Nawada, 15 सितंबर (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाने के परनाडाबर थाना क्षेत्र के भटोनियां गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने इस बार वोट का बहिष्कार करने का बड़ा ऐलान कर दिया है। गांव के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर उन्होंने साफ संदेश दिया है – “सड़क नहीं तो वोट नहीं।”

आजादी के 77 साल बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंची

ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 77 साल बाद भी उनके गांव तक पक्की सड़क नहीं पहुंची है। बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना उनकी मजबूरी बन जाती है। कई बार बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे उनकी जान पर भी आफत बन आई।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी जनप्रतिनिधि या नेता वोट मांगने गांव आएगा तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा। गांव के युवक संतोष यादव ने बताया कि कई बार पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इस बार गांव के लोग चुप नहीं बैठेंगे।

जब तक सड़क निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे वोट नहीं डालेंगे: ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण की ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे वोट नहीं डालेंगे। उनका कहना है कि वोट हमारा अधिकार है, लेकिन अब इसका इस्तेमाल वे अपने हक के लिए दबाव बनाने में करेंगे। पोस्टर लगाने के बाद यह मुद्दा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन पर सड़क निर्माण का दबाव बढ़ने लगा है। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि आज तक किसी जनप्रतिनिधि या तो फिर किसी अधिकारी ने भी इस गांव के संबंध में कुछ भी सकारात्मक नहीं सोचा है।

Chhapra: शहर के दहियावा ब्राह्मण टोली में स्थापित 18 भुजाओं वाली मां दुर्गा की प्रतिमा इस वर्ष अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। यह प्रतिमा वर्ष 1975 से हर साल यहां स्थापित की जा रही है। खास बात यह है कि यह अद्भुत और अनोखी प्रतिमा दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है।

50वां उत्सव एक विशेष अवसर के रूप में माना जा रहा है

स्थानीय निवासी गुलशन कुमार ने बताया कि उनका परिवार 1975 से इस प्रतिमा का साक्षी रहा है और अब वह तीसरी पीढ़ी के रूप में इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उनका कहना है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत यहां पूरी होती है।

प्रतिमा के साथ ही इस बार पंडाल की सजावट भी देखने लायक होगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा हुनर का शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। पंडाल में अलग-अलग आकर्षक चीजें बनाई जा रही है।

 छपरा शहर और आसपास के क्षेत्रों से लोग इस पंडाल को देखने और मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए आते हैं, इस वर्ष का यह 50वां उत्सव एक विशेष अवसर के रूप में माना जा रहा है।

Entertaiment: तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिराय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म को जहां समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, वहीं दर्शकों ने भी इसे हाथोंहाथ लिया है। रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं, जिसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पहले दिन 13 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘मिराय’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 15 करोड़ रुपये रही। फिल्म का अनुमानित बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘मिराय: जैथरया’ का ऐलान भी कर दिया है

‘मिराय’ का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तनजा केलर जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म एक युवा योद्धा की कहानी है, जिसे 9 पवित्र शास्त्रों की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। खास बात यह है कि मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘मिराय: जैथरया’ का ऐलान भी कर दिया है।

Patna, 15 सितंबर (हि.स.)। बिहार में उमस भरी गर्मी के बाद मानसून का असर दाे दिनाें से जारी है रविवार से शुरू हुई लगातार बारिश से पूरे राज्य को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी हालात जस के तस बने हुए हैं। पटना समेत गया, भोजपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, किशनगंज जैसे कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है।

बारिश का यह दौर 20 सितंबर तक जारी रह सकता है

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले पांच दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ने और बाढ़ का खतरा गहरा गया है। उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन अब जलजमाव और यातायात की समस्याएं सिरदर्द बन गई हैं। आईएमडी की मानें तो पूर्वोत्तर बांग्लादेश और असम के ऊपर बना चक्रवाती तंत्र तथा बंगाल की खाड़ी में सक्रिय लो-प्रेशर एरिया ने बिहार के मौसम को पूरी तरह हिला दिया है। समुद्र से आने वाली नमी के कारण बारिश का यह दौर 20 सितंबर तक जारी रह सकता है।

मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जहां अति भारी वर्षा की आशंका है। इनमें किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया प्रमुख हैं। वहीं पटना, मुंगेर, भोजपुर, बेगूसराय और शेखपुरा में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। वज्रपात हाेने का खतरा सबसे ज्यादा उत्तर और दक्षिण बिहार के ग्रामीण इलाकों में है। गंगा, कोसी और बागमती नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, उत्तराखंड की बारिश का असर भी यहां दिख रहा है।

Kolkata, 15 सितम्बर (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कोलकाता स्थित भारतीय थलसेना के ईस्टर्न कमांड मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्ववर्ती फोर्ट विलियम) में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। यह सम्मेलन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का पहला उच्चस्तरीय आयोजन है।

इस वर्ष सम्मेलन का विषय है – सुधारों का वर्ष

रक्षा अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर सीमापार आतंक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए की गई एक दंडात्मक और लक्षित सैन्य कार्रवाई थी। इस अभियान ने त्रि-सेनाओं की सटीकता, पेशेवर क्षमता और सुनियोजित रणनीति का प्रदर्शन किया।

सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल, वायु और नौसेना प्रमुख भी शामिल हुए। इस मंच को सशस्त्र बलों का सर्वोच्च मंथन स्थल माना जाता है, जहां सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व सामरिक, संस्थागत और परिचालन प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करता है।

इस वर्ष सम्मेलन का विषय है – ‘सुधारों का वर्ष: भविष्य के लिए रूपांतरण’। 16वें संस्करण का मुख्य फोकस सशस्त्र बलों में सुधार, परिवर्तन, तकनीकी आधुनिकीकरण और बहु-क्षेत्रीय तैयारियों को सुदृढ़ करना है। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह बैठक सेनाओं की गहरी एकीकरण प्रक्रिया और उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तत्परता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

प्रधानमंत्री मोदी कल शाम असम से कोलकाता पहुंचे और राजभवन में रात बिताने के बाद सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे विजय दुर्ग पहुंचे। वह दोपहर बाद बिहार के पूर्णिया रवाना होंगे। यह पिछले पांच महीनों में प्रधानमंत्री का चौथा बंगाल दौरा है और एक माह के भीतर दूसरा। संयुक्त कमांडरों का पिछला सम्मेलन वर्ष 2023 में भोपाल में आयोजित हुआ था।

Chhapra: सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में रविवार को लायंस क्लब के बैनर तले पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, डॉ एस.के. पांडेय और लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

अप्रैल से नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना

कार्यक्रम के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण ने कहा कि कॉलेज को उसके पुराने गौरव को दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विकास को लेकर बिहार सरकार से लेकर भारत सरकार तक बातचीत चल रही है। आगे उन्होंने ने कहा कि अगले सेशन यानी अप्रैल से यहां नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है।

नवंबर में बड़े स्तर का लगेगा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

डॉ एस.के पांडेय ने कहा कि अगर यह कॉलेज पूरी तरह सक्रिय हो जाता है तो छपरा और आसपास के लोगों को नई सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में एक तारीख तय कर एक बड़े स्तर का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में लायंस क्लब के सभी डॉक्टर शामिल होकर मरीजों की जांच करेंगे।

गौरतलब है कि इसी साल जून में जिलाधिकारी अमन समीर ने कॉलेज का उद्घाटन किया था। उसके बाद से कॉलेज में तरह-तरह के स्वास्थ्य कैंप और होम्योपैथिक चिकित्सा से जुड़ी गतिविधियां लगातार चल रही हैं।

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के तत्वावधान में सारण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में क्लब के सदस्यों द्वारा 15 विभिन्न औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया।


इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय, पूर्व कैबिनेट कोषाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, पूर्व अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, सचिव डॉ नागेंद्र कुमार, लियो चैयरपर्सन प्रमोद कुमार मिश्रा, शैलेंद्र कुमार, लियो क्लब अध्यक्ष विशाल भास्कर, सचिव मोनू कुमार एवं पंकज तथा कॉलेज के मुख्य न्यासी अवकाश प्राप्त IAS प्रवीर कृष्णा सचिव एवं प्रबंधक, अतुल श्रेष्ठ, डॉ अशोक श्रीवास्तव सीनियर एडवाइजर, डॉ रोशन पांडेय (आर एम ओ) , एस के शर्मा, नीरज कुमर सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

Jammu, 14 सितंबर (हि.स.)। माता वैष्णो देवी यात्रा खराब मौसम के कारण 19 दिनों के अंतराल के बाद आज से नहीं शुरू हो पाई और अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। भवन और ट्रैक पर लगातार बारिश के चलते यात्रा रोकने के बाद श्राइन बोर्ड ने भक्तों से आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहने का अनुरोध है।

भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 34 लोगों की जान चली गई

माता वैष्णो देवी यात्रा के रास्ते में 26 अगस्त को अर्धकुंवारी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 34 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर तीर्थयात्री थे और कई अन्य घायल हो गए। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 26 अगस्त के भूस्खलन के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता विभागीय जल शक्ति के अतिरिक्त मुख्य सचिव शलीन कबरा कर रहे हैं, जिसमें डिविजनल कमिश्नर और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल हैं। यह कमेटी जांच के बाद एलजी सिन्हा को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपेगी।

माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेशों तक फिर स्थगित

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने 13 सितंबर को 22 सितंबर से शुरू होने वाले नौ दिवसीय नवरात्रों के दौरान निर्बाध तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए आध्यात्मिक विकास केंद्र, कटरा में एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। सीईओ ने कहा कि नवरात्रि उत्सव नजदीक है और बोर्ड को पवित्र तीर्थस्थल और कटरा में आधार शिविर में भक्तों की एक महत्वपूर्ण आमद की उम्मीद है। इस प्रकार नवरात्र महोत्सव के दौरान सभी हितधारकों के बीच तालमेल पर जोर दिया गया। उन्होंने आने वाले दिनों में परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा के लिए विभिन्न मोर्चों पर कार्रवाई करने का भी आह्वान किया।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से अनुकूल मौसम की स्थिति के अनुसार फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।इसी के मद्देनजर के मुताबिक भवन परिसर के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई तथा रंग रोगन का कार्य तेजी से कराया गया। श्राइन बोर्ड का अधिकतर स्टाफ भी तैनात कर दिया गया। इसके बावजूद भवन और ट्रैक पर लगातार बारिश के चलते आज से यात्रा नहीं शुरू हो पाई और अगले आदेशों तक फिर स्थगित कर दी गई है।

Darrang, 14 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेतृत्व और नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेन हजारिका का अपमान और 1962 के असम के घाव आज तक हरे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है।

प्रधानमंत्री ने असम में 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने असम के दरांग जिले के मंगलदोई में स्वास्थ्य एवं अवसंरचना क्षेत्र से जुड़ी 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भारत रत्न से सम्मानित असम के गौरव भूपेन हजारिका का अपमान किया और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान की गई टिप्पणी से असम के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।

1962 के घाव अब तक हरेः प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब भारत सरकार ने असम के महान सपूत और संगीत जगत के पुरोधा भूपेन दा हजारिका जी को भारत रत्न से सम्मानित किया तो कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष ने बयान दिया कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। यह बयान केवल मेरा ही नहीं बल्कि असम की धरती और भारत की संस्कृति का भी गहरा अपमान है।”

मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने उन्हें यह बयान कल बताया और आज सुबह वीडियो दिखाया। प्रधानमंत्री ने कहा, “यह देखकर मुझे गहरी चोट पहुंची।”

उन्होंने कहा, “1962 में जब भारत-चीन युद्ध हुआ था, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चीन के हमले के दौरान जो टिप्पणी की थी, उसके घाव आज भी असम और पूर्वोत्तर के लोगों के दिलों में हरे हैं। कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी इन्हीं घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।”

किसी का अपमान होता है तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भगवान शिव का भक्त हूं। चाहे मुझे कितनी भी गालियां क्यों न दी जाएं, मैं सारा जहर निकाल देता हूं लेकिन जब किसी और का अपमान होता है तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।”

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “इनका अहंकार इतना है कि वे समझते हैं मेरा कोई और रिमोट कंट्रोल है। लेकिन मेरा केवल एक ही रिमोट कंट्रोल है और वह हैं देश के 140 करोड़ नागरिक। मेरी आत्मा की आवाज जनता जनार्दन ही है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर असम को स्वास्थ्य और परिवहन क्षेत्र से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल, बी.एससी. नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और कुरुवा-नारेंगी पुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार असम को स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद असम का यह मेरा पहला दौरा है। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को सफलता मिली। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यहां आकर मुझे दोगुना सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह धरती संस्कृति, इतिहास और भविष्य की आशाओं का संगम है।”

त्योहारों के दौरान स्वदेशी सामान खरीदने को लेकर मोदी ने जनता से आग्रह किया

उन्होंने हाल ही में मनाए गए भारत रत्न भूपेन हजारिका के जन्मदिवस को याद करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के महान पूर्वजों के सपनों को पूरा करने में लगातार जुटी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज सबसे तेज़ गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और असम 13 प्रतिशत की विकास दर के साथ सबसे तेजी से प्रगति करने वाले राज्यों में है। उन्होंने कहा, “कभी विकास की दौड़ में पिछड़ रहा असम आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह असम के लोगों की मेहनत और डबल इंजन सरकार के प्रयासों का परिणाम है।”

मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस ने दशकों तक असम पर राज किया लेकिन ब्रह्मपुत्र पर केवल तीन पुल बनाए। जबकि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में छह पुल बनाकर दिखाए। यह है काम करने का अंतर।” उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ने से कारोबार के अवसर बढ़े हैं और युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, “घुसपैठियों के माध्यम से बॉर्डर इलाकों की डेमोग्राफी बदलने की साजिशें चल रही हैं। घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को देश माफ नहीं करेगा। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए अब देश में डेमोग्राफी मिशन शुरू किया जा रहा है।”

मोदी ने जनता से आग्रह किया कि वे त्योहारों के दौरान खरीदारी करते समय केवल स्वदेशी सामान ही खरीदें। उन्होंने कहा, “आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी वस्तुएं खरीदें। यह संकल्प विकसित भारत की ओर एक कदम है।”

कांग्रेस सेना का मनोबल बढ़ाने के बजाय पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का साथ देती है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस सेना का मनोबल बढ़ाने के बजाय पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का साथ देती है। यह असम और पूरे देश के लिए घातक है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय विकास की धारा में अग्रणी भूमिका देना है। डबल इंजन सरकार असम को स्वास्थ्य हब के रूप में विकसित कर रही है। विकसित भारत के सपने को साकार करने में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “अब जीएसटी में नेक्स्ट-जेनरेशन सुधार होंगे। मैं आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया हूं। आज से ठीक नौ दिन बाद, नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी दरों में बड़ी कमी की जाएगी। इससे देश के हर परिवार को फायदा होगा और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। खासकर हमारे युवा साथियों के लिए विकसित भारत केवल सपना ही नहीं, बल्कि संकल्प भी है। आप सभी मिलकर इसे साकार करेंगे।

Purnia, 14 सितंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच अचानक पूरे काफिले के साथ पूर्णिया सदर अस्पताल एवं जीएमसीएच पहुंचे। उनके अचानक दौरे से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई।

महिला वार्ड में तेजस्वी ने मरीजों से पूछा हालचाल

तेजस्वी ने पुराने अस्पताल परिसर के सभी वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से बातचीत की। एक मरीज ने शिकायत की कि पैर टूटने के बावजूद आवश्यक उपकरण अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। मरीज का कहना था कि सामान आने पर ही इलाज संभव होगा। वहीं, महिला वार्ड में भी उन्होंने मरीजों से हालचाल पूछा।

गंदगी और टूटी खिड़कियाँ देखकर तेजस्वी ने जताई नाराजगी 

निरीक्षण के दौरान तेजस्वी बाथरूम में भी पहुंचे, जहां गंदगी और टूटी खिड़कियाँ देखकर नाराजगी जताई। इस पूरे समय जीएमसीएच के सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार उनके साथ थे। तेजस्वी ने सवाल उठाया कि मरीजों को पुराने भवन और बरामदे में क्यों रखा गया है।

जवाब में सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि नई जीएमसीएच बिल्डिंग अभी हैंडओवर नहीं हुई है, इसलिए मरीजों को अस्थायी रूप से पुराने अस्पताल में रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन से ठीक पहले तेजस्वी यादव का यह अचानक निरीक्षण राजनीतिक हलचल का कारण बन गया है।

New Delhi, 14 सितंबर (हि.स.)।भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का छठा मुकाबला रविवार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा।पिछले मैचों की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच चरम पर होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 9-3 से आगे है।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

पाकिस्तान की टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।

Imphal, 13 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की 17 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में मंत्रिपुखरी स्थित सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड बिल्डिंग, नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन तथा चार जिलों में महिलाओं के लिए विशेष इमा मार्केट शामिल हैं।

ये योजनाएं इम्फाल समेत पूरे राज्य को नई ऊर्जा देंगी: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मणिपुर में हो रहे इन विकास कार्यों से आमजन के जीवन में सुगमता आएगी, राज्य का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। जिन परियोजनाओं का काम शुरू हुआ है, उनमें मणिपुर शहरी सड़क परियोजना (3,600 करोड़ रुपये) और मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना (500 करोड़ रुपये) अहम हैं। ये योजनाएं इम्फाल समेत पूरे राज्य को नई ऊर्जा देंगी।

उन्होंने कहा कि अतीत में, पश्चिमी और दक्षिणी भारत के प्रमुख शहरों का विकास हुआ, वहां सपने आकार लेते थे और युवाओं को अवसर मिलते थे, लेकिन 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर की है। इसीलिए भारत सरकार ने मणिपुर के विकास को प्राथमिकता दी है। परिणामस्वरूप, मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। 2014 से पहले, राज्य की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी। आज मणिपुर पहले से कई गुना तेज़ी से प्रगति कर रहा है। हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता से मणिपुर की लोगों के जीवन की मुश्किलों को कम करने का पूरा प्रयास कर रही है। मणिपुर के कई हिस्सों में बाढ़ से भी बहुत परेशानी होती है। इस समस्या को कम करने के लिए भी सरकार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने मणिपुर में  7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था

कार्यक्रम में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के प्रयासों से शांति और सद्भाव काफी हद तक बहाल हुआ है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे मतभेदों से ऊपर उठकर राज्य की शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें। भल्ला ने बताया कि कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है, स्वास्थ्य सुविधाएं फिर से शुरू की गई हैं और विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए कार्ययोजना पर तेजी से काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, जिनमें शहरी सड़क, ड्रेनेज व एसेट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट परियोजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इम्फाल की अपनी यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।