बिहार आईडिया फेस्टिवल के प्रथम चरण का जिलाधिकारी अमन समीर ने किया शुभारंभ
Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, (इंजीनिरिंग कॉलेज, छपरा) में “बिहार आईडिया फेस्टिवल” के प्रथम चरण का जिलास्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर जिलाधिकारी अमन समीर ने शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने संबंधित जीविका दीदियों तथा आवेदक छात्र/छात्राओं से उनके नवाचार बिजनेस आइडिया को सुना तथा कार्यक्रम में उपस्थित आवेदकों तथा सभी युवाओं एवं विद्यार्थियों को नवाचार बिजनेस आइडिया के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में प्राचार्य, लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा डॉ० मिथिलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका सहित जीविका दीदी, सभी आवेदक एवं काफी संख्या में युवा एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।