टोटो सवार महिला यात्रियों से अपराधियों ने लूटे आभूषण, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra: जिले के मढ़ौरा में अपराधियों ने टोटो सवार महिला यात्रियों से आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई जिसके बाद पीड़ित महिलाओं से पूछताछ के बाद जांच जुट गई है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मढ़ौरा थाना को सूचना मिली कि मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते में 01 मोटरसाइकिल सवार 02 अपराधकर्मियों द्वारा 01 टोटो पर सवार तीन महिलाओं को भयभीत करके कानों का बाली एवं मंगलसूत्र छीन लिया गया है।

उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा उसी रास्ते में आगे चल कर 01 मोटरसाइकिल सवार 01 अन्य महिला को भयभीत कर उसकी भी कान का बाली एवं मंगलसूत्र छीन लेने की घटना कारित की गयी है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-01 द्वारा दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया गया एवं वादी से पुछ-ताछ की गयी है।

इस संबंध में मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते की छानबीन तथा सी०सी०टी०वी० फुटेज देख कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु मढ़ौरा पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है।

बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, अधिसूचना जारी

पटना: राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 अधिकारियों को प्रोन्नति दी है।इस संबंध में शुक्रवार काे समान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर वेतनमान- 13 में प्रमोशन देकर कार्यकारी प्रभार दिया गया है, जबकि 13 अधिकारियों को विशेष सचिव एवं समकक्ष स्तर वेतनमान- 14 में प्रोन्नति देकर कार्यकारी प्रभार दिया गया है।

इनके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को उपसचिव एवं समकक्ष स्तर वेतनमान-11 में प्रोन्नति देते हुए कार्यकारी प्रभार दिया गया है। बिहार प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों को अपर सचिव एवं समकक्ष स्तर- वेतनमान-13 ए में प्रोन्नति दी गई है।

पुलिस गाड़ी को देख शराब माफियाओं ने चलाई गोली, पुलिस ने भी कर दी जवाबी फायरिंग, एक गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर के भटकेशरी गांव में विगत दिनों गश्ती के दौरान अज्ञात वाहन से 172 लीटर शराब को बरामद करते हुए गाड़ी के लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इस दौरान पुलिस और गाड़ी पर सवार लोगों के बीच गोलीबारी की घटना भी घटित हुई.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि विगत दिनों जलालपुर थाना क्षेत्र के भट्ट केसरी गांव में पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी बीच रास्ते से जा रही स्कॉर्पियो से पुलिस गाड़ी को देखने के उपरांत गोलीबारी शुरू कर दी गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई.

वही मौका पाकड़ अपराधी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने गाड़ी के आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार लाइनर को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 172 लीटर शराब जो 20 कार्टून में रखी गई थी उसको बरामद किया.

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लिप्त शराब माफियाओं को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही सभी के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार (21 मार्च) के लिए अपने लोकसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। पार्टी ने अपने सदस्यों से बजट पारित होने के लिए सदन में उपस्थित रहने को कहा है।

लोकसभा कल गिलोटिन का प्रयोग करेगी। गिलोटिन लागू करने का स्पीकर को विशेषाधिकार होता है। संसदीय परंपरा में गिलोटिन भी हर समय लागू नहीं किया जाता है, बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर ही इसे लागू किया जाता है। विधायी भाषा में गिलोटिन का मतलब है वित्तीय कामकाज को एक साथ लाना और तेजी से विधेयक पारित करना।

बजट सत्र के दौरान लोकसभा में यह एक आम प्रक्रियात्मक अभ्यास है। एक बार गिलोटिन लागू हो जाने के बाद अनुदान की शेष मांगों पर बिना किसी चर्चा के मतदान कर दिया जाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि बजट निर्धारित समय के भीतर पारित हो जाए और सरकार बिना किसी देरी के अपना कार्य जारी रख सके।

रेल यात्री सुविधा में विस्तार, इन ट्रेनों में लगा एलएचबी कोच

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 22 मार्च,2025 से तथा 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस बनारस एवं लखनऊ से 23 मार्च,2025 से कन्वेंशनल रेक के स्थान पर आधुनिक एल.एच.बी. रेक निम्नवत लगाया जायेगा। फलस्वरूप 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्र-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस में 07 आरक्षित कोच तथा 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेसमें साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच बढ़ाया जायेगा।

संशोधित रेक संरचना के अनुसार 22 मार्च,2025 से 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेसमें जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा आरक्षित कुर्सीयान के 10 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार संशोधित रेक संरचना के अनुसार 23 मार्च,2025 से 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारसएक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05,द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 08 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा कचहरी-थावे खण्ड पर सीमित ऊँचाइ के सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक, ट्रेन हुआ निरस्त

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के छपरा कचहरी-थावे खण्ड पर सीमित ऊँचाइ के सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, पुनर्निर्धारण एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– थावे से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55109 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

पुनर्निर्धारण

– छपरा कचहरी से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55104 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी,छपरा कचहरी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– छपरा से 24 मार्च, 2025 को चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)विशेष गाड़ी, छपरा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

– छपरा कचहरी से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55101 छपरा कचहरी-मऊ सवारी गाड़ी छपरा कचहरी के स्थान पर सीवान से चलाई जायेगी। यह गाड़ी छपरा कचहरी से सीवान के मध्य निरस्त रहेगी।

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने वानखेड़े स्टेडियम में खेला क्रिकेट

मुंबई:  न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने गुरुवार को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में कीवी स्पिनर एजाज पटेल, पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट संबंधों पर चर्चा की, जिनमें कई ऐतिहासिक लम्हे और रिकॉर्ड शामिल हैं।

लक्सन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद नजर आ रहे हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और बेवन जैकब्स, मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच की तैयारी कर रहे थे। मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

लक्सन ने मजाकिया अंदाज में याद किया कि 2021 में इसी मैदान पर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था, लेकिन वे खुद उन्हें आउट नहीं कर सके।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत और न्यूजीलैंड को क्रिकेट से ज्यादा कुछ और नहीं जोड़ता। यहीं, वानखेड़े स्टेडियम में, एजाज पटेल ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। बस रिकॉर्ड के लिए बता दूं, उन्होंने मुझे आउट नहीं किया।”

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए)के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में स्वागत करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। इस दौरान हमने उन्हें मुंबई क्रिकेट की समृद्ध विरासत से अवगत कराया, जिसमें वानखेड़े स्टेडियम की भूमिका, महान भारतीय क्रिकेटरों का योगदान और 2011 विश्व कप जीत जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच गहरे क्रिकेट संबंधों को देखते हुए, यह गर्व का क्षण था कि हम मुंबई क्रिकेट की प्रतिभा और जुनून को दिखा सके।”

दिल्ली के आधिकारिक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री लक्सन ने क्रिकेट से जुड़ा एक दिलचस्प क्षण साझा किया। उन्होंने पूर्व कीवी क्रिकेटर रॉस टेलर के साथ स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूती मिली।

लक्सन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, “भारत और न्यूजीलैंड को क्रिकेट से ज्यादा कुछ और नहीं जोड़ता,” जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट के प्रति साझा प्रेम और गहरे संबंधों का पता चलता है।

हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने थे, जहां भारतीय टीम ने कीवियों को हराकर खिताब जीता। हालांकि, इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत की घरेलू टेस्ट जीत की लय को तोड़ते हुए पिछले साल टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।

जब से हमारी सरकार आई, तभी से प्रदेश में है कानून का राज :मुख्यमंत्री

-16वें वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को आयोजित 16वें वित्त आयोग की बैठक में शाामिल हुये। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवम्बर, 2005 से जब से हम लोग सरकार में आये, तभी से राज्य में कानून का राज है। हम लोग राज्य के विकास के लिये लगातार काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006-7 में लड़के लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू की गयी। वर्ष 2008 में नौंवी क्लास की लड़कियों के लिए साईकिल योजना चलाई गयी। फिर वर्ष 2010 से लडकों के लिए भी साईकिल योजना शुरू की गयी। बडी संख्या में सरकारी शिक्षकों की बहाली की गयी है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी काफी सुधार किया गया। पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में इलाज के लिए प्रति माह 39 मरीज की आते थे, यानि प्रतिदिन 1 या 2 मरीज ही आते थे। वर्ष 2006 से अस्पतालों में मुफ्त दवा एवं इलाज की पूरी व्यवस्था की गयी है। अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हर महीने 11 हजार से अधिक मरीज आते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में सड़कों, पुल-पुलियों तथा एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया है। साथ ही हर घर बिजली सुनिश्चित की गयी है। स्थानीय निकायों के सशक्तीकरण के लिए कई कार्य किये गये हैं। वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं एवं वर्ष 2007 में नगर निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण से शुरूआत की गयी। पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का काम किया गया है। पहले बिहार में स्वयं सहायता समूह की संख्या बहुत कम थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य का बजट मात्र 30 हजार करोड़ रुपये था। उसके बाद हर वर्ष सरकार के द्वारा काफी काम किया गया है, जिससे बजट का आकार लगातार बढ़ा है। इस वर्ष राज्य का बजट बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा अपनी जरूरतों के संबंध में एक मेमोरेण्डम भी तैयार किया गया है, जिसका प्रस्तुतीकरण आज आयोग के समक्ष किया जायेगा। मुझे विश्वास है कि आयोग के द्वारा इन सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया सहित अन्य सदस्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 18वें वित्त आयोग द्वारा तैयार मेमोरेंडम का मुख्यमंत्री ने अनावरण किया। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सम्म्राट चौधरी, 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया एवं मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भी संबोधित किया।

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया था कि वह युजवेंद्र और धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करें। अब आज दोनों के तलाक पर फैसला आ चुका है और युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं।

कोर्ट ने सुनाया फैसलाबॉम्बे हाई कोर्ट ने बीते दिन बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को युजवेंद्र और धनश्री की तलाक याचिका पर गुरुवार तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था। इस पर कोर्ट ने गुरुवार दोपहर इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाया, जिसमें दोनों को आधिकारिक रूप से अलग कर दिया गया। युजवेंद्र और धनश्री ने दिसंबर, 2020 में शादी की थी। करीब चार साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने 5 फरवरी, 2025 को फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी।

वकील का रिएक्शन धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर फैसले के बाद उनके वकील का पहला रिएक्शन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वकील कहते हुए नजर आ रहे हैं, “तलाक हो चुका है और शादी खत्म हो चुकी है।” उनके इस बयान के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इस पर यह कह रहे हैं कि रिश्ते को खत्म करना तो आसान होता है, लेकिन उसे निभाना सबके लिए एक चुनौती होता है।

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। युवा बल्लेबाज रियान पराग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के पहले तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे, फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। राजस्थान के पूर्णकालिक कप्तान संजू सैमसन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं दी है और वे केवल बल्लेबाज/इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, “संजू सैमसन, रॉयल्स सेट-अप का अभिन्न अंग हैं, जब तक उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक वे बल्ले से अहम योगदान देंगे। पूरी तरह से फिट होने के बाद वे कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।”

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने से सैमसन की उंगली में चोट लग गई थी। चोट के बाद उन्होंने क्षतिग्रस्त उंगली के इलाज के लिए सर्जरी करवाई। 30 वर्षीय सैमसन ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना पुनर्वास पूरा किया और सोमवार को रॉयल्स के पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। कप्तान के रूप में पराग का पहला काम 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच होगा, इसके बाद गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो घरेलू मैच होंगे।

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के सदस्यों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए दिया जाएगा।

कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और चार शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से जीत के साथ की, इसके बाद चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी छह विकेट से हराया। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई और वहां ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “लगातार दो आईसीसी ट्रॉफी जीतना विशेष उपलब्धि है और यह पुरस्कार टीम इंडिया की समर्पण भावना और वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता को दर्शाता है। यह केवल खिलाड़ियों की मेहनत का ही नहीं बल्कि उन सभी का सम्मान है, जो पर्दे के पीछे काम करते हैं। यह हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है, इससे पहले हमने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप भी जीता था, जो हमारे देश में मजबूत क्रिकेटिंग ढांचे को दर्शाता है।”

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “बीसीसीआई को अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को यह पुरस्कार देने पर गर्व है। यह जीत भारतीय क्रिकेट की सफेदी गेंद प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग को उचित ठहराती है। खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और समर्पण ने नए मानदंड स्थापित किए हैं, और हमें विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट आने वाले वर्षों में भी नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा।”

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “यह नकद पुरस्कार उन शानदार प्रदर्शन को सलाम है, जो टीम ने पूरे टूर्नामेंट में किए। खिलाड़ियों ने दबाव की परिस्थितियों में जबरदस्त संयम दिखाया और उनकी सफलता देशभर के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है। एक बार फिर टीम इंडिया ने दिखाया कि भारतीय क्रिकेट प्रतिभा, मानसिक दृढ़ता और विजयी मानसिकता की मजबूत नींव पर टिका है।”

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया ने कहा, “बीसीसीआई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत और समर्पण को पहचानने में गर्व महसूस करता है। यह नकद पुरस्कार भारतीय क्रिकेट में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम भारतीय क्रिकेट को विश्व मंच पर और मजबूत करने के लिए सर्वोत्तम संसाधन और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराते रहेंगे। यह जीत हमारे क्रिकेट सिस्टम की मजबूती और हर स्तर पर उपलब्ध प्रतिभा को दर्शाती है।”

बोले-अब हर साल पिता का पिंडदान सनातनी विधि से करेंगे, पिता की मौत आस्ट्रेलिया में हुई थी

वाराणसी, 20 मार्च (हि.स.)। अस्सीघाट पर एक आस्ट्रेलिया के युवक मैथ्यू को पिंडदान और श्राद्ध कर्म करते देख लोग आश्चर्य चकित रह गए। घाट पर सनातनी आस्था का वैश्विक रूप देख लोगों की भीड़ घाट पर जुट गई। पिंडदान के बाद मैथ्यू ने बताया कि उनके पिता का निधन आस्ट्रेलिया में हुआ था, लेकिन वे चाहते थे कि उनका पिंडदान काशी में सनातनी विधि से हो। अपने पिता के श्राद्ध कार्य के पहले उन्होंने सनातन धर्म के बारे में बहुत कुछ सीखा और उन्हें इससे गहरा प्रेम हो गया। उनकी यह इच्छा है कि वह सनातन धर्म को अपनाएं और हर साल अपने पिता के पिंडदान को यहीं, काशी में सनातनी विधि से करें।

मैथ्यू ने बताया कि उसके पिता हिन्दू थे और मां क्रिश्चियन थी। मेरे पिता ने मेरी मां से कहा था कि जब उनका निधन होगा तो उन्हें दफन न करके अग्नि से दाह संस्कार करना, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उस समय मैं छोटा था। बड़ा होने पर सनातन धर्म के बारे में जाना और उसके बारे में जानकारी हासिल की। फिर अपने पिता के तर्पण के लिए काशी आया हूं। काशी एक धार्मिक स्थल है। यहां किसी भी कर्म-कांड के लिए बेहतर स्थान है। लेकिन, पितृ कार्य और श्राद्ध कार्य यहां पर अच्छे से किए जाते हैं। बनारस मोक्ष धाम है। मैथ्यू ने बताया कि सनातन धर्म से प्रेम हो गया है। बहुत से लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया है, मेरी भी इच्छा है। मेरे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो भारत के संस्कृति से प्रेम करते हैं।

मैथ्यू ने पूरे कार्य और कर्मकांड में रूचि दिखाई, गाइड से विधि समझी

पिंडदान कराने वाले तीर्थ पुरोहित पंडित बलराम मिश्र ने पत्रकाराें को बताया कि मैथ्यू ऑस्ट्रेलिया से बनारस आए हैं। इन्हें अपने पिताजी का श्राद्ध तर्पण करना था। अस्सी के गंगा घाट पर विधिवत तर्पण कराया गया। मैथ्यू ने पूरे कार्य और कर्मकांड में रुचि लेकर पूरे विधि विधान को समझा। उनके साथ मौजूद गाइड ने उन्हें अंग्रेजी में सभी पूजा के विधान को समझाया। लगभग एक घंटे तक विधि विधान से मैथ्यू ने घाट पर बुधवार की शाम पूजा अर्चना की। मां गंगा काे प्रणाम किया। पुरोहित मिश्रा ने बताया कि मैथ्यू की सनातन धर्म अपनाने की इच्छा है। इसलिए वाराणसी में भ्रमण कर वे तर्पण और श्राद्ध कर्म की विस्तार से जानकारी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशी मोक्ष और तर्पण की भूमि है। यहां पर पितरों के मोक्ष के लिए श्राद्ध व पूजन करने देश-विदेश से लोग आते रहते हैं। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रभाव न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बढ़ रहा है।