New Delhi, 01 सितंबर (हि.स.)। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने गले मिलकर मित्रता का परिचय दिया। इस अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी मौजूद थे। यह मुलाकात भारत-रूस संबंधों की मजबूती दर्शाती है।

प्रधानमंत्री मोदी की आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के इतर मुलाकात है जिसमें करीब 45 मिनट दोनों नेता आपसी और क्षेत्रीय हित के विषय पर चर्चा करेंगे।

Chhapra: श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और समाज को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा प्रयास है। श्रीराम कथा 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक होगा। 7 सितम्बर को हवन और भंडारा का आयोजन किया जायेगा।

कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं: संयोजक

इस अवसर पर प्रख्यात कथा वाचक आराधना देवी, शशिकांत जी महाराज, श्रीकांत श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, उनकी मर्यादा, धर्मनिष्ठा और करुणा के प्रसंगों से अवगत करा रहे है। कथा के माध्यम से समाज को एकता, नैतिकता और सत्य के मार्ग पर चलने का प्रेरक संदेश दिया जा रहा है।

समिति के संयोजक सुपन प्रसाद बिहारी ने कहा श्रीराम समाज को जोड़ने का काम करते हैँ। हम सब को समझ को जोड़ना चाहिए। श्रीराम केवल एक देवता नहीं, बल्कि मर्यादा, सत्य और धर्म के प्रतीक हैं। आज समाज में एकता, सद्भाव और आचरण की शुद्धता की आवश्यकता है। कथा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ना चाहते हैं। हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें।

हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा

समिति के सदस्यों ने कहा यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। हमें विश्वास है कि इस कथा से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और समाज में सद्भावना तथा भाईचारे का संदेश पहुँचाना।

अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सचिव रामाशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष
वीरेंद्र कुमार, सुपन प्रसाद बिहारी, वरुण प्रकाश, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, केदार कुमार, शिवदेश्वर प्रसाद, प्रशांत राज, राज नारायण साह, मिंटू जी, कृष्ण जी, राजेंद्र जी, सम्भू कुमार, संजय कुमार, राजेश गोल्ड,अरुण कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रशांत जी, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, केदार कुमार, सीताराम पांडे, बालमुकंद खेतान, विजय कुमार, अनिल कुमार, अजय ब्याहुत आदि उपस्थित थे।

Chhapra: शहर के कटहरी बाग मुहल्ला में जनसुराज पार्टी के द्वारा छपरा नगर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।

जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जनसुराज की विचारधारा, पार्टी की नीतियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उद्घाटन समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नेता भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही जनसुराज परिवार कार्ड कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और अपने परिवार कार्ड बनवाए।

Chhapra: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा राजेंद्र कॉलेज खेल मैदान में सुबह सुबह निःशुल्क शुगर एवं बीपी जांच कैंप लगाया गया। जिसमें सुबह टहलने और व्यायाम करने आए हुए लगभग 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

क्लब के द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से कैंप लगाए जाते हैं

जांच शिविर में डा. मकेश्वर चौधरी और ओ टी असिस्टेंट डॉ. संदीप गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। अध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि क्लब के द्वारा समय समय पर कैंप मरीजों के शुगर स्तर की जांच करने, मुफ्त स्वास्थ्य सलाह प्रदान करने, मधुमेह से संबंधित शिक्षा देने और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।

उक्त अवसर पर लियो चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा, लायंस अध्यक्ष संजय आर्या, लियो सचिव सम्राट मोनू, लियो पंकज, लियो भोला सोनी, लियो सुप्रीम, लियो प्रकाश,लियो मनोज के साथ साथ लायन सदस्य मनोज वर्मा संकल्प, नागेन्द्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, गणेश पाठक, अमर कुमार, रणधीर जायसवाल, आनंद अग्रहरि आदि मौजूद रहें।

Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन के युवाओं की टीम के द्वारा सदर अस्पताल के रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है

इस संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था हर वर्ष लगभग आठ बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, जिसमें संस्था के दस सदस्य साल में चार बार रक्तदान कर बिहार सरकार से पुरस्कृत भी हुए है। अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि जरूरत के दौरान क्लब के वाट्सअप ग्रुप में भेजी जाती है और जिस सदस्य का रक्त मरीज के ब्लड ग्रुप से मिलता है उनसे आग्रह कर रक्तदान भी कराया जाता है और रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे मरीजों के परिजनों को शुकून मिलता है। ये सेवा पूरी तरह से फ्री है।

आज के शिविर में लियो अध्यक्ष अमित सोनी, रक्तदान चेयरपर्सन अभिषेक गुप्ता, लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, अंकित वर्मा, दीपक कुमार, दीपक पटेल, अविनाश कुमार, सर्वेश रंजन आदि ने रक्तदान किया

कार्यक्रम की जानकारी सचिव लायन मनीष कुमार मणि ने दी। रक्तदान शिविर में लायन राखी गुप्ता, कुंवर जायसवाल, लियो चेयरपर्सन विकास गुप्ता, अमरेंद्र सिंह प्राचार्य ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

New Delhi, 30 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के 6 महीने बाद भी अधिसूचना जारी न होने से नाराज रेलवे कर्मचारी 19 सितंबर को देशभर में प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी शनिवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने दी।

रेलवे कर्मचारियों 19 सितंबर को देशभर में रेलवे कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे

फेडरेशन के अनुसार, एआईआरएफ की नई दिल्ली में इस मुद्दे पर 28 अगस्त को मीटिंग हुई थी। मीटिंग में तय किया गया कि कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा विगत जनवरी में की। इसके 6 महीने गुजरने के बाद भी तक गजट नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया। इसको लेकर 19 सितंबर को देशभर में रेलवे कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सारे कर्मचारी 19 सितंबर 1968 को रेलवे की हड़ताल के दौरान मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देंगे।

आठवें वेतन आयोग का गजट नोटिफिकेशन तुरंत जारी करें: शिव गोपाल मिश्र

एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि 19 सितंबर को पूरे देश में लाखों कर्मचारी सरकार को ध्यान दिलाने के लिए प्रदर्शन करेंगे। इसलिए उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो और व्यापक ढंग से हो। उन्होंने भारत सरकार से भी अनुरोध किया है कि आठवें वेतन आयोग का गजट नोटिफिकेशन तुरंत जारी करें, जिससे कर्मचारियों का रोष कम कराया जा सके और उन्हें शांत करने में मदद मिले।

उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 1968 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने एक दिन की बड़ी हड़ताल की, जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) ने किया था। इस हड़ताल का मकसद बढ़ती महंगाई के खिलाफ जरूरत आधारित न्यूनतम वेतन और महंगाई भत्ता मांगना था। इस हड़ताल में रेलवे, रक्षा, डाक और टेलीग्राफ जैसे कई सरकारी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

New Delhi, 30 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान की सफल यात्रा के बाद शनिवार को अपनी यात्रा के अगले पड़ाव चीन के लिए रवाना हो गए। चीन के तियानजिन में रविवार, 31 अगस्त से शुरू हो रहे संघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान उनके कई द्विपक्षीय बैठकें भी करने की उम्मीद है।

जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के अपने समकक्ष शिगेरु इशिबा को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि जापान की यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा। मोदी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं।”

अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की सेमीकंडक्टर क्षमताओं का अवलोकन किया, एआई सहयोग पर चर्चा की तथा रणनीतिक तकनीक तथा प्रतिभा संबंधों को मजबूत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान जापानी प्रधानमंत्री इशिबा को उपहार दिया 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान जापानी प्रधानमंत्री इशिबा को उपहार स्वरूप आंध्र प्रदेश से प्राप्त मूनस्टोन से बने पारंपरिक रेमन बाउल और राजस्थान की पारंपरिक शैली से सजे चॉपस्टिक भेंट किए। वहीं, इशिबा की पत्नी को कश्मीर की प्रसिद्ध पश्मीना शॉल और हस्तनिर्मित पेपर माशे बॉक्स उपहार में दिया गया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार आज प्रधानमंत्री मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने मियागी प्रीफेक्चर के सेनदाई में स्थित टोक्यो इलेक्ट्रॉन मियागी लिमिटेड का संयुक्त दौरा किया। यह कंपनी सेमीकंडक्टर क्षेत्र में अग्रणी है। मोदी को कंपनी की वैश्विक भूमिका, निर्माण क्षमताओं और भारत से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला, निर्माण और परीक्षण में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

जापान की उन्नत तकनीकी क्षमता एक-दूसरे के पूरक हैं।

भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर विनिर्माण तंत्र और जापान की उन्नत तकनीकी क्षमता एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों देशों ने इस क्षेत्र में सहयोग गहराने की प्रतिबद्धता दोहराई। इससे पहले सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन साझेदारी और आर्थिक सुरक्षा संवाद के अंतर्गत हुए समझौतों पर भी आगे काम करने का निर्णय हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले जापान में एक घंटे में 320 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली शिंकानसेन बुलेट ट्रेन से सेनदाई तक की यात्रा की। उनके इस सफर में जापान के प्रधानमंत्री इशिबा भी रहे। वहां इशिबा ने उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन किया, जिसमें मियागी प्रीफेक्चर के गवर्नर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

गवर्नरों ने भी उप-राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की

प्रधानमंत्री मोदी ने आज जापान के विभिन्न प्रान्तों के राज्यपालों से मुलाकात की। इस बातचीत में सोलह राज्यपालों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-जापान साझेदारी को केवल दिल्ली-टोक्यो तक सीमित न रखते हुए राज्यों और प्रीफेक्चरों (जापान में राज्यों के लिए उपयोग शब्द) तक विस्तारित किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य-प्रीफेक्चर साझेदारी पहल के अंतर्गत व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल और संस्कृति के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। गवर्नरों ने भी उप-राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने कल अपनी यात्रा के दौरान भारत-जापान 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री इशिबा के साथ वार्ता की। भारत और जापान ने टोक्यो में आयोजित वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसमें आर्थिक, सुरक्षा, तकनीकी, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय सहयोग से जुड़े कुल 20 से अधिक दस्तावेज शामिल हैं।

New Delhi, 30 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने गाड़ियों को टोल बूथों पर बिना रुके या स्पीड कम किए तेजी से निकलने की राह आसान कर दी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कंपनी भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने गुजरात के चोर्यासी टोल प्लाजा और हरियाणा के घरौंडा टोल प्लाजा पर देश का पहला मल्टी-लेन फ्री फ्लो (एमएलएफएफ) सिस्टम शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ समझौता किया है।

आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौते हस्ताक्षर किए गए

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, देश की पहली व्यापक मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग प्रणाली लागू करने के लिए नई दिल्ली के एनएचएआई मुख्यालय में एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, आईएचएमसीएल और आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में इस समझौते हस्ताक्षर किए गए।

एमएलएफएफ सिस्टम गाड़ियों को बिना रोके या गति धीमी किए फास्टैग के जरिए टोल का पैसा अपने आप काट लेगा, जिससे टोल पर लंबी लाइन नहीं लगेगी, समय बचेगा, ट्रैफिक कम होगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा। गुजरात का चोर्यासी टोल प्लाजा देश का पहला ऐसा टोल बनेगा, जहां गाड़ियां बिना रुके निकल सकेंगी। एनएचएआई की योजना इस साल 25 टोल प्लाजा पर यह सिस्टम लागू करने की है और इसके लिए टोल बूथों की पहचान का काम चल रहा है।

यह तकनीक से लैस सिस्टम टोल संग्रह को और बेहतर बनाएगा

एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि यह सिस्टम भारत में टोल वसूली को और आसान, तेज और पारदर्शी बनाएगा। यह तकनीक से लैस सिस्टम टोल संग्रह को और बेहतर बनाएगा और देश में स्मार्ट हाई-वे नेटवर्क तैयार करने में मदद करेगा।

मल्टी-लेन फ्री फ्लो सिस्टम में हाई-टेक रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) रीडर और कैमरे गाड़ी के फास्टैग और नंबर प्लेट को पढ़कर टोल का पैसा काट लेंगे। इससे टोल पर जाम नहीं लगेगा, समय बचेगा, ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा।

यह व्यवस्था वाहन की पहचान करती है और टोल का पैसा सीधे बैंक खाते से काट लेती है

मल्टी-लेन फ्री फ्लो एक इलेक्ट्रॉनिक टोलिंग प्रणाली है जो गाड़ियों को बिना रुके या गति कम किए सड़कों पर टोल पार करने देती है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान और वैश्विक स्थिति निर्धारण व्यवस्था जैसी तकनीकों का उपयोग करती है। यह व्यवस्था वाहन की पहचान करती है और टोल का पैसा सीधे बैंक खाते से काट लेती है।

New Delhi, 30 अगस्त (हि.स.)। भारतीय खिलाड़ी नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया है।

शुक्रवार को वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा के धमाकेदार शतक की बदौलत टीम ने डीपीएल के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली। उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को सात विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान ही नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच विवाद हुआ, जिसमें कई और खिलाड़ियों ने हस्तक्षेप किया।

कृष यादव पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है

वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव को सबसे ज़्यादा सजा मिली है। उन पर मैच के दौरान अश्लील भाषा का प्रयोग करने और आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

डीपीएल के एक बयान में कहा गया है, “कृष यादव पर मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी द्वारा अपशब्दों और खिलाड़ी की ओर बल्ला तानने के बाद अश्लील भाषा का प्रयोग करने के लिए आचार संहिता की धारा 2.3 (स्तर 2) के तहत मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।”

नितीश राणा को फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है

वहीं, नितीश राणा को धारा 2.6 (लेवल-1) के तहत मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने मैच के दौरान अशोभनीय इशारा किया था। इसके अलावा अमन भारती को धारा 2.3 (लेवल-1) का दोषी पाया गया और उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन पर मैच के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। सुमित माथुर पर धारा 2.5 (लेवल-1) के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ और उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने ऐसे शब्दों और इशारों का प्रयोग किया जो भड़काऊ माने गए।

इन चारों के अलावा दिग्वेश राठी (साउथ दिल्ली सुपरस्टार) पर खेल की भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

New Delhi, 30 अगस्त (हि.स.)। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और टी-20 उपकप्तान शुभमन गिल आगामी एशिया कप के लिए दुबई जाने से पहले फिटनेस आकलन और तैयारियों के लिए बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे। भारतीय टीम के सदस्य 9 सितंबर को मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच से पहले 4 सितंबर को दुबई में एकत्रित होंगे। फ्लू के कारण गिल को पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ चल रहे दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेले थे, जहां उन्हें उत्तरी क्षेत्र का कप्तान बनाया गया था।

घरेलू सीज़न के पहले मैच के आखिरी चार मैचों में भी खेलेंगे

बेंगलुरु रवाना होने से पहले गिल चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर बीमारी से उबर रहे थे। यह संभव है कि गिल बेंगलुरु से दुबई के लिए उड़ान भरें क्योंकि इस बार खिलाड़ी अपने-अपने स्थानों से दुबई अलग-अलग चरणों में पहुंचेंगे, जबकि पहले टीमें मुंबई में इकट्ठा होकर एक साथ यात्रा करती थीं।

गिल के अलावा, विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा भी टूर्नामेंट से पहले की तैयारियों के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। शार्दुल ठाकुर दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, जबकि जायसवाल और वाशिंगटन, जो एशिया कप के लिए स्टैंडबाय सूची में हैं, घरेलू सीज़न के पहले मैच के आखिरी चार मैचों में भी खेलेंगे।

तिलक वर्मा को एशिया कप टीम में शामिल किया गया है

एशिया कप जाने वाले कुछ अन्य खिलाड़ी जैसे अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा (नॉर्थ जोन) और कुलदीप यादव (सेंटर जोन) पहले ही दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेल रहे हैं।

इस बीच, साउथ जोन को दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल (4-7 सितंबर) के लिए नए कप्तान की घोषणा करनी होगी क्योंकि तिलक वर्मा को एशिया कप टीम में शामिल किया गया है।

केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन उप-कप्तान हैं और उन्हें नेतृत्व की भूमिका में पदोन्नत किया जा सकता है, या टीम आर. साई किशोर, देवदत्त पडिक्कल या एन. जगदीशन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को चुन सकती है।

मुकेश की चोट का खतरा

ईस्ट जोन को झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने पहली पारी में अपनी जांघ/कमर की चोट के कारण नौ ओवर बाहर बैठकर गेंदबाजी शुरू की। मुकेश पूर्वी क्षेत्र की पहली पारी में भी बल्लेबाजी करने आए थे।

हालांकि, वह दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Maisoor, 30 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आगामी एक सितंबर, सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक के ऐतिहासिक शहर मैसूर आ रही हैं।राष्ट्रपति यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। साथ ही देवी चामुंडेश्वरी के पूजन-अर्चन और दर्शन करेंगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 और 2 सितंबर यानी सोमवार और मंगलवार को कर्नाटक के एतिहासिक शहर मैसूर के दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति 1 सितंबर को दोपहर 3.10 बजे मैसूर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनका स्वागत करेंगे।

सदस्य प्रमोदा देवी वोडेयार के निमंत्रण पर 1 सितंबर को मैसूर पैलेस का दौरा करेंगी

राष्ट्रपति मैसूर में अखिल भारतीय वाणी एवं श्रवण संस्थान के हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगी। साथ ही शाही परिवार की सदस्य प्रमोदा देवी वोडेयार के निमंत्रण पर 1 सितंबर को मैसूर पैलेस का दौरा करेंगी। राष्ट्रपति के मैसूर पैलेस में आगमन को लेकर 1 सितंबर से 2 सितंबर की दोपहर तक महल में आम जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राष्ट्रपति सोमवार रात 8 बजे चामुंडी हिल्स पहुचेंगी और देवी चामुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगी। सुरक्षा कारणों से दोपहर 2 बजे से रात 8.30 बजे तक थावरेकाटे से चामुंडी हिल्स तक आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर मैसूर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है

चामुंडेश्वरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। चामुंडेश्वरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने अपने बयान में कहा है कि राष्ट्रपति केे आगमन के मद्देनजर सुरक्षा उपाय के रूप में दोपहर 2 बजे से रात 8.30 बजे तक थावरेकाटे से चामुंडी हिल्स तक आम जनता और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राष्ट्रपति सोमवार रात मैसूर में ही रुकेंगी और मंगलवार सुबह 10.30 बजे मैसूर से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर मैसूर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Entertainment: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदर’ का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। 29 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही। इसके बावजूद फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है। भले ही यह डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई, मगर ओपनिंग के साथ ही इसने साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज़ के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी, इसलिए माना जा रहा था कि ओपनिंग पर यह आसानी से 10 करोड़ रुपये पार कर लेगी।

हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। बावजूद इसके, ‘सैय्यारा’ को छोड़कर इस साल आई बाकी रोमांटिक फिल्मों की तुलना में ‘परम सुंदरी’ ने बेहतर शुरुआत की है।

पिछली रिलीज़ का हाल देखें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ महज 35 लाख रुपये ही बटोर सकी, जबकि ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। मैडॉक फिल्म्स की ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। दूसरी ओर, रोमांटिक ड्रामा ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने 1.75 करोड़ रुपये और जुनैद खान की ‘लवयापा’ ने 1.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था।

जाह्नवी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कई दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई

‘परम सुंदरी’ की सफलता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर दोनों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हाल के समय में उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं डाला था। हालांकि, इस बार भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कई दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। खासकर जाह्नवी के अभिनय को लेकर आलोचना देखने को मिली, जबकि समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की कहानी में नयापन नहीं है। फिल्म की कथा परम (सिद्धार्थ) और सुंदरी (जाह्नवी) के इर्द-गिर्द घूमती है।