दुर्गा पूजा को लेकर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च

पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर, थानाध्यक्ष इशुआपुर सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद

isuapur: दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन, सारण द्वारा जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज इसुआपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

सारण पुलिस की ओर से पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले में 1,585 करोड़ रुपये की 185 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के सबेया एयर फील्ड परिसर से 1585.59 करोड़ रुपये की लागत की कुल 185 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इसके अंतर्गत 1295.85 करोड़ रूपये की लागत की 124 योजनाओं का शिलान्यास तथा 289.74 करोड़ रूपये लागत की 61 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इनमें प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के अंतर्गत 131.38 करोड़ रुपये की लागत से मीरगंज बाईपास में 3.18 किमी (2-लेन) रेल ऊपरी पुल-सह-पुल/पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 30.75 करोड़ रुपये की लागत से थावे मंदिर के सम्पर्क मुख्य पथ, आन्तरिक पथ सहित अन्य उन्नयन कार्य, 126.54 करोड़ रुपये की लागत से 2 लेन पक्का सोल्डर सहित एनएच-27 से एनएच-531तक (कुल लम्बाई-12.600 किमी) गोपालगंज बाईपास पथ का निर्माण कार्य, 90.34 करोड़ रुपये की लागत से कटैया औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु चिन्हित स्थल के विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने हेतु बाईपास पथ (कुल लम्बाई 5.75 किमी) का निर्माण कार्य सहित अन्य कुल 120 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन की राशि में 3 गुनी बढ़ोतरी किए जाने से परिवार में हमारा मान बढ़ा है तथा इससे हमारी इच्छा शक्ति भी मजबूत हुई है। बिहार में पूर्ण मद्य निषेध लागू होने से समाज में शांति का वातावरण कायम है। पंचायतों में सामुदायिक विवाह मंडप बनाए जाने का फैसला काफी सराहनीय है। इससे गरीब परिवारों को काफी सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि हम आप सभी जीविका दीदियों को बधाई देते हैं। आप सभी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद हमलोगों ने ही स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने का काम शुरू किया और इसका नाम जीविका दिया। इससे जुड़ी महिलाएं जीविका दीदियां कहलाती हैं। सरकार सभी तबकों के उत्थान के लिए हर प्रकार से विकास का कार्य कर रही है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। किसान सलाहकारों का काम भी प्रशंसनीय है। आप सभी के सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। आप सभी मिलजुल कर रहें। आप के सहयोग और सरकार के प्रयास से बिहार नए उच्चाई को हासिल करेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में 331 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वैशाली जिला के डिग्री कॉलेज, गोरौल में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 744 करोड़ 85 लाख रुपये लागत की कुल 331 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इनमें 129 करोड़ रुपये की लागत से हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य, 181 करोड़ 78 लाख की लागत से ऊर्जा विभाग की चार योजनाएंं, 43 करोड़ 20 लाख की लागत से वाया नदी का उड़ाही कार्य, 27 करोड़ 14 लाख की लागत से लालगंज (रपुटा)-सराय रोड (12.95 किमी) का चौड़ीकरण कार्य, 44 करोड़ 50 लाख की लागत से सदर अस्पताल वैशाली परिसर अंतर्गत 100 शैय्या के क्रिटिकल केयर ब्लॉक, 19 करोड़ 51 लाख की लागत से गोरौल-सोंधों-मथनामल रोड का चौड़ीकरण, 14 करोड़ 82 लाख की लागत से पनसडिया (लोहा पुल) भारत चौक-छह लेन गंगा ब्रिज पहुंच पथ (4.20 किमी) का उद्घाटन शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 40 करोड़ 43 लाख की लागत से कृषि बाजार समिति के पुनर्विकास, 15 करोड़ 10 लाख की लागत से बालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर, 13 करोड़ 90 लाख की लागत से 132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र हाजीपुर का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण, 15 करोड़ 17 लाख की लागत से 220/132 केवी ग्रिड उपकेन्द्र, हाजीपुर में 01 अदद 200 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर का अधिष्ठापन तथा 78 करोड़ 69 लाख की लागत से भवन, पुस्तकालय एंव खेल मैदान के निर्माण सहित अन्य 210 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास के लिए घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 122 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से भवन, पुस्तकालय एवं खेल मैदान के निर्माण सहित अन्य 110 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने डिग्री कॉलेज गोरौल का शिलान्यास किया और सूक्ष्मता से प्रस्तावित डिग्री कॉलेज के 3डी मॉडल का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने वैशाली के डिग्री कॉलेज, गोरौल में ही आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि आप लोग अच्छे से मिल-जुलकर रहें तथा बिहार को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दें।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधायक सिद्धार्थ पटेल, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक चंदन कुशवाहा, वैशाली जिलाधिकारी वर्षा सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।

बिहार के मोकामा में बनेगा भव्य तिरूपति मंदिर

पटना: बिहार में पटना जिले के मोकामा में तिरुपति बालाजी की तर्ज पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस पहल से मोकामा एक नए धार्मिक केंद्र के रूप में उभरेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ने पटना में पत्रकाराें से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार ने सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटकीय सुविधाओं के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पटना जिले के मोकामा शहर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त समेकित सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटकीय स्थल के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग की 10.11 एकड़ भूमि को पर्यटन विभाग को निःशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की है। गंगा नदी के किनारे स्थित मोकामा शहर प्राचीन काल से अंग, मगध और मिथिला तीन जनपदों के संगम स्थल के रूप में ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व रखता है। इसके निकटवर्ती सिमरिया घाट पर अर्ध कुंभ मेला आयोजित होता है, जो इसे धार्मिक दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण बनाता है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तिरूमला तिरूपति देवस्थानम्, तिरूपति (आंध्र प्रदेश) ने इस भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त समेकित सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पर्यटकीय स्थल के निर्माण का प्रस्ताव दिया है। यह संस्थान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरकारी ट्रस्ट है, जो न केवल तिरुपति स्थित प्राचीन देवस्थानों का प्रबंधन करता है, बल्कि विभिन्न राज्यों में मंदिर, वेदपाठशाला, विश्वविद्यालय, अस्पताल एवं सामाजिक संस्थान भी संचालित करता है। इस परियोजना के निर्माण एवं प्रबंधन का संपूर्ण व्यय तिरूमला तिरूपति देवस्थानम् द्वारा किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से भूमि 99 वर्ष की लीज पर मात्र 1 रुपये के टोकन शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी |

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। आठ अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में करीब 1 हजार करोड़ की लागत से भव्य सीता मंदिर का भूमिपूजन किया। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 जुलाई को 550 करोड़ की लागत से वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप का उद्घाटन किया और अब मोकामा में तिरुपति मंदिर बनाने के लिए लगभग 10 एकड़ जमीन का तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्, तिरुपति, आंध्र प्रदेश के साथ समझौता किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थल के विकसित होने से मोकामा और आसपास के क्षेत्र का तीव्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही गया विष्णुपद मंदिर, मां जानकी मंदिर पुनौराधाम और दूसरे प्रमुख मंदिरों को जोड़ते हए धार्मिक पर्यटन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा।

Chhapra: शहर में नवरात्र मेले के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने 29 सितंबर 2025 से मूर्ति विसर्जन होने तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव का आदेश जारी किया है। 13 सितंबर को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश (संख्या-9205/सिथo) के तहत ये नियम लागू रहेंगे।

बड़े वाहनों पर रोक

1. मांझी-रिविलगंज रोड से छपरा आने वाले बड़े वाहन ब्रह्मपुर चौक से कोपा-एकमा जाने वाली सड़क पर, विवेकानंद पब्लिक स्कूल बाईपास होते हुए उमधा–मेथवलिया मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

2. मलमालिया बनियापुर से आने वाली सभी बसें उमधा चौक से मेथवलिया चौक तक ही जाएंगी।

3. मेथवलिया चौक से फल-सब्जी एफसीआई वाहन सिर्फ बाजार समिति तक ही जाएंगे, आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

4. नेवाजी टोला से रामनगर मठिया मोड़ और नेवाजी टोला से गरखा डाला गांधी चौक की ओर बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

5. भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

बैरियर और ड्रॉप गेट की व्यवस्था

यातायात नियंत्रण के लिए इन स्थानों पर बैरियर/ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे–

  • उमधा चौक (भगवान बाजार जाने वाली मुख्य सड़क)
  • श्याम चौक
  • ब्रह्मपुर मोड़
  • मतवालिया चौक
  • साढ़ा टॉप नं.05 (सारण-जगदम कॉलेज दाना जाने वाली मुख्य सड़क)
  • नेवाजी टोला चौक
  • भिखारी ठाकुर चौक (पुलिस लाइन–गांधी चौक जाने वाली मुख्य सड़क)

छोटे वाहनों के लिए भी निर्देश

तीन पहिया और अन्य छोटे वाहनों के लिए भी अलग से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने इन्हें सख्ती से पालन करने की अपील की है।

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 में इस बार कला प्रेमियों के लिए एक विशेष आकर्षण जोड़ा गया है। मेला परिसर में सैंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभाशाली सैंड आर्टिस्ट भाग ले सकेंगे।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹50,000

प्रतियोगिता में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹50,000, द्वितीय स्थान पर आने वाले को ₹35,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार को ₹25,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

15 अक्टूबर, 2025 तक अपना आवेदन दे सकते हैं 

फेस्टिवल में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों को 15 अक्टूबर, 2025 तक अपना आवेदन जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सारण, छपरा के कार्यालय (श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह) में सीधे अथवा ईमेल आईडी – daco-saran@bihar.gov.in पर भेजना होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कला को प्रोत्साहन देना तथा सोनपुर मेले को सांस्कृतिक विविधता और सृजनात्मकता का मंच उपलब्ध कराना है।

Chhapra: समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल को उनकी कार्य क्षमता और सम्मेलन के प्रति समर्पण को देखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सारण प्रमंडल का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह मनोनयन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नई कार्यकारिणी के गठन के तहत किया गया है।

अग्रवाल ने इस दायित्व का निर्वहन करने का भरोसा जताया

सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश बंसल ने श्याम बिहारी अग्रवाल को सारण प्रमंडल का उपाध्यक्ष पद सौंपा है। श्याम बिहारी अग्रवाल को सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान, गोपालगंज, सिधवालिया, बरौली और मीरगंज का प्रभार दिया गया है। इस अवसर पर अग्रवाल ने सम्मेलन के प्रांतीय इकाई के प्रति अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस दायित्व का निर्वहन करने का भरोसा जताया।

प्रांतीय अध्यक्ष राकेश बंसल और प्रांतीय मंत्री अंजनी सुरेका ने श्याम बिहारी अग्रवाल को बधाई देते हुए उनके कार्य में सहयोग का भरोसा भी दिया। इस नियुक्ति से सारण प्रमंडल में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रति उत्साह और सक्रियता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की घोषणा के बाद पूरे सारण प्रमंडल में खुशी की लहर दौड़ गई। सारण प्रमंडल सचिव शंकर पंसारी,छपरा शाखा अध्यक्ष हरि कृष्ण चाँदगोठिया, सचिव विजय कुमार चौधरी, भगवती प्रसाद जगाती, प्रहलाद सोनी, अनिल भरतिया, जितेन्द्र जैन, सीवान शाखा अध्यक्ष कैलाश झुनझुनवाला,गोपालगंज शाखा अध्यक्ष विजय कुमार केडिया, सचिव अंकित अग्रवाल, सिधवालिया शाखा अध्यक्ष शशी केडिया, सचिव सुरेश मंत्री, बरौली शाखा अध्यक्ष दिनेश रूँगटा, सचिव मुकेश कुमार तुलस्यान, मीरगंज शाखा अध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव मुरारीलाल पोद्दार बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल थे।

Entertainment: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज़ होते ही लोगों की जुबान पर छा गई थी और उनकी खूब सराहना हुई थी। पहली ही सीरीज से आर्यन ने इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना ली। अब इसी राह पर एक और स्टार किड कदम रखने जा रही हैं, जिनके माता-पिता साउथ इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। सूर्या और ज्योतिका की बेटी दीया ने निर्देशन की दुनिया में एंट्री ले ली है।

सूर्या ने पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी को ढेरों शुभकामनाएं दीं

सिर्फ 17 साल की उम्र में दीया ने अपने माता-पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए फिल्मी सफर की शुरुआत की है। हालांकि उन्होंने अभिनय नहीं, बल्कि आर्यन खान की तरह कैमरे के पीछे रहकर अपना हुनर दिखाने का रास्ता चुना है। दीया ने अपने पारिवारिक बैनर 2डी एंटरटेनमेंट के तहत बनी डॉक्यू-ड्रामा शॉर्ट फिल्म ‘लीडिंग लाइट’ से निर्देशन में डेब्यू किया है। इस खास मौके पर सूर्या और ज्योतिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी को ढेरों शुभकामनाएं दीं।

‘लीडिंग लाइट’ इन दिनों लॉस एंजिल्स के रीजेंसी थिएटर में ऑस्कर क्वालीफाइंग रन के तहत प्रदर्शित की जा रही है, जो दीया के करियर की एक बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है। यह फिल्म उन महिलाओं की जिंदगी और उनके संघर्षों को उजागर करती है, जो बॉलीवुड में पर्दे के पीछे लाइटिंग जैसे अहम काम को संभालती हैं, लेकिन अक्सर अनदेखी रह जाती हैं। उनकी कहानियां शायद ही कभी दर्शकों तक पहुंच पाती हैं। ऐसे संवेदनशील और अनोखे विषय को चुनकर डेब्यू करना दीया के साहस और दूरदर्शिता को दर्शाता है। यह शॉर्ट फिल्म 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रोज़ाना रीजेंसी थिएटर में प्रदर्शित की जा रही है। अपने अनोखे दृष्टिकोण और दमदार नैरेटिव स्टाइल के कारण ‘लीडिंग लाइट’ दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी ध्यान खींच रही है। इस फिल्म का निर्माण सूर्या और ज्योतिका ने किया है। ऐलान करते हुए दोनों ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी दीया सूर्या द्वारा निर्देशित इस डॉक्यू-ड्रामा ‘लीडिंग लाइट’ का समर्थन करने पर गर्व है।

सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा की सबसे लोकप्रिय स्टार जोड़ियों में गिने जाते हैं। दोनों ने साल 2006 में शादी की थी और आज वे दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम दीया है, जबकि छोटे बेटे का नाम देव है। अपने व्यस्त फिल्मी शेड्यूल के बावजूद सूर्या और ज्योतिका परिवार के साथ समय बिताने पर खास ध्यान देते हैं। पहले यह कपल चेन्नई में रहता था, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए कुछ साल पहले उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया।

Srinagar, 27 सितंबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) अशोक यादव ने शनिवार काे कहा कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड्स पर कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने की फिराक में हैं, लेकिन सुरक्षा बल सतर्क हैं और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।

सर्दियों की शुरुआत से पहले घाटी में घुसपैठ की कोशिशें हमेशा बढ़ जाती हैं: आईजी 

आईजी अशोक यादव ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सर्दियों की शुरुआत से पहले घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें हमेशा बढ़ जाती हैं। बर्फबारी से पहले हमेशा घुसपैठ की कोशिशें होती हैं। अभी लगभग दो महीने बाकी हैं और नवंबर तक घुसपैठ की संभावना बनी रहती है, क्योंकि उन्हें पता है कि अगले छह महीनों तक उनके पास कम मौके होंगे। इसलिए वे हमेशा घुसपैठ की कोशिश करते हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण घुसपैठ करना बहुत मुश्किल है।

आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में

उन्होंने कहा कि आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड्स पर घाटी में घुसपैठ करने के मौके की तलाश में इंतजार कर रहे हैं।बांदीपोरा और कुपवाड़ा सेक्टरों में हमारे एओआर (ज़िम्मेदारी वाले क्षेत्र) के सामने नियंत्रण रेखा के पार लॉन्च पैड्स पर आतंकवादी मौजूद हैं। वे घुसपैठ के मौके की तलाश में हैं, लेकिन सुरक्षा बहुत कड़ी है। कभी-कभी वे खराब मौसम का इंतज़ार करते हैं,लेकिन हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार और सतर्क हैं।

बीएसएफ के आईजी ने कहा कि सेना और बीएसएफ सतर्क है और उच्च तकनीक वाले निगरानी उपकरणों की मदद से नियंत्रण रेखा पर अच्छी तरह से नियंत्रण बनाए हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया है। जिस सतर्कता के साथ हम अपना कर्तव्य निभाते हैं, नई कार्यप्रणाली और नए निगरानी उपकरणों के कारण हमारे एओआर में घुसपैठ करना बहुत मुश्किल है।

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 में इस बार सैंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। फेस्टिवल में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रथम को 50,000 पुरस्कार

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 50,000 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को 35,000 रुपये तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

इसमें भाग लेने के इच्छुक सैंड आर्टिस्ट अपना आवेदन 15 अक्टूबर 2025 तक जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सारण, छपरा के कार्यालय (श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह) में हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं अथवा ईमेल आईडी daco-saran@bihar.gov.in पर भेज सकते हैं।

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रतिभाशाली गायकों के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया गया है। ‘सोनपुर आइडल सीज़न-1’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए ऑडिशन 15 अक्टूबर 2025 को छपरा स्थित श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह (आर्ट गैलरी) में होंगे।

बिहार राज्य के निवासी गायक कलाकार पात्र होंगे

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार राज्य के निवासी गायक कलाकार पात्र होंगे। जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 10 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे।

अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए प्रतिभागी 9031291904 और 8293075999 पर संपर्क कर सकते हैं।

New Delhi, 27 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज बिहार प्रवास के दौरान अररिया के फारबिसगंज में ‘सहरसा, पूर्णिया और भागलपुर’ भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा की एक्स पोस्ट के अनुसार, शाह का संबोधन दोपहर दो बजे शुरू होगा।

कार्यक्रम में नौ जिला के कार्यकर्ता होंगे शामिल 

बिहार भाजपा के एक प्रवक्ता के अनुसार, शाह इस दौरान फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में नौ जिलाें के लगफग पांच हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। वो करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर हवाई फील्ड मैदान के आपासपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को दिनभर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम में नौ जिला के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें क्रमशः अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बांका और नवगछिया आदि शामिल हैं। जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।