New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के कटिहार जिले के हफलागंज में एक शिक्षक द्वारा स्कूली छात्रों को कमरे में बंद करके पीटने के प्रकरण का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव और कटिहार पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

18 छात्रों को कमरे में बंद करके पिटाई की गयी थी

एनएचआरसी के अनुसार, आयोग को मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली कि 21 अगस्त को कटिहार जिले में हफलागंज इलाके के एक सरकारी स्कूल में 18 छात्रों को कमरे में बंद करके पिटाई की गयी थी। इसके बाद कुछ अभिभावकों ने स्कूल जाकर इस घटना की शिकायत की।

एनएचआरसी ने कहा कि यह घटना मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है, इसलिए इस पर कार्रवाई जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद 22 अगस्त को कई ग्रामीण स्कूल में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको देखते हुए सभी पुरुष शिक्षक स्कूल छोड़कर भाग गए थे।

Nawada,28 अगस्त (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 93.75 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।

एक यात्री के बैग में रखे 375 एमएल की 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई

कार्रवाई रजौली थानाक्षेत्र के चितरकोली जांच चौकी के पास की गई। बताया जाता है कि भोजपुर क्लासिक नामक यात्री बस झारखंड से बिहार के हाजीपुर जा रही थी।इसी दौरान चितरकोली स्थित समेकित जाँच चौकी पर नियमित जांच के क्रम में उत्पाद पुलिस ने बस को रोककर गहन तलाशी शुरू की।इस दौरान एक यात्री के बैग में रखे 375 एमएल की 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा 93.75 लीटर पाई गई।


कार्रवाई जांच चौकी प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई। मौके पर शराब लेकर जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी खुर्द निवासी नरेश सिंह के पुत्र 22 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में हुई।

उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शराब झारखंड से लाकर हाजीपुर में खपाने की तैयारी थी। फिलहाल गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Varanasi, 28 अगस्त 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बनारस-रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस (22536/22535) में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला किया है। इनमें एक एसी तृतीय श्रेणी और एक एसी प्रथम श्रेणी का कोच शामिल होगा।

नई व्यवस्था 31 अगस्त 2025 से बनारस से और 3 सितम्बर 2025 से रामेश्वरम् से लागू होगी। इसके बाद ट्रेन की संशोधित संरचना इस प्रकार होगी—

  • जनरेटर सह लगेज यान – 1
  • एल.एस.आर.डी. – 1
  • साधारण द्वितीय श्रेणी – 4
  • शयनयान श्रेणी – 5
  • एसी इकोनॉमी तृतीय श्रेणी – 2
  • एसी तृतीय श्रेणी – 6
  • एसी द्वितीय श्रेणी – 2
  • एसी प्रथम श्रेणी – 1

कुल मिलाकर इस एक्सप्रेस में अब 22 आधुनिक एलएचबी कोच स्थाई रूप से लगेंगे।

Entertainment: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर-2’ रिलीज के समय से ही चर्चा में रही थी और दर्शकों व निर्माताओं को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे दमदार सितारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। रिलीज के पहले हफ्ते में जहां फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।

‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया

नवीनतम रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, 400 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म में आशुतोष राणा ने भी अपनी दमदार अदाकारी से अलग ही छाप छोड़ी है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर-2’ की राह आसान नहीं है। इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से हो रहा है। जहां ‘महावतार नरसिम्हा’ अपने पहले दिन से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बनाए हुए है, वहीं रजनीकांत की ‘कुली’ की स्थिति धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर एक और नई चुनौती आने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म के आने से ‘वॉर-2’ की कमाई पर और असर पड़ सकता है।

Entertainment: साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक, जब भी रजनीकांत बड़े पर्दे पर उतरते हैं तो सिनेमाघरों में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। पांच दशक से ज्यादा का करियर होने के बावजूद थलाइवा का स्टारडम आज भी दर्शकों को सीट से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर देता है। उनकी ताज़ा रिलीज़ कूली (Coolie) इसका ताज़ा सबूत है।

शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी

फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिलचस्प बात यह रही कि उसी दिन ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित वॉर 2 भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ऐसे टकराव कई बार फिल्मों की कमाई पर भारी पड़ते हैं, लेकिन कूली ने हर उम्मीद को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

ओपनिंग में ही बनाया रिकॉर्ड 

रिलीज़ के पहले दिन फिल्म ने करीब 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन भी रफ्तार बरकरार रही और 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। तीसरे दिन भी शानदार कलेक्शन ने साबित कर दिया कि फिल्म सिर्फ वीकेंड पर नहीं बल्कि नॉन-वीकेंड में भी टिकाऊ है।

दो हफ्तों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

पहले हफ्ते के बाद भी कूली की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही। लगातार अच्छी ऑक्यूपेंसी और दर्शकों के क्रेज़ के चलते फिल्म ने महज दो हफ्तों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।

थलाइवा की फिल्मों का जलवा एक बार फिर साफ हो गया है कि समय बदल सकता है, लेकिन रजनीकांत का स्टारडम आज भी अडिग है।

Peris, 28 अगस्त (हि.स.)। भारतीय शटलर एचएस प्रणय बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। प्रणय ने विश्व नंबर-2 एंडर्स एंटोनसेन (डेनमार्क) के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने की कोशिश की, लेकिन रोमांचक संघर्ष के बाद दूसरे दौर में 8-21, 21-17, 21-23 से हारकर बाहर हो गए।

मैच के बाद एचएस प्रणय ने जताई निराशा

प्रणय के पास निर्णायक गेम में दो मैच प्वॉइंट थे, लेकिन वह मौके को भुना नहीं सके। मैच के बाद उन्होंने निराशा जताई और कहा, “आखिरी कुछ अंकों में मैंने खराब शॉट खेले। मुझे ज्यादा ऊर्जा बचाकर आक्रामक खेलना चाहिए था। एंटोनसेन ने आखिरी 3-4 प्वॉइंट में आक्रमण किया और मैंने उन्हें आसान स्मैश दिए, जिससे खेल पलट गया। मुझे नेट पर और मौके लेने चाहिए थे।”

पहले गेम में कमजोर शुरुआत के बावजूद प्रणय ने दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक तक खींचा, लेकिन अंत में गलतियां उन्हें महंगी पड़ी।

उन्होंने कहा, “बड़े टूर्नामेंट में मैच प्वॉइंट गंवाना हमेशा दर्द देता है। एक मैच पूरी प्रतियोगिता की दिशा बदल सकता है। अगर आप किसी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को हराते हैं तो आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन हारने पर सारी मेहनत व्यर्थ लगती है और खुद पर शक होने लगता है।”

प्रणय पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं

विश्व और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रणय पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं। उन्हें पुरानी पेट की समस्या, कमर की चोट और पेरिस ओलंपिक से ठीक पहले चिकनगुनिया जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने आगे कहा, “मैं लगातार सुधार की कोशिश कर रहा हूं। खेल के लिहाज से मैं अब भी कुछ साल खेल सकता हूं, लेकिन फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठा पाना मुश्किल हो रहा है। खेल की गति बहुत तेज है और शरीर वैसा रिस्पॉन्ड नहीं करता। यह खेल की वास्तविकता है।”

प्रणय ने संकेत दिया कि उनका अगला विश्व चैंपियनशिप शायद आखिरी हो सकता है। उन्होंने कहा, “शायद एक और। आप चाहते हैं कि दो-तीन साल और खेलें, लेकिन अधिकतम एक और चैंपियनशिप ही खेल पाऊंगा, वो भी अगर खुद को काफी खींच पाया तो।”

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय के जस्टिस एमएम सुंदरेश की अध्यक्षता वाली बेंच ने पत्रकार अभिसार शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। न्यायालयने एफआईआर रद्द करने के मामले में अभिसार शर्मा को उच्च न्यायालय जाने को कहा है।

अभिसार शर्मा ने गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी

अभिसार शर्मा ने असम पुलिस में दर्ज एफआईआर को रद्द करने और गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी। न्यायालय ने सीधे उच्चतम न्यायालय आने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि उच्च न्यायालय को नजरअंदाज कर यहां क्यों आए। एक निजी कम्पनी को असम सरकार के 3000 बीघा जमीन देने और राज्य सरकार को सांप्रदायिक बताने से जुड़े वीडियो को लेकर असम पुलिस ने अभिसार शर्मा पर एफआईआर दर्ज की है।

Bandipora, 28 अगस्त (हि.स.)। बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जवानों की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर बताया कि घुसपैठ की कोशिशों के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया।

सेना ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं। अभियान फिलहाल जारी है।

Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इनपुट मिला है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार जैश का नेटवर्क अब भी सक्रिय

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जैश का नेटवर्क अब भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैश के ठिकानों को भले ही तबाह कर दिया गया था, लेकिन यह संगठन खत्म नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की ओर से ‘रेड लाइन’ खींचे जाने के बाद जैश ने पाकिस्तान की जमीन से हटकर नए रास्तों का इस्तेमाल करना शुरू किया। सिंह ने इशारों में कहा कि जैसे ओसामा प्रॉक्सी के सहारे सक्रिय रहता था, उसी तरह बिहार की राजनीति में भी कुछ “प्रॉक्सी” देखे जा सकते हैं।

आतंकियों की पहचान

जिन आतंकियों के बिहार में घुसने की जानकारी मिली है, उनमें शामिल हैं:

  1. हसनैन अली निवासी रावलपिंडी, पाकिस्तान
  2. आदिल हुसैन, निवासी उमरकोट, पाकिस्तान
  3. मो. उस्मान, निवासी बहावलपुर, पाकिस्तान

कहा जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और वहीं से पिछले हफ्ते बिहार में दाखिल हुए।

चुनावी मौसम में बढ़ा खतरा

एजेंसियों को आशंका है कि ये आतंकी किसी बड़ी घटना की साजिश रच सकते हैं। विधानसभा चुनाव के माहौल को देखते हुए बिहार इस समय बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की रैलियां भी राज्य में हो रही हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारी और कड़ी कर दी है।

सीमावर्ती जिलों में बढ़ाई गई चौकसी

पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी जानकारी सभी जिलों को भेज दी है। खासकर नेपाल से सटे सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।

सतीश कुमार के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी है

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी कार्यालय द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) ने भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) से सेवानिवृत्त सतीश कुमार के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दी है। वह 01 सितम्बर 2025 से एक वर्ष तक अनुबंध के आधार पर, मौजूदा शर्तों और नियमों पर कार्यरत रहेंगे या फिर अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे।

कुमार वर्तमान में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। आदेश की प्रतियां प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई हैं।

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम जापान की यात्रा पर रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह आठवीं जापान यात्रा होगी। इसके बाद वे शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक में भाग लेने के लिए 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम जापान रवाना होंगे

प्रधानमंत्री मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज शाम जापान रवाना होंगे। इस दौरान वे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 29 और 30 अगस्त को विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार शामिल हैं। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान के पीएम इशिबा के साथ पहली वार्षिक शिखर बैठक है और लगभग 7 वर्षों में यह उनकी पहली जापान यात्रा भी है। उन्होंने आखिरी बार 2018 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा की थी। साल 2014 में पद ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की यह जापान की आठवीं यात्रा है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ द्विपक्षीय बैठकों की भी उम्मीद है।

अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक में भाग लेने के लिए 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन की यात्रा करेंगे। शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में 31 अगस्त की शाम एक स्वागत भोज शामिल है और मुख्य शिखर सम्मेलन अगले दिन 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ द्विपक्षीय बैठकों की भी उम्मीद है। एससीओ के दस सदस्यों में भारत के अलावा बेलारूस, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

Purvi Champaran,28 अगस्त(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल के मैत्री पुल के समीप एसएसबी के मानव तस्करी रोधी इकाई व एनजीओ की टीम ने बुधवार की रात कार्रवाई करते हुए एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है,जो एक नाबालिग हिन्दू लड़की को बुर्का पहनाकर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी मोहम्मद जहांगीर आलम के रूप में हुई है।

आरोपी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था

एसएसबी टीम ने युवक की संदिग्ध गतिविधि को देखने के बाद उसको रोक कर पूछताछ की,तो पता चला कि आरोपी युवक सीतामढ़ी निवासी एक नाबालिग लड़की सोनी कुमारी(काल्पनिक नाम) को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया था। लड़की ने खुलासा किया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और 22 अगस्त को योजना बनाकर उसे घर से भगा लिया।

इसके बाद चार पांच दिनों तक बेतिया में अपने रिश्तेदार के घर में रखा और फिर उसको नेपाल ले जा रहा था।लड़की की पहचान छिपाने के लिए आरोपी जहांगीर ने उसे बुर्का पहनाया,हालांकि बार-बार बुर्का संभालने के कारण संदेह के आधार एसएसबी ने मामला को पकड़ लिया। लड़की ने बताया कि जहांगीर ने नेपाल जाकर शादी करने और फिर नौकरी करने की बात कही थी।

टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है

जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त लड़की के परिजनो ने सीतामढी के पुनौरा थाना में 26 अगस्त 2025 को अपहरण की प्राथमिकी संख्या 189/25 दर्ज करायी है। रेस्क्यू टीम में मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी के प्रभारी विकास कुमार, हवलदार अरविंद द्विवेदी,मानव तस्करी रोधी इकाई के महिला सिपाही नीतू कुमारी, प्रियंका नायक, कामनी कुमारी एवं कविता के साथ प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, राज गुप्ता तथा स्वच्छ रक्सौल संस्था के रणजीत सिंह शामिल थे। टीम ने काउंसलिंग के बाद लड़की को सुरक्षित परिजनों के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।