छपरा डबल डेकर फ्लाईओवर को मिली प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
डबल डेकर फ्लाईओवर को मिलेगी तिव्र गति, युद्धस्तर पर होगा निर्माण
• योजना की पुनरीक्षित लागत ₹696.26 करोड़ पर मिली प्रशासनिक स्वीकृति
• डबल डेकर फ्लाईओवर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक खंड निर्माणाधीन 
• मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने दी प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
• न्यायालय में लंबित मामले के कारण रुका कार्य अब दोबारा प्रारंभ
• सांसद राजीव प्रताप रूडी के सतत प्रयासों से योजना को नई गति
• परियोजना को सफल बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य स्तर पर लगातार वार्ता

Chhapra: छपरा शहर में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण खंड गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच निर्माणाधीन है। यह परियोजना केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत स्वीकृत है, जिसका जॉब नंबर CRF-BR-2017-18/80 है।

लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के चलते इसका कार्य बाधित था, किंतु अब पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बीच परियोजना की बढ़ी हुई लागत और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप ₹696.26 करोड़ (₹69626.71 लाख) की प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति बिहार सरकार की कैबिनेट द्वारा दी गई है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की लगातार सक्रिय भूमिका रही है। श्री रूडी ने न केवल परियोजना की मूल स्वीकृति में भागीदारी निभाई थी, बल्कि न्यायिक बाधाओं और तकनीकी पुनःनिर्धारण के बाद राज्य व केंद्र सरकार से संवाद करते हुए इसे पुनः गति दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सांसद श्री रूडी ने कहा, कि यह डबल डेकर फ्लाईओवर छपरा की आकांक्षाओं से जुड़ा हुआ है। वर्षों पुरानी इस मांग को साकार करने की दिशा में यह एक निर्णायक उपलब्धि है। अब जब पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, तो संबंधित एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य शीघ्र ही युद्धस्तर पर आगे बढ़ेगा।

परियोजना के पूर्ण होने पर छपरा शहर को जाममुक्त, सुव्यवस्थित और आधुनिक यातायात व्यवस्था मिलेगी। यह न केवल आवागमन को सरल बनाएगा, बल्कि शहरी जीवन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु सीवान -मुजफ्फरपुर एकहरी यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05084 सीवान -मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी सीवान से 30जुलाई,2025 एवं 03 अगस्त,2025 को सिंगल ट्रिप में सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो ट्रिप में चलाई जाएगी ।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

गाड़ी सं-05084 सीवान -मुजफ्फरपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 30 जुलाई एवं 03 अगस्त,2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान पचरुखी से 16:14 बजे,दुरौन्धा से 16:25 बजे, चैनवा से 16:37 बजे,एकमां से 16:49 बजे,दाउदपुर से 17:01 बजे, कोपसम्होता से 17:13 बजे,टेकनिवास से 17:27 बजे,छपरा से 18:00 बजे,छपरा कचहरी से 18:10 बजे, दिघवारा से 18:40 बजे,सोनपुर से 19:02 बजे,हाजीपुर से 19:15 बजे,भगवानपुर से 19:32 बजे, गोरौल से 19:44 बजे छुटकर 21:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी । यह गाड़ी 10 सामान्य एवं 02 एस एल आर समेत कुल 12 कोचों से चलेगी ।

CHHAPRA: विगत 16 जुलाई को मकेर थानान्तर्गत चांदनी चौक, एन0एच0-722 के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सी०एस०पी० में 03 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-180/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उद्भेदन, लूटी गयी सामानों की बरामदगी एवं अपराधियों के शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस, लूटी गयी 10 हजार की नगद राशि, घटना कारित करने में प्रयुक्त की गयी मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. गोलू सहनी, पिता-उमाशंकर सहनी, साकिन-नरहर टोला पारो, थाना-पारो, जिला-मुजफ्फरपुर।

2. राजा कुमार, पिता-राजेश्वर साह, साकिन-बहिलवाड़ा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर।

बरामद सामानों की विवरणी

1. देशी कट्टा-01

2. जिन्दा कारतूस-04

3. नगद राशि 10 हजार रू

4. लाइटर पिस्टल-01

5. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल-01

6. मोबाइल-02

7. घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहना हुआ टी-शर्ट एवं गमछा ।

राजद किसान प्रकोष्ठ ने फूंका बिहार सीएम और प्रधानमंत्री का पुतला

Chhapra: सारण जिला के नगरपालिका चौक पर सारण के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार एडीजी कृष्ण कुंदन के बयान से नाराज हो कर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया विदित हो कि एडीजी ने बीते दिनों कहा था कि किसान इस वक्त खाली होते हैं और उनके पास कोई काम नहीं होता यही कारण है कि बिहार में लगातार हत्याएं हो रही है.

राजद कार्यकर्ताओं ने इस बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है और वहीं बिहार के किसानों को हत्यारा साबित करने की कोशिश की गई है.

ऐसे में बिहार के सभी जिलों के किसानों ने सरकार के प्रति भयंकर गुस्सा है. प्रदर्शनकारी किसानों ने एडीजी को बर्खास्त करने की मांग सरकार से किया.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष राजद किसान प्रकोष्ठ रामाशीष राय ने कहा कि सरकार की छत्रछाया में बैठे अधिकारी बिहार में हो रहे अपराध को सीधा किसानों के मत्थे चढ़ाना चाह रहे है.

अपराधी लगातार बिहार के कानून के साथ खिलौना की तहर खेल रहे है और अधिकारी सीधे साधे किसानों पर इस प्रकार का आरोप लगाने में व्यस्त है.

प्रदर्शन में मुख्यरूप से सागर नौसेरवान, नंदन कुमार, जिलानी मोबिन, कयूम अंसारी, रवि सिंह, अजय राय मुखिया, उपेंद्र राय, धीरज कुमार, अनिल महतो, आफताब आलम, मनोहर यादव, देव कुमार महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

लायंस क्लब ने जरूरत मंदो के बीच किया भोजन का वितरण

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण का परमानेंट प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा के चेयर पर्सन लायन अमर कुमार की उपस्थिति में लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा के अंतर्गत लगभग 200 व्यक्तियों के बीच भोजन का वितरण किया.

जिसमे बच्चे, बूढ़े, स्त्री, पुरुष, ठेले वाले, रिक्शा वाले आदि जरूरत मंदो के बीच भोजन यथा चावल, दाल, सब्जी, पापड़, आचार आदि कराया गया.

यह कार्यक्रम लगभग दो साल निरंतर से लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा चलाया जा रहा है। जानकारी क्लब पी आर ओ गणेश पाठक ने दी.

इनरव्हील क्लब सारण ने मनाया आठवां पदस्थापना समारोह

Chhapra:  इनरव्हील क्लब सारण का आठवां पदस्थापना समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. जिसमे सत्र -24-25 की अध्यक्ष शिल्पी और सचिव ने सत्र 25-26 के नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा को नए सत्र का पदभार दिया.

इस मौके पर इनरव्हील के पूर्व PDC गायत्री आर्यानी ने नए अध्यक्ष अंजू फैशन और सचिव रिंकी सिन्हा और नई टीम को शपथ दिलाई. स्थापना दिवस पर चार नये सदस्यों ने इनरविल क्लब सारण की सदस्यता ग्रहण किया.

इस अवसर पर असहाय पूनम नाम की औरत एक सिलाई मशीन देकर जीवका उपार्जन के लिए प्रोत्साहन किया गया. इस मौके पर इनरविल क्लब सारण की सभी सदस्य एव रोटरी सारण के कई सदस्यगण उपस्थित रहे. स्वागत भाषण रूपा गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन अनीता राज किया.

शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए राहुल राज की पहल, सारण डीएम को सौंपा ज्ञापन

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने सारण जिलाधिकारी अमन समीर से कार्यालय पर प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उन्हें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावित ज्ञापन सौंपा है।

प्रखंड प्रमुख ने सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित कर नए भवन के निर्माण की स्वीकृति हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने दिए गए ज्ञापनों में कहा गया कि जब तक इस विद्यालय हेतु नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक तत्काल पुराने भवन में ही 11वीं एवं 12वीं की कम से कम एक-एक कक्षा प्रारम्भ करवाई जाए जिससे कि वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके।

प्रखंड प्रमुख ने गृह रक्षकों के शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित शारीरिक शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने की बात भी कही। वही उनके द्वारा दिव्यांग शिक्षकों को परिवहन भत्ता दिलाने, जलालपुर में ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल को दी गई भूमि पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय का संचालन शीघ्र कराने, सदर प्रखंड एवं रिविलगंज प्रखंड के बीच औली गाछी में तेल नदी पर अनिवार्य पुल बनवाने के पूर्व प्रस्तावित कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने के संदर्भ में, आर सी डी द्वारा सड़क चौड़ीकरण कराने, मनरेगा कर्मियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर विशेष कार्रवाई के संदर्भ में तथा असामाजिक तत्वों के मनोबल पर प्रतिबंध लगाने जैसे तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेष वार्ता की गई।

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि सभी स्वीकृतियों के बावजूद अभी तक सारण जिले के अंतर्गत दिव्यांग विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों तथा सरकारी सेवकों को परिवहन समेत अन्य भत्ता अब तक प्राप्त नहीं हो पाया है। अतः इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इन शिक्षक कर्मियों हेतु जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की अपील की है।

वही इन सभी मुद्दों को गंभीरता व प्राथमिकता के साथ लेते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज को लिखित आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही उक्त कर्मियों के हित में तथा शिक्षक कर्मियों के भुगतान हेतु सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी।।

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा का तीसरा पदस्थापना कार्यक्रम भारत मिलाप चौक के समीप एक भवन में आयोजित किया गया. जिसमें शहर के तमाम बुद्धिजीवी, डॉक्टर समाजसेवी उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पाल डॉक्टर गणवंत कुमार मलिक ने बताया कि लायंस क्लब छपरा 2 साल में जितना काम किया उतना किसी क्लब ने अभी तक नहीं किया.

डॉ एस के पांडे ने सभी सदस्यों को एवं पदाधिकारी को इंस्टालिंग करते हुए उनके जिम्मेदारी को विस्तार पूर्वक बताया।

पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह को क्लब का प्रशासक बनाया गया वहीं चार्टर्ड अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, धनंजय पासवान, सौरभ कुमार पांडे एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों को बोर्ड आफ डायरेक्टर में रखा गया है।

डॉ बबन कुमार सिंह को मेडिकल कैंप का चेयरपर्सन बनाया गया, डॉक्टर मकेश्वर चौधरी को टेल ट्विस्टर एवं अश्वनी कुमार परमार को पी आर ओ की जिम्मेदारी दी गई. वही अन्य सदस्य को विभिन्न कमेटियों का चेयरपर्सन बनाया गया.

नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने अपने कार्यकाल में आगामी कार्यक्रमों की जानकारी सदन को दी. पूर्व अध्यक्ष डॉ विकास कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की विस्तृत रूप में सदन में पेश किया. सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ कर सदन को समर्पित किया.

मंच का संचालन लायन डॉ मनोज कुमार वर्मा ने किया. इस मौके पर अन्य सभी क्लबो के सदस्य, रोटरी के सदस्य शहर सर के बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

सभी ने लायंस क्लब छपरा के द्वारा समाज में किया जा रहा है कार्यों की प्रशंसा की इस मौके पर विक्की आनंद, डॉ कामेश्वर राय, डॉ निशु कुमार, डॉ अमित रंजन, डॉ उज्जवल कुमार वर्मा, डॉ मंजय शर्मा, वरुण प्रकाश एवं अन्य सभी सदस्य मौजूद थे.

इस मौके पर अभिषेक कुमार एवं राजू कुमार ने लायंस क्लब ऑफ छपरा की सदस्यता ग्रहण की इनको जिला पाल गुणवंत मलिक एवं डॉक्टर एस के पांडे ने पिन पहनाकर सदस्य बनाया. सचिव राकेश कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

गरखा:  बसंत हाई स्कुल के मैदान में चल रहे 42 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया. वहीं पुरुष, महिला, जूनियर बालक, बालिका, सबजूनियर बालक तथा बालिका में भी अमनौर को ही चैंपियनशिप का खिताब मिला.

प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 100 मीटर रेस में आदित्य रितिक व प्रियांशु को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, 10 हजार मीटर रेस में धीरज, निशांत व प्रिंस, पांच हजार मीटर रेस में धीरज कुमार, शत्रुघ्न कुमार व निशांत राज, 800 मीटर रेस में शत्रुघ्न, सुरज व मुकुल, 400 मीटर रेस में आदित्य, सुरज व विकास, 200 मीटर में आदित्य, चंदन व यासिर 1500 मीटर रेस में शत्रुध्न, सुरज व नीरज, लॉन्ग जंप मे आदित्य, विशाल व रौशन, डिस्कस थ्रो में वरुण, प्रिंस व सुमन, शॉट पुट में नीतीश, दिव्यांशु व प्रिंस ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.

महिला कोटि के 100 मीटर रेस में प्रीति, साक्षी व पलक, 10 हजार मीटर रेस में शिवमालती, रीना व सोनाली, 200 मीटर रेस में शिव मालती, प्रीति व मुस्कान, 400 मीटर रेस में रुखसार, सीमा व मीरा, 800 मीटर में साक्षी, सीमा व रुखसार, 1500 मीटर रेस में रुखसार, रीना व अन्नू, पांच हजार मीटर रेस में रीना, रागिनी व मीरा, लॉन्ग जम्प में शिव मालती, प्रीति व नेहा, हाई जम्प में गुंजा, किमी व अनु, जेवलिन थ्रो में पलक, झिलमिल व मीरा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.

जूनियर बालक के 60 मीटर रेस में चंदन, कनिष्क और यासिर, 600 मीटर रेस में कणिश, चंदन व गोलू, लॉन्ग जम्प में कणिश, गोलू व यासिर, जेवलिन थ्रो में आयुष, सुरज व आदित्य, शॉट पुट में शुभम, आदित्य व अंकुश ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.

जूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में अश्विनी, कोमल व अनु, 600 मीटर रेस में कोमल, निभा व सोनालिका, हाई जम्प में निभा अन्नू व झिलमिल, शाॅट पुट में पलक रीमा व श्वेता, जेवलिन थ्रो में रितु, पूजा व खुशी, लॉन्ग जम्प में श्वेता, रागिनी व गगन ने मेडल लगाया.

सबजूनियर बालक के 60 मीटर रेस में श्रेया, आसिफ व देव कुमार, 1600 मीटर रेस में क्रिश, आदर्श व आदित्य, लॉन्ग जम्प में आदित्य सौर्या व क्रिश, हाई जम्प में आदित्य, आयुष व आसिफ, शाॅट पुट में सौरभ, राजू व आदित्य ने पुरस्कार जीता.

सबजूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में प्रियंका, निशा व सुलेखा, 600 मीटर रेस में प्रियंका, मीरा व पूजा, शाॅट पुट में मुस्कान, ऐंजल व पूजा, लंबी कूद में चांदनी, अनीता व मुस्कान, ऊंची कूद में निकिता, सुलेखा व मुस्कान ने बाजी मारी.

विजेताओं को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, एथलेटिक्स संघ के जिला सह राज्य अध्यक्ष सह बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सलीम परवेज ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

अतिथियों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया. जबकि मौके पर आयोजन सचिव नारायण सिंह, महासचिव गजेंद्र सिंह, विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य विजय सिंह, प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास सिंह, मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन, तकनीकी पदाधिकारी, श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय कुमार सिंह, अमित सौरभ, मृत्युंजय कुमार, गौरी शंकर, रूप नारायण, रोहित यादव, बाल्मीकि, समीक्षा, रोबिन सिंह, कमलजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

श्रावणी मेला एवं मुहर्रम के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक

पदाधिकारियों के साथ भी विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

सभी सार्वजनिक जुलूस के लिये लाइसेन्स अनिवार्य

डीजे संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन करने वाले संचालकों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर, किसी भी तरह के अफवाहजनक/आपत्तिजनक संवाद पोस्ट करने वालों के विरुद्ध होगी त्वरित कार्रवाई

संवेदनशील स्थलों पर रहेगी विशेष नजर,

अतिरिक्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी रहेंगे प्रतिनियुक्त

जूलूस मार्ग का करें भौतिक सत्यापन

सभी जुलूस की होगी सतत वीडियोग्राफी, ड्रोन से भी रखी जायेगी नजर

जूलूस मार्ग में पेड़ों की टहनियों की छंटाई, बिजली के तारों को दुरुस्त करने का निदेश

सम्पूर्ण जुलूस मार्ग के सड़कों की साफ सफाई एवं आवश्यक मरम्मती का नगर निगम/निकायों को निदेश

आसूचना संकलन एवं त्वरित संवाद पर विशेष जोर, छोटी घटना को भी त्वरित संज्ञान में लें

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध के विरुद्ध करें निरोधात्मक कार्रवाई

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी जुड़े थे।

सारण जिला के लाल सैयद आरिश हसन को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित 

संसदीय कार्य प्रणाली के प्रशिक्षण में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

Chhapra:  शहर के करीमचक, राहत रोड के हसन मंजिल निवासी एडवोकेट फैयाज हसन और रूही हसन के पुत्र सैयद आरिश हसन को संसद के उच्च सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने सम्मानित किया.

उन्हें यह सम्मान संसदीय कार्य प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया. आरिश सैयद नबी हसन के प्रपौत्र एवं सैयद जकी हसन के पौत्र हैं.

ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं दुर्लभ अवसरों में से एक माना जाता है. जिसके चयन प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी होती है. जिसमें देश के सभी राज्यों से महज 35 से 40 प्रशिक्षुओं को चयनित किया जाता है.

सभी चयनित प्रतिभागियों को सांसदों के निजी सचिव, यूपीएससी के प्रतिभागी, राजनीति शास्त्री और सीए के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. इस दौरान उन्हें संसदीय सचिवालयों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ प्रत्यक्ष रूप से कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाता है. इससे उनमें नीति-निर्माण, विधायी अनुसंधान और संसदीय कार्यप्रणाली की गहन समझ प्रदान की जाती है. अपने अपने क्षेत्र के माहिर लोगों के साथ प्रशिक्षण में आरिश ने अपने अलग मुकाम बना कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

उपराष्ट्रपति के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में आरिश हसन को कम उम्र में बहुत बड़ी और एक अत्यंत गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई. आरिश सम्प्रति देश के प्रतिष्ठित संस्था एमेटी यूनिवर्सिटी से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं. यह उनकी पढ़ाई का अंतिम वर्ष है. वे सुप्रिम कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यप्रणाली में प्रशिक्षण से उनकी सोच को एक व्यापक आयाम मिला. जो प्रोफेशनल जीवन में बेहद उपयोगी होगा. उपराष्ट्रपति से सम्मानित होने पर उनके हौसलों को और भी मजबूती मिली है.

Chhapra: आगामी पांच व छ्ह जुलाई को गरखा में आयोजित 42वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी पूरे जोर शोर से जारी है. उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गरखा प्रखंड इकाई के नारायण सिंह को आयोजन सचिव बनाया गया है.

श्री सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, आवागमन और ईवेंट संपन्न कराने के लिए अलग अलग उप समितियां बनायी गयी हैं. वहीं आयोजन स्थल बसंत उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में निर्मल ठाकुर, संजय सिंह, मिंटू जी और कमलजीत कुमार की निगरानी में ट्रैक तैयार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे. चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ आने का निर्देश दिया गया है.

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आंध्र प्रदेश के तिरूपति में आयोजित राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में शिरकत के लिए भेजा जाएगा.