Chhapra: सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत महारागंज लोकसभा क्षेत्र के बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं पुस्तक संस्कृति के उन्नयन हेतु पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन कल दिनांक-03.07.2025 को एम0डी0 उच्च विद्यालय, कन्हौली बनियापुर में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित होगा। पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन सांसद की अनुशंसा पर जिला योजना कार्यालय, सारण छपरा द्वारा किया जा रहा है।  इस अनोखी पहल से बनियापुर, लहलादपुर एवं जलालपुर प्रखंड के 20-20 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना हो जायेगी। पुस्तक वितरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल होंगे और नीतेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर विशिष्ट अतिथि होगें।

पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का सबसे खास आकर्षण यह होगा कि इस अवसर पर सारण छपरा जिले के हिन्दी एवं भोजपुरी साहित्य के तीन साहित्यकार शुभ नारायण सिंह, राजेन्द्र गुप्त, डॉ0 ओमप्रकाश सिंह को प्रशस्ति पत्र/सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं पुस्तकें प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। जलालपुर/बनियापुर/लहलादपुर प्रखंड के लिए दिनांक 03.07.2025 को एम0डी0 उच्च विद्यालय, कन्हौली बनियापुर में प्रातः 11.30 बजे चयनित कुल 20-20 शैक्षणिक संस्थानों से शामिल प्रतिनिधि को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा और  सांसद द्वारा निःशुल्क बुक-शेल्फ/पुस्तकंें दी जायेंगी। जिसमें पुस्तकें प्राप्त करने वाले सभी मिडिल स्तर, हाई स्कूल स्तर एवं इंटरं कॉलेज स्तर तक के स्कूलों मंे से प्रतिनिधि शामिल होगें।

इन शैक्षणिक संस्थाओं को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी।

जलालपुर प्रखंड के निम्न 20 शैक्षणिक संस्थाओं- 1. उ0 म0 वि0 सँवरी पुरी टोला, 2.शंकरदयाल सिंह बा0 उ0 वि0 संवरी जलालपुर, सारण,3.सर्वाेदय उ0 वि0, बंगरा, माधोपुर (सारण), 4.सन्यासी उ0 वि0,सम्हौता कोपा, 5.महन्थ मेथी दास उच्च विद्यालय मानसर कुमना,कोपा, 6.उ0 उ0 वि0 नवादा, 7. उ0 उ0 वि0, कोढ़ेयां रामपुर, 8.उ0 उ0 मा0 वि0, अनवल, 9.उ0 उ0 वि0 हयुलाही देवरिया सारण, 10.उ0 उ0 वि0 गम्हरिया(रुंसी), भटकेशरी सारण,11.उ0 उ0 मा0 वि0 किशुनपुर (जूरम छपरा), 12.उ0 उच्0 मा0 वि0 रेवड़ी मंझवलिया जलालपुर सारण, 13.गाँधी स्मारक उच्0 मा0 विद्यालय, कोपा,14.उ0 उ0 मा0 वि0 अशोकनगर चौखडा,15. उ0 उ0 वि0 शंकरडीह बसडीला,16. कन्या म0 वि0 जलालपुर,17.राजकीय म0 वि0, विशुनपुरा, 18.म0 वि0,भटकेशरी, 19. म0 वि0, कोपा, 20.उ0 मा0 वि0 जलालपुर बाजार को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी। लहलादपुर प्रखंड के निम्न 20 शैक्षणिक संस्थाओं-1. एस.डी.एन. उ0 वि0 लहलादपुर, 2. हाई स्कूल मिर्जापुर, मुरारपुर, 3. हाई स्कूल , श्रीस्तापुर, 4. हाई स्कूल तेलछा, 5. हाई स्कूल पंडितपुर, 6. म0 विद्यालय हरपुर कोठी, 7. उ0 म0 वि0 सारण, 8. म0 वि0 सेंदुअर, 9. उ0 म0 वि0, दयालपुर हिंदी, 10. उ0 म0 वि0 जलालपुर, 11. उ०हा० एस० कटिया, 12. उ0 म0 वि0 बसही उर्दू, 13. उत्क्रमित म0 वि0 , तमनपुरा, 14. म0 वि0 मिर्जापुर मुरारपुर, 15. उत्क्रमित म0 वि0 मुरारपुर उर्दू, 16. म0 वि0 धमसर, 17. म0 वि0 नजीरगंज, 18. उ0 म0 वि0 बनपुरा, 19. उ0 म0 वि0 लहलादपुर, 20. उ0 म0 वि00 तरवारा उर्दू को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी।

बनियापुर प्रखंड के निम्न 20 शैक्षणिक संस्थाओं- 1.एच. एस. चोरोवन, 2.एच. एस. भुसाव, 3.एच. एस. पैगम्बरपुर, 4.एच. एस. सतुआन, 5.एच. एस. बनियापुर 6.एच. एस. कोल्हुआं, 7.एच. एस. पिपरा 8.एच. एस. कराह, 9 यू. एम. एस हरपुर, 10.एच. एस. कामता रजौली, 11.एच. एस. मारीच, 12.एच. एस. गोवा पिपरपाती, 13.एच. एस. धावरी, 14.एच. एस. बारोपुर, 15.एच. एस. भिट्ठी सहाबुद्दीन, 16.एच. एस. धनाओ, 17.एच. एस. धनगराहा, 18.एच. एस. कन्हौली मनोहर, 19.एच. एस. सिसैन, 20.यू. एम. एस सुरौंधा को उपहार स्वरूप बुक शेल्फ के साथ पुस्तकें दी जायेंगी।

Chhapra: जिले में डेंगू के रोकथाम और जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा। सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि घर के फ्रीज, कुलर ,सड़क पर फेंके गए पुराने टायर , नारियल के ढाब से लेकर छत के गमला में डेंगू अधिक पनपने का खतरा है। सड़क पर नारियल का डाब नहीं फेंके जाएं व पुराने टायर भी खुला सड़क पर लोग नहीं रखें। कुलर और गमला का पानी रोज बदलें। फ्रीज का गंदा पानी बॉक्स से बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर फॉगिंग किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी अमन पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत से टैग किया गया। सीएस ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक 823 केस, 2024 में 213 केस मिला था। अभी तक मात्र 5 केस मिला है। जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।

डीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्ड

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है । सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध है । डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, सभी वीबीडीएस, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, पीओसीडी पंकज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

 

इन बातों का रखे ध्यान
• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए समाहरणालय परिसर में वाल ऑफ डेमोक्रेसी का लोकार्पण फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वकांक्षी अभियान स्वीप के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। यह एक ऐसी दीवार है जिससे लोगों को चुनाव के संबंध में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के साथ चुनाव संबंधी सभी जानकारी मिल सकती है। कोई मतदाता 2003 के मतदाता सूची में अपना या संबंधियों का नाम कैसे खोजें, अपना गणना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें या उपयुक्त कागजात के साथ फॉर्म को कैसे अपलोड करें सभी तरह की सूचना प्राप्त हो सकेगी। यह आम आदमी के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाएगा। जिलाधिकारी  समीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल करने का होना चाहिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने स्वयं किया क्युआर कोड स्कैन

जिलाधिकारी समीर ने जागरूकता फ्लैक्स पर प्रकशित क्युआर कोड को स्वयं अपने मोबाईल से स्कैन कर जांच किया कि कोई मतदाता कैसे सीधे आयोग के पोर्टल पर लॉगइन कर सकता है। वहां जा कर किस प्रकार वह ऑनलाईन स्वयं अपना गणना पत्रक भर कर आपलोड करने की कार्रवाई कर सकता है। मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल को उन्होंने निदेश दिया कि इस प्रकार की जानकारी वाले फ्लैक्स और बैनर सभी अनुमंडल और प्रखंडों में भी इआरओ और एईआरओ के माध्यम से लगाने की व्यवस्था करें।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार अहले सुबह छापामारी कर 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया

बुधवार की अहले सुबह प्रियंका कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 6 नाबालिग (जिनमें बिहार-3, दिल्ली-1, नेपाल-1 एवं प० बंगाल-1) लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-256/25, दिनांक-02.07.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई 2024 से अबतक 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से कराया गया मुक्त

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में मई-2024 से अब तक सारण जिलान्तर्गत कुल 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष महिला एकमा थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, एएचटीयू टीम, सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य शामिल थें।

“आवाज दो” हेल्पलाईन

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी / उनकी बात हम तक पहुँचाएं।

Chhapra:अब छपरा के मुंह के कैंसर (ओरल कैंसर) से पीड़ित मरीजों को जांच के लिए पटना या अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिले के सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर बायोप्सी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के तहत मरीजों के मुंह के अंदर के ऊतक (टिशू) का नमूना लेकर जांच की जाती है ताकि कैंसर की पुष्टि की जा सके। मंगलवार को सदर अस्पताल में डॉ. प्रिया (होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर) की टीम द्वारा एक मरीज की ओरल बायोप्सी की गई।

बायोप्सी से मिलती है सटीक जानकारी

होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की डॉ. प्रिया ने बताया कि ओरल बायोप्सी एक अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है, जिसके जरिए मुंह में होने वाले कैंसर की समय रहते पहचान की जा सकती है। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक अवस्था में अगर कैंसर का पता चल जाए, तो उसका इलाज न केवल संभव होता है, बल्कि बहुत आसान भी हो जाता है।” बायोप्सी के लिए जीभ, होंठ या मुंह के अन्य भागों से मांस का छोटा नमूना लिया जाता है और उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाता है। सदर अस्पताल में ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर के मरीजों का बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान सीएस डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. प्रिया, नर्सिंग स्टाफ कश्यप दीपक, नीकिता, सुमित, अमृता व अन्य मौजूद थे।

मुंह के कैंसर के लक्षण

डॉ. प्रिया ने बताया कि मुंह में बनी रहने वाली किसी भी प्रकार की असहजता, घाव या दर्द की स्थिति में डॉक्टर से मिलकर इलाज कराना बहुत आवश्यक हो जाता है। यदि ये लक्षण दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक बने रहते हैं तो इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर की सलाह के आधार पर जांच जरूर करा लेनी चाहिए, यह कैंसर का संकेत हो सकता है।

क्या है ओरल कैंसर बायोप्सी 

एनसीडीओ डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ओरल बायोप्सी मुंह, होंठ या गले में असामान्य ऊतक की जांच करने और यह निर्धारित करने के लिए की जाने वाली एक चिकित्सा प्रक्रिया है कि क्या यह कैंसरग्रस्त है। ओरल बायोप्सी के दौरान, डॉक्टर या दंत चिकित्सक स्थानीय एनेस्थीसिया का उपयोग करके मुंह के उस क्षेत्र को सुन्न कर देते हैं जहां से नमूना लिया जाएगा। फिर, वे एक स्केलपेल, ब्रश या अन्य उपकरण का उपयोग करके ऊतक का एक छोटा सा टुकड़ा निकालते हैं। यह नमूना विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाता है, जहां एक रोगविज्ञानी (पैथोलॉजिस्ट) यह निर्धारित करने के लिए इसकी जांच करता है कि क्या कोशिकाएं कैंसरग्रस्त हैं या नहीं।

इन बातों को नहीं करें नजर-अंदाज

• होंठ या मुंह का घाव जो ठीक न हो रहा हो।
• मुंह के अंदर सफेद या लाल रंग का पैच नजर आना।
• दांतों में कमजोरी।
• मुंह के अंदर गांठ जैसा अनुभव होना, इसमें होने वाला दर्द।
• निगलने में कठिनाई या दर्द।
• मुंह से अक्सर बदबू आते रहने की समस्या।

जिले में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजों के बायोप्सी की शुरुआत से जिले के मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। पहले जहां उन्हें जांच के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था, वहीं अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले मंक कैंसर के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा ताकि समय रहते लक्षणों की पहचान हो सके। समय रहते जांच और इलाज से न केवल जान बचाई जा सकती है, बल्कि उपचार की जटिलता भी कम होती है। यदि आप या आपके किसी परिचित में ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें।

Chhapra: जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय खैरा एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)के निर्देश पे श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छपरा मे किया गया।शिविर में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा,गांठ विद्या,ध्वज शिष्टाचार,ड्रिल सफाई और सिटी संकेत व ताली का प्रशिक्षण दिया जाएगा।उदघाटन समारोह में श्रीली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस छपरा के प्राचार्य चुनमुन सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की शिक्षा बहुत ही जरूरी हैं।स्काउटिंग शिक्षा बच्चों को स्वालंबन और अनुशासन के साथ साथ देश प्रेम की भावना का विकास करता हैं।वहीं जिला आयुक्त स्काउट सह शिविर प्रधान अरूण परासर ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में शारीरिक मानसिक और नैतिक विकास होता हैं।

विभिन्न शिविरो का जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने किया निरीक्षण

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने कहा कि ग्रामीण और शहरी परिवेश में बच्चों को प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य छिपे हुए प्रतिभा को निखारना है।उन्होंने कहा की भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण भी सैन्य प्रशिक्षण का एक लघु रूप है,प्रशिक्षित स्वयंसेवक देश हित में अपनी सेवा देगे।इसी मौके पर स्काउट के प्रशिक्षक प्रणव सिंह,आशुतोष कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका कृति सिंह,अनीश,रंजना,अलका,अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

Patna, 02 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने बुधवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। पटना कॉलेज से शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन शहर के प्रमुख मार्गों तक पहुंचा। हजारों छात्रों ने “वोट दे बिहारी, नौकरी ले बाहरी, अब नहीं चलेगा” जैसे नारे लगाते हुए बिहार सरकार से नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग की।

इसे ‘महान छात्र आंदोलन’ का नाम दिया गया है

छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों की मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सामने आकर डोमिसाइल नीति पर सरकार का रुख स्पष्ट करें। इससे पहले भी पटना में डोमिसाइल नीति को लेकर कई बार छात्र प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन इस बार का आंदोलन बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है। इसे ‘महान छात्र आंदोलन’ का नाम दिया गया है।

छात्रों की मांग है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए

छात्र गांधी चौक, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, मछुआ टोली, हथुआ मार्केट होते हुए गांधी मैदान, जेपी गोलंबर, डाक बंगला होते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे , जहां पुलिस बल ने बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटा दिया। सैकड़ों छात्र अलग अलग जिले से पटना पहुंचे थें। छात्रों की मांग है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए। साथ ही माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती, दारोगा, सिपाही, लाइब्रेरियन, बीपीएससी और अन्य सभी सरकारी नौकरियों में भी 90 प्रतिशत डोमिसाइल लागू हो ,जिससे राज्य के युवाओं को नौकरी मिल सके। प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी राज्यों जैसे झारखंड और उत्तराखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां डोमिसाइल नीति लागू होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल रहा है। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पटना प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।। जेपी गोलंबर और अन्य प्रमुख मार्गों पर बैरिकेड्स लगाए गए। प्रशासन ने प्रदर्शन को अनधिकृत बताते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मत बिहारी देते हैं और सरकार बाहरी लोगों को नौकरी दे देती है

छात्र नेता दिलीप कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव में मत बिहारी देते हैं और जब नौकरी देने की बारी आती है, तो सरकार बाहरी लोगों को नौकरी दे देती है। इसी के विरोध में आज हम सड़कों पर उतरे हैं। पटना की सड़कों पर अपनी हक की आवाज उठाइ है, आगे भी उठाते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि डोमिसाइल नीति की मांग पिछले कुछ समय से तेज हो रही है। सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा तेजी से ट्रेंड कर रहा है। कई छात्र संगठनों ने सरकार से स्पष्ट नीति लाने की अपील की है। छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन और व्यापक होगा।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:- दिनांक-01.07.25 को भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग के बोलेरो से शराब की बड़ी खेप लेकर छपरा की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत कटसा चौक के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में बालेरो के साथ कुल-560 ली0 देशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त सद्दाम हुसैन, पिता जाहिर हुसैन, साकिन-मोहना शेखपुरा, थाना-अमनौर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-180/25, दिनांक-01.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों,  कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया

दिनांक-01.07.25 को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझी की तरफ से एक स्कॉर्पियों में कुछ लोग शराब लाद कर ला रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानान्तर्गत भादपा के पास सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में स्कॉर्पियों से कुल-390.60 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड सं0-213/25, दिनांक-02.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

जब्त  सामानों की विवरणी :

1. देशी शराब-560 ली0, 2. विदेशी शराब-390.60 ली0, 3. चारपहिया वाहन-02,

4. मोबाइल-01 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष, भेल्दी एवं रिविलगंज थाना एवं अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

 

Chhapra: इनर व्हील क्लब सारण के सभी सदस्यों ने मिलकर क्लब के प्रथम दिन 1 जुलाई को सदर अस्पताल मे डॉक्टर डे पर लेडी डॉ काजल किस्लय,को सम्मानित किया गया तथा इनर व्हील क्लब सारण बैनर के तहत फलदार पौधा रोपण और सरकारी स्कूल में पठन पाठन सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर क्लब सदस्य अंजू फैशन,रिंकी सिन्हा, गायत्री गुप्ता रूपा गुप्ता,मंजू गुप्ता, प्रिया किरण गुप्ता,रिया मौजूद रही।

पूर्व अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने कहा यह एक शानदार शुरुआत है और यह दर्शाता है कि इनर व्हील क्लब सारण की टीम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिंकी सिन्हा ने कहा कि अंजू फैशन की अध्यक्षता में इनर व्हील क्लब सारण की यह नई शुरुआत निश्चित रूप से सफलता की ओर ले जाएगी।

Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 01 जुलाई 2025 को एकमा थाना की पुलिस टीम राजापुर तीमुहानी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले

पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एकमा थाना में मामला दर्ज किया गया। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. रंजीत कुमार, पिता- स्व. मदन राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान
2. दीपू कुमार, पिता- बलिस्टर राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान

बरामद सामान: 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एकमा थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

New Delhi: राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान कर दिया गया है। यह कदम संस्थान की उभरती भूमिका और देश भर में महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए क्षेत्र-विशिष्ट, मिशन-संचालित मदद पर अधिक ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है। यह परिवर्तन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के दूरदर्शी नेतृत्व में हुआ है।

4 जुलाई, 2025 को झारखंड के रांची में एक नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा

संपर्क और क्षेत्रीय क्षमता निर्माण को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम के अंतर्गत, 4 जुलाई, 2025 को झारखंड के रांची में एक नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। यह केंद्र मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रमों-मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के विशेष प्रशिक्षण और अनुसंधान आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इसमें विशेष रूप से झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अब तक इन राज्यों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को आंशिक रूप से गुवाहाटी और लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से पूरा किया जाता था जिससे लंबी यात्रा दूरी के कारण कई पदाधिकारियों के लिए रसद संबंधी चुनौतियां उत्पन्न होती थीं। यह नया क्षेत्रीय केंद्र, बाल मार्गदर्शन और परामर्श में एडवांस डिप्लोमा भी प्रदान करेगा और इन राज्यों में अग्रिम पंक्ति के पदाधिकारियों के लिए बेहतर पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा। अनुमान है कि चारों राज्यों के 115 जिलों में फैले मंत्रालय के मिशनों के अंतर्गत सात लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

एनआईपीसीसीडी का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एनआईपीसीसीडी का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान करना भारत के अग्रणी समाज सुधारकों में से एक की विरासत को श्रद्धांजलि है और महिला एवं बाल-केंद्रित विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। नए क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रांची में नए क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन पूर्वी क्षेत्र में विकेंद्रीकृत, क्षेत्र-विशिष्ट क्षमता निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह केंद्र न केवल हमारे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण और सहायता तक बेहतर पहुंच प्रदान करके सशक्त करेगा, बल्कि जमीनी स्तर पर हमारे प्रमुख मिशनों को भी मजबूत करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में कोई भी महिला या बच्चा पीछे न छूटे।

रांची में नया क्षेत्रीय केंद्र न केवल प्रशिक्षण सेवाओं को क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के करीब लाएगा, बल्कि स्थानीय मुद्दों की पहचान, अनुकूलित हस्तक्षेप और पूर्वी क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के लिए बेहतर संसाधन उपयोग को भी साकार करेगा। यह केंद्र बाल विकास, मानसिक स्वास्थ्य और किशोर कल्याण से संबंधित अनुसंधान, परामर्श और विस्तार गतिविधियों के लिए भी मददगार साबित होगा। यह कदम अंतिम छोर तक सेवाओं की आपूर्ति, क्षेत्र-विशिष्ट क्षमता निर्माण और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में एक समावेशी, सशक्त एवं स्वस्थ भारत के निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

एनआईपीसीसीडी का नाम अब सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान रखा गया है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और वर्तमान में इसके क्षेत्रीय केंद्र बैंगलोर, गुवाहाटी, लखनऊ, इंदौर और मोहाली में हैं। यह महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण, अनुसंधान, दस्तावेज़ीकरण और क्षमता निर्माण के लिए शीर्ष निकाय के रूप में कार्य करता है। संस्थान अपने ऑनलाइन और भौतिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न प्रमुख योजनाओं के तहत कार्यान्वयन तंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Chhapra: जरूरतमंद एवं असहायों के लिए  लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के द्वारा अन्नपूर्णा भोजन सेवा के तहत भूखों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया है।  यह कार्य छपरा ग्रेटर के द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 2 साल से करता आ रहा है इस कार्य से रोड पर रिक्शा वाले ठेला वाले को और भूखे राहगीर को भोजन मिल जाता है। इस अवसर लायंस इंटरनेशनल जिला 322 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप खेतान, GMT रचना खेतान एवं GLT नेहा प्रसाद, GET एस जेड ए रिजवी , RC डॉ कामेश्वर राव एवं क्लब के सभी मेंबरों के हाथों वितरण किया गया, साथ ही सभी का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्याय क्लब सचिव राजीव गुप्ता , क्लब उपाध्यक्ष विभूति नारायण, नए क्लब छपरा आदर्श के अध्यक्ष ओ पी सिंह शर्मा, जनसंपर्क पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार सिंह, पवन कुमार, शैलेश कुमार सिंह, मनीष मिश्रा मौजूद थे।