हिसार : हरियाणा के मशहूर कॉमेडियन बौना कलाकार दर्शन को नाबालिग से रेप के मामले में 20 साल सजा

अदालत ने दोषी पर एक लाख सात हजार जुर्माना भी लगाया

हिसार: एडीजे सुनील जिंदल की अदालत ने हरियाणा के मशहूर कॉमेडियन बौना कलाकार दर्शन को नाबालिग से रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने दोषी पर एक लाख सात हजार रुपए का जुर्माना भी किया है और इसके लिए एक साल तक का समय दिया है। अदालत ने उसे 11 मार्च को दोषी करार देते हुए 13 मार्च को सजा दिन तय किया गया था, जिसे बाद में 17 मार्च तक टाल दिय गया था। अदालत ने सोमवार को इस मामले में अपना फैसला ​सुनाया। जिले के अग्रोहा थाने में दर्ज इस मामले में इस समय उक्त कॉमेडियन दर्शन जमानत पर चल रहा था।

सजा सुनाए जाने पर कोर्ट से बाहर आते समय दोषी मुंह छिपाते नजर आया। अदालत के फैसले के अनुसार कॉ​मेडियन दर्शन को पोक्सो एक्ट में 20 साल सजा व एक लाख जुर्माना, धारा 363 में तीन साल सजा व पांच हजार जुर्माना, धारा 343 में एक साल सजा व एक हजार जुर्माना तथा धारा 506 में दो साल सजा व एक हजार जुर्माना लगाया गया है। मामले के अनुसार सितंबर 2020 को अग्रोहा क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप करने की शिकायत पुलिस को दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कलाकार को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी। पीड़िता की वकील रेखा मित्तल ने बताया कि दर्शन यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी वीडियो बनाता था।

पिछले कई दिनों से वह नाबालिग लड़की को एक्ट्रेस बनाने का झांसा दे रहा था। इसी के चलते 21 सिंतबर  2020 को दर्शन ने नाबालिगा को फोन कर कहा कि एक वीडियो शूट करनी है, जिसमें उसका भी रोल है।नाबालिग लड़की दर्शन के घर गई। इसके बाद उसे वह और उसका भाई बाइक पर एक जगह ले गए। वहां वीडियो शूट करने के बाद दर्शन ने नाबालिग लड़की को अपने साथ चंडीगढ़ जाने के लिए बोला। इस पर लड़की ने मना किया तो उसे धमकी भी दी, जिससे वह डर गई। इसके बाद दर्शन अपने साथियों के साथ लड़की को चंडीगढ़ ले गया। इसके बाद दर्शन ने होटल में नाबालिग लड़की से रेप किया।

इलाज के नाम पर 24 घंटे मे 60 हजार का बिल, जांच के लिए पहुंचे एसडीएम

Chhapra:  छपरा सदर अस्पताल मे एक बार फिर से दलालों की सक्रिययता बढ़ गई है। अस्पताल में उपचार करने आने वाले मरीजों को अस्पताल की मदद से दलाल अपने चंगुल मे फँसाकर लूट रहे हैं।

ताजा मामला बीती रात का है। सदर अस्पताल मे इलाज कराने पहुंचे एक मरीज को चिकित्सक ने निजी अस्पताल मे रेफर कर दिया, जहां मरीज से करीब 60 हजार रुपये इलाज के नाम पर लेने के बाद पुनः मरीज को सदर अस्पताल भेज दिया गया।

सदर अस्पताल मे इलाज कराने पहुंची बनियापुर निवासी राजमती देवी ने बताया  कि मारपीट में गंभीर अपने पुत्र को लेकर इलाज कराने वह छपरा सदर अस्पताल पहुंची थी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के चिकित्सक द्वारा स्थानीय निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

निजी अस्पताल मे इलाज के नाम पर महज 24 घंटे में ही मरीज से करीब 60 हजार रुपये ले लिए गए। पैसा खत्म हो जाने के बाद पुनः मरीज को सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इस मामले मे अपने को ठगे जाने के बाद पीड़ित महिला ने जिला पदाधिकारी से शिकायत की। जिसके बाद जांच के लिए सदर एसडीएम ने अस्पताल पहुँच महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेनें के बाद उक्त निजी अस्पताल मे पहुँच जांच की। जहां की व्यवस्था से वह असन्तुष्ट दिखे। उन्होंने निजी अस्पताल को सील करने की भी बात कही।

साढू ने कार से मारी टक्कर,बाइक सवार छोटे साढू की मौत

डेहरी आन सोन: रोहतास जिले में काराकाट थाना क्षेत्र के करूप- गोपालपुर पथ पर करूप काली स्थान के समीप शनिवार को साढू ने कार से अपने छोटे साढू व बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे छोटे साढू की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक 55 वर्षीय सुभाष सिंह संझौली थाना क्षेत्र के मोतिहारी निवासी रामसकल सिंह के पुत्र थे। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़ खुद भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व कार अपने कब्जे में करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार सुभाष सिंह फिलहाल अपने ससुराल करूप टोला पर ही रहते थे। होली के दिन दोपहर में किसी कार्यवश या फिर लोगों से मिलने अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इस बीच पीछे से कार से आ रहे उनके बड़े साढू ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत सवार उछल कर पास के तालाब में जा गिरा। किसी तरह उन्हें पानी से निकाल इलाज के लिए बिक्रमगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया गया हो।

घटना में बाइक सवार सुभाष का कमर व पैर टूट गए थे। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी के अनुसार कार व क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली गई है। इस मामले में मृतक परिवार से अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

बिहार के नवादा में विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमले में जमादार सहित तीन घायल,महिला सहित 8 गिरफ्तार

नवादा: बिहार में पुलिस बल पर लगातार हो रहे हमलों से प्रशासन सकते में हैं। बीत तीन दिन में बिहार के अररिया, मुंगेर, भागलपुर और आज नवादा जिले के रजौली थानाक्षेत्र के लेंगुरा पंचायत में उग्र भीड़ ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया। पुलिस के मुताबिक नवादा जिले के तुलसी बिगहा गांव में रविवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों के द्वारा हमला बोल दिया गया। जिससे कई पुलिसकर्मी सहित थाना के सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तुलसी बिगहा निवासी उषा देवी थाना पहुंची और पति और सास की प्रताड़ना से तंग आकर आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई। आवेदन प्राप्ति के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए पीड़ित उषा देवी के साथ रजौली थाना के पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह,पीटीसी सुरेंद्र राम के साथ सशस्त्र बल को भेजा गया। पीड़िता के पति वीरू यादव को पुलिस कर्मियों के द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन पीड़ित महिला को देखते ही उक्त गांव के लोग उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिससे पुलिस का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। उग्र भीड़ ने सशस्त्र बल का राइफल छीनने का भी प्रयास किया । इसके बाद उग्र भीड़ के द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए ।

घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया । उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है ।गिरफ्तार उपद्रवियों में वीरू यादव पिता बिंदेश्वरी यादव, भोला यादव पिता महावीर यादव, छोटू कुमार पिता बिंदेश्वरी यादव, प्रिंस कुमार पिता सुनील यादव, बिरजू यादव पिता कपिल यादव, सहदेव यादव पिता लूफ़र यादव,सांवली देवी पति बिंदेश्वरी यादव अमीरक यादव पिता तिलकधारी यादव शामिल है। गिरफ्तार सभी उपद्रवियों के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बीत तीन दिनों के भीतर अररिया-मुंगेर में जहां दो एएसआई उग्र भीड़ के हमलों में मारे गए है, वहीं भागलपुर और आज नवादा में हुई घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए है।

अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पू.चम्पारण टीम पटना रवाना

पूर्वी चंपारण: जिला क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट(50 ओवर) के लिए पू.चम्पारण टीम की घोषणा कर दिया हैं।जिला क्रिकेट लीग,ट्रायल और ट्रायल कैम्प के प्रदर्शन के आधार पर टीम की घोषणा किया गया हैं।

चयनसमिति के सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना के द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।ट्रायल प्रक्रिया में जिला क्रिकेट लीग के अम्पायर वेदप्रकाश, मो.तैयब,कुमार राज और इब्राहीम लोधी ने भी सहयोग दिया।इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि 18 सदस्यीय पू.चम्पारण टीम की बागडोर बादल कनौजिया के हाथ मे होगी।अभिषेक कुमार छोटू को टीम कोच का दायित्व दिया गया हैं।पू.चम्पारण को सारण,सिवान गोपालगंज और प.चम्पारण के साथ वेस्टर्न जोन में रखा गया हैं।

सोदिसपुर क्रिकेट स्टेडियम पटना में वेस्टर्न जोन के सभी मैच खेले जायेंगे।पहला मुकाबला 17 मार्च को पू.चम्पारण और सारण के बीच होगा। वही 18 मार्च को पू.चम्पारण के सामने प.चम्पारण,23 मार्च को गोपालगंज और 24 मार्च को सिवान की टीम होगी। अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए 17 मार्च को पू.चम्पारण टीम पटना पहुँच चुकी है।बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व, सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि एयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों ने टीम को शुभकामना दिया हैं।

पूर्णिया में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में ‘नेता’ गिरफ्तार

पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सहबाज आलम उर्फ मिंटू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिंटू पर अपने फेसबुक अकाउंट से धार्मिक भावनाओं को भड़काने और होली जैसे त्योहार और जुम्मे के बीच विवादित पोस्ट करने का आरोप है।

अमौर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सहबाज आलम उर्फ मिंटू अपने फेसबुक अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट कर रहा है। इन पोस्ट में धार्मिक उन्माद फैलाने और समुदायों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की गई थी।

पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर सहबाज आलम उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया। मिंटू के पास से आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट और वह मोबाइल भी बरामद किया गया है जिससे उसने यह पोस्ट किया था।

आरोपी की पहचान सहबाज आलम उर्फ मिंटू, उम्र 32 वर्ष, पिता स्वर्गीय शमसुल, निवासी बेंगदाहा, वार्ड नंबर 10, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है उनके पास से एक मोबाइल फोन आपत्तिजनक पोस्ट के स्क्रीनशॉट मिला है। छापेमारी दल में पु.नि.-सह-थानाध्यक्ष अवधेश कुमार,विकास कुमार, उपायुक्त-सह-निरीक्षक, पु०अ०नि० संगीता कुमारी, पु०अ०नि० नवीन कुमार सशस्त्र बल के साथ मौजूद थे।

इस कार्रवाई में अमौर थाना के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब होली का त्योहार था। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है ।ताकि कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश न कर सके।

आने वाले चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए संगठन करें मजबूत : अखिलेश यादव

जालौन:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार काे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जालाैन से गुजरते हुए

पार्टी जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर और कार्यकर्ताओं से मिले। उन्हाेंने छिरिया सलेमपुर के पास अपना काफिला राेक बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं

काे 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी जुट जाने की बात कही।

उन्हाेंने निर्देश दिए कि जिले में संगठन को और मजबूत करें, जिससे सपा की सरकार बनाई जा सके। इसके साथ ही आगामी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों के लिए भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर भी पार्टी को मजबूत करना है।

इससे पूर्व सपा अध्यक्ष का जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां से अखिलेश यादव हमीरपुर राठ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा और महोबा के सांसद राजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हाेने के लिए रवाना हाे गए।

बिहार के भागलपुर में पति-पत्नी का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

भागलपुर :  बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बुधवार को डबल मर्डर का मामला प्रकाश में आया है। एक तरफ जहां पत्नी की तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। वहीं 300 मीटर की दूरी पर पति की एक पेड़ से लटका शव मिला है। फिलहाल यह हत्या एक रहस्य बन गई है। गांव वालों का कहना है पति-पत्नी के अनबन में पत्नी को पहले पति ने मारा फिर खुद पेड़ से झूल कर आत्महत्या कर ली।

ससुराल वालों का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है। मृतका के पिता ने कहा कि हम लोग घर पर थे तभी मेरे मोबाइल पर कॉल गया और जब मैं घटनास्थल पर जाकर देखा तो मेरी बेटी मृत पड़ी हुई थी। उसके 300 मीटर दूरी पर मेरा दामाद एक पेड़ से फंदे में लटका झूल रहा था। मृतका प्रीति देवी और मृतक मुरारी सिंह हैं। लॉ एंड आर्डर चंद्रभूषण ने इस मामले को लेकर बताया कि इस घटना की तहकीकात की जा रही है। अभी तक इस घटना के कारण का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हम लोग तत्परता से इस मामले को देख रहे हैं। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द इस डबल मर्डर का पर्दाफाश होगा।

पति-पत्नी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दोनों तरफ के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है।

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली, सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर: डीजीपी

पटना:  पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने गृह विभाग व सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया हैंडल से आज समस्त प्रदेशवासियों को होली त्योहार की शुभकामनाएं दी।

वीडियो संदेश के माध्यम से डीजीपी ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग ना करने तथा डीजे ना बजाने को लेकर संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाना, सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा ना दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों, वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को शेयर करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

चलती बस में हथियार के बल पर पश्चिम बंगाल के व्यापारी से हुए लूट मामले में दो गिरफ्तार

अररिया:  अररिया नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसियारगांव के समीप बस में सवार पश्चिम बंगाल के व्यवसायी समरुल शेख से बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा 28 फरवरी को ढाई लाख रुपये के हुए लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को दो देशी कट्टा,दो कारतूस,घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक,लूट के रकम में से 28 सौ रुपये बरामद किया है।बुधवार को एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की शाम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के नौदा के रहने वाले व्यापारी समेरुल शेख पिता कियामत शेख से ढाई लाख रुपये की लूट हुई थी।रानीगंज से पैसों की वसूली कर बस से जा रहे थे। दो बाइक से पीछा कर अज्ञात बदमाशों ने कुसियारगांव के समीप बस में सवार होकर व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट काे लेकर अररिया थाना में मामला दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया कि कांड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए रुपये की बरामदगी के लिए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम ने नगर परिषद के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज के साथ तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में शामिल 35 वर्षीय मो. शमशुल पिता मो. जलील और 25 वर्षीय मो. हसाम पिता- मो. मामूल को गिरफ्तार किया।दोनों सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा का रहने वाला है।गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा,दो कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और लूट की रकम में से-26 सौ रुपया बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की शिनाख्त की बात करते हुए एसपी ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही।

बिहार के नवादा में बेटे ने बूढ़ी मां को ईट से मार मौत के घाट उतारा

नवादा: जिले में नरहट थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । जहां एक कलयुगी बेटा ने बुधवार को अपने पत्नी के साथ मिलकर अपने बूढ़ी मां शैला देवी उम्र 61 वर्ष को ईट से सिर पर वार कर मौत की नींद सुला दिया।

मृतिका के पति रूपलाल यादव के अनुसार तीन बेटा है । जो बाहर में मजदूरी करता है। मंझला बेटा कमलेश यादव और उसकी पत्नी सीमा देवी बाहर से घर आकर रहने लगा और सम्पत्ति के लिए बराबर झगड़ा लड़ाई मारपीट करते रहता था। बुधवार को हमारा पुत्र कमलेश यादव और उसकी पत्नी ने मेरी पत्नी के साथ हिस्सा बटवारा को लेकर गाली गलौज और मारपीट करने लगी। गोइठा ठोक रही मां को ईट से सिर पर मार देने के कारण शैली देवी की मौत हो गई।

स्वजनों के अनुसार मौत के बाद पुत्र और उसकी पत्नी मिलकर शव को नदी में जलाने के लिए लेकर चला गया। सूचना के बाद पहुची पुलिस के डर से आरोपी शव को छोड़ कर भाग गया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंपा दिया गया। मृतिका के पति के बयान पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

नीतीश और राबड़ी में जमकर तकरार, राजद ने किया सदन से वाकआउट

राबड़ी ने कहा-महिलाओं को अपमानित करना मुख्यमंत्री की आदत

पटना:  बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के नौवें दिन आज विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के बीच तकरार देखने को मिला। मुख्यमंत्री के बयान से नाराज होकर राबड़ी देवी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तमाम विधान परिषद सदस्य बाहर निकल आए और पोर्टिको के गेट पर धरने पर बैठ गए। मौके पर राबड़ी देवी ने कहा कि महिलाओं को अपमानित करना मुख्यमंत्री की आदत हो गई है। राबड़ी ने सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए ।

राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं को कुछ से कुछ बोलते रहते हैं। बार-बार महिलाओं को बेइज्जत करते हैं। वह कहते हैं कि 2005 से पहले महिलाएं कपड़े नहीं पहनती थीं। हम पूछना चाहते हैं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से कि क्या पहले की महिलाएं बिना कपड़ों के ही रहती थीं? राबडी़ ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे सदन में दूसरी बार बेइज्जत किया है।

हम लोगों के लिए सभी जाति-धर्म की महिलाएं एक समान हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी भी दूसरी बार सदन में बेइज्जती की है। इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि आज सदन के अंदर नहीं जाएंगे।

राजद नेता राबड़ी ने कहा कि ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी और अशोक चौधरी जैसे लोग मुख्यमंत्री का कान फूंकते रहते हैं। नीतीश कुमार असल में भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं।

इससे पहले आज विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू-राबड़ी के शासनकाल का जिक्र करते हुए बोल रहे थे, तभी राजद ने कुछ बातों को लेकर विरोध किया। जिस पर सीएम ने महिलाओं के लिए हमने सबसे ज्यादा काम किया है। ये लोग क्या बोलेंगे, इन लोगों ने (राजद) बिहार के लिए कुछ नहीं किया। पटना में भी कहीं जाने का रास्ता नहीं था, सब हमने बनवाया। इस पर राजद के सदस्यों ने सदन वॉक आउट कर दिया। जब राबड़ी देवी की अगुलाई में वे लोग बाहर निकल रहे थे, तब सीएम ने कहा, ‘अब तो भाग गया ना। जब हम बोलते हैं तो भाग गया।