New Dehi, 8 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है।

सभी आंगनबाड़ियों में ‘पोषण माह’ मनाया जाएगा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को एक्स पोस्ट में बताया कि इस अभियान के अंतर्गत देशभर में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों की विशेष स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जो सरकार की समावेशी स्वास्थ्य सेवा के सपने को साकार करेंगी। इसके अतिरिक्त सभी आंगनबाड़ियों में ‘पोषण माह’ मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। इन प्रयासों से स्वस्थ परिवार और सशक्त समुदाय निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त कर, उनकी बेहतर पहुंच, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करना है। नड्डा ने सभी निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े साझेदारों से आग्रह किया कि वे आगे आएं और इस जनभागीदारी अभियान का अभिन्न हिस्सा बनें। ‘इंडिया फर्स्ट’ की भावना से प्रेरित होकर, हम सब मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए अपने सामूहिक प्रयासों को और सशक्त बनाएं।

Entertainment: ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ को लेकर दर्शकों का जो उत्साह है, वह हर बार के साथ और भी बढ़ता चला गया है। जब से ‘कृष 4’ की आधिकारिक घोषणा हुई है, फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। लंबे समय से इंतजार की जा रही इस फिल्म के बारे में हर नई जानकारी तुरंत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेती है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान खुद ऋतिक रोशन संभालने जा रहे हैं। यानी, सुपरहीरो के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाले ऋतिक अब निर्देशक के तौर पर भी अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।

राकेश रोशन ने  ‘कृष 4’ की रिलीज और शूटिंग से जुड़ा अपडेट किया शेयर 

अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर एक बड़ी और पक्की खबर सामने आई है। ऋतिक के पिता और दिग्गज फिल्मकार राकेश रोशन ने खुद ‘कृष 4’ की रिलीज और शूटिंग से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। राकेश रोशन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी और इसे 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि स्क्रिप्ट लिखने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, लेकिन बजट को लेकर चुनौतिया थीं। अब जब प्रोडक्शन टीम को पूरे बजट का साफ अंदाजा हो गया है, तो फिल्म को लेकर तैयारी तेज कर दी गई हैं।

स्क्रिप्ट हमारे पास काफी समय से थी, बस बजट का दबाव था: राकेश रोशन

राकेश रोशन ने कहा, “स्क्रिप्ट हमारे पास काफी समय से थी, बस बजट का दबाव था। अब सब कुछ तय हो चुका है और हमारी योजना अगले साल के मध्य तक शूटिंग शुरू करने की है। हम चाहते हैं कि ‘कृष 4’ साल 2027 तक बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आए।” अगर फ्रेंचाइजी के इतिहास की बात करें, तो इसकी शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी, जिसने बॉलीवुड को पहली बार एक देसी सुपरहीरो की झलक दी। यहीं से कृष की शुरुआत हुई और इसके बाद साल 2006 में आई ‘कृष’ यानी यह अलगी फिल्म थी और फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

Hangzhou, 08 सितंबर (हि.स.)। भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 12-0 से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अब 10 सितंबर को सुपर-4 में पूल ए की दूसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी।

भारत की ओर से नवनीत कौर (14’, 20’, 28’) और मुमताज़ (2’, 32’, 39’) ने हैट्रिक जमाई, जबकि नेहा (11’, 38’) ने दो गोल दागे। इसके अलावा लालरेमसियामी (13’), उदिता (29’), शर्मिला (45’) और रुतुजा पिसल (53’) ने भी गोल कर टीम की जीत को ऐतिहासिक बना दिया।

मुमताज़ ने जोरदार शॉट लगाकर खाता खोला

भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैच के दूसरे ही मिनट में मुमताज़ ने जोरदार शॉट लगाकर खाता खोला। 11वें मिनट में नेहा ने गोल कर बढ़त दोगुनी की, इसके बाद लालरेमसियामी (13’) और नवनीत (14’) के गोलों ने स्कोर 4-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में सिंगापुर ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन 20वें मिनट में नवनीत ने एक और गोल दागा और फिर 28वें मिनट में हैट्रिक पूरी कर ली। जल्द ही उदिता (29’) ने भी गोल दागा और हाफ टाइम तक भारत 7-0 से आगे था।

तीसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा। मुमताज़ ने 32वें मिनट में अपना दूसरा और 39वें मिनट में तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। इसी बीच नेहा (38’) और शर्मिला (45’) ने भी गोल कर स्कोर 11-0 कर दिया।

आखिरी क्वार्टर में रुतुजा पिसल ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 12-0 कर दिया। सिंगापुर पूरी कोशिशों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सका और भारत ने मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।

New Delhi, 8 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को कहा कि इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) इंडिया के सभी हितधारक देश में उपलब्ध प्रतिभा और ऊर्जा के लिए एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करके भारत को एक अग्रणी नवाचार अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लें।

प्राचीनकाल में भारत अध्यात्म और व्यापार दोनों क्षेत्रों में विश्व का नेतृत्व करता था: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति मुर्मु ने यहां आयोजित ईईपीसी इंडिया के प्लेटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीनकाल में भारत अध्यात्म और व्यापार दोनों क्षेत्रों में विश्व का नेतृत्व करता था। भारत को एक बार फिर ज्ञान और व्यापार का अग्रणी केंद्र बनाना सभी नागरिकों का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने आर्थिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हितधारक होने के नाते ईईपीसी से आग्रह किया कि वह इस संकल्प को पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ाए।

उन्होंने खुशी जताई कि पिछले 10 वर्षों में भारत का इंजीनियरिंग निर्यात 70 अरब डॉलर से बढ़कर 115 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दशक के दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यापार में चुनौतियों के बावजूद यह उपलब्धि उल्लेखनीय है। राष्ट्रपति ने इस उपलब्धि में योगदान के लिए ईईपीसी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ईईपीसी अंतरराष्ट्रीय बाजार और भारतीय उत्पादकों के बीच सेतु का कार्य करता है। विश्व व्यापार व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक ढांचे में हो रहे बदलावों के बीच इसकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

भारत को अग्रसर करना सभी हितधारकों का कर्तव्य है: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक व्यापार की चुनौतियों को भारत को अवसर में बदलना होगा। सात दशकों में भारत के इंजीनियरिंग निर्यात गंतव्य काफी बदले हैं और ईईपीसी को इस परिवर्तनशील प्रक्रिया को और आगे बढ़ाना चाहिए। उच्च गुणवत्ता वाले इंजीनियरिंग उत्पाद और सेवाएं कम लागत पर उपलब्ध कराना भारत की सबसे बड़ी ताकत है। आज दुनिया की प्रमुख कंपनियों के ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स भारत में हैं। ऐसे में हितधारकों को उपयुक्त प्रोत्साहन और पारिस्थितिकी तंत्र देकर भारत को ग्लोबल इनोवेशन सेंटर बनाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि इनोवेशन इकोनॉमी ही सबसे प्रतिस्पर्धी और समृद्ध अर्थव्यवस्थाएं होती हैं और इसी राह पर भारत को अग्रसर करना सभी हितधारकों का कर्तव्य है।

Patna, 8 सितंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी कर दिया है। इसकी जानकारी खुद नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल साइट एक्स पर दी।

7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये किया गया 

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा,” राज्य में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं जीवन स्तर में सुधार करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुये हमलोगों ने उनके मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय 7,000 रूपये से बढ़ाकर 9,000 रूपये तथा आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रूपये बढ़ाकर 4,500 रूपये करने के लिए विभाग को निदेशित किया गया है।”

सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा: मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोगों ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये बड़े पैमाने पर काम किया है तथा इसके लिये ‘समेकित बाल विकास परियोजना’ के माध्यम से छह (06) प्रकार की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। इन सेवाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध कराने में आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के अहम योगदान को देखते हुये उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का मनोबल बढ़ेगा तथा समेकित बाल विकास सेवायें और बेहतर होंगी।

Srinagar, 08 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुद्दर वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है, जबकि एक सैन्य अधिकारी घायल हो गया।

गुद्दर जंगल में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया

सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पुलिस से मिली एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर गुद्दर जंगल में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भीषण गोलीबारी हो गई। पोस्ट के अनुसार, इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया और एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया है। अभियान अभी जारी है।

जोधपुर में संघ की समन्वय बैठक में एकता और समाज निर्माण पर रहा फोकस

जोधपुर:  जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आज आखिरी दिन है। विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक का समापन सरसंघचालक मोहन भागवत के उद्बोधन से होगा।

बैठक में पंजाब में मतांतरण और नशे की समस्या पर चिंता व्यक्त की गई। बंगाल में घुसपैठ और कानून-व्यवस्था की स्थिति को गंभीर चुनौती बताया गया। मणिपुर में शांति प्रयासों और जनजातीय क्षेत्रों में नक्सली प्रभाव कम होने को सकारात्मक संकेत माना गया। साथ ही, संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े कार्यक्रमों और समाज परिवर्तन से जुड़े संघ की ओर से दिए गए पंच परिवर्तन विषयक योजनाओं पर विचार हुआ।

बैठक के बारे में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आज पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संघ और उससे जुड़े संगठन समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं। महिला सहभागिता, शिक्षा का भारतीयकरण, सामाजिक चुनौतियाँ और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे चर्चा के मुख्य बैठक के केंद्र में रहे।

महिला समन्वय के विषय पर उन्होंने बताया कि विविध संगठन महिलाओं को नेतृत्व और भागीदारी के अधिक अवसर दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देशभर में 887 कार्यक्रम आयोजित हुए, जिन्हें विविध क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं ने आयोजित किया। बैठक में क्रीड़ा भारती ने खेल जगत की महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर अध्ययन प्रस्तुत किया।

आंबेकर ने शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सकारात्मक कदम बताया। उन्होंने कहा कि देशभर मे शिक्षा से जुड़े हुए विभिन्न संगठन इसे जमीन पर उतरने के लिए सहयोग देने से जुड़े प्रयास कर रहे हैं।

दक्षिण भारत के सुपरस्टार ममूटी के पास है 369 कारों का कलेक्शन

एक गाड़ी को चलाने के बाद फिर एक साल बाद आता है उसका नंबर

भारतीय फिल्म जगत से जुड़े लोगों खासकर अभिनेता, अभिनेत्रियों और गायकों को अजीबो गरीब शौक होता है। किसी को बहुत से कपड़े पहनने का शौक होता है, तो किसी को महंगा से महंगा सामान और मोबाइल तो किसी को जगह-जगह जगह घूमने का, कोई खाने का शौकीन होता तो किसी को बहुत सी कार रखने का शौक होता है। सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के पास भी बहुत सी कारें हैं। बॉलीवुड में कई स्टार अभिनेता ऐसे हैं, जिन्हें महंगी बाइक, फोन, जूते और कपड़े पहनना पसंद है, लेकिन यहां दक्षिण भारत के एक ऐसे सुपरस्टार अभिनेता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें महंगी कारों का बहुत शौक है, उनके कार कलेक्शन के बारे में सुनकर आप चकित हो जाएंगे।

दक्षिण भारत के फिल्मी पर्दे के सुपरस्टार ममूटी को कार रखने का शौक है। उनके पास 369 कारें हैं। 74 वर्षीय अभिनेता ममूटी ने मलयालम और तमिल फिल्मों में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्हें अलग-अलग महंगी कारों का बहुत शौक है। उनके पास 15-20 नहीं बल्कि 369 कारों का कलेक्शन है। इनमें सबसे सस्ती से लेकर सबसे महंगी कार तक हैं यानी हर तरह की कारें शामिल हैं। कुछ साल पहले ममूटी ने देश की पहली मारुति-800 खरीदने की इच्छा जताई थी। ममूटी ने अपनी कारों के लिए एक अलग गैराज भी बनवाया है, वह ज़्यादातर समय अपनी कार खुद चलाकर घूमना पसंद करते हैं।

दक्षिण भारत के सुपरस्टार ममूटी का जन्मदिन आज 7 सितंबर 1951 को हुआ था। उनका जन्म केरल के चंदिरूर में हुआ था और उनका पूरा नाम मुहम्मद कुट्टी पानापराम्बिल इस्माइल है। वह मलयालम सिनेमा के सबसे सम्मानित और प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। ममूटी के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं। मेगास्टार ममूटी के कलेक्शन की नई कार जगुआर XJ-L (कैवियर) है।

ममूटी ने इसके दोनों वर्जन (पेट्रोल-डीजल) खरीदे हैं। इतना ही नहीं, उनका रजिस्ट्रेशन नंबर (KL7BT369) भी उनके 369 कलेक्शन पर आधारित है। उनकी ज्यादातर कारों का नंबर 369 ही होता है। इसके अलावा, ममूटी के कलेक्शन में टोयोटा लैंड क्रूजर LC200, फेरारी, मर्सिडीज और ऑडी के कई मॉडल, पोर्श, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मिनी कूपर S, F10 BMW 530D और 525D, E46 BMW M3, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, वोक्सवैगन पसाट X2 और कई एसयूवी शामिल हैं। ममूटी के पास एक आयशर कारवां भी है।

दिलचस्प बात यह है कि ममूटी ऑडी खरीदने वाले दक्षिण के पहले स्टार भी कहे जाते हैं। ममूटी को देश की सबसे लोकप्रिय कार, मारुति, से खासा लगाव है, उन्होंने अपनी पहली कार मारुति के रूप में खरीदी थी, और उनकी 369 कारों में से अभी भी उनके पास मारुति के तीन मॉडल हैं।

भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन रुका; वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

जम्मू: भारी बारिश के कारण भूस्खलन प्रभावित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रयासों में फिर से बाधा आई जो रविवार को लगातार छठे दिन भी बंद रहा।

अधिकारियों ने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भी लगातार 13वें दिन स्थगित रही जबकि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कठुआ जिले में बसोहली-बानी मार्ग पर क्षतिग्रस्त हिस्से को बाईपास करके यातायात बहाल कर दिया।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। मरम्मत का काम चल रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि मरम्मत का काम पूरा होने तक इस मुख्य मार्ग से यात्रा न करें। रामबन सेक्टर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना प्रबंधक शुभम ने बताया कि भारी बारिश के कारण आज सुबह उधमपुर जिले के थरद में पहाड़ी के नीचे दबे 250 मीटर लंबे हिस्से को साफ करने के काम में फिर से बाधा आई।

राजमार्ग की जल्द मरम्मत सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत विशाल चट्टानों को गिराने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। बारिश के बावजूद हमारे लोग और मशीनें काम पर हैं लेकिन काम धीमी गति से चल रहा है।

कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र बारहमासी राजमार्ग 2 सितंबर को यातायात रोक दिया गया था लगभग एक हफ्ते से फंसे वाहनों को निकालने के लिए आंशिक रूप से यातायात बहाल होने के केवल दो दिन बाद फिर से बंद हो गया।

अधिकारी ने बताया कि थार्ड में चार लेन वाले राजमार्ग खंड को छोड़कर जो पूरी तरह से एक हिलती हुई पहाड़ी के नीचे दब गया है बाकी राजमार्ग को दो-तरफ़ा यातायात के लिए साफ़ कर दिया गया है।

राजमार्ग के लगभग एक पखवाड़े तक लंबे समय तक बंद रहने से सैकड़ों वाहन जिनमें ज़्यादातर बागवानी उत्पाद और आवश्यक वस्तुएँ ले जा रहे ट्रक थे दोनों तरफ़ फँसे रहे।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। साथ ही 7 और 8 सितंबर को देर रात या सुबह के समय जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

इस बीच, बीआरओ ने कठुआ ज़िले में बसोहली-बानी मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है जिससे फंसे हुए लोगों को राहत मिली है।

लगातार बारिश के कारण बसोहली से बानी तक सड़क का एक हिस्सा बह गया था जिससे बसोहली से 47 किलोमीटर दूर टिकरी मोड़ पर सड़क में एक बड़ा गैप बन गया था। सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को पार करने के लिए पूरी तरह से नई संरचना बनानी पड़ी। यह काम खतरनाक मौसम और दुर्गम इलाके में सोचे-समझे जोखिम उठाते हुए लोगों और मशीनों के साथ किया गया। यह बात रक्षा पीआरओ जम्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कही। उन्होंने कहा कि संपर्क बहाल कर दिया गया है जिससे कठुआ के बसोहली से डोडा जिले के भद्रवाह तक संपर्क स्थापित हो गया है।

केंद्र सरकार फेस्टिव सीजन से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक और तोहफा देने की तैयारी में

DELHI: जीएसटी दरों में सुधार के बाद अब केंद्र सरकार फेस्टिव सीजन से पहले अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक और तोहफा देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, दशहरा और दिवाली से पहले DA में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा संभव है, जिससे यह 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। इस बढ़ोतरी को जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा, और इसके तहत कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के तीन महीने का एरियर भी अक्टूबर की सैलरी और पेंशन के साथ मिल सकता है।

जानकारी के अनुसार, सरकार अक्टूबर के पहले सप्ताह में डीए बढ़ोतरी का औपचारिक ऐलान कर सकती है, ताकि त्योहारों के मौसम में 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत मिल सके। सरकार हर साल दो बार — 1 जनवरी और 1 जुलाई से महंगाई भत्ते में संशोधन करती है, और इसका ऐलान फरवरी-मार्च और सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है।

डीए हाइक की गणना इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए बनाए गए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है, जिसे लेबर ब्यूरो हर महीने जारी करता है। इस बार, जुलाई 2024 से जुलाई 2025 के बीच CPI-IW का औसत 146.3 रहा है, जिसके आधार पर 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले से DA में 3% की बढ़ोतरी की गणना की गई है।

इसी के साथ, कर्मचारी लंबे समय से 8वें वेतन आयोग के गठन का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि सरकार दिवाली से पहले इस संबंध में भी कोई घोषणा कर सकती है।

 

जम्मू–श्रीनगर हाईवे खुला, ट्रकों को लखनपुर से मिल रही क्लीयरेंस स्लिप

जम्मू: कई दिनों तक बंद रहने के बाद जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। हाईवे खुलने के साथ ही लखनपुर में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों को श्रीनगर तक जरूरी सामान पहुँचाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से प्राथमिकता दी जा रही है।

यातायात पुलिस ने व्यवस्था बनाई है कि लखनपुर से श्रीनगर की ओर जाने वाले ट्रकों को एक क्लीयरेंस स्लिप जारी की जाए। इस स्लिप के आधार पर ट्रकों को रास्ते में कहीं भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका या पूछताछ नहीं की जाएगी। इसका उद्देश्य आवश्यक सामान को समय पर कश्मीर घाटी तक पहुँचाना और मार्ग में हो रही देरी को रोकना है।

Entertainment: 5 सितंबर को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, ओपनिंग डे पर ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘द बंगाल फाइल्स’ से बेहतर शुरुआत की। अब दूसरे दिन की कमाई के ताज़ा आंकड़े सामने आ गए हैं। इसमें बंगाल फाइल्स ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है।

‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

पहले दिन जहां ‘बागी 4’ ने दमदार ओपनिंग करते हुए 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म वीकेंड का पूरा फायदा उठाने में नाकाम रही। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को केवल 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह दो दिनों में ‘बागी 4’ की कुल कमाई भारत में 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नज़र आए हैं, जबकि पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं।

‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

पहले दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह भारत में दो दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है। फिल्म की कहानी दो दौर के बंगाल को सामने लाती है, एक आज़ादी से पहले का और एक मौजूदा वक्त का। इसमें डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली दंगे और उस दौरान हुए हिंदू नरसंहार को विस्तार से दिखाया गया है।