नेपाल से भागे कई कैदियों को भारतीय सुरक्षा कर्मियों सीमा पर पकड़ा, वापस सौंपा

अररिया:  नेपाल की जेलों से भागे कैदी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर उन्हें वापस नेपाली सेना के हवाले कर दिया है। भारत से सटे सीमावर्ती जिलों को एहतियातन पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

नेपाल में ‘जेन जी’ के प्रदर्शन के दौरान राजधानी काठमांडू से लेकर विराटनगर, बीरगंज, राजविराज, दुहबी, इटहरी, कप्तानगंज और दीवानगंज तक में कोई भी ऐसा पहाड़ी या तराई इलाका नहीं है, जहां प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी नहीं हुई हो। इस दौरान कई जेलों को भी निशाना बनाया गया और बंदियों को भगा दिया गया। भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश में भारत के सुरक्षा कर्मियों ने बंदियों को पकड़ कर नेपाली सेना के हवाले कर दिया है।

नेपाल के विभिन्न जिलों के जेलों को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। काठमांडू की नक्खू, महोतरी जिला का जलेश्वर स्थित जेल,पोखरा जेल, रोतहट के गौर जिले के साथ ही अररिया जिला से सटे सुनसरी जिले की झुमका जेल और सप्तरी जिला जेल पर हमला कर हजारों की संख्या में कैदियों को भगा दिया गया। जोगबनी सीमा से महज छह किलोमीटर दूर विराटनगर जेल तोड़ने की भी बुधवार दोपहर को कोशिश की गई, लेकिन नेपाल सेना ने मोर्चा संभालते हुए उसे नाकाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों के जेलों में घुसने के बाद सुरक्षाकर्मी पीछे हट गए, जिसका फायदा उठाकर जेल में बंद बंदी आराम से बाहर निकल गए। काठमांडू की नक्खू जेल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने इसी जेल में बंद थे, उन्हें उनके समर्थकों ने घर पहुंचाया।फरार होते समय कैदी अपने निजी समान के साथ ही जेल के समानों और जेल से असलहों को भी अपने साथ लेकर निकल गए।

जोगबनी सीमा से तकरीबन 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुनसरी जिला की झुमका जेल और सप्तरी जिला में भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर कैदियों को अपने साथ छुड़ाकर ले गए। झुमका जेल के जेलर सुवास लामिछाने ने जेल से बंदियों के फरार होने की पुष्टि की है। जेलर सुवास लामिछाने के अनुसार,देर रात जेन जी प्रदर्शनकारियों के नाम पर पहुंचे उपद्रवियों का एक समूह जेल पर हमला कर कैदियों को बाहर निकालकर अपने साथ ले गए।

इस जेल में दो ब्लॉक ए और बी में कुल 1098 बंदियों के होने की जानकारी उन्होंने दी। जेलर सुवास लामिछाने ने बताया कि समूह के द्वारा बल प्रयोग कर बंदियों को भगाया है। जेल से अधिकांश कैदी भाग चुके हैं और कई कैदी अपने साथ जेल के समानों के साथ हथियार भी लेकर चले गए।स्थिति अनियंत्रित होने के बाद सेना को सूचना दी गई, जिसके बाद बुधवार सुबह कुछ कैदियों को पकड़ कर वापस जेल में लाया गया है।

नेपाल में जेल तोड़ने के बाद बाहर आए कई कैदियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने भी दर्जनों बंदियों को पकड़कर नेपाल पुलिस और सेना के हवाले किया है। जेल ब्रेक की घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा पर बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है और नेपाल से आने वाले लोगों को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। भारतीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

इस बीच नेपाल सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने प्रदर्शनकारियों को सख्त चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की हिदायत दी। नेपाल सेना की ओर से सीमा पार विराटनगर में बुधवार को भी कर्फ्यू रही।

अररिया जिले के जिलाधिकारी (डीएम) अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार, एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार बीते देर शाम तक जोगबनी मुख्य सीमा पर कैंप कर एसएसबी और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। जेल ब्रेक के बाद नेपाल से आने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और उसकी मुकम्मल जांच का आदेश एसएसबी जवानों और पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।

मदरसा-स्कूलाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोर-किशोरियों को खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल की दवा
• जीविका दीदीयों- विकास मित्र और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से किया जायेगा जागरूक
• 16 सितंबर को विशेष अभियान का होगा आयोजन
• 19 सितंबर को होगा मॉप-अप राउंड
• स्वास्थ्य-शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के सहयोग से चलेगा अभियान

छपरा। जिले में कृमि से बचाव के लिए 1 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी। इसके लिए जिले में 16 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत जिले के सभी मदरसा-निजी और सरकारी विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों, आईटीआई और पॉलिटेकनिक कॉलेज के किशोर-किशोरियों को दवा खिलायी जायेगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि जो बच्चे 16 सितंबर को किसी कारणवश दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर (मॉप-अप दिवस) को दवा दी जाएगी। जिसके अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल (400 मिली ग्राम) दवा उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक में खिलाई जायेगी। सारण में 24 लाख 73 हजार 921 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

1 से 5 वर्ष तक बच्चों को आगनबाड़ी केंद्रों पर खिलायी जायेगी दवा:
डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि 1 से 5 वर्ष तक के आंगनबाड़ी में पंजीकृत एवं अपंजीकृत बालक और बालिकाओं को आंगनवाड़ी केन्द्र पर अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन तलिकानुसार (तालिका-क) सेविका स्वयं खिलाना सुनिश्चित करेंगी। किसी भी स्थिति में बच्चों/अभिभावक को अल्बेण्डाजोल की गोली घर ले जाने के लिए नहीं दिया जाएगा। 6 से 19 वर्ष के वैसे सभी बच्चे जो विद्यालय में पंजीकृत हैं परन्तु नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाते हैं, एवं विद्यालय में अपंजीकृत बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन तालिकानुसार सुनिश्चित किया जायेगा। 6 से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, कस्तुरबा विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय एवं निजी विद्यालय सहित सभी तकनीकी संस्थानों (पॉलिटेक्निक, आई० टी० आई० आदि) एवं गैर तकनीकी संस्थान के माध्यम से कृमिनाशन हेतु अल्बेंडाजोल की गोली शिक्षक द्वारा स्वयं खिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

जीविका एवं पंचायती राज के माध्यम से समुदाय मे सामाजिक जागरूकता:
विकास मित्र अपने क्षेत्र में समुदाय को जागरूक करेंगे एवं राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम के दिन 01-19 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी केंद्र पर बुलाकर उन्हें कृमिमुक्ति की दवाई खिलवायेंगे। विकास मित्रों को कार्यक्रम की विशेष जानकारी हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा हैंडआउट भेजने का प्रावधान किया गया है। जीविका एवं पंचायती राज के माध्यम से समुदाय मे सामाजिक जागरूकता फैलाने एवं कार्यक्रम के प्रति लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य मे स्वयं सहायता समूहों एवं स्वैक्षिक संस्थाओ का सहयोग लिया जाये।

इन बच्चों को नहीं खिलायी जोयगी दवा:
1-19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति दवाई खिलाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि बच्चे में सर्दी, खाँसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, किसी बीमारी का लक्षण तो नहीं है अथवा पूर्व से किसी प्रकार की दवा आदि का सेवन तो नहीं कर रहा है। उपरोक्त वर्णित लक्षण वाले बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा नहीं खिलायी जानी है।

छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन

छपरा : जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने किया।

पहला मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा यदुनंदन महाविद्यालय, छपरा के छात्रों के बीच हुआ जिसमें जगलाल चौधरी महाविद्यालय की टीम विजयी रही। दूसरा मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा की छात्राओं के बीच हुआ, जिसमें रामजयपाल महाविद्यालय की टीम विजेता रही।

मैच के दौरान जेपीयू खेल पदाधिकारी प्रो. राजेश नायक, रेफरी रमेश सिंह, कॉलेज के क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, प्रो. आर. के. वर्मा, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सावन रॉय, डॉ. पुष्पलता हंसडक, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कुमारी मनीषा, डॉ. पवन कुमार प्रभाकर, डॉ. मो. जिआउल होदा अंसारी, राकेश कुमार, डॉ सूर्यदेव राम, डॉ. रामनाथ, सुकृति, डॉ.अबू रसीद, दिलीप कुमार पंडित, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, रविकांत, राकेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे। 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 13 दिसम्बर को होगा।

अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिये

वाराणसी:  रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग पर 04608/04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04608 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 09.40 बजे प्रस्थान कर ब्यास जं. से 10.12 बजे, जलन्धर सिटी सेे 10.50 बजे, फगवाड़ा से 11.14 बजे, ढंडारीकला से 12.10 बजे, सरहिन्द से 12.56 बजे, राजपुरा से 13.12 बजे, अम्बाला कैंट से 13.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 14.37 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, बरेली से 19.37 बजे, सीतापुर से 23.00 बजे दूसरे दिन गोण्डा से 02.10 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे तथा सीवान से 07.20 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04607 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 13.07 बजे, गोरखपुर से 15.50 बजे, गोंडा से 18.20 बजे, सीतापुर से 21.30 बजे दूसरे दिन बरेली से 00.58 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, सहारनपुर से 06.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.23 बजे, अम्बाला कैंट से 08.18 बजे, राजपुरा से 08.43 बजे, सरहिन्द से 09.18 बजे, ढंडारी कलां से 10.50 बजे, फगवाड़ा से 11.42 बजे, जलन्धर सिटी से 12.15 बजे तथा ब्यास से 12.50 बजे छूटकर अमृतसर 13.30 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

सेक्टर पदाधिकारी जिला के होते हैं एम्बेसडर: जिलाधिकारी

केवल निष्पक्ष रहें नहीं बल्कि दिखें भी, आचार संहिता को आचार व्यवहार में करें शामिल

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को गरखा विधानसभा क्षेत्र के मतदान तैयारी की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा पहले से तय कार्यसूची के अनुसार बिन्दुवार प्रारम्भ की गयी सबसे पहले मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) की अनुपलब्धता का प्रतिवेदन देखा गया। मतदान केंद्र स्थल और पहुंच पथ के अनुसार वाहनों के आकलन की समीक्षा के क्रम में वाहन अधिग्रहण की योजना, प्राईवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक, पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक तथा टैगिंग, वाहन की पार्किंग की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की टैगिंग, वाहन के प्रकार के अनुसार रूट चार्ट की तैयारी का जायजा लेते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच व सम्पर्क पथ को चिन्हित कर वाहन परिचालन आंकलन करने का निदेश दिया गया। मतदान केन्द्रों का अक्षांश, देशान्तर अद्यतन करने के साथ सेक्टर और मतदान दल के लिए अलग डिस्पैच सेंटर से बूथ और वहां से कलेक्शन सेंटर का रूटचार्ट और नजरी नक्शा ससमय तैयार किया जाए।

सेक्टर पदाधिकारियों को भेद्यता मानचित्रण का तरीका बताते हुए प्रपत्र-2, 3, 7 एवं 8 का प्रतिवेदन, मतदान केन्द्रवार वीएम-2, सेक्टर वार वीएम-3 संधारित करने का निदेश दिया गया। उक्त प्रतिवेदन सभी थाना, प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी और आरओ के स्तर पर आवश्यक रूप से संधारित कर उपलब्ध रखने का निदेश दिया गया।

अर्द्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा बल के आवासन और परिवहन आदि का आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए चयनित स्थलों का व्यक्तीगत रूप से भ्रमण कर सभी आधारभूत सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मतदान प्रतिशत बढाने हेतु कार्य योजना की समीक्षा करते हुए विगत लोक सभा एवं विधान सभा चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले 20-20 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उन इलाकों में स्वीप का अभियान तेज कर लोगों को प्रेरित और जागरूक करने का निदेश दिया गया। साथ ही महिला संचालित बूथ, मिक्स बूथ, दिव्यांग बूथ, यूथ बूथ निर्माण के लिए अभी से चिन्हित कर अवश्यक तैयारी का निदेश दिया गया।

विधानसभा के लिए डिस्पैच सेन्टर तथा वजगृह निर्माण की समीक्षा करते हुए आवंटित इवीएम को प्राप्त कर भंडारण, कमीशनिंग स्थल, तैयार इवीएम के भंडारण, डिस्पैच सेंटर पर सुरक्षा और अन्य मानकों का प्रतिस्थापन, पार्टी मिलान, ब्रीफिंग, वितरण काउन्टर, पोल्ड इवीएम स्ट्रॉन्गरूम, मतगणना केंद्र आदि का स्थल आंकलन और ससमय तैयारी का जायजा लेते हुए उन्हें ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने एवं प्राप्त दावा-आपत्ति प्रपत्र-6, 7, 8 का नियमानुसार ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया।

विधि-व्यवस्था के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए शस्त्र अनुज्ञप्ति एवं शस्त्र दुकानों का सत्यापन, क्षेत्र में स्थायी चेक पोस्ट के संचालन, लंबित वारंटो, एनबीडब्लु का निष्पादन, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 के तहत बंध पत्र, सीसीए की कार्रवाई, बीएनएसएस एवं एनएसए के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रस्तावों की स्थिति, आर्म्स ऐक्ट के तहत दर्ज कांडों की स्थिति, डेली लॉ ऐंड ऑर्डर प्रेषण की पूर्व तैयारी, सघन वाहन जांच, गश्ती, निगरानी एवं आसूचना संग्रहण संबंधी कार्रवाई, नदी पार के मतदान केन्द्रों के लिए तैयारी रिपोर्ट का जायजा लेते हुए कमियों को इंगित किया गया और उन्हें तत्काल अद्यतन करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी मिंटू चौधरी, एआरओ सह बीडीओ सदर विनोद आनंद, गरखा बीडीओ रत्नेश रवि आदि उपस्थित थे।

सारण जिला के 419511 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में अगस्त माह के पेंशन की राशि 46.71 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से की गई अंतरित

हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में आ रही है पेंशन की राशि

जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थी माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे जुड़े

समाहरणालय सभागार,छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित लगभग 80 लाभार्थी भी रहे मौजूद

लाभार्थी दिखे काफी प्रसन्न, राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.13 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अगस्त माह के पेंशन की राशि 1263.95 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 429602 लाभार्थियों के खाते में 48.15 करोड़ हुई अन्तरित।

राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। सारण जिला में भी जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम समाहरणालय,सभागार छपरा में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अमन समीर सहित अन्य पदाधिकारी एवं लगभग 80 की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि ₹400 प्रतिमाह से ₹1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42928 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7695 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129482 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18037 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 38551 लाभार्थी तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 192909 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Bhagalpur, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र कासिमपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक हाथ में देसी कट्टा लेकर डीजे की धुन पर डांस कर रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन इस वीडियो में युवक निडर होकर कट्टा लहराता नजर आ रहा है।

यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है

इस मामले को लेकर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि वीडियो प्रकाश में आया है। इसके संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और गोराडीह थाना को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच पूरी होने के बाद संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों के बीच यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच कब तक पूरी होती है और आरोपी युवक के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, दे कुमार आशीष द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण निर्माण परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-08.09.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

1. शराब कारोबार में:-07 अभियुक्त
2. शराब सेवन में:-13 अभियुक्त
3. वारंट में:-01 अभियुक्त
4. हत्या का प्रयास में:-01 अभियुक्त
5. आर्म्स एक्ट:-01 अभियुक्त
6. हत्या में:-01 अभियुक्त
7. अपहरण में:-02 अभियुक्त
8. गृहभेदन में:-01 अभियुक्त
9. अन्य में:-01 अभियुक्त

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-71 वाहनों से 1,10,500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-126 ली०, विदेशी शराब-32.34 ली0, स्कूटी-01, मोटरसाइकिल-02, मोबाईल-03, कट्टा-01, कारतूस-02, अपहृता-03, हथौड़ी एवं रेती बरामद।

दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी पूजा समितियां पूरी मेहनत से जुटी हुई हैं और पंडालों को नया रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बार श्रद्धालुओं को पारंपरिक से लेकर आधुनिक थीम वाले पंडालों की झलक देखने को मिलेगी।

पिछले कुछ वर्षों से फिर से परंपरागत पंडालों का दौर लौट आया है। कपड़े और रंग-बिरंगे कागज की जगह अब घास-फूस और देसी अंदाज वाले पंडाल लोगों को ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं। इसी वजह से पूजा समितियां श्रद्धालुओं को लुभाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही हैं।

बनियापुर में बन रहा है ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की थीम पर पूजा पंडाल

बनियापुर में इस बार पूजा पंडाल अपनी खास थीम को लेकर सुर्खियों में है। पहलगाम की हृदयविदारक घटना के बाद सेना द्वारा चलाए गए मिशन ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से प्रेरित होकर इस पंडाल को तैयार किया जा रहा है। इसमें आतंकवाद के खात्मे का संदेश तो होगा ही, साथ ही नारी सशक्तिकरण को भी प्रमुखता से दर्शाया जाएगा।

पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि हम लोग इस बार देश में हुई इस हृदय विदारक घटना को सांस्कृतिक रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि लोगों को सामाजिक संदेश भी मिले।

50 लाख की लागत, लोकल कारीगरों को मिली अहमियत

पंडाल निर्माण पर करीब 50 लाख रुपये की लागत आ रही है। मूर्तियों पर भी खास खर्च किया गया है। इसके लिए कारीगरों को मोतिहारी से बुलाया गया है, जबकि पंडाल निर्माण का जिम्मा मांझी के कारीगर ओमप्रकाश और उनकी टीम संभाल रही है।

समिति का कहना है कि इस बार विशेष रूप से स्थानीय कारीगरों को प्राथमिकता दी गई है। पहले कोलकाता और अन्य राज्यों से कारीगर बुलाए जाते थे, जिससे खर्च काफी बढ़ जाता था। वहीं, लोकल कारीगरों के जुड़ने से न सिर्फ लागत घटी है बल्कि उन्हें रोजगार भी मिला है।

श्रद्धालुओं में उत्साह

इस थीम आधारित पंडाल को लेकर स्थानीय लोग भी बेहद उत्साहित हैं। श्रद्धालु इसे सांस्कृतिक और सामाजिक संदेश का अनूठा संगम मान रहे हैं।

Chhapra: आगामी गणतंत्र दिवस वर्ष 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों (स्वयं सेवक छात्र – छात्रा) के चयन के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को चयन शिविर का आयोजन किया गया।चयन शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने किया।

सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया

इस चयन शिविर में विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के अंगीभूत, सम्बद्ध तथा बी.एड. महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

चयन शिविर में सबसे पहले महाविद्यालय से आये स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाओं ने दौड़ में भाग लिया। इसके बाद स्वयं सेवको ने परेड में भाग लिया।इसके बाद विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में स्वयं सेवकों ने गायन,वादन, नृत्य, संगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

चयन शिविर में कुल सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक और स्वयंसेविका आगामी 13 सितम्बर को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय चयन शिविर में शामिल होंगे।

जयप्रकाश विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने कुलपति और चयन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत मशरख अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक के पद रिक्त रहने के कारण बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु नए अंचल पुलिस निरीक्षक को तैनात किया गया है।

इन्द्रदेव महतो को पद पर पदस्थापित किया गया है

पु०नि० इन्द्रदेव महतो, साईबर थाना, सारण को अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल के पद पर पदस्थापित किया गया है। उन्हें अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

Nepal: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीते दो दिनों से राजधानी काठमांडू और कई अन्य शहरों में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएँ हो रही थीं, ऐसे माहौल में उनका यह फैसला सामने आया है। इस्तीफा देने से पहले ओली ने पहली बार चल रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने राजधानी काठमांडू समेत देश के कई हिस्सों में हुई घटनाओं पर दुख जताया और कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है।

मुझे गहरा दुख है कि प्रदर्शन के दौरान ऐसी घटनाएं हुईं: ओली

ओली ने अपील की थी कि लोग संयम बरतें और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान खोजने में मदद करें। उन्होंने बताया कि हालात पर चर्चा के लिए उन्होंने शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

ओली ने कहा कि “मुझे गहरा दुख है कि प्रदर्शन के दौरान ऐसी घटनाएं हुईं। हमने हमेशा यह नीति अपनाई है कि संवाद से ही रास्ता निकलता है, हिंसा से नहीं।”