विलुप्त होने के कगार पर जिले की 12 नदियां, चौड़ाई बढ़ाने कि तैयारी जुटा प्रशासन

छपरा : सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 21 मई को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन WAPCOS (जल एवं विद्युत परामर्श सेवा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर समाहर्ता, सभी उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सभी अंचलाधिकारी भी मौजूद रहें।

बैठक में बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं के साथ विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जिले की 12 नदियों की चौड़ाई बढ़ाने, उन्हें पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने तथा 179 संरचनाओं की चौड़ाई बढ़ाने हेतु प्रस्तावित परियोजना के सफल कार्यान्वयन के परिप्रेक्ष्य में दो दिनों के अंदर मौजावार संबंधित नदियों की चौड़ाई का आकलन करने तथा कितना चौड़ा किया जा सकता है, से संबंधित मौजावार प्रतिवेदन तैयार करने तथा सभी उप समाहर्ता भूमि सुधार की अध्यक्षता में बैठक कर उक्त परियोजना के कार्यान्वयन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया ताकि WAPCOS के पदाधिकारियों द्वारा उक्त परियोजना का कार्य प्रारंभ कराया जा सके।

पिरपैंती में लगेगा 2400 मेगावाट का पॉवर प्लांट, केंद्र सरकार करेगी 21 हजार करोड़ का निवेश

भागलपुर: जिले के पिरपैंती में विकास की एक नई किरण जलने जा रही है। यहां 2400 मेगावाट क्षमता वाले ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना की तैयारी ज़ोरों पर है। इस परियोजना को कोल इंडिया के सहयोग से पूरा किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है।

इस परियोजना के लिए 1100 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। हालांकि मुआवजे की राशि को लेकर कुछ ग्रामीणों में असंतोष है। लेकिन ज़्यादातर लोग इस प्लांट को जल्द शुरू करने के पक्ष में हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस परियोजना से न सिर्फ बिजली संकट में राहत मिलेगी बल्कि रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है। इस बड़े निवेश से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और बिहार की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी यह प्लांट अहम भूमिका निभाएगा।

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज छपरा में संस्कृत विभाग में बी ए संस्कृत प्रतिष्ठा विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं प्रथम श्रेणी से सत्र 2020 से 2023 में उत्तीर्ण आशीष कुमार त्रिपाठी को भुवनेश्वर प्रसाद मेमोरियल अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया।ज्ञातब्य हो कि प्रतिवर्ष संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रति वर्ष बाबू भुवनेश्वर प्रसाद मेमोरियल अवॉर्ड से पुरस्कृत किया जाता है।

यह पुरस्कार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पाण्डेय ने दिया। भुवनेश्वर बाबू के परिवार से श्री पति परमात्मा , संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति कुमारी,  प्रो राजीव कुमार मिश्र,  डॉ ऋचा मिश्रा सुनील कुमार, अनामिका कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

पुरस्कार में चार हजार नगद और प्रशस्ति पत्र प्राचार्य डॉ उदय शंकर पाण्डेय और श्रीपति परमात्मा ने प्रदान किया।

ज्ञातब्य हो कि प्रतिवर्ष हिंदी और संस्कृत विषय में राजेन्द्र कॉलेज में सबसे अधिक अंक लाने वाले छात्र को यह अवार्ड और 4 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

आशीष कुमार त्रिपाठी एक सुदूर देहात बड़की धवरी पोस्ट सहाजितपुर से आते है। इनके इस उपलब्धि पर इनके ही गांव के डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी पूर्व समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ रविंद्र त्रिपाठी, मिथिलेश पांडेय,आचार्य विजय कुमार त्रिपाठी ने बधाई दी है।

dhirendra shastri

Patna, 21 मई (हि.स.)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार काे बिहार पहुंचकर अति भावुक हाे गये । उन्होंने अपना अगला जन्म बिहार में होने की इच्छा व्यक्त की। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मधुबनी पंचायत के राधानगर पताही चौसीमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में पहुंचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार की धरती को नमन किया। साथ ही कहा कि धन्य हैं मुजफ्फरपुरवासी, तुम्हारे धैर्य को प्रणाम। बाला जी की कृपा आप सभी पर अवश्य होगी।

अगले वर्ष तीन दिन की कथा और दरबार के साथ फिर आऊंगा: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

उन्हाेंने भाेजपुरी में बोलते हुए कहा कि बागेश्वर धाम के बाद अगर अगला जन्म लेना हो तो मैं बिहार की धरती पर लेना चाहूंगा। मैं बाला जी से विनती करता हूं कि आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों। अगले वर्ष तीन दिन की कथा और दरबार के साथ फिर आऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे मंगलवार को निर्धारित समय शाम 6 बजे की बजाय रात 10 बजे पहुंचे। इसलिए वह इसे “कर्ज” मानते हैं और जल्द लौटकर इसे चुकाएंगे।

12 लोगों को बुलाकर उनकी अर्जी सुनी

बाबा बागेश्वर ने कार्यक्रम में दरबार सजाया और 12 लोगों को बुलाकर उनकी अर्जी सुनी। उन्होंने कहा कि दरबार तो बस एक बहाना है, असली मकसद है आपको बाला जी और हनुमान जी से जोड़ना। कार्यक्रम में बिहार सहित नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं | मुजफ्फरपुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर अद्भुत भूमि है, यहां भोलेनाथ का वास है। मेरी कामना है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने।

 

जाति जनगणना करने के फैसले पर उन्हाेंने बताया कि यह अच्छी पहल है

केन्द्र सरकार के जाति जनगणना करने के फैसले पर उन्हाेंने बताया कि यह अच्छी पहल है। अमीर और गरीब की गिनती होनी चाहिए। जब तक समाज का समग्र विकास नहीं होगा, तब तक देश और बिहार का विकास अधूरा रहेगा। कंधे से ऊपर छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी कोई जात नहीं होती।

बीजापुर, 21 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पोलित ब्यूरो के शीर्ष सदस्य डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया है। कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान बलिदान हुआ।

गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है

नक्सल विराेधी अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। व‍िजय शर्मा ने बताया कि पिछले कई घंटे से ऑपरेशन चल रहा था। मुठभेड़ में 26 बड़े नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल का एक जवान मुठभेड़ में बलि‍दान हुआ है जबकि एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है। गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है।

Film Raid 2: अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ ‘रेड 2’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और तब से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के 20 दिन बाद भी फिल्म की बाॅक्स आफिस पर पकड़ मजबूत बनी हुई है। हालांकि वीकडेज में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली, लेकिन तीसरे मंगलवार को ‘रेड 2’ ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। फिल्म ने अपने 20वें दिन पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

मंगलवार को Raid 2 ने  2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के 20वें दिन, यानी तीसरे मंगलवार को 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस प्रदर्शन के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने अब तक 203.8 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं।

23 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होने जा रही है 

पिछले दो हफ्तों से सिनेमाघरों में कोई नई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जिसका सीधा फायदा ‘रेड 2’ को मिला। इसी वजह से फिल्म की कमाई में स्थिरता बनी रही। हालांकि अब, 23 मई को राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज होने जा रही है, जो ‘रेड 2’ की कमाई पर असर डाल सकती है। इसके अलावा, सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और श्रेयस तलपड़े की ‘कपकपी’ भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में ‘रेड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर नई प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

Cannes Film Festival: नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इससे पहले फिल्म के कलाकार जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आए और सभी का ध्यान खींचा। वहीं, फिल्म के निर्माता करण जौहर भी कान्स 2025 में पहुंचे और अपने खास लुक से महफिल लूट ली। इस मौके पर करण जौहर का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, उनका यह शानदार आउटफिट मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है।

ईशान खट्टर इस खास मौके पर महरून रंग के आउटफिट में नजर आए

कान्स 2025 में करण जौहर ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने सफेद शर्ट और काली पैंट के साथ सफेद रंग का लंबा कोट पहना, जिसने उनके लुक को एक एलिगेंट टच दिया। करण का यह रॉयल लुक लोगों को खूब भा रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसकी जमकर चर्चा हो रही है। वहीं, ईशान खट्टर इस खास मौके पर महरून रंग के आउटफिट में नजर आए और अपने डैशिंग लुक से फैंस का दिल जीत लिया। गौरतलब है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत 13 मई को हुई थी और यह प्रतिष्ठित आयोजन 24 मई तक चलेगा।

अररिया, 21 मई(हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रितम कुमार चौहान को पटना से आई विशेष निगरानी की टीम ने मंगलवार की देर रात उनके आवास से घूस के डेढ़ लाख रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया।

पटना से आई निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की

विशेष निगरानी की टीम ने रानीगंज बीडीओ के साथ प्रखंड कार्यालय के सहायक लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी हिरासत में लिया है।प्रखंड उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू सिंह की शिकायत पर निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की।निगरानी के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में पटना से आई निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की।

उप प्रमुख से डेढ़ लाख रूपये की मांग की

रानीगंज उप प्रमुख कलानंद सिंह से पूर्व में 15 लाख के सरकारी योजना में दस फीसदी कमीशन के तौर पर डेढ़ लाख रूपये घूस की मांग की गई थी। वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद रानीगंज बीडीओ रितम कुमार चौहान पेमेंट के लिए चेक नहीं काट रहा था।पेमेंट की राशि की चेक काटने के एवज में बीडीओ ने अपने कार्यालय सहायक लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी के माध्यम से उप प्रमुख से डेढ़ लाख रूपये की मांग की।

उप प्रमुख ने निगरानी विभाग को शिकायत की

उप प्रमुख कलानंद सिंह ने जब लेखपाल मांग को लेकर बीडीओ से बात की तो उन्होंने भी घूस के पैसे दिए जाने की बस ही चेक कटने की बात कही।जिसके बाद उप प्रमुख ने निगरानी विभाग को शिकायत की।शिकायत के आलोक में पटना से आई निगरानी विभाग की टीम दिनभर रानीगंज में कैंप करती रही और फिर देर रात को जब उप प्रमुख कलानंद सिंह द्वारा रानीगंज बीडीओ के आवास पर घूस की रकम पहुंचाई गई तो निगरानी की टीम ने पीछे से धावा बोलते हुए बीडीओ को डेढ़ लाख रूपये घूस के रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रानीगंज बीडीओ रितम कुमार चौहान के साथ लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी निगरानी की टीम ने पकड़ा है

मौके पर निगरानी के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि उप प्रमुख कलानंद सिंह के द्वारा शिकायत की गई थी कि पंद्रह लाख रूपये के सरकारी योजना में रानीगंज बीडीओ दस फीसदी के तौर पर घूस की मांग कर रहे हैं।उप प्रमुख के शिकायत के आलोक में निगरानी के द्वारा बिछाए गए जाल के तहत उप प्रमुख द्वारा बीडीओ को डेढ़ लाख घूस की रकम दी गई तो उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।साथ ही लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी गिरफ्तार किया गया।

अररिया, 21 मई(हि.स.)।दिल्ली सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को गर्मी के दिनों में ट्रेनों में ठूस ठुसकर नहीं आना होगा।रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।20 सामान्य श्रेणी की कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी।

25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04074 शुक्रवार दिनांक 23 मई से 11 जुलाई साप्ताहिक और जोगबनी से गाड़ी संख्या 04073 रविवार दिनांक 25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी।ट्रेन में सिर्फ सामान्य श्रेणी के 20 कोच लगाए गए हैं।

जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी

आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए रात 23:55 में खुलेगी।वहीं जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी।आनंद विहार टर्मिनल से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी, वाराणसी विहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज स्टेशनों पर दिया गया है।

21 मई: अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस

हर साल 21 मई को दुनिया में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य वैश्विक चाय व्यापार के श्रमिकों और उत्पादकों पर पड़ने वाले प्रभाव की ओर सरकारों और नागरिकों का ध्यान आकर्षित करना होता है। इसमें समर्थन मूल्य और निष्पक्ष व्यापार के अनुरोधों को भी जोड़ा गया है। पहले इसे 15 दिसंबर को मनाया जाता था। दरअसल साल 2015 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र संघ में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इसे 21 दिसंबर 2019 को मान्यता दी गई और 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया गया। 21 मई 2020 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया गया। तब से हर साल यह दिवस मनाया जाता है।

कोल्ड ड्रिंक के बाद चाय दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय पेय है

दुनिया में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है। कोल्ड ड्रिंक के बाद चाय दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय पेय है। चाय के सम्मान में एक पूरा दिन समर्पित किया गया है। चाय की खेती कई देशों में आजीविका का मुख्य साधन है। इस दिवस को मनाने का खास उद्देश्य लोगों को चाय पीने के फायदे बताने के साथ चाय की खपत को बढ़ावा देना भी है। असम, भारत का पहला राज्य है जहां चाय के बागान सबसे पहले स्थापित किए गए थे।

भारत में चाय को अंग्रेजों (ब्रिटिशर्स) ने लोकप्रिय किया

भारत में चाय को अंग्रेजों (ब्रिटिशर्स) ने लोकप्रिय किया है। साल 1834 में जब गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक भारत आए, तो उन्होंने असम में लोगों को एक तरह की पत्तियों को पानी में उबालकर दवाई की तरह पीते हुए देखा। दरअसल यह चाय की ही पत्तियां थीं। बैंटिक ने असम के लोगों को इन पत्तियों के बारे में बताया और इस तरह से भारत में चाय की शुरुआत हुई। ऐसा माना जाता है कि 2732 बीसी में चीन के शासक शेंग नुंग ने गलती से चाय की खोज की थी। अब तो दूध, चीनी और पत्ती से बनने वाली चाय कई तरीकों से बनाई जाने लगी है। कश्मीर का काहवा इसका उदाहरण है।


अब चाय के कई रूप हो चुके हैं

अब चाय के कई रूप हो चुके हैं। बहुत से लोग मसाला चाय को पसंद करते हैं। जो इसका स्वाद ही नहीं बढ़ाते, बल्कि फायदे भी बढ़ाते हैं। सर्दियों में इस चाय को पीने से गर्मी आती है। लौंग, दालचीनी, काली मिर्च जैसे मसाले इसमें प्रयोग किए जाते हैं। ईरानी चाय का स्वाद भी मशहूर हो गया है। हैदराबाद और पुणे में लोग इस चाय के अधिक शौकीन हैं। बटर टी भी लोगों के चौकों में प्रवेश कर चुकी है। इसे याक के बटर, चाय की पत्तियों और नमक से साथ बनाया जाता है। कहते हैं स्वाद में जबरदस्त होती है। अब तो तंदूरी चाय भी बनने लगी है। इसे तंदूर में पका कर कुल्हड़ में परोसा जाता है। नून चाय का स्वाद भारत के कश्मीर में चखने को मिलता है। यह यहां की ट्रेडिनशल चाय है। वैसे कश्मीर के अलावा राजस्थान और नेपाल में भी नून चाय मशहूर है। गर्मियों में नींबू चाय भी पसंद की जाती है। इसे चायपत्ती, शक्कर और नींबू से तैयार किया जाता है।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र:

1502: पुर्तगाल के जोआओ दा नोवा ने दक्षिण अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना द्वीप की खोज की।

1819: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर पहली बार साइकिल देखी गई। तब उसे स्विफ्ट वॉकर कहा जाता था।

1840: न्यूजीलैंड को ब्रिटेन का उपनिवेश घोषित किया गया।

1851: दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में गुलामी प्रथा समाप्त हुई।

1881: अमेरिकी रेड क्रॉस संस्था की स्थापना।

1904: पेरिस में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की स्थापना।

1918: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने महिलाओं को मतदान की अनुमति दी।

1927: अमेरिकी पायलट चार्ल्स लिंडनबर्ग ने एक छोटे से विमान से न्यूयॉर्क से पेरिस के बीच बिना रुके पहली अटलांटिक पार उड़ान भरी।

1935: क्वेटा में भूकंप। 30 हजार से अधिक लोगों की मौत।

1961: दक्षिण अफ्रीका के अलाबामा के मोंटगुमरी शहर में श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच टकराव। रंगभेद का विरोध करने वाले डॉ. मार्टिन लूथर किंग की सभा के दौरान श्वेत लोगों के हंगामा करने से झगड़ा शुरू हुआ।

1981ः पियरे मोरो फ्रांस के प्रधानमंत्री नियुक्त।

1991: तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में आत्मघामी बम हमले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या।

1994: सुष्मिता सेन ने मनीला में संपन्न 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

1994ः दक्षिणी यमन की उत्तरी यमन से अलग होने की घोषणा।

1996ः प्रसिद्ध शीतल पेय कंपनी पेप्सी ने विश्व में पहली बार अंतरिक्ष में विज्ञापन फिल्म बनाने की घोषणा की।

1997: जबलपुर के पास भूकंप। 27 की मौत।

1998ः बत्तीस वर्ष तक लगातार इंडोनेशिया पर शासन करने वाले राष्ट्रपति सुहार्तों का त्यागपत्र।

2002ः बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति एचएम इरशाद को छह महीने कारावास की सजा।

2003ः विश्व के 190 से भी अधिक देशों ने तम्बाकू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संधि को जिनेवा में मंजूरी दी।

2008ः संयुक्त राष्ट्र संघ की योजना के तहत 15 देशों की वायुसेनाओं के 90 अधिकारियों का एक साझा टेबल अभ्यास हैदराबाद में प्रारम्भ।

2008ः मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के पुत्र दातुक मोखजानी महातिर ने सत्तारूढ़ दल यूएमएनओ से इस्तीफा दिया।

2010ः ओडिशा तट पर बंगाल की खाड़ी में भारतीय सेना के जंगी जहाज रणवीर से भारतीय नौसेना ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के उर्ध्वाधर प्रक्षेपण संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

2010ः दार्जिलिंग में अखिल भारतीय गोरखा लीग के अध्यक्ष मदन तमांग की हत्या।

2020: समुद्री तूफान अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में 77 लोगों की मौत।

जन्म

1857ः प्रसिद्ध विधिवेत्ता और सार्वजनिक कार्यकर्ता सर सुंदर लाल।

1930ः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम फ्रेजर।

1931ः भारत के प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी ।

1940ः भारतीय मूल के हिन्दी लेखक नरेश भारतीय।

निधन

1979ः गांधीवादी जीवन शैली की कट्टर समर्थक जानकी देवी बजाज।

2021ः प्रसिद्ध पर्यावरणविद और चिपको आन्दोलन के प्रमुख नेता सुन्दरलाल बहुगुणा।

महत्वपूर्ण दिवस

-राजीव गांधी की पुण्य तिथि।

-अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस।

लियो क्लब छपरा टाऊन के सदस्यों ने किया सदर अस्पताल में किया रक्तदान

समाज के असली हीरो होते है रक्तदाता – मनीष कुमार मणि

Chhapra: सामाजिक संगठन लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाऊन के सदस्यों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल के रक्तकोष में रक्तदान शिविर लगा कर रक्तदान किया गया।

लियो अध्यक्ष मनीष कुमार मणि ने कहा कि हमारे संस्था के एक सदस्य उज्ज्वल मिश्रा ने अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने को कहा इस उत्सव मौके पर हमारी संस्था ने रक्तदान शिविर लगा कर रक्तदान किया, क्यों कि समाज में रक्तदाता ही एक सुपरहीरो की तरह होते है जो अपने रक्त से किसी के जान बचा सकते है।

आज रक्तदान शिविर में इन्होंने किया रक्तदान नितेश प्रताप सिंह, उज्जवल मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, मनीष कुमार मणि इत्यादि।

लायंस अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि लियो क्लब के युवा सदस्य हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है चाहे वो रक्तदान हो या किसी की मदद करना, “रक्तदान तो महादान है” जो प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार या तीन बार करनी चाहिए इससे हमलोग कई गंभीर बीमारियों से बच भी सकते है।

रक्तदान शिविर लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, लियो अमित सोनी, आशीष सोनी, अनिल सोनी ने मिठाई खिला कर और जूस पिला कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया ।

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ी

नई दिल्ली:  पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले के सभी आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जून तक बढ़ा दी है। एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान इस मामले के सभी आरोपित कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान सागर शर्मा, मनोरंजन डी और महेश कुमावत ने कहा कि उन्हें मिले दस्तावेज पूर्ण हैं। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि वे हाई कोर्ट में नीलम आजाद और महेश कुमावत की जमानत याचिका पर सुनवाई में व्यस्त हैं, इसलिए वे कोर्ट में पेश नहीं हो सकते। आज आरोपित अनमोल और ललित झा ने जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की।

यह घटना 13 दिसंबर, 2023 की है, जब संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपित चैंबर में कूदे। कुछ ही देर में एक आरोपित ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जूतों से कुछ निकाला, जिससे अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा। इस घटना से सदन में अफरातफरी मच गई। हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की। कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। संसद के बाहर से भी दो लोग पकड़े गए, जो नारेबाजी कर रहे थे।