विलुप्त होने के कगार पर जिले की 12 नदियां, चौड़ाई बढ़ाने की तैयारी जुटा प्रशासन
विलुप्त होने के कगार पर जिले की 12 नदियां, चौड़ाई बढ़ाने कि तैयारी जुटा प्रशासन
छपरा : सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा बुधवार 21 मई को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन WAPCOS (जल एवं विद्युत परामर्श सेवा) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर समाहर्ता, सभी उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सभी अंचलाधिकारी भी मौजूद रहें।
बैठक में बाढ़ प्रमंडल के अभियंताओं के साथ विलुप्त होने के कगार पर खड़ी जिले की 12 नदियों की चौड़ाई बढ़ाने, उन्हें पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने तथा 179 संरचनाओं की चौड़ाई बढ़ाने हेतु प्रस्तावित परियोजना के सफल कार्यान्वयन के परिप्रेक्ष्य में दो दिनों के अंदर मौजावार संबंधित नदियों की चौड़ाई का आकलन करने तथा कितना चौड़ा किया जा सकता है, से संबंधित मौजावार प्रतिवेदन तैयार करने तथा सभी उप समाहर्ता भूमि सुधार की अध्यक्षता में बैठक कर उक्त परियोजना के कार्यान्वयन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया ताकि WAPCOS के पदाधिकारियों द्वारा उक्त परियोजना का कार्य प्रारंभ कराया जा सके।