Ramban, 30 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में बादल फटा है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है।

एक व्यक्ति अभी भी लापता है

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने प्रभावित क्षेत्र से चार शव बरामद किए हैं और लापता व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारी ने बताया, “बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे काफी नुकसान हुआ और क्षेत्र में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। एक व्यक्ति अभी भी लापता है।

बचाव कार्य जारी है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है

वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अयाज़ खान से घटना के संबंध में बात की है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति अभी भी लापता है और तलाशी अभियान जारी है। सौभाग्य से, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बचाव कार्य जारी है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री ने रामबन के राजगढ़ में भूस्खलन से हुए जान-माल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Forbesganj/Araria, 30 अगस्त (हि.स.)।रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार टर्मिनल और जोगबनी के बीच एक नई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

 छपरा होते हुए गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन 

ट्रेन संख्या 04008: आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से 22 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8:30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। यह शाम 7:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04007: जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर से 23 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से चलेगी।

कोच और रूट: इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी के कोच उपलब्ध होंगे। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, उतरेटिया (लखनऊ), रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज होते हुए गुजरेगी। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

Bengaluru, 30 अगस्त (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने उन प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है, जिन्होंने 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में अपनों को खो दिया था। आरसीबी ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस संबंध में एक बयान जारी किया है।

गहरे सम्मान के साथ आरसीबी मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये प्रदान करेगी

दरअसल, आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता था। टीम ने 3 जून को अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्‍स को 6 रन से मात देकर 18 साल के आईपीएल ट्रॉफी के इंतजार को खत्‍म किया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस जीत का जश्‍न मनाया था। जश्न के दौरान स्टेडियम के पास भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।

आरसीबी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। आरसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी बयान में कहा, “4 जून, 2025 वह दिन है जिसने हमारा दिल तोड़ दिया।” टीम ने लिखा कि हमने आरसीबी परिवार के ग्यारह सदस्यों को खो दिया। वे हमारा हिस्सा थे। हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाने वाली चीजो का हिस्सा थे। उनकी अनुपस्थिति हम सभी की यादों में हमेशा रहेगी। कोई भी मदद उनके द्वारा छोड़ी गई खाली जगह को कभी नहीं भर सकती, लेकिन एक कदम के रूप में और गहरे सम्मान के साथ आरसीबी उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये प्रदान करेगी। टीम ने कहा कि यह सहायता केवल वित्तीय सहायता नहीं है, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल का संकल्प भी है।

बयान में कहा गया है कि टीम ने इस कदम को जारी रखने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत प्रशंसकों की स्मृति को सम्मानित करने के साथ हुई थी, जिसे “आरसीबी केयर्स” नामक एक विशेष अभियान के रूप में जारी रखा जाएगा और दीर्घकालिक सार्थक कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

Araria, 30 अगस्त(हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव में जमीन विवाद में जहां एक की सोया हुआ अवस्था में अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।वहीं एक अन्य को जिंदा जलाकर मार डाला गया।मामला भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 की है।

सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा समेत भरगामा थाना सहित अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है।फोरेंसिक साइंटिफिक लैब (एफएसएल) की टीम भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं।

विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार,धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वर्तमान पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो के अंदर सो रहे डिपोकर्मी 40 वर्षीय जयकुमार यादव पिता विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।जबकि घर के अंदर सो रहे नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के चचेरे बहनोई को साढू से पौने दो एकड़ जमीन गुड्डू यादव ने जबरन लिखवा लिया था।लेकिन जबरन गुड्डू यादव के द्वारा लिखवाए गए जमीन पर उनका बड़ा साढू नयन यादव उन्हें कब्जा करने नहीं दे रहा था।जिस कारण से शुक्रवार के देर शाम खेत जुताई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था।शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब डिपो के अंदर सो रहे जय किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।जबकि घर के अंदर सोए नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है।मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ भरगामा और अन्य थाना पुलिस कैंप कर रही है।

मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लेने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की तफ्तीश हो रही है।जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात एसडीपीओ ने कही।

पटना, 28 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वाेटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अपशब्दों के इस्तेमाल मामले में बिहार की राजनीति गरमा गयी है। इसे लेकर बिहार भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में गुरुवार काे केस दर्ज कराया है।

कृष्ण सिंह कल्लू ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी लगातार देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। इसी को लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि दरभंगा में कांग्रेस व आरजेडी नेता द्वारा मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस पर भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह न केवल प्रधानमंत्री का, बल्कि पूरे देश का अपमान है।

दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिठौली में मोहम्मद नौशाद के कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्यकर्ताओं ने गालियां दी और अपशब्दों का प्रयोग किया। यात्रा में शामिल कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पटना के गांधी मैदान थाने में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के कार्यों की उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा
Chhapra: अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है. गुरुवार को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने कोषांग के कार्यों की की समीक्षा की।
कोषांग के सभी पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से एक प्रभावी कैलेंडर तैयार कर उसका क्रियान्वयन करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।
सभी वर्गों के साथ अलग अलग संवाद, महाविद्यालयों में कैंपस एम्बेसडर नामित करने एवं इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब को क्रियान्वयन करने , पंचायत एवं बूथ स्तर पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का स्पष्ट निदेश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी वर्गों, विशेषरूप से युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जायेगा। मतदान के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रत्येक सप्ताह एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया। स्वीप प्लान को युवाओं, महिलाओं, समाज तथा व्यवसाय के हर वर्गों को लक्षित कर क्रियान्वित करने पर जोर देने को कहा गया।
बैठक में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मौजूद थे।

मंडल रेल प्रबंधक ने  भटनी-छपरा रेल खण्ड का किया विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण
chhapra: मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन  ने  अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों  के साथ गाडियों के परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा, सतर्कता एवं स्टेशनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने  हेतु भटनी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान  उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक( इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम  विकास कुमार सिंह, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (गोरखपुर) अमित मणि त्रिपाठी , सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण)  शिशिर श्रीवास्तव, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
भटनी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से एकमा स्टेशन  पहुँचे और उन्होंने एकमा  स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। एकमा स्टेशन  के निरीक्षण के दैरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल,जल निकासी, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता,बॉथिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज, फूड स्टॉल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं स्टेशन के समुचित प्रबंधन हेतु  सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत एकमा स्टेशन पर चल रहे कार्यो में तेजी लाने के साथ-साथ   उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ समय सीमा मे कार्य में पूर्ण करने का सम्बंधित को  निर्देश दिया। इसके पश्चात अपने स्पेशल यान से विन्डो निरीक्षण करते हुए टेकनिवास स्टेशन पहुँचे । टेकनिवास स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का संज्ञान लिया  । इस दौरान उन्होंने टेकनिवास स्टेशन के स्टेशन पैनल,स्टेशन मास्टर कक्ष एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन यार्ड आदि का निरीक्षण किया और सम्बंधित को रख-रखाव एवं सफाई हेतु निर्देश दिया ।
इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने भटनी -छपरा रेल खण्ड  पर परिचालन में संरक्षा,ट्रैक का वाटर क्लियरेंस,पुल-पुलियाओं का वाटर लेवल, मानसून प्रिकाशन्स,सिग्नलों की दृश्यता, यात्री सुविधा विकास कार्यों की प्रगति, परिचालनिक सुधार, रेलवे ट्रैक के रख रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी  ।

Guwahati, 28 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम असम पहुंचेंगे, वे यहां दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री शाम 7.35 बजे गुवाहाटी के गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वे सीधे बशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रिभोज लेंगे। इसके बाद वे रात विश्राम के लिए कोईनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह जाएंगे।

29 अगस्त को दोपहर 2.05 बजे पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित सभा में भाग लेंगे

29 अगस्त को यहां उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुबह 11 बजे कोईनाधारा अतिथि गृह से राजभवन प्रस्थान करेंगे। सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक राजभवन में शिलान्यास और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

गृहमंत्री दोपहर 1.05 बजे राजभवन से लौटकर कोईनाधारा अतिथि गृह में दोपहर का भोजन करेंगे। वे दोपहर 2.05 बजे पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित सभा में भाग लेंगे।

शाम 3.50 बजे अमित शाह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री गोलाप बरबोरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5.35 बजे वे गुवाहाटी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम के तहत गुरुवार को राजेन्द्र कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी स्वीटी सिंह ने महाविद्यालय के छात्राओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” सारण पुलिस का एक महिला सशक्तिकरण अभियान है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं जैसे शारीरिक प्रताड़ना, दहेज मांग, घरेलू हिंसा आदि का समाधान किया जाता है और उन्हें जागरूक किया जाता है। 

इस मुहिम के तहत मई 2024 से अबतक 162 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार से बचाया गया है और कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी व शिकायत हो तो वे मोबाइल नंबर 9031600191 के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं

आगे उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” अभियान की शुरुआत सारण के ऊर्जावान एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके साथ होने वाले अपराधों जैसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा, और छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना।

यह अभियान न केवल पीड़ितों के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जिन्हें अपराधियों के जाल में फंसने से पहले जागरूकता या कानूनी सहायता की जरूरत होती है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित समाज की नींव रखने की एक कोशिश है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानी, ब्लैकमेलिंग या दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। पुलिस ने छात्राओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना का विरोध करें। चाहे वह घर के भीतर की हो या बाहर की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए

संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए तो कई ने पुलिस अधिकारी बनने हेतु वांछित तैयारियों के बारें में सवाल किए। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने किया।

संचालन डॉ अर्चना उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत डॉ ऋचा मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ पूनम सिंह,डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव सिंह, डॉ गोपाल साहनी,डॉ परेश कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ धंर्मेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ चंदा कुमारी, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ गौरव शर्मा, डॉ कुमार गौरव , हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक रहा।

बच्चों ने समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने समारोह में भक्तिमय माहौल भर दिया।

इस महोत्सव में बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और गणेश चतुर्थी के सांस्कृतिक महत्व को समझा। बच्चों ने नृत्य, भजन एवं समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्या ने भगवान गणेश के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे ज्ञान, समृद्धि और नए कार्यों के आरंभ के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को गणेश महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की

कार्यक्रम में छात्र आदित्य दीक्षित, राजदीप, मयंक राज, वेद उपाध्याय, रौशन राज एवं अभिनव सिंह जैसे होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सुख, समृद्धि व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। पूरा समारोह उल्लास, श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव के रंगों से सराबोर था। विद्यालय में छात्रों के चेहरे पर खुशी और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का भाव देखना हृदयस्पर्शी रहा।

प्रधानाचार्या और निदेशक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह महोत्सव छात्रों को एकता, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का एक अवसर प्रदान करने में सफल रहा।

Entertainment: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म उनकी सच को सामने लाने वाली ट्रायलॉजी, ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद का अंतिम अध्याय है। पहले टीज़र ने ही पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और अब ट्रेलर ने उस काली सच्चाई की झलक दिखाते हुए दर्शकों को गहराई तक झकझोर दिया।

यह गीत भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है

अब फिल्म का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज़ कर दिया गया है। यह गीत उस भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है। पार्वती बाउल द्वारा गाया और कंपोज किया गया यह गीत पारंपरिक बंगाली संगीत की धुनों पर आधारित है, जो सीधे दिल को छू जाता है। इसकी मार्मिकता फिल्म के दर्दनाक विषय को और सशक्त बनाती है तथा हिंदू नरसंहार की त्रासदीपूर्ण घटनाओं को जीवंत कर देती है।

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ को खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म ‘फाइल्स ट्रायलॉजी’ का समापन है और 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Purvi Champaran,28अगस्त(हि.स.)। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादियो के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने के खुफिया इनपुट के बाद पूरे जिला को हाई अलर्ट पर रखा गया है।नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो के साथ ही जिला के सभी थाना क्षेत्र में वाहनो की सघन जांच की जा रही है।

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बढाई गई सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते बताया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं और वे किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।उन्होने इन संदिग्धों की पहचान के लिए उनके स्केच को जारी करते हुए लोगों से इन चेहरों को पहचान करने और इस संदर्भ में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करने या 112 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा, सीधे पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से इन नंबरों पर 9031827100, 9431822988 (कॉल या व्हाट्सएप)संपर्क करने को कहा है।

मदद करने वालों को मोतिहारी पुलिस की ओर से 50,000 रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है

उन्होने तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को मोतिहारी पुलिस की ओर से 50,000 रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।इधर आतंकियो के बिहार में प्रवेश की सूचना के बाद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा में सुरक्षा प्रबंध चौकस कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार ये तीनों आतंकी राहुल गांधी की रैली या किसी अन्य सार्वजनिक सभा को निशाना बना सकते हैं।उल्लेखनीय है,कि राहुल गांधी गुरूवार सीतामढी जिला के बैरगनिया से पूर्वी चंपारण के फुलवरिया घाट होते पूर्वी चंपारण जिला में प्रवेश किये।जहां से ढाका चिरैया,लालबेगिया होते जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचेगे।आतंकियो की सूचना बाद उनके कार्यक्रम में रोड शो को स्थगित कर दिया गया है।साथ उनकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा दिया गया है।यात्रा के मार्गों पर भारी चौकसी बरती जा रही है। हर वाहन और व्यक्ति पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।