बिहार सरकार के द्वारा ‘मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परम्परा योजना’ की शुरुआत

Chhapra: बिहार सरकार के द्वारा ‘मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परम्परा योजना’ की शुरुआत की गई है। जिससे बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और दुर्लभ कलाओं को एक नया जीवन मिलेगा। साथ ही राज्य की पारम्परिक लोक एवं शास्त्रीय कलाएं संरक्षित ओर सुरक्षित होंगी। 

यह योजना सदियों पुरानी गुरु-शिष्य परंपरा को फिर से स्थापित करेगी साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत और कला शैलियों को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाएगी।

* इस योजना के अंतर्गत कलाकारों को मिलेगी आर्थिक सहायता

* गुरुओं को प्रतिमाह 15 हजार रुपये

* संगतकार को प्रतिमाह 75 सौ रुपये

* शिष्यों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भागवत विद्यापीठ को प्रथम स्थान

Chhapra: भारत विकास परिषद के तत्वाधान में शहर के स्नेही भवन में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भागवत विद्यापीठ की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच भगवत विद्यापीठ विद्यालय की छात्राओं ने संगीत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बताते चले कि अब तक 10 बार भगवत विद्यापीठ विद्यालय परिवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता में जागृति कुमारी ,इज्मा खानम, प्रगति सिंह आयुषी राज, रिद्धि सिंह, आंचल कुमारी, प्रतिज्ञा एवं आशी कुमारी ने भाग लिया। द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा तथा तृतीय स्थान मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय छपरा को मिला।

अब भगवत विद्यापीठ दिनांक 21.9.2025 को राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार है।

बारिश के कारण जम्मूतवी जाने वाली दर्जनों ट्रेन रद्द, कई के मार्ग परिवर्तन

Chhapra: पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भारी वर्षा के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– छपरा से 08, 15, 22 एवं 29 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 03, 10, 17 एवं 24 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 09, 16, 23 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– काठगोदाम से 08, 15, 22 एवं 29 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– कानपुर सेंट्रल से 09, 16, 23 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गाजीपुर सिटी से 05, 12, 19 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा से 04, 11, 18 एवं 25 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14612 श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– भागलपुर से 04, 11 एवं 18 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी अम्बाला कैंट से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 02, 09, 16 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट से चलायी जायेगी। यह गाड़ी जम्मूतवी से अम्बाला कैंट के मध्य निरस्त रहेगी।

– जम्मूतवी से 06, 13 एवं 20 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट से चलायी जायेगी। यह गाड़ी जम्मूतवी से अम्बाला कैंट के मध्य निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 08, 15 एवं 29 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी अम्बाला कैंट से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।

सारण के दरियापुर की पूनम कुमारी सहित सूबे के 72 शिक्षक राजकीय पुरस्कार के लिए चयनित

छपरा: आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण के दरियापुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठिया की विशिष्ट शिक्षक पूनम कुमारी का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए किया गया है. शिक्षिका पूनम कुमारी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगामी 5 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा.

पुरस्कार वितरण को लेकर शिक्षा विभाग की निदेशक साहिला ने पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना दी है. जारी पत्र में सूबे के 72 शिक्षकों का चयन किया गया है जिन्हे पुरस्कृत किया जाएगा.

मैरवा स्टेशन पर इन गाड़ियों का होगा ठहराव, यहां देखें सूची

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का 02 मिनट का स्थाई ठहराव मैरवा स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का दूरौंधा स्टेशन पर 02 मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 04 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन मैरवा स्टेशन पर 02:38 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:40 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रतिदिन मैरवा स्टेशन पर दिनांक 05 सितम्बर 2025 से 00:26 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 00:28 बजे प्रस्थान करेगी ।

गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस प्रतिदिन मैरवा स्टेशन पर दिनांक 05 सितम्बर 2025 से 21:08 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 21:10 बजे प्रस्थान करेगी ।वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मैरवा स्टेशन पर दिनांक 05 सितम्बर 2025 से 02:05 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:07 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 04 सितम्बर 2025 से प्रतिदिन दुरौंधा स्टेशन पर 05:53 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:55 बजे प्रस्थान करेगी।

Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा- अहमदाबाद सरायमीर स्टेशन, गाड़ी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस खोरासन रोड़ एवं सरायमीर स्टेशन पर 02 मिनट तथा गाड़ी संख्या 13509/13510 आसनसोल-गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस का मुहम्मदाबाद स्टेशन पर 02 मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 05 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 07:40 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:42 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 03 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 14:25 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 14:27 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर 2025 से खोरासन रोड़ पर 03:01 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 03:03 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 03:11 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 03:13 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोण्डा साप्ताहिक गाड़ी दिनांक 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद स्टेशन पर 05:15 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:17 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 13510 गोण्डा-आसनसोल साप्ताहिक गाड़ी दिनांक 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद स्टेशन पर रात 22:08 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 22:10 बजे प्रस्थान करेगी।

मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस का कप्तानगंज स्टेशन पर 2 मिनट का स्थाई ठहराव

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस का कप्तानगंज स्टेशन पर तथा गाड़ी सं-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस को सिसवां बाजार स्टेशन पर 02 मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं बापूधाम एक्सप्रेस 04सितम्बर,2025 से कप्तानगंज स्टेशन पर 00:48 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 00:50 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्री में गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज जंक्शन-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस 03 सितम्बर,2025 से कप्तानगंज स्टेशन पर 12:38 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12:40 बजे प्रस्थान करेंगी।

इसी प्रकार गाड़ी सं-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 03 सितम्बर,2025 से सिसवां बाजार स्टेशन पर 01:45 बजे पहुंचकर 02 मिनट का स्थाई ठहराव लेकर 01:47 बजे प्रस्थान करेगी ।

अब गाजीपुर में भी 2 मिनट रूकेगी बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस

Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस का 02 मिनट का स्थाई ठहराव गाजीपुर सिटी स्टेशन पर प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक श्रमिक एक्सप्रेस दिनांक 08 सितम्बर 2025 से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 00:59 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:01 बजे प्रस्थान करेगी।

वापसी यात्रा में साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस दिनांक 09 सितम्बर 2025 से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 01:05 बजे पहुँचक दो मिनट का ठहराव लेकर 01:07 बजे प्रस्थान करेगी।

भारतीय रेल द्वारा संचालित पूजा स्पेशल ट्रेनों से त्यौहारी यात्रियों का सफर होगा आसान

स्पेशल ट्रेनों के 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स की अधिसूचना रेलवे ने जारी की

Chhapra: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेन सेवाओं के संचालन का फैसला लिया है। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना प्रारंभ हो चुका है । 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) सुनिश्चित किए जाएंगे।

भारतीय रेल द्वारा यह निर्णय त्योहारों के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने और उन्हें अपने प्रियजनों के साथ उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। विशेष रूप से उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों से महानगरों और ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित किया गया है।

पूजा स्पेशल इन ट्रेनों की श्रृंखला के तहत दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सर्वाधिक 48 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 684 ट्रिप्स पूरा करेंगी। इन ट्रेनों का संचालन मुख्यतः हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनें अधिसूचित की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुज़फ़्फ़रपुर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 ट्रिप्स लगाएंगी। पूर्व रेलवे द्वारा कोलकाता, सियालदह, हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनके मदद से 198 ट्रिप्स संचालित होंगी।

वहीं पश्चिम रेलवे ने मुंबई, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों से 24 स्पेशल ट्रेनें घोषित की हैं जो 204 ट्रिप्स पूरी करेंगी। दक्षिण रेलवे द्वारा चेन्नै, कोयंबत्तूर, मदुरै जैसे स्टेशनों से 10 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनसे 66 ट्रिप्स होंगी। इसके अलावा पूर्व तट रेलवे से भुवनेश्वर, पुरी और सम्बलपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे से रांची, टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे से प्रयागराज, कानपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर, रायपुर और पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल, कोटा जैसे स्टेशनों को जोड़ते हुए विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, IRCTC और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अग्रिम बुकिंग कराएं और अपने टिकट की पुष्टि सुनिश्चित करें। साथ ही यात्रियों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि सफर के दौरान रेल मंत्रालय द्वारा जारी सुरक्षा और स्वच्छता से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

विद्यालय के छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Chhapra: उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा नगरा सारण के 182 छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण परामर्श एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन एस एम एफ जी इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड ग्राम शक्ति नई उमंग नई रेहान के तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि विश्व खेल दिवस के शुभ अवसर पर आज खेल की शुरुआत स्वास्थ्य परीक्षण के साथ किया गया।

स्वास्थ्य खेल पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, अभिरंजन कुमार, सिम्मी राज की देख रेख में 182 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं मुफ्त दवाई वितरण भी की गई।

सभी ओपीडी मोबाइल हेल्थ क्लिनिक संचालित किया गया जिसमें बच्चों को कान बहने की दवा, पेट दर्द की दवा, एल्बेंडाजोल की दवा, बुखार सिर दर्द की दवा, गैस आदि बीमारियों की दवा एवं जांच पड़ताल किया गया।

विद्यालय के शिक्षक अनिता कुमारी, सागर सिंह चौहान, स्नेहा प्रिया, रामेश्वर कुमार सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

गहन पुनरीक्षण अभियान में हमारी भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन

गंगा सिंह कालेज के छात्र व शिक्षकों ने लिया भाग, गठित होगा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के महती कार्यक्रम स्वीप के तहत शुक्रवार को शहर के गंगा सिंह कालेज में शुक्रवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘गहन पुनरीक्षण अभियान में हमारी भूमिका-कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं’ था।

मुख्य वक्ता उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने छात्रों से समान्य ज्ञान के विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर आकर्षक ढंग से विषय प्रवेश कराया। उन्होंने मतदाता बनना क्यों आवश्यक है, मतदाता बनने की योग्यता क्या है, कैसे अपना नाम निर्वाचक सूची में शामिल कराएं आदि विषयों पर बिन्दुवार प्रकाश डाला।

उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान के विषय में जानकारी देते हुए इसकी आवश्यकता, उद्देश, प्रक्रिया और उसके प्रतिफल से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। आगामी एक सितंबर तक दावा-आपत्ति की अवधि है। उन्होंने नए नाम जोड़ने, किसी प्रकार के सुधार आदि में छात्रों को सहयोग करने की विधि बतायी।

इसके लिए फॉर्म भरने, बीएलओ से संपर्क करने, विशेष कैंप की मदद लेने और मोबाईल ऐप के ईस्तेमाल की जानकारी आकर्षक ढंग से दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए हमें ज्ञान आधारित शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स को अभिशाप और समय बर्बाद करने वाला बनाने की बजाय उपयोगी बनाना होगा।

मौके पर प्राचार्य प्रो डाॅ प्रमेन्द्र रंजन ने छात्रों को इस आयोजन को ज्ञानवर्धन का अवसर बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक है। जितना जरूरी मतदाता बनना है उतना ही आवश्यक निर्वाचन में भागीदारी है। किसी भी विषय की जानकारी सम्पूर्णता के साथ ग्रहण किया जाना चाहिए। आज के समय में डिग्री से अधिक कौशल महत्वपूर्ण है।

रिसोर्स पर्सन नदीम अहमद ने एसआईआर की विस्तार से जानकारी देते हुए स्वीप कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी) के गठन, क्रियाकलाप और संचालन को समझाते हुए कालेज प्रशासन से इसका गठन करने और कैंपस एंबेसडर बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने वोटर हेल्प लाईन मोबाईल ऐप का परिचय करते हुए उसके उपयोग की विधि बतायी।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रो अंजर आलम ने किया। परिचर्चा में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, नलिन रंजन, राजीव कुमार गिरी, डॉ हरिमोहन पिंटू, डॉ फिरोज आलम, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ विजया वैजयंती, डॉ कुमकुम रे, डॉ सुमनलता सिंह, डॉ नीलेश झा, डॉ दिनेश यादव, डॉ फ़ख्र शायान, डॉ पुनीत पांडेय, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ राजेश मांझी, डॉ रुद्र नारायण शर्मा, डॉ नारायण दत्त शर्मा, डॉ बशिष्ठ कुमार शर्मा स्वीप कोषांग के राकेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, विनय कुमार आदि के अलावा 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावा/आपत्तियों का निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप करें निष्पादन

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज समाहरणालय सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक की।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावा/आपत्ति के सभी आवेदनों का निष्पादन निर्धारित प्रक्रिया एवं समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराने का निदेश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ERO) को दिया गया।

आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी एवं नोडल पदाधिकारियों को कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु माइक्रो प्लानिंग करने तथा निर्धारित टाइमलाइन के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी अपने स्तर से आवश्यक कोषांग का गठन करने को कहा गया।

निर्वाचन से संबंधित पूर्व तैयारियों के तहत अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल पर आवश्यक सुविधाओं, मतदातान केन्द्र भवन में एएमएफ (Assured Minimum Facilities) की उपलब्धता एवं अन्य बिंदुओं को लेकर विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सितम्बर के पहले माह में विधानसभा वार सेक्टर पदाधिकारियों एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों के क्षेत्र में ही बैठक कर उनके द्वारा अबतक किये गए कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

न्यायालय से संबंधित मामलों में ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा भुगतान के सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। मुआवजा भुगतान में किसी भी स्तर से अनावश्यक बिलंब होने पर, संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

राजस्व महा-अभियान के तहत शत प्रतिशत जमाबन्दी प्रति एवं आवेदन प्रपत्र का वितरण सुनिश्चित कराने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। वितरण कार्य में आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक आदि को भी सक्रिय भूमिका निभाने का स्पष्ट निदेश दिया गया। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। हल्का वार लगाये जा रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों का भी निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।

फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने को कहा गया। सभी अंचल अधिकारी प्रत्येक शनिवार को फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे।

विभिन्न परियोजनाओं के लिए किये जा रहे भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाकर सभी भू-धारियों को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।