Chhapra: विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक शिक्षा समिति, बिहार की अध्यक्षा सुधा बाला, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ, अभिषेक कुमार (ताइक्वांडो प्रशिक्षक ) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
विभिन्न विद्याओं में कौशल को विकसित करने की योजना
विभिन्न प्रवक्ताओं ने ग्रीष्मकालीन शिविर के महत्व को बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने बताया कि सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अंतर्गत भैया, बहनों को विभिन्न विद्याओं में कौशल को विकसित करने की योजना है। इसलिए ग्रीष्मावकाश में दो दिवसीय विभिन्न विधाओं जैसे+ तैराकी, कला, सुलेख, बेकार पदार्थों से विभिन्न प्रकार के सजावटी सामानों का निर्माण, योग, स्पोकन इंग्लिश, ताइक्वांडो इत्यादि को भैया, बहनों में कौशल के रूप में विकसित करना है।
ग्रीष्मकालीन शिविर में भैया, बहनों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। छोटे-छोटे भैया बहनों ठंडे पेय पदार्थ का सेवन करते हुए स्विमिंग पूल में स्नान करने एवं तैरने का लुत्फ़ उठाते हुए नजर आए। वहीं बहनें आत्मरक्षा हेतु ताइक्वांडो का अभ्यास करते हुए नजर आईं। विभिन्न विद्याओं में भैया, बहनों ने हर्ष एवं उमंग के साथ भाग लिया।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के नेतृत्व में विभिन्न विधाओं के प्रमुख राजेश कुमार, राजेश कुमार पाठक, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, राकेश कुमार के दिशा निर्देश में प्रारंभ हुआ।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर के आयोजन में आचार्य बंधु, भगिनी जय प्रकाश द्विवेदी, आशुतोष कुमार दर्शना सिंह, नीलू कुमारी, रंजीता रंजन, रिचा गुप्ता, विशाल कुमार, इंदु कुमारी, गीतांजलि कुमारी, स्वाति कुमारी, अंजलि कुमारी, शुभम कुमार, मनीष कुमार इत्यादि ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।