गरखा में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नये कार्यालय का उद्घाटन

गरखा:  गरखा प्रखंड मुख्यालय में आज बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नव-निर्मित कार्यालय का उद्घाटन एक गरिमामय समारोह के माध्यम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और बिहार सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नेता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू, लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, डॉ. संतोष प्रियदर्शी, हरेंद्र सिंह, संजय सिंह, अजय मांझी, राहुल पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष नजरे इमाम, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सर्वेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष अजय सिंह, धनंजय सिंह, अजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन सुचारू और सशक्त प्रशासनिक समन्वय को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिससे बीस सूत्री कार्यक्रमों की योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके।

शहीद को श्रद्धांजलि, बुजुर्गों का आशीर्वाद:

प्रतिनिधिमंडल में विदेश दौरे से पूर्व सांसद रुडी का गरखा में शहीद के परिजनों से मुलाकात

• दौरे से पूर्व BSF के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे रुडी
• बिहार सरकार के मंत्री सह अमनौर विधायक श्री कृष्ण कुमार मंटू भी मौजूद।
• शहीद के घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद
• रुडी ने कहा, शहीदों के सम्मान से मिली ऊर्जा के साथ विदेश यात्रा पर होंगे रवाना
• ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत सांसद श्री रूडी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विदेश दौरे पर
• भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंच पर रखने की ऐतिहासिक पहल है प्रतिनिधिमंडल का दौरा
• राष्ट्रीय एकता और सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत के दृढ़ रुख का संदेश लेकर प्रतिनिधिमंडल होगा रवाना

गरखा:  ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में मिस्र, क़तर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रवाना होने से पहले, सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज गरखा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत स्थित नारायणपुर गांव का दौरा किया और सीमा सुरक्षा बल के शहीद सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मुलाकात की। शहीद के परिवार को ढांढस बंधाते हुए श्री रूडी ने कहा कि देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सपूतों का योगदान युगों तक स्मरणीय रहेगा।

इस दौरान सांसद के साथ बिहार सरकार के मंत्री सह अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, पूर्व विधायक मुनेश्वर चौधरी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, जिला उपाध्यक्ष प्रसाद, जिला प्रवक्ता संजय सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, महामंत्री निरंजन शर्मा भी मौजूद रहे।

सांसद ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बुजुर्गों से आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसद ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज के प्रति यह श्रद्धांजलि न केवल एक सैनिक के सम्मान में है, बल्कि उन सभी परिवारों के प्रति आदर है, जिन्होंने अपने लाल देश के लिए समर्पित किए हैं।

सांसद श्री रूडी ने कहा कि शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों की सेवा ही राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च रूप है। मैं इस पुण्य कार्य से ऊर्जा लेकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विदेश दौरे पर जा रहा हूँ, जहाँ भारत की आवाज़ को वैश्विक मंच पर और सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से पहले ऐसे पुण्य स्थल पर आकर मुझे नई ऊर्जा मिली है, जिसे लेकर मैं भारत की आवाज़ को और मजबूती से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रख सकूंगा।

श्री रुडी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का विदेश दौरा भारत की एकजुटता, राष्ट्रीय संप्रभुता और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ दृढ़ प्रतिबद्धता को साझा करने का अवसर है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भारत की सोच, संकल्प और नीति को स्पष्ट संदेश के रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखेंगे। मालूम हो कि प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे का उद्देश्य भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को वैश्विक मंचों पर स्पष्ट रूप से रखना है। यह यात्रा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निरंतर लड़ाई का प्रतीक है।

थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन

thawe : भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य कार्य तेजी से किया गया है।
इसी क्रम में, 22 मई, 2025 को राजस्थान के बीकानेर के पालना से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों उद्घाटन करेगें। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य के गोपालगंज जिला में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्थित स्टेशन थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय, सांसद गोपालगंज डा0 आलोक कुमार सुमन, विधायक कुसुम देवी सहित नगर के गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का थावे स्टेशन प्रमुख जं. स्टेशन है, यहॉ पर सीवान, छपरा कचहरी एवं कप्तानगंज से लाइनें आकर मिलती है। यह स्टेशन सीधी ट्रेन सेवा के माध्यम से लखनऊ, गोरखपुर, पटना, टाटानगर आदि नगरों से जुड़ा हुआ है। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा थावे जं. के महत्व को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 11.75 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त स्टेशन भवन विकसित किया गया है।

400 वर्ग मीटर में स्टेशन भवन तथा फसाड में सुधार का कार्य पूर्ण कर स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव हेतु तीनों प्लेटफॉर्मों पर 28 बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है। इसके तीनों प्लेटफॉर्मों के सतह में सुधार किया गया तथा प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर कोटा स्टोन लगाया गया है। इस स्टेशन पर 1030 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं विस्तार किया गया है तथा एप्रोच रोड का चौड़ीकरण कर पाथ-वे सहित प्रवेष द्वार बनाया गया है, जिससे यहॉ आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो रही है।

स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए स्टील तथा कांक्रीट की बेंचे उपलब्ध कराई गई। स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन परिसर में वॉल पेटिंग का कार्य किया गया है, जो कि स्टेशन भवन को एक आकर्षक स्वरूप प्रदान कर रहा है। स्टेशन पर 342 वर्ग मीटर में यात्री प्रतीक्षालय का नवीनीकरण कर वहॉ पेंटिंग्स लगायी गयी है तथा बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराया गया।

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार भारतीय महिला मुक्केबाज़ अंतरराष्ट्रीय रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं। भारतीय बॉक्सर दो बड़े टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में हिस्सा लेंगी।

थाईलैंड ओपन 24 मई से बैंकॉक में खेला जाएगा, जबकि वर्ल्ड बॉक्सिंग कप का आयोजन 30 जून से अस्ताना, कज़ाखस्तान में किया जाएगा।थाईलैंड ओपन में उतरेंगी रजत पदक विजेता, वर्ल्ड कप में दिखेंगी राष्ट्रीय चैंपियन

भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन (बीएफआई) की नई चयन नीति के अनुसार, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में राष्ट्रीय चैंपियन उतरेंगी, जबकि थाईलैंड ओपन में रजत पदक विजेताओं को मौका मिलेगा। यह चयन प्रक्रिया पुरुष और महिला दोनों वर्गों पर समान रूप से लागू की गई है।

पिछले एक साल में चूके कई अहम टूर्नामेंट

ओलंपिक साइकिल के दौरान बीएफआई के राष्ट्रीय कैंप्स में देरी और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप को कई बार स्थगित किए जाने के चलते भारतीय मुक्केबाज़ों को एशियन चैंपियनशिप और स्ट्रैंडजा मेमोरियल जैसे अहम टूर्नामेंटों से बाहर रहना पड़ा। पुरुष बॉक्सर्स ने अप्रैल में वर्ल्ड बॉक्सिंग कप के ज़रिए वापसी कर ली थी, लेकिन महिलाओं के राष्ट्रीय मुकाबले मार्च के अंत में आयोजित होने के कारण उन्हें देर से मौका मिला।

फिलहाल वर्ल्ड बॉक्सिंग की अंतरिम समिति के अधीन है भारतीय बॉक्सिंग

बीएफआई के चुनाव फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हैं। ऐसे में विश्व बॉक्सिंग संस्था द्वारा गठित अंतरिम समिति भारतीय मुक्केबाज़ी से जुड़ी सभी गतिविधियों का संचालन कर रही है।

भारतीय महिला बॉक्सर्स की यह वापसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके लिए एक अहम अवसर होगी, जहां वे अपने कौशल और आत्मविश्वास का प्रदर्शन कर सकेंगी।

ट्रैक्टर और टोटों के बीच हुई टक्कर मे दो लोगों की मौत

छपरा: छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेड़ा मोड के समीप ट्रैक्टर और टोटों के बीच हुई टक्कर मे दो लोगों की मौत हो गई।

घटना को लेकर बताया जाता है कि बुधवार को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत एनएच-85 पर मुकरेड़ा मोड़ से 50 मी० आगे माँ फैमिली लाइन होटल के पास टोटो एवं ट्रैक्टर में सड़क दुर्घटना हो गयी। जिसमें 02 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 05 लोग घायल हो गये हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जख्मियों को इलाज हेतु तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है।

ट्रैक्टर एवं टोटो दोनों वाहनो को जप्त किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की

नई दिल्ली:  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा 27 माओवादियों को मार गिराने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह के एक एक्स पोस्ट पर कहा कि उनकी सरकार माओवाद से जुड़ी अराजकता को पूरी तरह से समाप्त करने और अपने लोगों की शांति और प्रगति की चाह पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया है कि तीन दशकों में यह पहली बार है कि सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में महासचिव स्तर के नक्सली नेता को मार गिराने में सफलता हासिल की है।

शाह ने कहा, “नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि। आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है।”

गृहमंत्री ने खुशी जाहिर की कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

उन्होंने एक बार फिर अपनी सरकार के उसे संकल्प को दोहराया जिसमें देश को 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त करने का वादा किया गया है।

राजगीर में नौलखा मंदिर लूट में माल के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

नालंदा:  एसआईटी ने राजगीर के नौलख मंदिर में हुई लूट का छह घंटे के अंदर खुलासा कर लिया। खुलासा हैरान करने वाला है। मुख्य पुजारी का परिवार ही लुटेरा निकला। टीम ने पुजारी के पुत्र-भतीजा, श्वेतांबर धर्मशाला के सहायक सुपरवाइजर समेत पांच को गिरफ्तार किया है।


एसपी भारत सोनी ने बताया कि नौलखा मंदिर के श्वेतांबर धर्मशाला में 19 मई की रात गार्ड को जख्मी कर तीन दान पेटियों से लाखों की नगदी लूट ली गई थी। घटना के खुलासा के लिए उन्होंने एसआईटी का गठन किया था। टीम ने तकनीक व फुटेज के आधार पर महज छह घंटे में खुलासा कर लिया।पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी बरामद कर लिया गया। बरामद नगदी 8,05,090 रुपए हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी का परिवार लूट का माल के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों में विनीत कुमार (पुजारी का बेटा), परमीत तिवारी (पुजारी का भतीजा), बच्चन कुमार (श्वेतांबर धर्मशाला का सहायक सुपरवाइजर) कन्हैया कुमार और हीरा कुमार शामिल हैं।

टीम ने अपराधियों के पास से लूटी गई पूरी राशि के अलावा एक देसी पिस्तौल, पॉइंट 315 का दो जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का 11 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का चाकू भी बरामद किया है।

वरीय अधिकारी ने बताया कि आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। पुलिस एक माह में आरोप-पत्र समर्पित कर देगी। जख्मी गार्ड पटना के रूबन क्लिनिक में इलाजरत हैं। घटना के बाद उनकी जान बचाने के लिए पुलिस स्कॉर्ट कर उन्हें पटना ले जाकर भर्ती कराई। अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।एसपी ने बताया कि पुजारी का परिवार व सहा. सुपरवाइजर को पता था कि नियत समय पर दान पेटी खोलने पर उससे लाखों की रकम निकलती है। जिससे उनमें लालच आ गया। तीनों ने अपने सहयोगियों की मदद से लूट को अंजाम दिया गया था।

मोतिहारी के नटवरलाल ने 50 दुकानदारों को लगाया करोड़ों का चूना

पूर्वी चंपारण: जिले में एक नटवरलाल ने 40 से 50 व्यवसायियो से करोड़ो का ठगी कर फरार हो गया है।ठगी के शिकार पीड़ित व्यवसायियों ने एसपी स्वर्ण प्रभात से मदद की गुहार लगायी है।

बताया गया कि आरोपित नटवरलाल जिले के जीवधारा के रहने वाले अमन जयसवाल है। जिसने मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज सहित अन्य कई जिलों से लगभग 40 से 50 इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारो से सीजन के पूर्व पंखा, कूलर सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक्स समानो की सप्लाई देने के नाम पर करोड़ो रुपए ठगी कर लापता हो गया है।

व्यवसायियाें को जब सीजन आने के बाद भी सामान नहीं मिला और न ही रूपया लौटाया तो अंततःव्यवसायियो ने मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात से पैसे वापसी कराने के लिए गुहार लगायी है। एसपी ने उक्त शिकायत मिलने के बाद सबंधित थाना को इसकी जांच कर त्वतरित कारवाई करने का निर्देश दिया है।

जून के प्रथम सप्ताह से 15 अगस्त तक सभी योजनाओं का कार्यारम्भ: सम्राट चौधरी

पटना:  उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 50 हजार करोड़ रूपये लागत की जिन 430 योजनाओं की घोषणा की है, उन सभी योजनाओं पर इस जून के पहले सप्ताह से लेकर 15 अगस्त तक काम शुरू हो जाएगा, ताकि सभी योजनाएं समय पर पूरी हो जाएं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार काे मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सबंधित स्कीमों की प्रगति की समीक्षा बैठक की ।

उन्होंने योजनाएं लागू करने से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव के साथ आज मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में हुई बैठक में कार्यारम्भ से संबंधित बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में योजना एवं विकास विभाग द्वारा प्रगति यात्रा से संबंधित स्कीमों की विभागवार अद्यतन स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया।

श्री चौधरी ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्कीमों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कई स्कीमों का कार्यादेश भी निर्गत हो चुका है। कतिपय स्कीमों में भूमि अधिग्रहण के कारण निविदा प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने संबंधित विभागों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रगति यात्रा से संबंधित स्कीमों के कार्यान्वयन में भूमि अधिग्रहण की समस्या का यथाशीघ्र निष्पादन किया जाय।

सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी विभाग यह सूचित करेंगे कि 15 जून, 2025 के पहले कितने स्कीमों का शिलान्यास किया जा सकता है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि चूंकि प्रगति यात्रा के क्रम में हुई घोषणाओं से संबंधित सभी योजनाएँ अत्यन्त जनोपयोगी हैं, अतः इन योजनाओं का कार्यारम्भ हर हाल में 15 अगस्त 2025 से पहले हो जाना चाहिये।

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा सरकार की योजनाओ से लाभान्वित लाभुकों के बीच बुधवार को आनुदान राशि से संबंधित जमा राशि के कागजात हस्तगत कराए गये।

जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना से अच्छादित रेखा कुमारी वधु एवं महादेव कुमार वर ग्राम-छोटा तेलपा, पो०-छपरा को सावधि जमा से संबंधित Fixed Deposit सहायक निदेशक राहुल कुमार द्वारा हस्तगत कराया गया।

इसके अतिरिक्त अंतर जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना से अच्छादित नीरू कुमारी, पति- प्रधूमन कुमार, ग्राम-पचरुखी भेल्दी, परसा को सावधि जमा से संबंधित Fixed Deposite हस्तगत करया गया।

22 मई को खरीफ महाभियान-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का होगा आयोजन
कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह-सह- आर्ट गैलरी छपरा में पूर्वाह्न 10:00 बजे से आयोजित होगा
छपरा: आगामी 22 मई को खरीफ महाभियान-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सारण जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा बताया गया कि खरीफ महाभियान -2025 अंतर्गत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला- सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 22 मई 2025 को पूर्वाहन 10:00 बजे से श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह -सह- आर्ट गैलरी छपरा में आयोजित होगा।
कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा खरीफ फसल से संबंधित जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों उपयोग के विषय में विस्तृत जानकारी किसानों को दी जाएगी।

विलुप्त होने के कगार पर जिले की 12 नदियां, चौड़ाई बढ़ाने कि तैयारी जुटा प्रशासन

छपरा : सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 21 मई को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन WAPCOS (जल एवं विद्युत परामर्श सेवा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर समाहर्ता, सभी उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सभी अंचलाधिकारी भी मौजूद रहें।

बैठक में बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं के साथ विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जिले की 12 नदियों की चौड़ाई बढ़ाने, उन्हें पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने तथा 179 संरचनाओं की चौड़ाई बढ़ाने हेतु प्रस्तावित परियोजना के सफल कार्यान्वयन के परिप्रेक्ष्य में दो दिनों के अंदर मौजावार संबंधित नदियों की चौड़ाई का आकलन करने तथा कितना चौड़ा किया जा सकता है, से संबंधित मौजावार प्रतिवेदन तैयार करने तथा सभी उप समाहर्ता भूमि सुधार की अध्यक्षता में बैठक कर उक्त परियोजना के कार्यान्वयन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया ताकि WAPCOS के पदाधिकारियों द्वारा उक्त परियोजना का कार्य प्रारंभ कराया जा सके।