बुआलाेई तूफान से वियतनाम में अब तक 19 लोगों की मौत

हनोई:  वियतनाम के उत्तरी हिस्से में भारी तबाही मचाते हुए तूफान बुआलाेई से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में देश में मरने वालाे लाेगाें की संख्या मंगलवार काे बढ़कर 19 हाे गई जबकि हनाेई समेत कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हाे गए हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के कारण देश में अब तक 19 लाेगाें की माैत हो गयी है। इस दौरान हुई मूसलाधार बारिश ने हनोई सहित कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है जिससे उड़ानें और ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं हैं। क्षेत्र में स्कूल बंद हैं और हजारों घर जलमग्न हो चुके हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 88 लोग घायल हुए हैं जबकि 21 अन्य लापता हैं। बुआलाेई ने नघे अन और हा तिन्ह प्रांत काे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है जहां एक लाख से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। यहां लगभग 10 हजार हेक्टेयर से अधिक धान और अन्य फसलें बर्बाद हो गईं।

तूफान ने सोमवार को देश के केंद्रीय तट पर दस्तक दी थी जहां 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने आम जीवन ठप कर दिया।

गाैरतलब है कि वियतनाम की लंबी तट रेखा दक्षिण चीन सागर की ओर होने से यह क्षेत्र तूफानों के लिए अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। इससे पहले बुआलोई के कारण फिलीपींस में कम से कम 10 लोगों की माैत हाे गई।

ट्रू कलर्स की स्टॉक मार्केट में निराशाजनक शुरुआत, फ्लैट लिस्टिंग के बाद बना बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली:  डिजिटल टेक्सटाइल प्रिंटिंग इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्ट की सप्लाई करने वाली कंपनी ट्रू कलर्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में फ्लैट एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव की वजह से कंपनी के शेयरों पर लोअर सर्किट लग गया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 191 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।

आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग बिना किसी बदलाव के 191 रुपये के स्तर पर ही हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण थोड़ी देर में कंपनी के शेयर गिर कर 181.45 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गए। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण शेयर का लोअर सर्किट ब्रेक हो गया। इसके बावजूद कंपनी के शेयर ज्यादा बढ़त नहीं बना सके। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 183.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह पहले दिन के कारोबार के बाद कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 4.16 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।

ट्रू कलर्स का 127.96 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 45.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 43.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 50.58 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसी तरह रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 44.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 102.44 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं।

इसके अलावा 10 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ में नए शेयरों के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 3.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 8.25 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 24.69 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 45 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 234.05 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

इस दौरान कंपनी पर कर्ज के बोझ में उतार चढ़ाव होता रहा। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिर में कंपनी का कर्ज 20.04 करोड़ रुपये, जो वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर में बढ़ कर 56.56 करोड़ रुपये हो गया। वहीं वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर में कंपनी का कर्ज घट कर 47.51 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस अवधि में कंपनी के रिजर्व और सरप्लस की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में ये 5.90 करोड़ रुपये के स्तर पर था, जो वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी में बढ़ कर 14.14 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में उछल कर 36.50 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य लड़ाएंगे निर्दल गौ भक्त प्रत्याशी

chhapra : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का किया शंखनाद कर दिया है । उन्होंने गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाला है जिसमे वह बिहार के सभी जिले का भ्रमण कर रहे है। इस भ्रमण के दौरान वह आगामी चुनाव मे बिहार में सभी विधानसभा क्षेत्रों लड़ाएंगे प्रत्याशी। शंकराचार्य गौ भक्तो का करेंगे चुनाव प्रचार। सनातनी हिन्दुओं से करेंगे गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने के लिए गौ भक्तो के लिए मतदान की अपील भी की । एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने कहा कि “सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब हम गौ माता का संरक्षण करेंगे।

गौ रक्षा हमारी आस्था का विषय ही नहीं, बल्कि यह हमारे समाज और संस्कृति की भी आधारशिला है।” उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दें, जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। शंकराचार्य जी ने बताया कि हम सभी राष्ट्रीय पार्टी के दिल्ली कार्यालय पर गये और पूछा कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए अपना पक्ष लोक सभा सदन में रखिए और अपने पक्ष को हमें बताइए लेकिन अभी किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपना पक्ष गौ माता के विषय में नहीं बताया। इसलिए अब मजबूरी में हमें बिहार विधानसभा चुनाव में गौ भक्त प्रत्याशी उतारना पड रहा है शंकराचार्य जी ने यह भी घोषणा की कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद औपचारिक रूप से यह बताया जाएगा कि कौन-कौन उम्मीदवार उनके तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल से परिपूर्ण रहा। भक्तों ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया। उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने दी है

पटना जू में बढ़ा मनोरंजन और सुविधाओं का आयाम,हर वर्ष यहां आते हैं 23 लाख से अधिक पर्यटक

पटना:  पटना का संजय गांधी जैविक उद्यान अब केवल जानवरों को देखने का स्थल नहीं रहा, बल्कि यह परिवारों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और मनोरंजक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो गया है।

प्राकृतिक सुंदरता, आधुनिक सुविधाएं और मनोरंजन का संगम इसे राजधानीवासियों और बाहरी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा है। यहां हर वर्ष करीब 23 लाख से अधिक पर्यटक घूमने आते हैं। पटना जू (चिड़ियाघर) अब एक नए और आकर्षक रूप में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। यहां प्रवेश करते ही फूलों से सजे रंगीन गेट, पक्षियों की मधुर चहचहाहट और मनमोहक वातावरण आगंतुकों का दिल जीत लेते हैं।

रंग-बिरंगे मौसमी फूल और हरियाली, पूरे परिसर को ताजगी भरा बना रहे हैं। हाल ही में यहां पर्यटकों की सुविधा और प्राकृतिक सौंदर्य को और निखारने के लिए कई नए कदम उठाए हैं। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे पूरा उद्यान स्वच्छ और आकर्षक दिखाई देता है।

महिलाओं और परिवारों की सहूलियत के लिए यहां चाइल्ड केयर यूनिट स्थापित की गई है, जहां महिलाएं बच्चों को आराम से दूध पिला सकती हैं। इसके अलावा, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन आदि सुविधाओं ने जू को महिला मित्रवत स्थल बना दिया है। बच्चों और परिवारों के मनोरंजन के लिए नया जल उद्यान (जल उद्यान) का कायाकल्प किया गया है। यहां का आकर्षक झरना प्राकृतिक झरने का आनंद प्रदान करता है।

बच्चों के लिए आधुनिक खेल उपकरणों से सुसज्जित चिल्ड्रन पार्क और नौका विहार (बोटिंग) जैसी मनोरंजक गतिविधियां पूरे परिवार के लिए दिन को यादगार बना देती हैं। पटना का चिड़ियाघर हमेशा से ही अपनी विविध जीव-जंतुओं की प्रजातियों और हरियाली के लिए प्रसिद्ध रहा है। अब इसमें जोड़ी गई नई सुविधाएं इसे और भी विशेष बना रही हैं।

चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि उद्देश्य केवल जीव-जंतुओं का संरक्षण और प्रदर्शन नहीं, बल्कि पर्यटकों को बेहतर अनुभव और प्राकृतिक माहौल से जोड़ना भी है। यही कारण है कि फूलों की सजावट से लेकर स्वच्छता अभियान तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है। जू को और बेहतर, आकर्षक एवं पर्यटक अनुकूल बनाने के लिए आगंतुकों से फीडबैक फार्म के जरिए उनके सुझाव भेजने की भी सुविधा है।

रिविलगंज प्रखंड के बैजू टोला मे विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल ने बैठक का किया आयोजन

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल द्वारा जिला के रिविलगंज प्रखंड के बैजू टोला मे बैठक का आयोजन किया गया . इस बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुन्ना ने किया .
कार्यक्रम का शुभारंभ ॐ के उच्चारण एवं विजय महामंत्र के साथ शुरू हुआ. कार्यक्रम का विषय प्रवेश विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री धनंजय कुमार ने किया और कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हमेशा हिंदू हित की बात करता है. जब जब हिंदू समाज पर कोई अत्याचार करता है, बजरंग दल उसके मदद के लिए तैयार रहता है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तरफ से महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर का व्यवस्था, मठ मंदिरों की सुरक्षा की व्यवस्था, गौ माता की रक्षा की व्यवस्था जैसे दर्जनों आयाम के कार्यक्रम समाज में चलाए जा रहे है.

वही विश्व हिंदू परिषद उतर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष सह छपरा जिला अध्यक्ष सुमित सिंह ने इकाई का घोषणा किया और सभी बजरंगियों को संबोधित करते हुवे कहा कि आज हम सभी को अपने घर के बच्चों को धर्म का ज्ञान देने की आवश्यकता है आज हम सभी हनुमान चालीसा भी अपने बच्चों को नहीं सिखा पा रहे है आगे उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कभी किसी धर्म का बुराई नहीं करता है और जो हिंदू धर्म को बुरा कहता है उसका पुरजोर विरोध किया जाता है.

वहीं रिविलगंज इकाई का घोषणा करते हुवे विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुन्ना,उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह एवं मुकेश कुमार राय नगर मंत्री लाल बाबू प्रसाद सह मंत्री चंन्द्रो उदय सिंह को बनाया गया. बजरंगदल के युवा इकाई से रिविलगंज प्रखंड संयोजक  सचिन कुमार सोनी, सह संयोजक रोहित कुमार सिंह, शारीरिक प्रमुख चंदन कुमार सिंह, मठ मंदिर प्रमुख गजेंद्र सिंह, आंकड़ा प्रमुख मनोज कुमार साह, गौ रक्षा प्रमुख -दीपक कुमार, मिलन केंद्र प्रमुख शैलेश कुमार यादव को बनाया गया.

बैठक मे जिला के मुख्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें जिला अध्यक्ष सह प्रान्त कोषाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, जिला संयोजक अनुज कुमार, विभाग सह मंत्री धनंजय कुमार, जिला सह मंत्री प्रभात सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला समरसता प्रमुख सोहन राय, जिला विधि मंडल सह प्रमुख रंजीत पांडे, जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती बजरंगदल के प्रमुख कार्यकर्ता अभिषेक सिंह व अभिषेक शर्मा उपस्तिथि रहे.
कार्यक्रम का संचालन अभिषेक सिंह वही धन्यवाद ज्ञापन अनुज कुमार द्वारा किया गया.  बैठक में मुख्य रूप से जितेश कुमार,वरुण राय,राज कुमार सिंह,राजेंद्र प्रसाद ठाकुर,बूढ़ा सिंह, संतोष सिंह, मोनू कुमार, दिग्विजय सिंह, छूनी ठाकुर, मोहन कुमार सिंह, अंकित सिंह, लक्ष्मण सिंह, उपेंद्र सिंह,सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा संघर्ष पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल का स्वागत किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गाजा संघर्ष को समाप्त करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल का स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ बड़े पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास के लिए एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है। मोदी ने आशा व्यक्त की कि सभी संबंधित पक्ष संघर्ष को समाप्त करने और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के समर्थन में एक साथ आएंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “हम राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप द्वारा गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फिलिस्तीनी और इज़राइली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रम्प की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।”

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की भाजपा में वापसी, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने दी जानकारी

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में शाहाबाद क्षेत्र (भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का खेल बिगाड़ने वाले भोजपुरी फिल्मों के सुपस्टार पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी हो गई है। इसकी जानकारी बिहार के पार्टी प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी। हालांकि, पवन सिंह का अबतक कोई बयान नहीं आया है।

भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद तावड़े ने कहा कि पवन सिंह की भाजपा में वापसी हो गई है। वह पहले भी हमारे साथ थे और आगे भी हमारे साथ रहेंगे। पावर स्टार आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं। पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के साथ ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि वह भोजपुर या रोहतास की किसी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव -2024 में पवन सिंह को पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और बाद में वह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय ही मैदान में उतर गए। हालांकि, उनको भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माले (सीपीआई माले) के राजाराम सिंह कुशवाहा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजग उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे थे। राजाराम को 3,18730, पवन सिंह को 2,26474 और कुशवाहा को 2,17109 वोट मिले थे।

नवरात्र के उपवास के बावजूद रक्तदान कर मिसाल पेश की

कटिहार: नगर निगम क्षेत्र के बिनोदपुर निवासी वीणा कुमारी और उनके पुत्र पीयूष कुमार ने नवरात्र के उपवास के दौरान एक अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने समाजसेवी पवन पोद्दार की मदद से सदर हॉस्पिटल में रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई।

वीणा कुमारी और पीयूष कुमार ने दिखाया कि नवरात्र के उपवास के दौरान भी मानवता की सेवा की जा सकती है। उनके इस कार्य से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। वीणा कुमारी एक आदर्श माता हैं जो अपने परिवार के साथ-साथ समाज की भी सेवा करने में विश्वास रखती हैं। उनके पुत्र पीयूष कुमार ने अपनी माता के संस्कारों को अपनाते हुए रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई।

इस कार्य से समाज के लिए एक संदेश गया है कि हमें जरूरत पड़ने पर आगे आकर दूसरों की मदद करनी चाहिए। उनकी इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। वीणा कुमारी और पीयूष कुमार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई देना आवश्यक है। उनके इस कार्य से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-शांति के लिए पटना सीटी के शक्तिपिठों पर की पूजा-अर्चना

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी दिन पटना सिटी के विभिन्न शक्ति पीठों और मारूफगंज की बड़ी देवी जी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की और उनके चरणों में झुककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं के शीतला मंदिर, बड़ी पटनदेवी मंदिर, छोटी पटनदेवी मंदिर और मारूफगंज की बड़ी देवी जी के दर्शन के लिए गए। इस अवसर पर उन्होंने बिहार में सुख-समृद्धि और विकास की कामना भी की।

मंदिर कमिटी की ओर से मुख्यमंत्री को माता का चुंदरी और प्रसाद भेंट किया गया। इस पूजा-अर्चना से न केवल धार्मिक माहौल सजीव हुआ, बल्कि मुख्यमंत्री की इस सांस्कृतिक भागीदारी ने स्थानीय लोगों में उत्साह और आस्था भी बढ़ाई।

Entertainment: रिबेल स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया हॉरर-फैंटेसी ड्रामा ‘द राजा साब’ का क्रेज हर नए अपडेट के साथ बढ़ता जा रहा है। पहले ग्लिम्प्स और टीज़र ने फैंस का उत्साह आसमान पर पहुंचा दिया था और अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, फिल्म का ट्रेलर आज शाम 6 बजे रिलीज होने जा रहा है।

ट्रेलर पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा

इस खास मौके पर ट्रेलर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 105 थिएटर्स में मैस स्क्रीनिंग के जरिए पेश किया जाएगा। विशाखापत्तनम, तिरुपति और कुरनूल जैसे प्रमुख शहरों के सिनेमाघरों में लगभग 600 सीटों वाले हॉल फैंस से खचाखच भर जाएंगे। इस आयोजन को एक भव्य त्योहारी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। थिएटर लॉन्च के साथ ही ट्रेलर पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा ताकि देश-विदेश में मौजूद फैंस इस जश्न में शामिल हो सकें।

पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित यह फिल्म पांच भाषाओं, तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। थमन एस के संगीत से सजी ‘द राजा साब’ में सुपरनेचुरल थ्रिल्स, कॉमेडी और प्रभास की रिबेल स्टार करिश्मा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, ज़रीना वाहब, निधि अगरवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और ऋद्धि कुमार जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस मेगा एंटरटेनर को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Canberra, 29 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया अंडर-21 टीम को 1-0 से हराया। नेशनल हॉकी सेंटर, कैनबरा में खेले गए इस मुकाबले में कनिका सिवाच (32′) ने भारत के लिए निर्णायक गोल किया।

कनिका सिवाच ने भारत के लिए विजयी गोल किया

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन तीसरी क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में कनिका सिवाच के महत्वपूर्ण फील्ड गोल ने भारत को जीत दिलाई। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-21 के खिलाफ लगातार दो मैच हारे थे, लेकिन इस जीत के साथ भारतीय टीम ने आत्मविश्वास वापस पाया है और बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखती है।

भारत की अगली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर हॉकी वन लीग क्लब, कैन्बरा चिल के खिलाफ होगी। ये मैच क्रमशः 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जिसके बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होगा।

Patna, 29 सितंबर (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दशहरा में इस बार प्रदेश के अधिसंख्य भागों में वर्षा के आसार है। प्रदेश में दो अक्टूबर से छह अक्टूबर के बीच उत्तर बिहार एवं पूर्वी बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना

इस अवधि के दौरान कई स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। अत्यधिक वर्षा होने से नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी वृद्धि की संभावना है। सोमवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

प्रदेश के सात जिलों के सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी है। पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति:

पटना के अलग-अलग भागों में वर्षा हुई। पटना के बाढ़ में 21.2 मिमी, गयाजी के गुरूआ में 19.3 मिमी, पटना के बेलछी में 17.6 मिमी, वैशाली के राघोपुर में 10 मिमी, समस्तीपुर के मोहनपुर में 9.0 मिमी, औरंगाबाद के ओबरा में 8.6 मिमी, जमुई में सात मिमी, भोजपुर के कोइलवर में 6 मिमी, रोहतास के बिक्रमगंज में पांच मिमी, समस्तीपुर के पटोरी में 4.8 मिमी, नालंदा के बिंद में 4.4 मिमी, पटना के माेकामा में 3.6 मिमी, बांका के चंदन में 3.2 मिमी, बांका के कटोरिया में 2.8 मिमी, औरंगाबाद के दाउदनगर में 2.6 मिमी, पटना के दानापुर में 2.2 मिमी, रोहतास के नौहट्टा में 2.2 मिमी, भोजपुर के जगदीशपुर में 2.1 मिमी, गयाजी के डोभी में 2.1 मिमी एवं औरंगाबाद के रफीगंज में दो मिमी वर्षा दर्ज की गई।