Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही बाकी हो, लेकिन सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन ने पहले ही मैदान में उतरकर चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब एक नई यात्रा पर निकलने वाले हैं। पार्टी ने इस यात्रा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसे ‘बिहार अधिकार यात्रा’ नाम दिया गया है।

16 सितम्बर से होगी शुरुआत

यह यात्रा 16 सितंबर से जहानाबाद से शुरू होगी और 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी। कुल पाँच दिन की इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव 10 जिलों का दौरा करेंगे। इनमें जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर और वैशाली शामिल हैं।

पार्टी ने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से की अपील 

आरजेडी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों से यह यात्रा गुजरेगी, वहां एक तय स्थान पर जनसंवाद का आयोजन होगा। पार्टी ने सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा में शामिल हों और इसे सफल बनाएं।

प्रदेश आरजेडी महासचिव रणविजय साहू ने पत्र लिखकर सांसदों, विधायकों, पूर्व जनप्रतिनिधियों और संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।

Patna, 13 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  15 सितम्बर को बिहार के पूर्णिया आयेंगे। प्रधानमंत्री नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ कोसी-मेंची लिंक परियोजना, पटना मेट्रो सहित कई अन्य परियोजनाओं की सौगात बिहार को देंगे।

बिहार सरकार ने पूर्णिया में 30 अधिकारियों की तैनाती की है

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है। बिहार सरकार ने पूर्णिया में 30 अधिकारियों की तैनाती की है। ये सभी अधिकारी 14 से 15 सितंबर यानी दो दिनों तक पूर्णिया में तैनात रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि प्रधानमंत्री के पूर्णिया दौरे के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए इन अधिकारियों को पूर्णिया समाहरणालय में तैनात किया जाता है।

15 सितम्बर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री मोदी आगामी 15 सितम्बर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पूर्णिया राज्य का चौथा वाणिज्यिक एयरपोर्ट होगा, जहां से यात्री विमान सेवा शुरू हो सकेगी। एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान केवल विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। जबकि शीशाबाड़ी की जनसभा में आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होगी। पांच हैंगर का निर्माण भी जनसभा के लिए किया गया है।

16-17 स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। ट्रैफिक पुलिस आम लोगों के लिए रूट चार्ट और पार्किंग स्थलों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। कसबा, डगरूआ लेन, गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड, शीशाबाड़ी चौक और जीरोमाइल सहित 16-17 स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है। जनसभा में भाग लेने के लिए जिले सहित सीमावर्ती इलाकों से बसों द्वारा लोगों के आने की संभावना है।

मोतिहारी में आधुनिक खेल आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 2555. 29 करोड़ रुपये स्वीकृत : सम्राट चौधरी

पटना:  बिहार में ‘मुख्यमंत्री खेल विकास योजना’ के अंतर्गत पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिला स्थित श्री मुंशी सिंह महाविद्यालय में आधुनिक खेल आधारभूत संरचना निर्माण के लिए 2555.29 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने से जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 की तुलना में बिहार में शानदार खेल सुविधाओं का विकास हुआ है। एक तरफ जहां बिहार के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं शानदार खेल आधारभूत संरचना तैयार होने के बाद बिहार अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का भी भरोसेमंद ठिकाना बना है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में यहां पुरुष हॉकी एशिया कप-2025, महिला एशिया हॉकी चैंपियनशिप-2024, महिला कबड्डी विश्वकप, सेपक टकरा विश्वकप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और एशिया रग्बी अंडर-20 सेवेंस चैंपियनशिप जैसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियाओं के सफल आयोजन हुए हैं।

उन्हाेंने कहाकि बिहार सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी संवेदनशील है। ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी और मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना’ के तहत उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही है। ‘खेलेगा बिहार, तभी तो आगे बढ़ेगा बिहार। खेलेगा बिहार, तो खिलेगा बिहार।’ ध्येय के साथ मोतिहारी में भी खेल की बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए 2555.29 लाख यानी पच्चीस करोड़ पचपन लाख उनतीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

मोबाइल सिम की चोरी कर खाते से एक लाख 28 हजार 500 रूपये के ठगी मामले में तीन साइबर ठग गिरफ्तार

अररिया: मोबाइल सिम की चोरी कर अवैध तरीके से गरैया चिकनी निवासी 56 वर्षीय सुरेश प्रसाद यादव के खाते से निकासी किए गए 1 लाख 28 हजार 500 रूपये मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।साइबर डीएसपी एवं साइबर थानाध्यक्ष राजिया सुल्ताना ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।

साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना ने बताया कि 11 सितंबर को सुरेश प्रसाद यादव ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर मोबाइल सिम चुराकर उनके अररिया एसबीआई बैंक खाता संख्या 11432743013 से 19 अगस्त से 30 अगस्त 25 तक में कुल 1 लाख 28 हजार 500 रूपये की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत पर साइबर थाना में कांड संख्या 28/25 दिनांक-11 सितंबर 2025 धारा-303(2)/318(4)/319(2)बीएनएस &66(सी)/66 (डी) आईटी एक्ट दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना अररिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा वादी के मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण एवं एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर वादी के खाता का विश्लेषण करने पर पाया गया की बोवारीवाद वार्ड संख्या 7 निवासी मो.आशिक पिता अब्दुल नसीम की पत्नी के अकाउंट में पैसो को ट्रांसफर किया गया हैं। जब मो. आशिक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तो फ्रॉड मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए इस घटना में अपने अन्य दो साथी चित्रगुप्तनगर वार्ड संख्या 21 के 24 वर्षीय अभिराज उर्फ मोजिम पिता मो. सब्बीर आलम और बैरागाछी थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी रामपुर वार्ड संख्या 13 के 30 वर्षीय मो. तौसीफ पिता मो. आरफीन की भी संलिप्त रहने की बात बतायी।

साइबर डीएसपी ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया है कि सभी अभियुक्तों के द्वारा फर्जी अकाउंट खुलवा कर साइबर फ्रॉड कर पैसो को फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर कर उसकी निकासी की जाती हैं। पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार किया और साइबर ठगी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

छापामारी दल में साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष राजिया सुल्ताना,साइबर थाना के एसआई सरोज कुमार,कुंदन कुमार,मनीषा कुमारी और होमगार्ड के जवान अनमोल कुमार यादव शामिल थे।

बिहार में पटना-गया रेलखंड पर छह दिनों से लापाता यवक-युवती का टुकड़ों में मिला शव

पटना: बीते छह दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का शव शुक्रवार को पटना-गया रेल खंड के पोठाही हॉल्ट के पास छह टुकड़ों में मिला हैं। युवक और युवती के शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर फैले मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मसौठी पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान धनरूआ के छाती निवासी लवली कुमारी 15 वर्ष और श्रीरामपुर निवासी सुबोध कुमार उर्फ लोहा के रूप में हुई है। ये दोनों 6 दिन से घर से लापता थे। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या प्रेम प्रसंग में ही हुई है।

मसौढ़ी के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कन्हैया सिंह का कहना है कि प्रेमी-प्रेमिका का शव पटना-गया रेल खंड के पोठाही हॉल्ट के पास मिले हैं। लड़की और लड़के की मदद उनका एक दोस्त कर रहा था, जो फिलहाल लापता है। लापता युवक के परिवार भी उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को घर से भागने के बाद लड़का और लड़की पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। इसके बाद परिजनों ने 7 सितंबर को मामला दर्ज कराया और लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। जांच में सामने आया है कि 11 सितंबर की रात परिजनों को दोनों के किराए के घर का पता चला। इसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया और शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कबजे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस बीच पीड़िता की दादी लीला कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया था कि 6 सितंबर की रात गांव के पास शौच के लिए निकली उनकी पोती को तीन लोगों ने पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया था। दादी ने दावा किया कि बाइक पर आए सुबोध कुमार और सुधांशु ने उन्हें धमकी दी और लड़की को जबरन अपने साथ ले गए।

पुलिस फिलहाल हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

शराब के साथ दूसरी बार पकड़ाए धंधेबाज खुर्शीद को कोर्ट ने दस साल की सुनाई सजा

अररिया:  शराब कारोबार मामले में दूसरी बार दोषी पाए जाने पर एक्सक्लूसिव एक्साइज कोर्ट द्वितीय के विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार गुप्ता के न्यायालय ने शुक्रवार को अवैध कारोबारी को दस साल की सजा और पांच लाख रूपये की जुर्माने की सजा सुनाई है। दूसरी बार शराब के साथ पकड़ाये जाने के मामले में अररिया जिला में दूसरी बार किसी दोषी को सजा सुनाई गई है।

दोनों मामला प्रतिबंधित शराब के साथ रंगेहाथों पकड़ाने से संबंधित है।न्यायालय ने बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा – 30 (ए) के अंतर्गत खुर्शीद को दोषी करार दिया।सजा विशेष उत्पाद वाद संख्या 1418/2025 में सुनाई गई, मामला जोकीहाट थाना कांड संख्या 14/2025 से संबंधित है।शिकायतकर्ता जोकीहाट थाना में पदस्थापित एएसआई जोकीहाट थे। सजा पाने वाला दोषी जोकीहाट वार्ड संख्या 12 के रहने वाले मो. खुर्शीद पिता मो. मोहसिन है।

मो.खुर्शीद को विशेष उत्पाद वाद संख्या – 671/2021 में भी इसी न्यायालय से 13 अगस्त 2025 को दोष सिद्ध करार दिया गया था ।

गुप्त सूचना के आधार पर 15 जनवरी 2025 को 5 बजे शराब का खेप उतारते हुए एनएच 327 ई उजला रंग के ऑल्टो निबंधन संख्या बीआर 38 बी 3300 से अधिक बोतल कुल 58.100 लीटर शराब के साथ खुर्शीद रंगेहाथों पकड़ा गया था।न्यायालय ने ढाई महीने में स्पीडी ट्रायल के तहत मामले का निष्पादन किया। सरकार की ओर से शिवनंदन रजक एवं उत्पाद अधिनियम के चंदन कुमार सिंह ने अभियोजन पक्ष रखा,जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनीसुर रहमान ने अपनी दलीले न्यायालय के समक्ष रखा।दोनो पक्षो को सुनने के बाद न्यायालय ने दोषी को दुबारा शराब के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किए जाने पर दस साल की सश्रम कारावास और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई ।

नवादा में 7 सौ करोड़ की लागत से 581 ग्रामीण योजनाओं का शिलान्यास

नवादा: नवादा के आईटीआई मैदान में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने 700 सौ करोड़ की लागत से नवादा जिले में निर्मित होने वाली 581योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का लोकार्पण किया।

समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर साढे 500 करोड़ की ग्रामीण विकास योजनाएं की स्वीकृति नवादा जिले के लिए दी गई है ।जिसे जल्दी पूरा किया जाएगा ।।मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किए गए ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पथों के शिलापट्ट का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 811 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त 11 नये पुलों का भी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों का सात वर्षों तक रखरखाव और गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी, जिससे ग्रामीण संपर्क मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नवादा जिला अंतर्गत अब तक कुल 448 पथों जिसकी लंबाई 678.728 कि.मी. एवं प्राक्कलित राशि 519.15 करोड़ रुपये है, की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसका माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा दिनांक 12.05.2025 एवं 17.07.2025 को शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम (RRSMP) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 432 पथों की स्वीकृति दी गई है।

भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मैं इस योजनाओं का शिलान्यासकर नवादा के विकास के लिए एक बेहतर कार्य किया है जिसके लिए हम नवादा वास साद इनका भारी रहेंगे ।कार्यक्रम में सांसद विवेक ठाकुर, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, विधायक विभा देवी, विधायिका नीतु कुमारी, विधायक प्रकाशवीर, विधायक गोविंदपुर मो0 कामरान, एमएलसी अशोक कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Navratra 2025: दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं और मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी पूजा समितियां पूरी मेहनत में जुटी हैं और पंडालों को नया स्वरूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। श्रद्धालुओं को इस बार पारंपरिक से लेकर आधुनिक थीम वाले पंडालों की झलक देखने को मिलेगी।

गांधी चौक पर सजेगा कृष्ण मंदिर का रूप

शहर का गांधी चौक पूजा पंडाल हमेशा अपनी थीम को लेकर चर्चा में रहता है। इस बार यहां अहमदाबाद (गुजरात) के श्रीकृष्ण मंदिर का रूप देखने को मिलेगा।

पूजा समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह ने छपरा टुडे से बातचीत में बताया कि इस बार हम गांधी चौक को कृष्ण रंग में रंगने वाले हैं। हमारा प्रयास है कि यहां आने वाले लोगों को आकर्षित करें।

समिति के अन्य सदस्यों का कहना है कि पूजा को लेकर सभी योजनाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। अब बस पंडाल निर्माण के अंतिम चरण और माता रानी के आगमन का इंतजार है।

गांधी चौक पर साल 1990 से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इन वर्षों में पूजा की आस्था में कभी कोई कमी नहीं आई और न ही आयोजन में कोई बाधा आई है। गांव-देहात से भी हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।

लाखों का खर्च और बाहर से आए कारीगर

पंडाल निर्माण पर करीब 10 लाख रुपये की लागत आ रही है। मूर्तियों पर भी विशेष खर्च किया गया है, जिसके लिए कारीगरों को सोनपुर से बुलाया गया है। वहीं पंडाल निर्माण का जिम्मा पश्चिम बंगाल के कलाकार ज्योति दादा और उनकी टीम संभाल रही है।

समिति की टीम

इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष बीएन सिंह, कार्यकारी सचिव रितेश कुमार, पिंटू गुप्ता, कोषाध्यक्ष बालेश्वर राय, उपाध्यक्ष गोबिंद श्रीवास्तव और चंदन गुप्ता मौजूद थे। इसके अलावा सदस्य के रूप में रमेन राय, जयकांत यादव, धर्मेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, तथा उप सचिव नागेंद्र राय और गब्बर राय भी मौजूद रहे।

Patna, 11 सितंबर (हि.स.)। राज्य के सभी जिलों में जल्द ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) कार्यालय की स्थापना की जाएगी। सभी जिलों में कम से कम एक कार्यालय स्थापित करने की योजना है। वर्तमान में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, राजगीर और पूर्णिया में एफएसएल कार्यालय या चलंत विधि विज्ञान इकाई कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त बचे हुए सभी जिलों में इसकी स्थापना करने के लिए पुलिस महकमा के सीआईडी विंग की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है।

इसके साथ ही सभी कार्यालयों में कम से कम एक-एक एफएसएल मोबाइल वाहन की भी तैनाती की जाएगी। वर्तमान में ऐसे मोबाइल वाहनों की संख्या 17 है, जिनकी तैनाती पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत 13 अलग-अलग जिलों में है।

अक्टूबर के बाद इन वैन की संख्या 51 हो जाएगी

सीआईडी के स्तर पर एफएसएल वैन की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। ताकि आने वाले समय में सभी जिलों में कम से कम एक मोबाइल वैन की प्रतिनियुक्ति कर दी जाए। फिलहाल 34 ऐसे वैन की खरीद की प्रक्रिया जारी है, जिसके इस वर्ष अक्टूबर तक पूरी हो जाने की संभावना है। अक्टूबर के बाद इन वैन की संख्या 51 हो जाएगी। इससे बड़े शहरों या जिन जिलों में अधिक एफआईआर होती है, वहां इनकी संख्या एक से अधिक बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा 50 ऐसे विशेष वाहनों की मांग गृह विभाग से की जाएगी। आगामी एक सप्ताह में इसकी मांग से संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।

इससे घटना स्थल पर प्रदर्श की जांच करने में काफी सहूलियत होती है

यह वैन फॉरेंसिक जांच के सभी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस रहती है। इसमें फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट, नारकोटिक्स, रक्त समेत अन्य जैविक प्रदर्शों समेत अन्य को संकलित करने के लिए किट मौजूद रहते हैं। उच्च क्षमता वाला कैमरा और कृत्रिम लाइट के स्रोत भी उपलब्ध रहते हैं। इससे घटना स्थल पर प्रदर्श की जांच करने में काफी सहूलियत होती है। देश में नया कानून बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के लागू होने के बाद जिन अपराधों के लिए 7 वर्ष या इससे अधिक की सजा निर्धारित है, उनमें मौके वारदात या घटना स्थल पर एफएसएल की टीम या वैन की मदद से जांच करना अनिवार्य होता है। बीएनएस के लागू होने के बाद इस तरह के जांच की प्रासंगिकता बढ़ गई है।

यह मांग जिला स्तर से की गई

नए कानून के लागू होने के बाद से अब तक 16 हजार 486 एफआईआर या कांडों में घटना स्थल पर एफएसएल वाहन या टीम की मांग समुचित जांच करने के लिए की गई थी। यह मांग जिला स्तर से की गई। इसमें 12 हजार से अधिक कांडों में स्पॉट पर पहुंच कर एफएसएल ने जांच की, जो कुल कांड का 73 प्रतिशत है। भविष्य में इसे बढ़ाकर सौ फीसदी करने के लिए तमाम कवायद शुरू की गई है।

इस बाबत सीआईडी के एडीजी पारसनाथ ने बातचीत में कहा कि एफएसएल का कार्यालय सभी जिलों में खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही 17 मौजूदा एफएसएल वैन के अतिरिक्त 34 नए वाहनों के खरीद की प्रक्रिया अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी। 50 अतिरिक्त वाहनों की खरीद के लिए गृह विभाग को अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है। एफएसएल को जिला स्तर पर सुदृढ़ करने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।

Varanasi,11 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी (काशी) गुरुवार को एक ऐतिहासिक कूटनीतिक अवसर की साक्षी बनी, जब भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता आयोजित हुई। नदेसर स्थित होटल ताज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। वार्ता से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का गर्मजोशी से स्वागत किया और गले मिले। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में भारत और मॉरीशस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र का जिक्र कर इसके लिए बधाई दी।

भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है: प्रधानमंत्री

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस केवल साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। ‘पड़ोसी प्रथम’ की हमारी नीति में मॉरीशस प्रथम स्तंभ है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा उपनिवेशवाद से मुक्ति और मॉरीशस की संप्रभुता का समर्थन करता आया है और इसमें मॉरीशस के साथ मजबूती से खड़ा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित किया गया है। भारत मॉरीशस में 500 बिस्तरों वाले आयुष उत्कृष्टता केंद्र सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय (एसएसआरएन) अस्पताल और पशु चिकित्सा स्कूल और पशु अस्पताल के निर्माण में सहायता करेगा।

अब हम स्थानीय करंसी में व्यापार को सक्षम करने की दिशा में काम करेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां गंगा के प्रवाह के साथ काशी मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। वहां के दोस्‍तों का काशी में स्‍वागत औपचार‍िक नहीं आत्‍म‍िक म‍िलन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले साल मॉरीशस में यूपीआई और रूपे कार्ड की शुरुआत हुई थी। अब हम स्थानीय करंसी में व्यापार को सक्षम करने की दिशा में काम करेंगे। भारत के आईआईटी मद्रास और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस के साथ समझौते संपन्न किए हैं। ये समझौते रिसर्च, शिक्षा और इनोवेशन में आपसी साझेदारी को नए फलक पर ले जाएंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भरोसा देते हुए भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्री, ओपन, सिक्योर, स्थिर और समृद्ध हिंद महासागर हमारी साझा प्राथमिकता है। मॉरीशस के प्रमुख आर्थिक क्षेत्र की सुरक्षा और समुद्री क्षमता को मजबूत करने के लिए भारत पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस वर्ष हम सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं। वे केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे। उनकी यह जयंती हमें मिलकर अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रेरणा देती है।

काशी में मिले आतिथ्य और सम्मान से अभिभूत रामगुलाम ने जताया मोदी का आभार

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भी काशी में मिले सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि काशी में मिला आतिथ्य और सम्मान अप्रत्याशित और अभूतपूर्व है। मुझे खुशी है कि काशी आपका निर्वाचन क्षेत्र हैं। मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी संख्या में क्यों चुने गए हैं। यह भारत की मेरी चौथी आधिकारिक यात्रा है। वाराणसी में आने के बाद मैं और मेरी पत्नी दोनों उस स्वागत से आश्चर्यचकित थे जो हमें मिला। मेरा मानना ​​​​है कि किसी अन्य प्रधानमंत्री को कभी ऐसा सम्मान नहीं मिला।

Patna, 11 सितंबर (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि दशहरा, दीपावली, छठ और होली पर दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों और कामगारों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन में अंतर्राज्यीय बस परिचालन पर विशेष छूट देने के लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।

24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की गई 

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने गुरुवार काे बयान जारी कर बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 में दुर्गापूजा, दीपावली, छठ और होली के अवसर पर लोक-निजी भागीदारी यानि पीपीपी मॉडल के तहत चलने वाली डीलक्स नन-एसी, डीलक्स एसीऔर डीलक्स स्लीपर एसी बसों के किराए में राहत दी जाएगी। इसके लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की है।

 योजना का खर्च अनुमानित 24.06 करोड़ 

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने इस विशेष छूट योजना का खर्च अनुमानित 24.06 करोड़ रुपये बताया था। चूकि वर्तमान बजट मद में केवल 10 करोड़ रुपये का ही प्रावधान है, इसलिए शेष राशि बिहार आकस्मिकता निधि (बीसीएफ) से अग्रिम उपलब्ध कराई जाएगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सार्वजनिक परिवहन का लगातार विस्तार हो रहा है। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले लोगों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में हाल ही में रेलवे ने दीपावली और छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन सेवा के संचालन का निर्णय लिया है और अब बिहार सरकार ने अंतर्राज्यीय बस परिचालन पर विशेष छूट देने के लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के लंबे समय से चल रहे जटिल समस्याओं के निराकरण हेतु बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की है।

राहुल राज ने आवास भत्ता को निर्धारित दरों पर भुगतान करवाने की मांग की

डॉ राहुल राज ने बताया कि उन्होंने वार्ता के दौरान अपर मुख्य सचिव से सभी प्रकार के शिक्षकों के महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता को निर्धारित दरों पर भुगतान करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि HRMS अपडेट नहीं होने के कारण सभी प्रकार के शिक्षकों का मंहगाई भत्ता और आवास भत्ता काफी लंबे समय से पुराने दर पर ही भुगतान हो रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने अपर मुख्य सचिव से वार्ता के दौरान शिक्षकों के सेवा के निरंतरता के उद्देश्य से 19 वर्ष पहले नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों जो कि अब राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं उन सभी वरिष्ठ शिक्षकों को प्राथमिकता के साथ वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए जिससे कि उनके साथ नैसर्गिक न्याय हो सके और उनके बीच व्याप्त असंतुष्टि का भाव कम हो सके।

यह शिक्षक समाज के मनोबल को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है: राहुल राज

उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन BPSC से नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के वेतन से कम हो रहा है जबकि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली में वरीयता के लिए स्पष्ट प्रावधान है कि स्थानीय निकाय शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित वेतनमान मिलने की तिथि से वरीयता का निर्धारण किया जाएगा। इस आधार पर वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है। यह शिक्षक समाज के मनोबल को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है।

राहुल राज ने शिक्षकों के सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया

उन्होंने ANO के रूप में कार्यरत NCC प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को NCC आच्छादित विद्यालय में पदस्थापित करने हेतु भवदीय स्तर से आदेश निर्गत करने की बात भी कही। वही शिक्षकों के सेवा निरंतरता, वेतन वृद्धि एवं वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का भुगतान एवं अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंसा की बात कही। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से कहा कि पूर्ण प्राथमिकता के साथ शिक्षकों से जुड़ी तमाम समस्याओं पर शीघ्र ही विचार करते हुए निराकरण हेतु आदेश निर्गत किया जाए ताकि शिक्षकों में एकरूपता और संतुष्टि का भाव जागृत हो और वे शिक्षा को एक बेहतर आयाम दे सकें।

प्रखंड प्रमुख द्वारा सौंपे गए ज्ञापन और सभी तथ्यों को सुनकर अपर मुख्य सचिव का रुख काफी सकारात्मक रहा। उन्होंने शिक्षकों के सभी मुद्दों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया।