Saran News : उर्वरक की कालाबाज़ारी की पूर्ण रोकथाम हेतु निगरानी समिति की बैठक
Chhapra: जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिला परिषद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी की उपस्थिति में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में उर्वरक की कालाबाज़ारी की पूर्ण रोकथाम एवं किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से छापेमारी कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।
जारी हुआ हेल्प डेस्क नंबर
साथ ही, जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला हेल्प डेस्क का नंबर 06152-248042 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि किसान उर्वरक से संबंधित किसी भी समस्या अथवा शिकायत हेतु इस हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर सकें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।