New Delhi, 13 जुलाई (हि.स.)। बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के दौरान बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों की पहचान हुई है। यह जानकारी घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के माध्यम से सामने आई है। 

बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के मिले नागरिक 

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार बिहार में मतदाता सूची अपडेट के इस विशेष कार्यक्रम के दौरान घर-घर जाकर किए गए सत्यापन में बूथ लेवल अधिकारियों को बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के नागरिक मिले हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि 1 अगस्त के बाद उचित जांच पूरी होने के बाद इनके नाम 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।

बिहार में मतदाता सूची के इस विशेष संवीक्षण अभियान का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है। इसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में दर्ज नामों की पुष्टि की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस पहल का उद्देश्य पात्र मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करना और अपात्र नामों को सूची से हटाना है। यह अभियान बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के अंतर्गत चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार तक हर चार में से तीन मतदाताओं ने अपना नामांकन फ़ॉर्म जमा करा दिया है।

Bihar: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर राज्य के युवाओं के लिए बड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, यह शुरू से ही हमारी सोच रही है।

मुख्यमंत्री के अनुसार, वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। इसके बाद वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत राज्य के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया गया। बाद में इस लक्ष्य को बढ़ाकर अगस्त 2025 तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 38 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। यानी कुल 50 लाख नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया था।

39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने बताया, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है, और 50 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी/रोजगार देने के लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर लिया जाएगा।”

अब 2030 तक 1 करोड़ नौकरी-रोजगार देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगले पांच साल (2025 से 2030) के लिए वर्ष 2020-25 के लक्ष्य को दोगुना करते हुए एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा जा रहा है। इसके लिए निजी, विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों में भी नौकरी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। इस दिशा में कार्य के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है।

कौशल विकास को मिलेगा नया प्लेटफॉर्म

वर्तमान में सात निश्चय के तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अगले पांच वर्षों में युवाओं के कौशल विकास के लिए चल रहे इस कार्यक्रम को और विस्तारित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले समय में कौशल विकास हेतु एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जिसका नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर ‘जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय’ रखा जाएगा। इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को कौशल विकास की नई दिशा देना है।

New Delhi, 13 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टे, हर्षवर्धन श्रृंगला और मीनाक्षी जैन को मनोनीत किया है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 की उपधारा (1) के उपखंड (क) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा उक्त अनुच्छेद की उपधारा (3) के साथ पठित होकर राष्ट्रपति ने नामित सदस्यों के सेवानिवृत्त होने से उत्पन्न रिक्तियों की पूर्ति हेतु राज्यसभा में उज्ज्वल देवराव निकम, सी. सदानंदन मास्टर, हर्षवर्धन श्रृंगला तथा डॉ. मीनाक्षी जैन को नामित किया है।

नामित सदस्यों में उज्ज्वल देवराव निकम जाने-माने अधिवक्ता हैं जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को फांसी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जबकि सी. सदानंदन मास्टर केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् हैं। हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के पूर्व विदेश सचिव हैं। मीनाक्षी जैन प्रख्यात इतिहासकार एवं शिक्षाविद् हैं। ये नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली पड़ी सीटों को मद्देनजर किए गए हैं।

आज का पंचांग

दिनांक 13 /07/2025 रविवार

श्रावण कृष्णपक्ष तृतीया

रात्रि 01:02 उपरांत चतुर्थी (14 जुलाई 2025)

नक्षत्र श्रवण

सुबह 06:53 उपरांत घनिष्ठा

चन्द्र राशि मकर

संध्या 06:53 उपरांत कुम्भ

विक्रम सम्वत :2082

सूर्योदय 05:07 सुबह

सूर्यास्त :06:44 संध्या

चंद्रोदय :08:07 संध्या

चंद्रास्त : 06:11 सुबह

ऋतू :वर्षा

चौघडिया,दिन

चौघड़िया :

उद्देग 05:07 सुबह 06:49 सुबह,

चर 06:49 सुबह 08:31 सुबह

लाभ 08:31 सुबह 10:13 सुबह

अमृत 10:13 सुबह 11:55 सुबह

काल 11:55 सुबह 01:37 दोपहर

शुभ 01:37 दोपहर 03:19 दोपहर

रोग 03:19 दोपहर 05:01 संध्या

 उद्देग 05:02 संध्या 06:43 संध्या

लगन :मिथुन

सुबह 05:29 उपरांत लगन कर्क

राहुकाल

संध्या 05:01 से 06:43 संध्या

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:28 से 12:22 दोपहर

दिशाशूल पच्छिम

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा।

लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें।

लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

लकी नंबर 4 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।

लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी।

लकी नंबर 7 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा। प्रसन्नता रहेगी।

लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।

लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। ध्यान रखें।

लकी नंबर 4 लकी कलर महरूम

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें। भाइयों का सहयोग मिलेगा।

लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। प्रमाद न करें।

लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।

लकी नंबर 1 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें।

लकी नंबर 8 लकी कलर भूरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

 ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

   ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

12 जुलाई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोलकाता यूनिट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सहारा ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सहारा ग्रुप के पूर्व निदेशक अनिल अब्राहम और एक पुराने प्रॉपर्टी ब्रोकर जीतेंद्र प्रसाद शामिल हैं।

ईडी के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने हाल ही में कोलकाता में छापेमारी की थी

ईडी के सूत्रों के अनुसार, अनिल अब्राहम और जीतेंद्र प्रसाद पर सहारा ग्रुप की मिलीभगत से कई प्रॉपर्टी गैर-कानूनी तरीके से बेचने और उस धन को मनीलॉन्ड्रिंग के ज़रिए इधर-उधर करने का आरोप है। इस पूरे मामले में करोड़ों रुपये के लेन-देन का संदेह है। ईडी के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने हाल ही में कोलकाता में छापेमारी की थी, जिसके दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं। ईडी की इस रेड में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

सहारा ग्रुप पर जनता का करीब 1.74 हजार करोड़ रुपये बकाया है

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई सहारा ग्रुप के खिलाफ चल रही उस बड़ी जांच का हिस्सा है जिसमें आम जनता की भारी भरकम रकम बकाया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सहारा ग्रुप पर जनता का करीब 1.74 हजार करोड़ रुपये बकाया है। एजेंसी का उद्देश्य इस कार्रवाई के ज़रिए उस रकम की वसूली की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

फिलहाल ईडी की टीम इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Nalanda 12 जुलाई (हि.स.)। जिले के नुरसराय थाना अंतर्गत चड़हिया गांव में शनिवार की सुबह पूर्व की अदावत में एक ४० वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने गोली मारकर फरार हो गया

घटना का मुख्य कारण संप्पति विवाद बताया जाता है। मृत महिला की पहचान चुडिहिया गांव निवासी सुनील कुमार कि चालीस वर्षीय पत्नी सुसीला देवी के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मृतिका के पुत्र सोनु कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से अदावत चली आ रही है पिछले दिनों की हुई विवाद में जान से मारने की धमकी दी गयी थी उक्त महिला पटना पीएमसीएच अस्पताल में परिचारिका के रूप में कार्यरत थी और प्रतिदिन शाम में डिय्टी जाती थी और सुबह वापस आती थी। शनिवार को वापस लौटने के क्रम में पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने गोली मारकर फरार हो गया।

गोली घायल महिला को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल ले जाया गया है जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया है।गोली महिला की शिर में लगी है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अजय पासवान व साधु पासवान के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। सुबह में दोनों पक्षों में एक बार फिर से भिड़ंत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी नुरसराय थाना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस घटना की अनुसंधान के लिए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

Chhapra: सिपाही भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी अब अंतिम दौर में है। यह परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। सारण जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर दिन करीब 13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए

परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा। परीक्षा को नकलमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। हर कक्षा में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और इनकी लाइव निगरानी नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। बारिश के मौसम को देखते हुए जलजमाव वाले केंद्रों पर विशेष तैयारी के निर्देश दिए गए हैं और  बिजली बाधित होने पर जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने को कहा गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने आज सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की और उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए चयन पर्षद के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ एवं सभी केंद्राधीक्षक मौजूद रहे।

Entertainment: अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और प्यार दिया। दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ भी उसी दिन रिलीज़ हुई और इन दोनों फिल्मों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। अब दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं।

मालिक’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है

‘मालिक’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मालिक’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। मौजूदा समय में सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, ऐसे में फिल्म की यह ओपनिंग ठीक-ठाक मानी जा रही है। हालांकि, फिल्म का कुल बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे साफ है कि ‘मालिक’ को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। अब सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं, यही वो मौका है जब फिल्म को अपना असली दम दिखाना होगा और दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक खींचना पड़ेगा।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ ने 35 लाख रुपये की कमाई की है

‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट विक्रांत मैसी की फिल्म के लिए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो नतीजा सामने आया, वो शायद खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। लेकिन डेब्यू के लिहाज से फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। टिकट खिड़की पर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपये की कमाई की है, जो कि बेहद कमजोर ओपनिंग मानी जा रही है। अगर वीकेंड तक फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया, तो यह प्रोजेक्ट निर्माताओं को भारी घाटा दे सकता है। अब देखना होगा कि शनाया की यह डेब्यू फिल्म आगे क्या कमाल दिखा पाती है।

फिल्म ‘मालिक’ की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है

फिल्म ‘मालिक’ की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें एक मजबूर किसान राजेंद्र गुप्ता के बेटे दीपक (राजकुमार राव) की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी किस्मत से हार मानने को तैयार नहीं होता। धीरे-धीरे एक आम लड़का कैसे हालातों से लड़ते हुए ‘मालिक’ बनता है, यही इस फिल्म की कहानी की असली जान है। राजकुमार राव की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है और खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक दबंग नेता की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।

Patna, 12 जुलाई (हि.स.)। बिहार में 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली बुलेट ट्रेन के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया है और रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है। दिल्ली-हावड़ा (कोलकाता) बुलेट ट्रेन केवल 6.5 घंटे में 1,669 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पटना से दिल्ली की 1,000 किलोमीटर की यात्रा में वर्तमान 13-14 घंटों की तुलना में मात्र 4 घंटे ही लगेंगे।

पटना से दिल्ली का सफर मात्र 4 घंटे में

पटना से कोलकाता की 578 किलोमीटर की यात्रा में 2 घंटे से अधिक समय लगेगा, जिससे वर्तमान 6 घंटे की यात्रा का समय बहुत ही कम हो जाएगा। करीब 5 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना दो चरणों में पूरी होगी। पहला चरण, दिल्ली से वाराणसी (लखनऊ और अयोध्या के रास्ते) 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य है। दूसरा चरण वाराणसी से हावड़ा (पटना के रास्ते) तक है। बिहार में बुलेट ट्रेन मौजूदा पटरियों के साथ-साथ चलेगी।

बुलेट ट्रेन बनारस से मुगलसराय, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल होते हुए हावड़ा जाएगी। पटना बिहार का एकमात्र स्टॉप होगा। इसके बाद अगला स्टॉप पश्चिम बंगाल का आसनसोल होगा। रेलवे ने जानकारी दी है कि बुलेट ट्रेन के लिए बिहार में अलग से कॉरिडोर नहीं बनाया जाएगा। मौजूदा रेल ट्रैक के समानांतर दो और हाई स्पीड ट्रैक बिछाए जाएंगे, जिस पर बुलेट ट्रेन चलेगी। यह ट्रैक पूरी तरह से अलग और विशेष रहेगा। इन ट्रैकों पर सामान्य गाड़ियां नहीं चलेंगी।

फिलहाल जमीन अधिग्रहण की योजना नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर किसानों से जमीन ली जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बिहार में पहले से ही तीन लाइन गुजर रही हैं। चौथे रूट पर खर्च करना उचित नहीं होगा। जमीन अधिग्रहण और अन्य खर्चों को कम करने के लिए मौजूदा रेल क्षेत्र का विस्तार करते हुए हाई स्पीड ट्रैक बनाए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बिहार में बुलेट ट्रेन का सिर्फ एक स्टॉपेज होगा, जो फुलवारी शरीफ के पास बनेगा। इसके लिए स्पेशल स्टेशन बनाया जाएगा। बुलेट ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को इस अलग स्टेशन पर पहुंचना होगा। पटना से रवाना होने के बाद अगला स्टॉप बंगाल के आसनसोल में होगा।

इस प्रोजेक्ट से बिहार से दिल्ली और कोलकाता जाने वाले यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी। बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद पटना से दिल्ली का सफर सिर्फ 4 घंटे और पटना से कोलकाता का सफर 2 घंटे में पूरा होने में लगेगा। रेल मंत्रालय और रेलवे की टीमें इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।

New Delhi, 12 जुलाई (हि.स)। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान हादसे पर 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, जेट ईंधन स्विच हवा में 1 सेकंड के अंतराल पर बंद हो गए और एक पायलट को यह कहते हुए सुना गया कि “मैंने ईंधन बंद नहीं किया।”

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 अहमदाबाद में 12 जून को भीषण दुर्घटना का शिकार हो थी 

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 अहमदाबाद में 12 जून को भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही सकेंड में लोगों की जान चली गई। मृतकों में 229 यात्री, 12 क्रू सदस्य और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आने के बाद एयरलाइन ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में लिखा है, एयर इंडिया एआई-171 हादसे से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है। हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं, इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमें एएआईबी द्वारा आज, 12 जुलाई, 2025 को जारी प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त होने की सूचना है। एयर इंडिया नियामकों सहित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। हम एएआईबी और अन्य प्राधिकारियों के साथ उनकी जांच में पूर्ण सहयोग जारी रखेंगे। इस जांच की सक्रिय प्रकृति को देखते हुए, हम विशिष्ट विवरणों पर टिप्पणी करने में असमर्थ हैं और ऐसी सभी पूछताछ एएआईबी को भेज रहे हैं।

एयर इंडिया की एआई-171 विमान हादसे के प्रमुख घटनाक्रम

एएआईबी ने इस हादसे पर 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई सारे चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। ऐसे में शुरुआत से लेकर अबतक इस विमान हादसे में क्या-क्या हुआ एक नजर डालते हैं।

12 जून को टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया का करीब 12 साल पुराना बोइंग 787-8 विमान वीटी-एएनबी, उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद गुजरात के अहमदाबाद में बीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर पर गिरकर हादसे का शिकार हो गया। ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।

इस विमान में चालक दल के 12 सदस्यों समेत कुल 242 लोग सवार थे। हादसे में केवल एक यात्री बच पाया। विमान दुर्घटना में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के अलावा भी कई लोगों की जानें गईं। विमान हादसे में कुल 260 लोग मारे गए।

इस हादसे में जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश (45) ‘11ए’ सीट पर बैठे थे। यह सीट आपातकालीन निकास द्वार के पास की खिड़की वाली सीट थी। वह ब्रिटेन के नागरिक हैं।

अहमदाबाद की यह विमान दुर्घटना बोइंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले 787 विमान की पहली ऐसी घातक दुर्घटना है जिसमें विमान पूरी तरह से नष्ट हो गया।

विमान हादसों की जांच करने वाली एजेंसी एएआईबी ने 13 जून को इस विमान हादसे की जांच शुरू की और एक बहु-विभागीय टीम गठित की।

केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बहु-विभागीय समिति 13 जून को गठित की गई जिसका उद्देश्य विमान दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच करना और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए व्यापक सुझाव देना था।

इस विमान के ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ (सीवीआर) और ‘फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर’ (एफडीआर) बरामद किए गए। इनमें से एक 13 जून को दुर्घटनास्थल से और दूसरा 16 जून को मलबे से मिला था।

ब्लैक बॉक्स को पूरी सुरक्षा में 24 जून को वायुसेना के विमान के जरिए अहमदाबाद से दिल्ली लाया गया। फ्रंट ब्लैक बॉक्स 24 जून को एएआईबी लैब, दिल्ली पहुंचा।

इस विमान के रियर ब्लैक बॉक्स एक दूसरी एएआईबी टीम द्वारा लाया गया और 24 जून को शाम पांच बजकर 15 मिनट पर एएआईबी लैब, दिल्ली पहुंचा। ब्लैक बॉक्स से डेटा निकालने की प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई।

25 जून को फ्रंट ब्लैक बॉक्स से ‘क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल’ (सीपीएम) सुरक्षित रूप से निकाला गया। ‘मेमोरी मॉड्यूल’ को सफलतापूर्वक एक्सेस कर उसमें मौजूद डेटा को डाउनलोड किया गया।

संयुक्त राष्ट्र की संस्था ‘अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन’ (आईसीएओ) के विशेषज्ञ को जांच में पर्यवेक्षक का दर्जा दिया गया है।

इस विमान दुर्घटना के एक दिन बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया एयरलाइंस के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सुरक्षा जांच को और बढ़ाने का आदेश दिया। एयर इंडिया ने अपने बोइंग 777 विमान बेड़े की भी सघन जांच का निर्णय लिया है।

एयर इंडिया एयरलाइंस की मूल कंपनी टाटा संस ने पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा एयर इंडिया विमान हादसे के शिकार परिजनों को 25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा भी दे रही है।

एयर इंडिया ने प्रभावित परिवारों को मानसिक आघात से उबारने और मनोवैज्ञानिक सहायता देने के लिए प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों की एक टीम तैनात की है।

Bollywood: Ajay Devgan की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इस एक्शन-कॉमेडी ड्रामा में अजय के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन मीडिया से सामने आये और सिर्फ फिल्म के बारे में ही नहीं, बल्कि कई समसामयिक और विवादित मुद्दों पर भी बेझिझक अपनी राय रखी। उनका बेबाक अंदाज़ एक बार फिर दर्शकों और प्रशंसकों को प्रभावित कर गया।

“मैं यह तय नहीं कर सकता कि कौन सही है और कौन गलत”: Ajay Devgan 

जब मीडिया ने अजय देवगन से दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ और उससे जुड़े विवादों को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने इस पर संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर खासा विवाद हुआ है, खासकर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद। इसी को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत पर बैन लगाने की मांग भी की थी। इस पर अजय देवगन ने कहा, “मैं यह तय नहीं कर सकता कि कौन सही है और कौन गलत। हर किसी का अपना नजरिया होता है। बेहतर यही होगा कि सभी पक्ष बैठकर इस मुद्दे पर शांतिपूर्वक बातचीत करें और कोई समाधान निकालें। मैं किसी पर आरोप लगाना नहीं चाहता और न ही किसी को दोषी ठहराना चाहता हूं। मेरा मानना है कि किसी भी विवाद को टकराव से नहीं, संवाद से सुलझाया जा सकता है।”

हिंदी बनाम मराठी विवाद पर अजय ने कहा

हाल ही में महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर छिड़े विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया है। स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने के फैसले पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। जब इसी मुद्दे पर अजय देवगन से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अपने मशहूर ‘सिंघम’ अंदाज में मुस्कराते हुए जवाब दिया, “आता माझी सटकली।” उनके इस जवाब पर वहां मौजूद कई फैन्स हंस पड़े और थोड़ी देर के लिए माहौल हल्का हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन ने बेहद संयम और शांति के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने किसी पर आरोप लगाने से बचते हुए यही सुझाव दिया कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों को बातचीत के ज़रिए सुलझाया जाना चाहिए। फैन्स को उनका शांत और परिपक्व रवैया काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी उनके इस व्यवहार की तारीफ की जा रही है।

अगर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज़ की बात करें तो यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार फिल्म में एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिलेगा, जहां पहले भाग में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं, वहीं सीक्वल में उनकी जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी, जो अजय देवगन के साथ नई जोड़ी के तौर पर स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुलिस उपाधीक्षक, यातायात कार्यालय एवं यातायात थाना का वार्षिक निरीक्षण किया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं यातायात थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में यातायात थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को citizen & centric policing के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये।

अभिलेखों और पंजीयन की जांच

निरीक्षण के दौरान यातायात कार्यालय एवं थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, वाहन चेकिंग अभियान की प्रगति और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यातायात नियमों का हो सख्ती से पालन

यातायात थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु शहर मे बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सारण जिले में एक सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।