साधनों की डिमांड की जाए। साथ ही इंडेंट व अपडेट कोड के माध्यम को प्रैक्टिकल रूप से विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में शादी की सही उम्र, पोषण, परिवार कल्याण में आशाओं की भूमिका, परिवार कल्याण के साधनों, उनके प्रकार, साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
सबसे अधिक महिला बंध्याकरण करने वाले डॉ. पीयूष रंजन को मिला आवार्ड:
इस दौरान सबसे अधिक महिला बंध्याकरण करने वाले गोपालगंज जिले के उचकागांव सीएचसी के डॉ. पीयूष रंजन को आवार्ड दिया गया। सबसे अधिक पुरूष नसबंदी करने वाले सारण जिले के मांझी सीएचसी के डॉ. अभिषेक आशुतोष, पीपीएस में बनियापुर के डॉ. सरिता सिन्हा, पीएएस में गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मेहा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ हीं गड़खा के एएनएम पुनम कुमारी, बरौली की एएनएम सीमा द्धिवेदी, हथुआ की एएनएम दीपिका बेंजामेन, एकमा की एएनएम रिंकु कुमारी, बैकुंठपुर की आशा पिंकी देवी, गुठनी की आशा किरण यादव, सोनपुर की आशा पिंकी देवी, अमनौर की आशा शोभा देवी, माला कुअंर, बरौली की आशा फैसलिटेटर शिखा रानी, यूपीएचसी मासूमगंज की एएनएम पुष्पा कुमारी, यूपीएचसी बड़ा तेलपा के एएनएम सुमन कुमारी, मेनका कुमारी को भी उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

गुरु-शिष्या रिश्ते को शिक्षक ने किया कलंकित

पूर्वी चंपारण: जिले में सुगौली थाना के एक गांव में गुरु शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित छात्रा की मां ने थाना को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित किशोरी का बयान कोर्ट में दर्ज करवाते हुए मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित छात्रा की मां द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि सुगांव वार्ड 12 निवासी हरगुन साह का पुत्र ईश्वर साह मेरी बेटी को ट्यूशन पढ़ाता है। उसने सोमवार की देर रात मेरे घर के पीछे से अंदर घुसकर जबरन मेरे बेटी से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। इस दौरान उसने मेरी लड़की के मुंह को कपड़ा से दबा रखा था। उसी समय मेरा लड़का पेशाब करने बाहर निकला तो आवाज सुनकर उधर देखा तो ईश्वर साह मेरे घर में बिना ग्रिल वाले खिड़की से बाहर निकल कर भाग गया।

पीड़िता की मां ने बताया है,कि उसकी लड़की ने बताया कि वह ट्यूशन पढ़ाने के दौरान भी अकेला पाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है।साथ ही उसे धमकी भी दिया था कि अगर किसी को बताई तो गांव समाज में बदनाम कर दूंगा। इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की हुई जांच

Chhapra:  मो० कमर आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा छपरा शहर के वार्ड नं0-13 अन्तर्गत सुशील कुमार व्याहुत, नन्दकिशोर प्रसाद एवं रामा देवी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान की जांच की गई। जांच के क्रम में लाभुकों के eKYC की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निदेश दिये गये।

eKYC करने में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा रूची नहीं ली जा रही है। जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा eKYC से संबंधित लाभुकों के पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा है।

पंजी संधारित नहीं करने के कारण अपात्र लाभुकों यथा मृत/पलायित/विवाहित महिलाओं/दोहरे लाभुकों को चिन्हित कर उनका नाम विलोपित करने का निदेश दिया गया।

eKYC में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखण्ड यथा मकेर में 79.40%, परसा में 77.92%, रिविलगंज में 77.51%, सोनपुर में 77.05%, मांझी में 76.53%, गड़खा में 76.43%, अमनौर में 76.29% एवं तरैया में 75.60% लाभुकों का eKYC किया गया है, जो जिला के औसत 75.34% से ज्यादा एवं संतोषजनक है।

eKYC में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखण्ड यथा मशरख में 71.83%, मढ़ौरा में 72.87%, एकमा में 73.82%, लहलादपुर में 74.28%, पानापुर में 74.30%, दिघवारा में 74.51%, छपरा में 74.61% एवं नगरा में 74.81% लाभुकों का eKYC किया गया है, जो जिला के औसत 75.34% से कम एवं असंतोषनक है।

अभी तक कुल 2627086 लाभुकों में से 1979264 लाभुकों का eKYC सारण जिला में किया जा चुका है, शेष 647822 लाभुकों का eKYC अभी तक नहीं हो पाया है। इस प्रकार अप्रैल से इतने लाभुक का नाम विलोपित हो जाएगा। विभाग द्वारा eKYC कराने हेतु अंतिम तिथि दिनांक- 31.03.2025 निर्धारित की गई है।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सारण, छपरा द्वारा निदेश दिया गया कि प्रत्येक दिन 10.00 बजे से 12:00 बजे तक सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को eKYC करना आवश्यक है। जो लाभुक बाहर (अन्य राज्य/जिला) में हैं वह उसी राज्य/जिला के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर जाकर ePoS के माध्यम से eKYC करा सकते हैं।

सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट रजि ने होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा छपरा सारण ट्रस्ट रजि का होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन नूतन पैलेस में आयोजित हुआ। जिसमें वैश्य समाज के 56 उपजातियों का समावेश हुआ। होली मिलन समारोह का उद्धघाटन शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, गंगोत्री प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, धर्मेन्द्र साह, प्रदीप कुमार गुप्ता, वरूण प्रकाश, अमित कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, भगवती प्रसाद जगाती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने कहा होली का यह त्योहार हमें जीवन में रंगों की महत्ता को समझाता है। जैसे रंग हमारे जीवन को रंगीन बनाते हैं, वैसे ही हमारे रिश्ते और प्यार भी हमारे जीवन को सुंदर बनाते हैं।

श्याम बिहारी अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा होली का यह त्योहार हमें अपने रिश्तों को मजबूत करने का अवसर देता है। यह हमें अपने दोस्तों, परिवार और समाज के साथ जुड़ने का मौका देता है। हमें अपने रिश्तों को निभाने के लिए समय देना चाहिए और उन्हें मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। स्वागत प्रदीप कुमार गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश फैशन ने किया। बनारस से आएँ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दीं। राधा-कृष्ण की रास तथा देवो के देव महादेव ने मसाने की होली तथा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया।

राजेन्द्र महाविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव में डॉ इकबाल बनें अध्यक्ष एवं डॉ प्रशांत सचिव

Chhapra: राजेन्द्र महाविद्यालय सेवा शिक्षक संघ सह जेपीविवि सेवा शिक्षक संघ चुनाव में डॉ प्रशांत कुमार सिंह सचिव तथा डॉ इक़बाल इमाम अध्यक्ष निर्वाचित हुए। शनिवार को महाविद्यालय के बीसीए भवन सभागार में चुनाव पर्यवेक्षक डॉ लक्ष्मण सिंह एवं डॉ सुधा बाला के नेतृत्व में चुनाव सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के 52 शिक्षक मतदाताओं ने अपना मत डाला जबकि 13 मतदाताओं ने ऑनलाइन मतदान किया।

चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा सभी शिक्षक एवं तदर्थ कमिटी की उपस्थिति में परिणाम की घोषणा की गई। सचिव पद के उम्मीदवार व भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार सिंह को 37 मत एवं राजनीतिक शास्त्र विभाग के डॉ कन्हैया प्रसाद को 28 मत प्राप्त हुए। डॉ सिंह दूसरी बार 9 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं अध्यक्ष पद पर राजनीतिक विज्ञान विभाग के डॉ इकबाल इमाम को 34 मत एवं हिंदी विभाग के डॉ रजनीश कुमार यादव को 31 मत प्राप्त हुए। इस तरह 3 मतों से डॉ इकबाल अध्यक्ष पद काबिज हुए।

ज्ञात हो कि संयुक्त सचिव पद पर जंतुविज्ञान विभाग के डॉ रंकेश कुमार जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर डॉ चंदा कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शिक्षक संघ चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से महाविद्यालय में चुनावी सरगर्मी तेज थीं। अध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु प्रत्याशियों के बीच काँटे का संघर्ष था। इस संघ चुनाव पर विश्वविद्यालय सहित अन्य महाविद्यालय के शिक्षकों की नजर थीं। चुनाव परिणाम के उपरांत विजयी शिक्षक प्रत्याशियों ने कहा कि महाविद्यालय के विकास एवं शैक्षणिक प्रगति हेतु सभी शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। वहीं शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

शिक्षक संघ चुनाव सम्पन्न होने पर विजयी उमीदवारों को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, डॉ अशोक कुमार सिन्हा,डॉ विधानचंद भारती, डॉ पुनम सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ विशाल सिंह, डॉ गौरव सिंह, डॉ परेश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ रंकेश सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ गौरव शर्मा, डॉ अंकित विश्वकर्मा आदि शिक्षकों ने बधाई दी।

जेपीएम में महिला दिवस के अवसर पर “सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं की दृश्यता” विषय पर सेमिनार का आयोजन

Chhapra: शहर के जय प्रकाश महिला कॉलेज में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर, प्राचार्य प्रो मंजू कुमारी सिन्हा की अध्यक्षता में IQAC एवं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक राष्ट्रीय संगोष्ठी जिसका विषय “सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं की दृश्यता” का सफल आयोजन किया गया ।

प्रो मंजू कुमारी सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन न केवल महिलाओं के संघर्ष, उपलब्धियों और योगदान को पहचानने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि हमें सभी महिलाओं को सशक्त करने की जरूरत है। यह दिन हमें अतीत में महिलाओं द्वारा झेले गए संघर्षों और समाज में उनकी प्रगति की याद दिलाता है।

अगर हम किसी समाज को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें महिलाओं को सशक्त बनाना होगा और इसके लिए उनको अधिकार, शिक्षा, रोजगार और स्वतंत्रता देना होगा ताकि वे अपने जीवन मे अपनी एक निजी पहचान बना सके। आधुनिक महिलाएँ अब पुरुषों पर निर्भर नहीं हैं। वे हर मामले में स्वतंत्र और आत्मविश्वासी हैं और पुरुषों के बराबर हर काम करने में सक्षम हैं।

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अनुग्रह नारायण कॉलेज की अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ विनीता सिंह मुख्य वक्ता थी जिन्होंने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच अंतर बताया। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में मुद्दे उठाए और रूसो और मैरी वोलस्टोनक्राफ्ट जैसे कई लेखकों का संदर्भ दिया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ,सहायक प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर की डॉ अंबिका श्रीवास्तव ने महिला वैज्ञानिकों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन समस्याओं को उठाया जिनका सामना महिलाओं को अपने पारिवारिक जीवन को पेशेवर जीवन के साथ समायोजित करने में करना पड़ता है। उनके अनुसार इसका समाधान शिक्षा, लड़कियों और महिलाओं को सलाह और परामर्श प्रदान करने में निहित है।

जय प्रकाश महिला कॉलेज की राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ शबाना परवीन मल्लिक ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका समय के साथ विकसित हुई है। पूर्व में उनकी सीमित भागीदारी थी लेकिन आज उनकी प्रतिनिधित्व राजनीति, व्यवसाय, नेतृत्व एवं अन्य सार्वजनिक क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है। शिक्षा के माध्यम से महिलाओं ने अपनी बढ़ती उपस्थिति का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने भारत और अमेरिका के राजनीतिक जीवन की तुलना की और इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में महिलाओं को राज्य और सरकार में सर्वोच्च पद प्राप्त हुआ है, जबकि अमेरिका और कई पश्चिमी देशों में महिलाओं को अभी तक यह पद नहीं मिला है।

राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ रिंकी कुमारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने नारी का राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक सशक्तिकरण करना चाहते थे। गांधी के दर्शन का प्रमुख उद्देश्य एक न्याय प्रिय शोषण मुक्त तथा मानवीय समाज का निर्माण करना था, नारी को सर्वप्रथम एक मनुष्य का दर्जा देने के लिए आग्रह किया।

इसी कार्यक्रम में डॉ रिंकी कुमारी की पुस्तक ‘नारी सशक्तिकरण और गांधी’ का विमोचन भी किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग डॉ शबाना परवीन मल्लिक, डॉ सोनाली सिंह और डॉ रिंकी कुमारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे साथ ही सभी छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

छपरा में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का प्राथमिक नेत्र जांच केन्द्र का उद्घाटन हुआ

छपरा: जिला सदर के साढ़ा वार्ड नंबर 8 में ब्लॉक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का एक और प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र का उद्घाटन हुआ, जिसका उद्घाटन जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी सागर दुलाल सिन्हा और डॉ सी एन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

सिविल सर्जन ने कहा कि अखण्ड ज्योति का एक केंद्र खुल जाने से आस पास के नेत्र रोगी के लिए बहुत राहत मिलेगी सामान्य नेत्र जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा यही पे उपचार अब उपलब्ध होगा.

स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया यह संस्था से हम सब भी जुड़े हुए है, और काफी अच्छी इलाज करती है, हमारे क्षेत्र में इस केन्द्र जरूरत भी थी. इस केन्द्र के खुलने से आस पास के लोगों में खुशी का माहौल है की लोगो को मस्तीचक कम जाना पड़ेगा. धन्यवाद अखण्ड ज्योति के सी ई ओ मृत्युंजय तिवारी और मेडिकल डायरेक्टर डॉ पोद्दार को.

अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के वरीय प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से छपरा शहर और आस पास के ब्लॉक के 5 लाख लोगों को सेवा दिया जाएगा और जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उन्हें हॉस्पिटल के गाड़ी से निशुल्क लेकर जाएगी और ऑपरेशन के बाद वापस छोड़ देगी.

जिससे आस पास के नेत्र रोगियों को अब प्राथमिक उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस सेंटर पे ऑपरेशन को छोड़कर बाकी सब नेत्र जांच यहां पर किया सकेगा और जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उनको मस्तीचक भेजा जाएगा.

आज उद्घाटन के साथ 180 नेत्र मरीज को देखा गया है जिसमे 30 लोगो को मोतियाबिंद निकला जिनको मस्तिचक गाड़ी से भेजा जाएगा. बाकी मरीज को दावा चस्मा की आवश्यकता था उन्हें यही पे वह सुविधा दिया गया. इससे पहले छपरा जिले में एकमा एक केंद्र है और दरियापुर के रमेशपुरम में मुख्य चिकित्सा केन्द्र स्थित है.

इस मौके पर डॉक्टर अंकिता सिन्हा, ए जी एम सुमित चावला, ए के मिश्रा, निपेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार, चेतन कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, अंशु सिंह, पिंकी कुमारी, लवली कुमारी, जुली मिश्र, रिचा सिंह, मनीषा सिंह, पूजा कुमारी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Chhapra: भोजपुरी लोक कला और संस्कृति के विरासत को सहेजने की पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोजपुरी लोक चित्रकला प्रदर्शनी ऊकेरनी का आयोजन हुआ।

प्रदर्शनी का आयोजन एंजल द हेल्पिंग हैंडस और संस्कार भारती के सारण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में भागवत विद्यापीठ में हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रदर्शनी में जिलाधिकारी ने एक-एक चित्रों और लोक कला को सूक्ष्मता से देखा और उसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और विरासत को लोक कला के माध्यम से सहेजने की यह उत्कृष्ट कोशिश है। लोक कला के माध्यम से सांस्कृतिक, धार्मिक और मांगलिक कलाकृतियों को दिखाने की जो कोशिश हुआ है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लोक कला के विकास और संवर्धन के लिए जो भी सहायता हो सकेगी वह करेंगे।

प्रदर्शनी को लेकर लोक कलाकार राज नन्दनी ने बताया कि उन्होंने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से भोजपुरी लोक चित्रकला के मौलिकता को बरकरार रखने की कोशिश की है। भोजपुरी लोक चित्रकारी के माध्यम से सभ्यता, संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत, कैथी लिपि को दिखाने की कोशिश की है। कलाकृतियों के माध्यम से भोजपुरी क्षेत्र में होने वाले पर्व, त्योहारों, मांगलिक और धार्मिक आयोजनों को उकेरने की कोशिश की है।

इस अवसर पर भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि कला और कलाकारों के संवर्धन और विकास के लिए यह उत्कृष्ट कार्यक्रम है। लोक संस्कृति को नई पीढ़ी से अवगत कराने के इस प्रायः की उन्होंने सराहना की।

इस अवसर पर उप महापौर रागिनी कुमारी, कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार, निगम कंसल, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरभित दत्त, जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र, चंदन कुमार समेत गणमान्य अतिथि उपस्थित थें।

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन गाजीपुर सिटी से 06 मार्च,2025 को एकल यात्रा के लिये किया जायेगा।

05092 गाजीपुर सिटी-सियालदह एकल यात्रा त्यौहार विशेष गाड़ी 06 मार्च,2025 को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया से 14.55 बजे, छपरा से 17.00 बजे, दिघवारा से 17.45 बजे, पाटलिपुत्र से 19.25 बजे, पटना से 20.10 बजे, बख्तियारपुर से 20.52 बजे, हाथीदा से 21.37 बजे, कियूल से 22.04 बजे, झाझा से 23.45 बजे, दूसरे दिन जसीडीह से 00.19 बजे, मधुपुर से 00.46 बजे, आसनसोल से 01.58 बजे, दुर्गापुर से 02.30 बजे, बर्द्धमान से 04.05 बजे, बण्डेल से 04.15 बजे तथा नैहाटी से 05.05 बजे छूटकर सियालदह 06.30 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार होली विशेष गाड़ी का संचलन कटिहार से 06 से 27 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा अमृतसर से 08 से 29 मार्च,2025 तक प्रत्येक रविवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05734 कटिहार-अमृतसर होली विशेष गाड़ी 06 से 27 मार्च,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को कटिहार से 11.40 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 12.27 बजे, थाना बीहपुर से 12.47 बजे, मानसी से 13.17 बजे, खगड़िया से 13.32 बजे, बेगूसराय से 14.12 बजे, बरौनी से 14.50 बजे, हाजीपुर से 17.45 बजे, सोनपुर से 17.57 बजे, छपरा से 19.55 बजे, सीवान से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 21.47 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.25 बजे, गोण्डा से 01.30 बजे, बाराबंकी से 03.25 बजे, लखनऊ से 04.25 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 06.40 बजे, इटावा से 08.17 बजे, अलीगढ़ से 10.35 बजे, खुर्जा से 11.45 बजे, हापुड़ से 13.17 बजे, मेरठ सिटी से 14.15 बजे, मुजफ्फरनगर से 15.07 बजे, शाहजहाँपुर से 17.25 बजे, अम्बाला कैण्ट से 19.00 बजे, लुधियाना से 21.10 बजे, जलंधर सिटी से 22.55 बजे तथा व्यास से 23.55 बजे छूटकर तीसरे दिन अमृतसर 00.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05733 अमृतसर-कटिहार होली विशेष गाड़ी 08 से 29 मार्च,2025 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 04.20 बजे प्रस्थान कर व्यास से 04.52 बजे, जलंधर सिटी से 05.30 बजे, लुधियाना से 06.50 बजे, अम्बाला कैण्ट से 08.50 बजे, सहारनपुर से 10.35 बजे, मुजफ्फरनगर से 11.25 बजे, मेरठ सिटी से 12.35 बजे, हापुड़ से 13.32 बजे, खुर्जा से 15.05 बजे, अलीगढ़ से 15.42 बजे, इटावा से 17.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 20.10 बजे, लखन ऊ से 22.20 बजे, बाराबंकी से 23.20 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.35 बजे, बस्ती से 01.50 बजे, गोरखपुर से 04.05 बजे, देवरिया सदर से 05.10 बजे, सीवान से 06.05 बजे, छपरा से 07.20 बजे, सोनपुर से 08.17 बजे, हाजीपुर से 08.32 बजे, बरौनी से 10.15 बजे, बेगूसराय से 10.35 बजे, खगड़िया से 11.07 बजे, मानसी से 11.19 बजे, थाना बीहपुर से 11.52 बजे तथा नवगछिया से 12.12 बजे छूटकर कटिहार 15.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, एस.एल.आर.डी. के 02, जनरेटर सह लगेजयान का 01, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।