New Delhi, 21 अगस्त (हि.स.)। प्रशांत महासागर में भारत के महत्वपूर्ण मित्र देश फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगमामादा राबुका, 24 अगस्त को भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा पर यहां आएंगे।

फिजी के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी सुलुएती राबुका भी आएंगी

विदेश मंत्रालय ने आज यहां बताया कि राबुका के साथ उनकी पत्नी सुलुएती राबुका भी आएंगी तथा उनके साथ आने वाले प्रतिनिधि मंडल में फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री रातू अटोनियो लालबालावु और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री राबुका की वर्तमान पद पर यह पहली भारत यात्रा होगी। नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री राबुका 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अतिथि के सम्मान में दोपहर के भोज देंगे। प्रधानमंत्री राबुका नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मुर्मु ने अगस्त 2024 में फिजी का दौरा किया था। राबुका की भारत यात्रा के पहले प्रशांत महासागर के एक और महत्वपूर्ण मित्र फिलीपीन्स के राष्ट्रपति भी इसी माह भारत की यात्रा पर आये थे।

प्रधानमंत्री राबुका का यहां भारतीय थिंक टैंक वैश्विक मामलों की भारतीय परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में ‘शांति का महासागर’ विषय पर व्याख्यान देने का भी कार्यक्रम है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री राबुका की यह यात्रा भारत और फिजी के बीच दीर्घकालिक और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है। यह सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने तथा हमारे लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और गहरा करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज हो गई है। एसआईआर के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव “वोटर अधिकार यात्रा” निकाल रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बात की और कई बड़े बयान दिए।

बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा: निशांत

निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने बीते 20 सालों में बिहार के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने दावा किया कि पहले 20 लाख रोजगार देने का वादा था, लेकिन सरकार ने 50 लाख नौकरियां दीं। अब एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया है और उस पर काम भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की नौकरियों में बिहार के युवाओं को ज्यादा हिस्सा दिलाने की कोशिश हो रही है। टीआरई-4 की बहाली पर भी सरकार गंभीर है। महिलाओं को रोजगार और सशक्तिकरण में भी राज्य ने काफी काम किया है।

विपक्ष के सवालों पर निशांत ने साफ कहा कि एसआईआर चुनाव आयोग का मामला है, उस पर वही फैसला करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित गया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं।

निशांत कुमार ने आगे कहा कि बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। एनडीए जीतेगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठाए गए सवालों पर भी उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक है, कोई परेशानी नहीं है।

Bihar politics: बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है। इस बीच आरजेडी से अलग-थलग पड़ने के बाद भी तेज प्रताप यादव अपनी सक्रियता और बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘टीम तेज प्रताप’ के बैनर तले समर्थकों को जोड़ने की कवायद में जुटे लालू यादव के बड़े बेटे ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक और धमाकेदार पोस्ट कर विरोधियों पर सीधा निशाना साधा है।

पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। वह अपने पूरे परिवार समेत पटना जंक्शन से रवाना होने की तैयारी कर चुका है। तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि जब चुनावी जंग का समय आया तो मैदान छोड़कर भागना आखिर क्या दर्शाता है, इसका जवाब जनता और मीडिया ही तय करेगी।

धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा: तेज प्रताप यादव 

तेज प्रताप ने पोस्ट में और भी चेतावनी दी। उन्होंने लिखा कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से बच नहीं सकता। धीरे-धीरे बाकी जयचंदों का चेहरा और चरित्र भी सामने आएगा, क्योंकि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं।

उन्होंने मीडिया को भी अलर्ट रहने की सलाह दी और कहा कि यह जयचंद पटना जंक्शन के अलावा पटना एयरपोर्ट या बस स्टैंड से भी राज्य से बाहर निकल सकता है।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि पार्टी से उनकी विदाई के पीछे कुछ जयचंदो की ही भूमिका रही है। अब एक बार फिर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ऐसे ही नेताओं पर प्रहार किया है।

Chhapra: मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इसके उपरांत 01 सितम्बर तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जा रही है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक

शहर के मतदाताओं को इस प्रक्रिया की जानकारी देने और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा

बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन एवं जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से कला जत्था दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जत्था आगामी छह दिनों तक शहर के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेगा और लोगों को दावा/आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया से अवगत कराएगा।

इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhapra: आम लोगों को ईवीएम मशीन से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन मील का पत्थर साबित होगी। इससे उनमें ईवीएम के प्रति विश्वसनीयता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी निश्चित रूप से सहयोग मिलेगा। यह बातें सारण प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से विधानसभा वार कुल दस ईवीएम मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रचार-प्रसार के लिए यह चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी स्वीप अभियान का हिस्सा है। इन वाहनों के माध्यम से मतदाताओं को न केवल मशीन की कार्यप्रणाली समझाई जाएगी, बल्कि उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण (हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग) भी दिया जाएगा।

मतदाताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि इस पहल से मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे मतदान दिवस पर बिना किसी आशंका के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता मशीन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित होंगे तो वे मतदान केंद्र पर निडर होकर मतदान कर सकेंगे। यह प्रशिक्षण मतदाताओं में तकनीकी आशंका दूर करने और विश्वास जगाने का सबसे प्रभावी तरीका है। इससे मतदाताओं की सहभागिता बढ़ेगी और वोट प्रतिशत में इजाफा होगा।

सख्ती से होगा एसओपी का अनुपालन

स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में यह अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने वैन पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर, कार्यपालक सहायक और सुरक्षा बलों को सख्ती से एसओपी का अनुपालन करने की ताकीद की। साथ ही चेतावनी दी कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हर स्तर पर मॉनीटरिंग की व्यवस्था

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1814 भवनों में स्थापित कुल 3510 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मॉक पोल कराएंगे। सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए प्रभारी पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है। प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग की साइट पर रिपोर्टिंग होगी। अनुमंडल स्तर पर एसडीएम, विधानसभा स्तर पर निर्वाचक निबंधन व प्रभारी पदाधिकारी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ को वाहनों की प्रतिदिन की गतिविधियों की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर विधायक जनक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रभाष शंकर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

आकर्षण का केंद्र होंगे मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन

प्रत्येक मोबाइल प्रचार वाहन को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि मतदाताओं को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षण दिया जा सके। फ्लैक्स और स्टिकर से सजाकर इन्हें आकर्षक बनाया गया है। इन पर आडियो-विजुअल सिस्टम, पोस्टर और स्टैंडी लगाए गए हैं ताकि संदेश दृश्यात्मक रूप से भी प्रभावी हो। वाहनों पर एक प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और एक कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो मतदाताओं को मशीन की कार्यप्रणाली समझाएंगे और उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण देंगे। साथ ही उनसे पंजी में हस्ताक्षर कराकर रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक वाहन के साथ सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। वाहनों के रवाना होने से पूर्व स्वीप कोषांग के नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर माहौल को उत्सवी बनाया गया।

तीन स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत

मोबाइल प्रचार वाहनों के अतिरिक्त समाहरणालय परिसर के निर्वाचन शाखा और मढ़ौरा व सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में स्थायी ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर भी कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन औसतन 150 नागरिक भ्रमण और वोटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Chhapra: मतदाता सूची के प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त, सारण राजीव रौशन ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और सभी से फीडबैक एवं सुझाव लिये गये।

 अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी: आयुक्त 

बैठक में कुछ प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रावधानों के तहत अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई थी। इसके बाद से दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है, जो 01 सितम्बर 2025 तक स्वीकार की जाएगी। अब तक नाम जोड़ने के लिए 5408 फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए 2494 फॉर्म-7 और संशोधन के लिए 5204 फॉर्म-8 प्राप्त हुए हैं।

जिलाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी

आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए (BLA) के माध्यम से भी दावा/आपत्ति दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि अभी तक बीएलए के माध्यम से एक भी दावा/आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है, जबकि इस प्रक्रिया में सभी दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में कुल 28,60,885 मतदाता शामिल हैं। इनमें से लगभग 80% मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित दस्तावेज अपलोड हो चुके हैं, जबकि शेष 20% दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया जारी है।

प्रमंडलीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों को नए मतदाता केंद्रों की संख्या (3510) के अनुरूप बीएलए की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया।

बैठक में तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी अमन समीर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, सभी ईआरओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल एवं सभी एईआरओ उपस्थित थे।

संसद की कार्यवाही अब संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध सभी 22 भाषाओं में सुनी और समझी जा सकेगी। पहले तक यह सुविधा केवल 18 भाषाओं में सीमित थी, लेकिन अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसकी दायरा बढ़ाने की घोषणा की है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने कहा कि “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि संविधान में दर्ज सभी भाषाओं में अनुवाद की व्यवस्था हो।”

अब कश्मीरी, कोंकणी और संथाली भाषाओं को भी जोड़ दिया गया है

अब तक कार्यवाही का अनुवाद हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा जिन 18 भाषाओं में होता रहा है, वे हैं असमिया, बांग्ला, बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दू। अब इसमें कश्मीरी, कोंकणी और संथाली भाषाओं को भी जोड़ दिया गया है।

भाजपा सांसद ने भोजपुरी के लिए उठाई आवाज

इस दौरान भाजपा सांसद पश्चिमी चंपारण से संजय जयसवाल ने मांग उठाई कि भोजपुरी को भी इस सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि “भोजपुरी करीब 30 करोड़ लोगों की भाषा है। सरकार से मेरा आग्रह है कि उसे भी सरकारी कार्यों की भाषा में शामिल किया जाए।”

इस सुझाव पर हम अवश्य बैठकर चर्चा करेंगे: गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

इस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सांसद संजय जयसवाल के सुझाव को सराहते हुए कहा कि यदि कोई लोकभाषा स्थानीय स्तर पर सांस्कृतिक रूप से बोलचाल की भाषा में अपनी पहचान बना चुकी है, तो उसके महत्व को भी हम महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि संजय जयसवाल के इस सुझाव पर हम अवश्य बैठकर चर्चा करेंगे। 

patna, 19 अगस्त (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 4835 विद्यालय लिपिक एवं 518 विद्यालय परिचारी के पदों पर चयनित कुल 5353 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

पटना में 212 विद्यालय लिपिक एवं 28 विद्यालय परिचारी की नियुक्ति की गई है

मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से मणि कुमारी, अमित गौरव, दिव्या राज, किरण कुमारी गुप्ता एवं तूबा अशरफ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पूरे राज्य में आज 4835 विद्यालय लिपिक एवं 518 विद्यालय परिचारी, अर्थात् कुल 5353 आश्रितों की नियुक्ति की गई है। पटना जिले में 212 विद्यालय लिपिक एवं 28 विद्यालय परिचारी की नियुक्ति की गई है।

नियुक्ति पत्र प्रदान कतरने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं है। मुझे विश्वास है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

अनुकम्पा के आधार पर नियोजन ईकाई के माध्यम से शिक्षक के पद पर नियोजन हेतु प्रावधान किया गया

दरअसल, बिहार में वर्ष 2006 से शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियोजन ईकाई के माध्यम से शिक्षक के पद पर नियोजन हेतु प्रावधान किया गया। लेकिन मृत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों की योग्यता शिक्षक पद के लिए नहीं रहने के कारण वर्ष 2020 में नियोजन ईकाई के माध्यम से विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के नियत वेतन पर अनुकम्पा के आधार पर नियोजन इकाई के माध्यम से वर्ष 2024 तक नियोजन किया गया।

राज्य सरकार ने वर्तमान में शिक्षकों की तरह अनुकम्पा पर नियुक्ति के लिए विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी का पद जो राज्य कर्मी के श्रेणी में आते हैं, नियुक्ति के लिए प्रावधान किया गया है। अनुकम्पा पर नियुक्त होनेवाले विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी का वेतन एवं सेवाशर्त बेहतर हुआ है।

Patna, 19 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें अलग-अलग विभागों से जुड़े 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्यमंत्री की ओर से घोषित बिहार की अलग-अलग आयोगों द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क सिर्फ 100 रुपये करने की घोषणा की गई थी, जिस पर भी कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी है।

छूट की स्वीकृति सहित 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार के अधीन सरकारी नौकरी के लिए सभी परीक्षाओं (बिहार लोक सेवा आयोग / बिहार कर्मचारी चयन आयोग / बिहार तकनीकी सेवा आयोग / बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद, बिहार आदि) के आवेदन शुल्क में कमी/छूट की स्वीकृति सहित 16 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान से परीक्षा शुल्क 100 रुपये करने और मुख्य परीक्षा में शुल्क माफ करने की घोषणा की थी। आज की कैबिनेट में उन्होंने मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए नालंदा जिले के राजगीर में जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से दो पांच सितारा होटल और वैशाली जिला में एक पांच सितारा रिसॉर्ट का निर्माण एवं संचालन आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्यकारी (इनेबलिंग) संशोधन अधिनियम-2023 के प्रावधानों के अनुरूप कराये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली-2025 को स्वीकृति दी गई

बैठक में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को पूर्व प्रावधानित राशि को वित्तीय वर्ष 2025-26 से 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये प्रदान करने को स्वीकृति दी गई है। गन्ना उद्योग विभाग में बिहार ईख विकास सेवा (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्ते) नियमावली, 2025 को स्वीकृति दी गई। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 20 बाजार प्रांगण में राष्ट्रीय कृषि बाजार डीपीआर बेस्ड स्कीम अंतर्गत वन टाइम ग्रांट के रूप में 6 करोड़ रुपए व्यय करने की स्वीकृति दी गई है।बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली-2025 को स्वीकृति दी गई है।

बांका जिले के मौथाबाड़ी में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी का मुख्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए गृह विभाग को मुफ्त जमीन देने की मंजूरी दी गई। मधेपुरा जिले के चौसा में 132/33 केवी ग्रीड सब स्टेशन के लिए बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी को जमीन हस्तांतरण की मंजूरी दे दी गई है।

बैठक के दौरान सालेपुर, नरसंडा, तेलमर, करौटा एनएच-30 पर 19.43 किलोमीटर सेक्शन को 2 लेन से बढ़ाकर 4 लेन किया जाएगा। इसके लिए 539 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है। राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंच पथ पर आरओबी समेत 4 लेन हाइवे के निर्माण के लिए 364 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

इस साल सरकारी कर्मियों को कुल 44 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी

कैबिनेट की बैठक में स्वर्गीय उपेन्द्र नाथ वर्मा, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री, बिहार सरकार की जयंती प्रतिवर्ष 23 अगस्त को गयाजी शहर के दिग्धी तालाब के उत्तर-पश्चिम कोना पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने को स्वीकृति दी गई।

इस साल सरकारी कर्मियों को कुल 44 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी। बिहार सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में 11 दिन का सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं 17 दिनों का ऐच्छिक/ प्रतिबंधित अवकाश मिलेंगे। इसके अलावा 15 दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जबकि एक दिन वार्षिक लेखाबंदी रहेगी। नीतीश कैबिनेट की बैठक में साल 2026 की छुट्टियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गयी है।

New Delhi, 19 अगस्त (हि.स.)। इंडी गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर मंगलवार को इंडी गठबंधन के घटक दलों की बैठक के बाद इसका औपचारिक ऐलान किया गया।

बी. सुदर्शन रेड्डी देश के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस अवसर पर कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी देश के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश, गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में लंबा और उत्कृष्ट कार्य किया है।

खरगे ने कहा कि रेड्डी हमेशा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के पक्षधर रहे हैं। वह एक साधारण परिवार से आते हैं और उनकी कई ऐतिहासिक न्यायिक टिप्पणियां गरीबों और वंचितों के पक्ष में रही हैं। उन्होंने संविधान और मौलिक अधिकारों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। खरगे ने कहा कि यह उपराष्ट्रपति पद की लड़ाई एक वैचारिक संघर्ष है और इसी कारण इंडी गठबंधन ने सर्वसम्मति से रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।

Bihar: आरजेडी सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री Tej Pratap Yadav एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तेजप्रताप ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा बयान जारी करते हुए अपने करीबी रहे आकाश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

तेजप्रताप ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि – 

आकाश यादव और कुछ जयचंदों ने मिलकर हमारी फोटो को वायरल कर राजनीति खत्म करने की साजिश रची है। लेकिन उन्हें ये पता नहीं कि हमारा नाम तेजप्रताप यादव है। ऐसे टूटपूंजी लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा। हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।

कोई भी साजिश उन्हें राजनीति से बाहर नहीं कर सकती: तेजप्रताप

तेजप्रताप ने साफ कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राजनीति से बाहर नहीं कर सकती। कोई जयचंद कितनी भी बड़ी चाल क्यों न चल ले, वो हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और ‘टीम तेजप्रताप यादव’ के जरिए पूरे राज्य में जनसंवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसे मुकाबला करना है, वो मैदान में आए।

गौरतलब है कि बीते दिनों तेजप्रताप, अनुष्का यादव के साथ वायरल तस्वीरों को लेकर विवादों में घिरे थे। इसी कारण से लालू यादव ने उन्हें न सिर्फ आरजेडी से बल्कि परिवार से भी निष्कासित कर दिया था।

 

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की बैठक जन्नत कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रावण-वध से संबंधित तैयारी की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह समिति के सदस्यगण जुटे हैं।

इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है

विजयादशमी समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरूण प्रकाश ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है। विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी एवम इको फ्रेंडली आतिशबाजी का आनन्द छपरावासियों को मिलेगा।

बैठक के पश्चात दिवंगत मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय तथा संरक्षक सदस्य अमरेन्द्र कुमार सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आगत अतिथियों का स्वागत राजेश फैशन ने किया। बैठक का संचालन संगठन सचिव शंकर देेव सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सत्य प्रकाश गुप्ता ने किया।

बैठक में कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता, डॉ राज नाथ सिंह, सहायक सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजीव रंजन, मनीष कुमार, अमितेश्वर सहाय, डाॅ जीशान अहमद, कबीर अहमद, योगेन्द्र भगत, मनीष जायसवाल आदि उपस्थित हुए।