आज का पंचांग
दिनांक 27/07/2025 रविवार
श्रावण शुक्लपक्ष तृतीया
रात्रि 10:41 उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र मघा
संध्या 4:23 उपरांत पूर्वाफाल्गुन
चन्द्र राशि सिह
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:14 सुबह
सूर्यास्त :06:38 संध्या
चंद्रोदय : 07:27 सुबह
चंद्रास्त : 08:31 संध्या
ऋतू :वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
उद्देग 05:14 सुबह 06:54 सुबह,
चर 06:54 सुबह 08:35 सुबह
लाभ 08:35 सुबह 10:15 सुबह
अमृत 10:15 सुबह 11:56 सुबह
काल 11:56 सुबह 01:36 दोपहर
शुभ 01:37 दोपहर 03:17 दोपहर
रोग 03:17 दोपहर 04:58 संध्या
उद्देग 04:58 संध्या 06:38 संध्या
लगन : कर्क
सुबह 06:48 उपरांत लगन सिह
राहुकाल
संध्या 04:58 से 06:38 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:29 से 12: दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। लाभ में वृद्धि होगी। मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। समय की अनुकूलता का लाभ लें।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर बैंगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं।
लकी नंबर 8 लकी कलर फिरोजा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरूम

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है। कार्यसिद्धि होगी। सुख के साधनों पर व्यय होगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा। फालतू की बातों पर ध्यान न दें। व्यापार ठीक चलेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जोखिम न लें।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें। नौकरी में चैन रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रशंसा मिलेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर स्लेटी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा। आय होगी। विवेक का प्रयोग करें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद से बचें।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Patna, 26 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी-आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर एक भार फिर से सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगाम लगाने की अपील की है।

राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है: चिराग पासवान

केंद्रीय मंंत्री और बिहार में सरकार को समर्थन दे रही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को पटना में पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि उन्हें दुख है कि बिहार में उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है, जो अपराध पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस एवं प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है।

उन्होंने कहा, ” मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।” अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बिहार की जनता को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

बिहार में हत्या, दुष्कर्म और लूट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं: चिराग पासवान

गयाजी में एक महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में हुए दुष्कर्म की घटना पर भी चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है। एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं और बिहार में अपराध की एक श्रृंखला बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, दुष्कर्म और लूट जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। अगर हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में और भी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

चिराग ने कहा कि कुछ लोग इसे चुनावी साजिश बता रहे हैं। सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजान दिया जा रहा है, लेकिन आखिरकार जिम्मेदारी तो राज्य सरकार और प्रशासन की ही बनती है। उन्होंने कहा कि या तो पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है, या फिर सब कुछ लीपापोती करके ढकने की कोशिश हो रही है। अब ऐसा लग रहा है कि बिहार और बिहारी की सुरक्षा इस सरकार के बस की बात नहीं रही। राज्य सरकार से उन्होंने समय रहते जरूरी कदम उठाने की अपील की।

Nalanda, 26 जुलाई (हि.स.)। नालंदा जिला अंतर्गत परवलपुर थाना के कतरू बिगहा मुसहरी गांव में फायरिंग करते दाे लाेगाें काे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। घटना की सूचना मिलते ही माैके पर परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पहुंचे। पुलिस काे देखते ही दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, लेकिन पुलिस तत्परता से घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

दो देसी राइफल दो जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए

गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के पास से दो देसी राइफल दो जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में परवलपुर थाना मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी मुकेश प्रसाद, उम्र 42 वर्ष, पिता: स्व. विशेश्वर महतो, निवासी: मोहनपुर निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा तथाउपेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, पिता: स्व. बिनेसर सिंह, निवासी: निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा का है।छापेमारी दल में संजीव कुमार सिंह थाना अध्यक्ष, परवलपुर,पीटीसी शैलेश कुमार , संदीप कुमार , महिला सिपाही प्रीति कुमारी तथा गृहरक्षक इन्दु जमादार शामिल थें।

Mumbai, 26 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के उद्योगपति अनिल अंबानी के मुंबई स्थित कंपनियों और कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी है। यह छापेमारी यस बैंक लोन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। एसबीआई ने अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को फ्रॉड घोषित किया है।

यस बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी को लगभग 3,000 करोड़ रुपये के लोन दिए थे

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ईडी को शुरुआती जांच में पता चला है कि यस बैंक ने 2017 से 2019 के बीच अनिल अंबानी की कंपनी को लगभग 3,000 करोड़ रुपये के लोन दिए थे। आरोप है कि ये लोन शेल कंपनियों और ग्रुप की दूसरी कंपनियों को दिए गए। बाद में यह पैसा कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया। जांचकर्ताओं को मिले सबूतों से यह पता चलता है कि यस बैंक के अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी, इनमें बैंक के प्रमोटर भी शामिल हैं।

ईडी की छापेमारी समूह की अन्य कंपनियों से जुड़े पुराने मामलों से संबंधित है

रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा है कि ईडी की छापेमारी समूह की अन्य कंपनियों से जुड़े पुराने मामलों से संबंधित है। इस छापेमारी का उनकी कंपनियों या जांच के दायरे में आने वाले मामलों से कोई संबंध नहीं है। ये शिकायतें सार्वजनिक संस्थानों के साथ लोन हेराफेरी, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों से संबंधित है। हालांकि ईडी की टीम गुरुवार को सुबह से अनिल अंबानी की मुंबई में स्थित कंपनियों और कार्यालयों पर रेड कर रही हैं, लेकिन ईडी ने अनिल अंबानी के आवास पर छापेमारी नहीं की है।

Chhapra: प्रखंड मुख्यालय तरैया के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एनुमरेशन फॉर्म भरने का कार्य आज समाप्त हो रहा है। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व अपने सारे कागजात दुरुस्त कर लें।

एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा

उन्होंने आगे कहा कि विशुद्ध निर्वाचक सूची का प्रकाशन हम सभी की प्राथमिकता है। ड्राफ्ट प्रकाशन के पश्चात दावे और आपत्ति हेतु अभी से तैयारी करें। उन्होंने ड्राफ्ट के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि फॉर्म-6 से नाम जुड़ेंगे। परंतु अब एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा।

बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें: अमन समीर

साथ ही उन्होंने बीएलओ से राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ हुई बैठक की जानकारी ली तथा यह भी देखा कि उनके साथ मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि की सूची साझा की गई है या नहीं। जिलाधिकारी ने बैठक की कार्यवाही पंजी की जांच की और कहा कि बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें। जिनके कागजात जमा नहीं हैं, उन्हें प्राप्त कर फॉर्म के साथ टैग करें। अपना सत्यापन स्पष्ट रूप से लिखें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य के साथ उसका दस्तावेजीकरण आवश्यक है। फॉर्म को बूथवार क्रम में रखने के साथ-साथ सत्यापन रजिस्टर, बीएलओ-बीएलए बैठक पंजी, समरी शीट आदि को सुरक्षित भंडारित करने का निर्देश एईआरओ सह बीडीओ श्री विभु विवेक को दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, ईआरओ सह डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Lucknow, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सैनिक अग्निवीर के रूप में देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वह सेवानिवृत्त होंगे, तो हम ऐसे सैनिकों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं।

योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की

कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है। इस दिन भारत ने ऑपरेशन विजय को पूर्ण करते हुए पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं। ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया। पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना मिली। सेना ने सरकार को जानकारी दी। इसके बाद हमला करने पर गलतफहमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्रवाई की। आज के ही दिन कारगिल विजय की घोषणा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी।

कुछ लोग परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं: योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता में आने के बाद परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं। जब भी हम ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में फंसते हैं, हमे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे पास योद्धाओं, वैभव और बुद्धि की कमी नहीं है लेकिन उस दौरान कुछ लोगों ने अपने हित के लिए देश को बांटने का काम किया, जिससे देश गुलाम हुआ। आज भी कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं। उस दौरान भी विभाजन हमारी कमजोरी था। फिर से हमें विभाजन से बचने की आवश्यकता है। हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा। कारगिल विजय दिवस का संदेश भी यही है।

मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि आपने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत के शौर्य और पराक्रम को भी देखा होगा। भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे। पाकिस्तान के आतंकी कैंप को तहस-नहस कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पुलवामा में दुस्साहस करने वालों को कीमत चुकाने की बात कही थी। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को देखकर पाकिस्तान अमेरिका की शरण में पहुंचा। भारत एक मोर्चे पर कई देशों से लड़ रहा था। इसके बावजूद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली। फिर अंत में पाकिस्तान को समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा जवान किसी भी युद्ध या सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है, तो राज्य सरकार की ओर उसके परिवार को आज 50 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। साथ ही उस परिवार के एक सदस्य की नौकरी भी मिलती है। इसके अलावा 2017 से हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि शहीद होने वाले जवान की स्मृति को आगे बढ़ाने के लिए जिस गांव, नगर, कस्बे का वह जवान होगा, वहां पर एक भव्य स्मारक, इंस्टीट्यूट या किसी मार्ग का नामकरण उस जवान के नाम पर करेंगे। सरकार ने तय किया है कि अग्नि वीर के रूप में जो जवान देश की सेनाओं में योगदान दे रहे हैं, उन्हे उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है।

कार्यक्रम में मंच पर मुख्यमंत्री योगी और मेयर सुषमा खर्कवाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा के परिजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Patna, 26 जुलाई (हि.स.)। बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया

आगामी 08 अगस्त को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्तावित माता जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं अन्य मंत्रियों के साथ पुनौरा धाम पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सबसे पहले माता सीता के गर्भगृह में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा से पूजा-अर्चना की तथा धूप-दीप जलाकर मां जानकी को नमन किया। पूजन के उपरांत उन्होंने शिलान्यास स्थल की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से पंडाल की मजबूती, वीआईपी मंच की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, तथा श्रद्धालुओं के आवागमन जैसे सभी बिंदुओं पर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और अन्य संबद्ध एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे। उन्होंने कहा कि “यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव से जुड़ा एक ऐतिहासिक अवसर है। इसकी भव्यता में कोई भी कोताही स्वीकार नहीं होगी।”

11 प्रमुख नदियों के पवित्र जल से सीता मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी

मौके पर मुख्यमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए यह निर्देश दिया कि वीआईपी आगंतुकों और आम श्रद्धालुओं दोनों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि पुनौरा धाम के विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, और यह मंदिर निर्माण आने वाली पीढ़ियों के लिए धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक अस्मिता का केंद्र बनेगा।

उल्लेखनीय है कि 8 अगस्त को होने वाले शिलान्यास में देश की 11 प्रमुख नदियों के पवित्र जल से सीता मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक बनेगा। इस पावन अवसर पर न केवल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बल्कि कई प्रमुख राष्ट्रीय हस्तियां भी सम्मिलित होंगी।

 

Chhapra: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने की।

उन्होंने बताया कि 21 अगस्त को बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मदरसा को खराब हालात से बाहर निकाला। पहले ईद के ईद वेतन मिलती थी आज मदरसे के मौलवियों को समय पर अनुदान, वेतन मिल रहा है। साथ ही उनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही राज्यपाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

 

 

Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है”।

भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा: राजनाथ सिंह 

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कारगिल विजय दिवस पर, मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में भी देश के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।” उन्होंने आगे लिखा, “कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है। भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।”

हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की घोषणा की थी। लद्दाख के कारगिल इलाके में पाकिस्तानी घुसपैठियों से करीब तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को बड़ी जीत मिली थी।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी वीर जवानों को किया नमन 

इस मौके पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी वीर जवानों को नमन किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “कारगिल विजय दिवस इंडियन आर्मी के अदम्य साहस, शौर्य और अटूट संकल्प का प्रतीक है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर हम उन वीरों को नमन करते हैं, जिनके पराक्रम से ये एतिहासिक विजय संभव हुई है। भारतीय सेना राष्ट्र की सम्प्रभुता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सैदव प्रतिबद्ध है। जय हिंद…”

26 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कारगिल युद्ध स्मारक पर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए स्पष्ट संदेश थी कि आतंकवाद समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा। यह पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भी था जो पूरे देश के लिए गहरा घाव था। इस बार भारत ने दिखाया कि जवाब निर्णायक होगा।

दुश्मन को कड़ी प्रतिक्रिया देना भारत द्वारा स्थापित नई सामान्य स्थिति है: सेना प्रमुख

विजय दिवस पर एक सभा को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि दुश्मन को कड़ी प्रतिक्रिया देना भारत द्वारा स्थापित नई सामान्य स्थिति है। उन्होंने कहा कि देशवासियों द्वारा दिखाए गए विश्वास और सरकार द्वारा दी गई खुली छूट के कारण भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। जो भी शक्ति भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने या लोगों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करेगी, उसे करारा जवाब दिया जाएगा। जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान में नौ महत्वपूर्ण आतंकवादी ठिकानों को बिना किसी नुकसान के ध्वस्त कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ढाँचे को प्रभावी ढंग से निशाना बनाकर भारत ने निर्णायक जीत हासिल की। सेना ने आतंकवादी ढाँचे को निशाना बनाया और निर्णायक जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान के अन्य आक्रामक प्रयासों को भी विफल कर दिया। उन्होंने कहा कि 8 और 9 मई को पाकिस्तानी कार्रवाई का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। हमारी सेना की वायु रक्षा एक अभेद्य दीवार की तरह खड़ी थी जिसे कोई भी मिसाइल या ड्रोन भेद नहीं सकता था।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना दुनिया में एक महत्वपूर्ण ताकत बनने की राह पर है। रुद्र, एक पूरी ब्रिगेड की स्थापना की जा रही है जिसके लिए कल मंजूरी दी गई है। इसके तहत हमारे पास रसद और युद्ध सहायता प्रदान करने के लिए एक ही स्थान पर पैदल सेना, मशीनीकृत पैदल सेना, बख्तरबंद इकाइयाँ, तोपखाने, विशेष बल और मानव रहित हवाई इकाइयाँ होंगी।

तोपखाने में शक्तिबान रेजिमेंट का गठन किया गया है

सेना ने एक विशेष स्ट्राइक फोर्स भैरव लाइट कमांडो यूनिट का गठन किया है जो सीमा पर दुश्मन को चौंकाने के लिए हमेशा तैयार है। द्विवेदी ने कहा कि हर पैदल सेना बटालियन में अब एक ड्रोन प्लाटून है। तोपखाने में शक्तिबान रेजिमेंट का गठन किया गया है जो ड्रोन, काउंटर-ड्रोन और लोइटर गोला-बारूद से लैस होगी। हर रेजिमेंट में इन चीजों से लैस एक कम्पोजिट बैटरी होगी।

सेना प्रमुख ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारी क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी क्योंकि हम सेना की वायु रक्षा प्रणालियों को स्वदेशी मिसाइलों से लैस कर रहे हैं।

पिछले साल रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति को याद करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि शीर्ष नेताओं की उपस्थिति दर्शाती है कि यह केवल एक सेना दिवस नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक उत्सव है। उन्होंने कहा कि बर्फीली चोटियों पर वीरों द्वारा दिए गए बलिदानों के कारण ही राष्ट्र सुरक्षित है। हम उनके समर्पण और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं और उन वीर नायकों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी ताकि हम सम्मान के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी सकें।

 26 जुलाई (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को 26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में तीन सेवाओं की शुरुआत की जिनमें एक पोर्टल भी शामिल है, जहाँ लोग वीर बलिदानियों को ई-श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इसके साथ एक क्यूआर कोड-आधारित ऑडियो गेटवे तैयार किया गया है जिस पर लोग 1999 के कारगिल युद्ध से जुड़ी प्रेरक कहानियाँ सुन सकते हैं। इसमें सिंधु व्यू प्वॉइंट भी शामिल है जो लोगों को बटालिक सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक जाने का अवसर प्रदान करता है।

साल 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय की सफल समाप्ति की घोषणा की थी

कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय की सफल समाप्ति की घोषणा की थी जिसमें कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चली लड़ाई के बाद विजय की घोषणा की गई थी जिसमें तोलोलिंग और टाइगर हिल जैसे अत्यधिक ऊँचाई वाले स्थान भी शामिल थे।

एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि नागरिक अब स्मारक पर जाए बिना ही देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को ई-श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस परियोजना का उद्देश्य लोगों को सशस्त्र बलों के बलिदानों और कर्तव्यों के निर्वहन के समय उनके द्वारा उठाई गई कठिनाइयों के बारे में जागरूक करना है।

क्यूआर कोड  के माध्यम से विभिन्न लड़ाइयों की कहानियाँ सुन सकते है

शुरू की गई दूसरी सेवा एक क्यूआर कोड एप्लिकेशन है जहाँ लोग 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ लड़ी गई विभिन्न लड़ाइयों की कहानियाँ सुन सकते हैं। यह अवधारणा संग्रहालयों जैसी है जहाँ आगंतुक ईयरफोन का उपयोग करके प्रदर्शनों का विवरण सुन सकते हैं। यहाँ लोगों को सैनिकों के साहस, वीरता, बहादुरी और बलिदान की गाथा सुनने को मिलेगी। एक अन्य सेवा सिंधु व्यू प्वॉइंट आगंतुकों को बटालिक सेक्टर में नियंत्रण रेखा तक जाने की अनुमति देगी। इससे आगंतुकों को उन परिस्थितियों, कठिनाइयों और लगातार खतरों के बारे में जानकारी मिलेगी जिनका सामना सैनिक दिन-प्रतिदिन करते हैं।

कारगिल युद्ध के दौरान बटालिक मुख्य युद्धक्षेत्रों में से एक था। 10,000 फीट से ज़्यादा की ऊँचाई पर स्थित बटालिक, कारगिल, लेह और बाल्टिस्तान के बीच अपनी रणनीतिक स्थिति के कारण कारगिल युद्ध का केंद्र बिंदु था। सिंधु नदी घाटी में बसा यह छोटा सा गाँव अब एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण बन गया है।

Chhapra: सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सारण पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही करोड़ों के मूल्य की संपत्ति बरामद की है.

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-24.07.25 जलालपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम जलालपुर में दो व्यक्तियों के द्वारा इंदिरा आवास और लोन पास कराने के नाम पर महिला को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने जेवरात को उतरवाया जा रहा है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

उक्त सूचना पर त्त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा जलालपुर गाँव में छापामारी कर दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर लेकर थाना लाया गया तथा आवश्यक पूछताछ की गयी।

पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि दोनो भाईयों का ठगी एवं जालसाजी का गिरोह है जो अपने आप को एन.जी.ओ. का सदस्य बताकर इंदिरा आवास योजना एवं लोन पास कराने के नाम पर महिलाओं को गरीबी का दिखावा करते हुए फोटो लेने की बात बोलकर उनके द्वारा पहने सभी जेवरात को उतरवा देते हैं तथा मौका देखकर जेवरात एवं अन्य सामग्री लेकर फरार हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25 एवं गड़खा थाना कांड सं0-411/25 में भी इसी तरह का कृत्य कर पीड़ितों के साथ ठगी/जालसाजी की गयी थी, जिसमें इन्होनें अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।

पकड़े गए व्यक्तियों के निशानदेही पर विशेष टीम गठित कर छापामारी कर इस कुकृत्य से अर्जित 808. 31 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 1060.10 ग्राम चांदी के आभूषण एवं 53.30 लाख नगद राशि को बरामद किया गया है। इसके द्वारा अलग अलग क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटना कारित की जाती रही है। तत्पश्चात उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

ये सभी कैश और ज्वेलरी BNSS की धारा 107 के तहत आपराधिक कृत्य से अर्जित अकूत संपत्ति के दायरे में आते हैं और माननीय न्यायालय के द्वारा इसमें संज्ञान करवा कर ये सारी संपत्ति जब्त करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

एसएसपी ने बताया कि इस काण्ड के उद्दभेदन, छापामारी और बरामदगी में शामिल SIT की विशेष टीम को पुरुस्कृत किया जा रहा है। काण्ड के दोनों अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र कठोरतम सजा दिलाने का अनुरोध माननीय न्यायालय से किया जा रहा है।

उन्होंने सभी माताओं, बहनों और सुधिजनों से अपील की है कि ऐसे गिरोह या व्यक्ति के झाँसे में ना आएं, यदि ऐसे लोग नजर आएं तो तुरंत स्थानीय पुलिस प्रशासन या 112 डायल को खबर करें, सूचना दें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. मुकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

2. राकेश कुमार, पिता-शिवनाथ राम, सकिन नकाश चौक श्रीरोड, थाना-नगर, जिला-वैशाली।

 गिरफ्तार दोनों भाइयों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. दरियापुर थाना कांड सं0-471/21, दिनांक-24.09.21, धारा-379/411/420 भा०द०वि० ।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-67/25, दिनांक-19.04.25, धारा-303(2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

3. जलालपुर थाना कांड सं0-101/25, दिनांक-24.05.25 धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

4. अवतारनगर थाना कांड सं0-130/25, दिनांक-12.05.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. । 5.

मढ़ौरा थाना कांड सं0-489/25, दिनांक-10.07.25, धारा-305/318(4) बी.एन.एस. ।

6. गड़खा थाना कांड सं0-411/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303 (2)/318 (4) बी.एन.एस. ।

7. पुनपुन थाना कांड सं0-41/23, धारा-419/120/379/411 भा०द०वि० ।

या जा रहा है।) (अन्य आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)

बरामद सामान

1. स्वर्ण का आभूषण-808.31 ग्राम, 2. चांदी का आभूषण-1060.10 ग्राम, 3. नगद राशि-53, 30, 000/-, 4. मोटरसाइकिल-01, 5. मोबाइल-01