जाति जनगणना से वंशवाद की राजनीति का पर्दाफाश होगा: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जाति जनगणना का नोटिफिकेशन जारी करने का स्वागत किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि जाति जनगणना से वंशवाद की राजनीति का पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि अब जब जनगणना हकीकत बनने जा रही है, विपक्षी दलों के चेहरे बुझे हुए हैं। यह कदम जनता के अधिकार और विकास के आधार को मज़बूत करेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2026-27 भारत की सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक दिशा तय करने वाला काल होगा। गृहमंत्रालय के अनुसार जाति जनगणना का पहला चरण 1 अक्टूबर 2026 से हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में शुरू होगा और 1 मार्च 2027 से देशभर में लागू होगा। यह ऐतिहासिक फ़ैसला सिर्फ़ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ही ले सकती थी। दशकों से कांग्रेस और सपा जैसे दल सिर्फ़ जाति जनगणना की बातें करते रहे, लेकिन कभी इसे लागू करने का साहस नहीं दिखाया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी ने कहा कि जाति जनगणना कराने का निर्णय स्वागत योग्य है। सपा व कांग्रेस ने कभी इसके लिए पहल नहीं की है। अब भाजपा सरकार जाति जनगणना कराने जा रही है।

विश्व दिव्यांग दिवस में दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा सम्मान

राज्य स्तरीय पुरस्कार पाने को 25 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रयागराज: विश्व दिव्यांग दिवस तीन दिसम्बर को योगी सरकार दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए आवेदन मांगा है। यह आवेदन 25 जुलाई तक हर हाल में जमा करना होगा। यह जानकारी सोमवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने दी है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित श्रेणी के तहत दक्ष दिव्यांग कर्मचारी एवं स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणास्रोत हेतु, दिव्यांग के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास, दिव्यांगों के लिए बाधा मुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका, सर्वश्रेष्ठ ब्रेल प्रेस, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वेबसाइट, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ियों एवं दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते है।

जाने कहाँ और कैसे आवेदन करना होगा

अशोक कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली-2017 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाइट http://uphwd.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्तियों एवं संस्थाओं को अवगत कराना है कि उक्त श्रेणी अंतर्गत निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर दो प्रतियों में 25 जुलाई 2025 तक विकास भवन, प्रयागराज में कक्ष संख्या-13 स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन पर ट्रेन का ट्रायल परिचालन रहा सफल,सीआरएस इंस्पेक्शन के बाद शुरू होगा नियमित परिचालन

अररिया : अररिया-गलगलिया 111 किलोमीटर नया रेल लाइन बनकर तैयार हो गया है।2145 करोड़ रूपये की लागत से इस नए रेल लाइन का निर्माण हुआ है।जिस पर रेलवे की ओर से सोमवार को ट्रेन के परिचालन का ट्रायल किया गया,जो पूरी तरह सफल रहा।

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी,कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार सहित रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम ट्रायल ट्रेन के परिचालन को लेकर स्पेशल सैलून वाली ट्रेन के साथ अररिया कोर्ट स्टेशन पहुंचे।जहां स्थानीय रेलवे के अधिकारियों के साथ अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ट्रायल ट्रेन की सवारी की।

बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारियों के साथ सांसद के संग भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,अविनाश कुमार सिंह,आकाश राज समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रायल ट्रेन की सवारी की।ट्रायल परिचालन के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन रुकी, जहां स्टेशन पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे और पहली बार इस इलाके में ट्रेन की सीटी सुनकर उत्साहित थे।ट्रायल ट्रेन के परिचालन के बाद जल्द ही इस रेलखंड का निरीक्षण रेल सुरक्षा आयुक्त के द्वारा किया जाएगा और उसकी स्वीकृति के बाद नियमित तौर पर इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

हालांकि मौके पर मौजूद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का सौगात आमलोगों को मिलने और नियमित तौर पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने की बात कही।सांसद ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह नई रेल लाइन उनका सपना रहा है और जल्द इस नई रेल लाइन निर्माण कार्य में किसी तरह का अवरोध पैदा न हो,इसके लिए मंत्रालय से समय समय पर मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से पैसे आवंटन का सफल प्रयास किया गया।फलस्वरूप तीन साल में यह नई रेललाइन बनकर तैयार हो गया है।

उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और मिट्टी भराई का काम चल रहा था तो विपक्षी दल के साथ कई लोग नकारात्मक बातें कर रहे थे।लेकिन महज तीन साल के भीतर 111 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है तो मुमकिन है।उन्होंने जल्द ही विधानसभा चुनाव से पहले इस रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन के शुरू होने की आशा व्यक्त की।

वहीं मौके पर एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि यह इंस्पेक्शन किए गए कार्य को लेकर आश्वस्त को लेकर किया गया इंस्पेक्शन था,जिसमें यह देखा गया कि जो कार्य हुए हैं,वे सही हुए या नहीं और कार्य में कोई कमी तो नहीं है।उन्होंने बताया कि इससे पहले स्टोन लदे मालवाहक ट्रेन का परिचालन इस रेलखंड पर सफलतापूर्वक किया गया था।जिसके बाद आज ट्रायल ट्रेन का परिचालन सफल रहा है।उन्होंने बताया कि रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) को इंस्पेक्शन के लिए लिखा गया है।जिसमें रेल सुरक्षा आयुक्त अपने तय मानकों के आधार पर इसका निरीक्षण करने के उपरांत रिपोर्ट देंगे।जिसके बाद इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को लेकर निर्णय लिया जाएगा।हालांकि उन्होंने जल्द ही ट्रेन परिचालन शुरू होने की संभावना जताई।

मुख्यमंत्री ने मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना एलिवेटेड/एटग्रेड सड़क का किया लोकार्पण

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिला के भूपतिपुर में आयोजित कार्यक्रम स्थल से मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना अंतर्गत 1105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का लोकार्पण किया।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पथ के निर्माण से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर जाने में लोगों को सुविधा होगी। साथ ही दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में आना-जाना भी अब बेहद आसान हो जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि पटना को जाम मुक्त बनाने और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में यह एलिवेटेड सड़क काफी उपयोगी होगी। इस एलिवेटेड सड़क के शुरू होने से राजधानी के दक्षिणी इलाकों में रहनेवाले लाखों लोगों को यातायात में काफी सहूलियत होगी एवं आवागमन में समय की बचत होगी।

मुख्यमंत्री लौटने के क्रम में सिपारा के पास रुके। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर पर आकर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बचे हुये कार्य को दो माह में पूर्ण करें।सिपारा से महुली एलिवेटेड पथ पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से होकर लोग अब सफर कर सकेंगे और सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी हो जाएगी।

लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का भूपतिपुर से पुनपुन तक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुनपुन में रुके और वहां उपस्थित लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

अब सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी के बाद लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा
• 102 एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों को घर तक पहुंचायी जायेगी
• पहले से भी प्रसव के बाद मिलती थी एंबुलेंस की सुविधाए
• स्वास्थ्य विभाग के पहल से लाभार्थियों के लिए आर्थिक स्थिति नहीं बनेगी बाधा
छपरा। स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और जनोपयोगी बनाने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को भी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। अब स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के हित में एक और पहल की है। अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण या पुरूष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रभारी रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रिय रंजन राजू ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
मरीजों के घर वापसी के लिए दी जायेगी सुविधा:
यह व्यवस्था पहले से ही अन्य चिकित्सा सेवाओं जैसे कि प्रसव के बाद महिलाओं, नवजात शिशुओं और गंभीर मरीजों के लिए की जा रही है। अब इसी व्यवस्था के अंतर्गत बंध्याकरण ऑपरेशन और पुरुष नसबंदी के बाद मरीजों के घर वापसी के लिए भी यह सेवा दी जाएगी। सभी सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है कि नसबंदी के बाद सभी मरीज को घर भेजने के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा का निशुल्क उपयोग सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाना तथा लाभार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। अब बंध्याकरण/नसबंदी के बाद मरीजों और उनके परिजनों को परिवहन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सशक्त किया जा सके तथा किसी लाभार्थी की आर्थिक स्थिति बाधा ना बने।
सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध:
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन के दो साधन हैं। पहला स्थायी और दूसरा अस्थायी। स्थायी साधन में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा पीएचसी स्तर से लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है, जबकि अस्थायी साधन के रूप में छाया, माला-एन, अंतरा, कॉपर-टी व कंडोम की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा की स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर पर भी पर व्यवस्था की गयी है। जहां योग्य और इच्छुक लाभार्थी जाकर सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी इच्छुक लाभार्थी परिवार नियोजन संबंधी जानकारी के लिए सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह पहल ना केवल जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में प्रभावी साबित होगी, बल्कि मरीज-केंद्रित सेवाओं को भी मजबूती प्रदान करेगी।

ईरान ने सूरज निकलने से पहले इजराइल पर मिसाइलों की बौछार की, हाइफा बिजली संयंत्र आग की लपटों में घिरा

तेहरान:  प्रतिशोध की आग में जल रहे ईरान ने आज सूरज निकलने से पहले इजराइल पर मिसाइलों की बौछार कर दी। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स की यह बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल के तेल अवीव और हाइफा में लक्ष्यों पर गिरीं। इससे पहले रात को भी ईरान ने मिसाइलों से हमला किया। ईरान 13 जून को हुए इजराइली हवाई हमले में अपने सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत से बौखलाया हुआ है।

ईरान की न्यूज एजेंसी तस्नीम, सरकारी एजेंसी इरना और तेहरान टाइम्स अखबार की खबरों में ईरान के इजराइल के खिलाफ हवाई हमले की जानकारी दी गई है। खबरों के अनुसार, ईरान ने ताजा हमले में तेल अवीव, हाइफा, बेन गुरियन हवाई अड्डे और नेवातिम एयरबेसल गोलान हाइट्स में लक्ष्यों को निशाना बनाया। ईरान ने पिछले तीन दिनों में कई इजराइली सैन्य इमारतें जमींदोज कर दी हैं। ईरानी सशस्त्र बलों ने सोमवार सुबह फिलिस्तीन के कब्जे वाले इजराइली क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने घोषणा की कि इस बार दुश्मन की रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया गया। ईरानी मिसाइलों ने हाइफा बिजली संयंत्र को नुकसान पहुंचाया है।

खबरों के अनुसार, इजराइली आर्मी रेडियो ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि इजराइली वायुरक्षा कम से कम 10 ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में असमर्थ रही। ईरानी ड्रोन हमले के बाद कब्जे वाले क्षेत्रों के उत्तर में चेतावनी सायरन बजने शुरू हो गए। अल जजीरा की खबर के अनुसार, ईरानी मिसाइल हमलों की आठवीं लहर इजराइल के लिए विनाशकारी रही।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, ऑनलाइन प्रसारित फुटेज में हाइफा बिजली संयंत्र आग की लपटों में घिरा रहा। इसके बाद व्यापक बिजली कटौती की सूचना मिली। कई वीडियो में शवों को निकालने के लिए बड़ी संख्या में एम्बुलेंस को इकट्ठा होते हुए दिखाया गया। इससे पहले आधीरात को ईरान ने नेगेव रेगिस्तान और किर्यत गत के साथ-साथ हाइफा के अन्य क्षेत्रों में रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाया। नेगेव रेगिस्तान में डिमोना परमाणु परिसर और गुप्त मिसाइलों का तैनाती स्थल हैं। किरयात गाट इजरायल के सैन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण अर्धचालक विनिर्माण केंद्र है। पिछले दिनों, ईरान ने शासन की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी और कब्जे वाले क्षेत्रों में 150 से अधिक सैन्य और खुफिया साइटों पर हमला किया।

इरना ने दावा किया है कि ईरान पुलिस ने मोसाद के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के पुलिस कमांड के प्रवक्ता सईद मोंटेजर अल-महदी ने रविवार को कहा कि दोनों को तेहरान प्रांत के रे काउंटी के जिले फशाफुयेह में 200 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक और 23 ड्रोन, लॉन्चर और दूसरे उपकरणों के साथ दबोचा गया।

महिला विश्व कप 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, जानें वेन्यू और पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जहां मेज़बान भारत की टीम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका से भिड़ेगी।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का राउंड-रॉबिन चरण 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 29 और 30 अक्टूबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान: बहुप्रतीक्षित मुकाबला 5 अक्टूबर को

महिला विश्व कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछली भिड़ंत 2022 विश्व कप में माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) में हुई थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था।

सेमीफाइनल और फाइनल का प्रारूप

राउंड-रॉबिन चरण के बाद अंक तालिका की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान की टीम से, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें आमने-सामने होंगी।

महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट रोमांच और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहने की उम्मीद है, खासकर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह चरम पर है।

प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

नई दिल्ली:  साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री और सहयोग के प्रतीक के रूप में दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर फोटो साझा करते हुए इसे भारत-साइप्रस मैत्री और साझी वैश्विक दृष्टि का सम्मान बताया। यह सम्मान दोनों देशों के बीच स्थायी और विश्वसनीय संबंधों का प्रमाण है।

सम्मान स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। उन्होंने साइप्रस के राष्ट्रपति, सरकार और जनता के प्रति आभार जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत की प्राचीन सोच ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ को मिली वैश्विक मान्यता है, जो शांति और समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को प्रेरित करती है।

प्रधानमंत्री ने इसे भारत-साइप्रस संबंधों को और मजबूत व बहुआयामी बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार दोनों देशों की शांति, संप्रभुता और विकास के प्रति साझा निष्ठा को दर्शाता है।

जम्‍मू-कश्मीर की चेरी हुई वैश्विक, पहली अंतरराष्ट्रीय खेप को दिखाई गई हरी झंडी

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर के बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तत्वावधान में प्रीमियम गुणवत्ता वाली कश्मीरी चेरी की पहली अंतरराष्ट्रीय खेप को आधिकारिक तौर पर रवाना किया गया, जो वैश्विक ताजा उपज बाजारों में घाटी के प्रवेश करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि जम्मू-कश्मीर से प्रीमियम चेरी की पहली वाणिज्यिक खेप सऊदी अरब और यूएई के लिए रवाना हुई। इससे हमारे चेरी किसानों के लिए एक बड़ा बाजार खुल गया है, जिन्हें अब अपनी उपज के लिए बेहतर कीमत मिलेगी। पीयूष गोयल ने आगे लिखा है मोदी सरकार भारत को प्रीमियम कृषि उत्पादों के वैश्विक आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थापित करने के लिए रसद संबंधी कमियों को दूर करने में जुटी है।

ये उपलब्धि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के तत्वावधान में हासिल की गई है। ताजा चेरी की यह पहली खेप संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब को निर्यात की जा रही है, जो कश्मीरी बागवानी उत्पादों के लिए एक संरचित वैश्विक निर्यात पाइपलाइन की शुरुआत है।

प्रयागराज से राठ जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, 23 घायल

बांदा:  प्रयागराज से राठ की ओर जा रही मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस सोमवार तड़के करीब चार बजे बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल और अलिहा गांव के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। हादसे में करीब 23 मजदूर घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के समय बस में सवार अधिकांश मजदूर गहरी नींद में थे। दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। मजदूर घायल हालत में किसी तरह खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस से बाहर निकले। आसपास के ग्रामीणाें ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बांदा भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

बस में सवार बिवार निवासी रानी देवी फूला ने बताया कि हमने कई बार चालक से कहा कि बस धीरे चलाए, लेकिन उसने नहीं सुना। उसकी हालत देखकर लग रहा था कि वह नशे में था। रफ्तार बहुत तेज थी और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।

क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि हमीरपुर जिले के मुस्करा, बिवार और राठ इलाकों के करीब 70 मजदूर प्रयागराज ईंट-भट्ठों पर काम कर वापस लाैट रहे थे। बस में 10 से अधिक छोटे बच्चे भी सवार थे। जैसे ही बस आज सुबह ग्राम अलिहा के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से 23 घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अधिकांश घायलों को मामूली चोटें आई हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है। घायल मजदूरों का इलाज जारी है। हादसे की जांच की जा रही है,

इन घायलाें का उपचार चल रहा

रानी (30), क्रांति (24), शांति, प्रेमलता, चांदनी, रानी (24), आरती (07), लक्ष्मी (17), संतोषी (17), ज्योति (31), उर्मिला (40), रिजीका (07), अनुराग (09), अंजनी (30), भूरी (55), रोहिनी (17), देवीचरण (33), अनिल (16), माया (23), रचना (20), वीरवती (40), कल्ली (25) और नंदनी (22) शामिल हैं।

ऑपरेशन सिंदूर थीम पर सजेगा कोलकाता का लोकप्रिय दुर्गा पूजा पंडाल, भाजपा नेता सजल घोष कर रहे आयोजन

कोलकाता: कोलकाता के प्रतिष्ठित संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा पंडाल में इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के तहत आयोजन किया जाएगा। यह पूजा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए गए हालिया सीमा पार सैन्य अभियान को समर्पित होगी। इस पंडाल का आयोजन कोलकाता नगर निगम के वार्ड 50 के पार्षद और भाजपा नेता सजल घोष द्वारा किया जा रहा है।

घोष ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस वर्ष की थीम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संतोष मित्र स्क्वायर सर्वजनिन दुर्गोत्सव समिति राज्य सरकार से मिलने वाली वार्षिक आर्थिक सहायता को स्वीकार नहीं करेगी। घोष ने इस सहायता को “जनता के धन का दुरुपयोग” बताते हुए कहा कि जब राज्य सरकार मूलभूत नागरिक सेवाओं के लिए संघर्ष कर रही हो, तब इस प्रकार की मदद गैर-ज़रूरी है।

पिछले वर्ष भी कई अन्य पूजा समितियों ने यह आर्थिक सहायता ठुकरा दी थी। उस समय आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना तथा प्रशासन द्वारा कथित रूप से मामले को दबाने की कोशिशों को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा गया था।

संतोष मित्र स्क्वायर दुर्गा पूजा को राज्य की उन गिनी-चुनी बड़ी पूजा समितियों में शुमार किया जाता है, जिनका नियंत्रण सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के हाथ में नहीं है। यह राज्य की एकमात्र प्रमुख पूजा है जिसका नेतृत्व भाजपा नेता कर रहे हैं, और यह आकार और दर्शकों की भीड़ के मामले में तृणमूल समर्थित आयोजनों को टक्कर देती है।

वर्ष 2023 में यहां की थीम अयोध्या स्थित राम मंदिर थी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे।

इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को थीम बनाए जाने से राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में इस नाम को “राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित” बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर “सिंदूर का बाज़ारीकरण” करने का आरोप लगाया।

इसके जवाब में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री पर पाकिस्तानी नैरेटिव दोहराने का आरोप लगाया है।

: जिले में सऊदी अरब भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। तीन अलग-अलग लोगों से पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई है। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निश्चल डीह निवासी मारूफ, पचपेड़वा क्षेत्र के हिसामपुर हरखड़ी निवासी रिजवान अहमद और कोहरगड्डी के अतीकुर्रहमान ने बीते दिनाें मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की। शिकायत में बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी निवासी तीन लोगों ने एजेंट बनकर उनसे अपने बैंक के खाते में अलग-अलग पांच लाख रुपये से अधिक धनराशि लिए हैं। इसके बाद महीनों तक वीजा के नाम पर उन्हें टरकाया गया, लेकिन अब तीनों ने बातचीत बंद कर दी है और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री आइजीआरएस पाेर्टल पर प्राप्त हुई। उसकी जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।