Patna, 17 सितम्बर (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पटना उच्च न्यायालय ने बुधवार को बिहार कांग्रेस की तरफ से पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो शेयर किए जाने के मामले में कड़ी नाराजगी जताई है। उच्च न्यायालय ने कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी की मां का एआई वीडियो सोशल मीडिया से तत्काल हटाने का आदेश दिया है।

यह निर्देश एक सुनवाई के दौरान दिया गया

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो जारी करने पर पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पीबी बजंतरी की अदालत ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री की मां पर बनाए गए एआई वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से तत्काल हटाने का आदेश दिया है। यह निर्देश एक सुनवाई के दौरान दिया गया।

भाजपा समेत विपक्ष ने भी इसके लिए कांग्रेस की आलोचना की थी

अदालत के इस आदेश को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो से जुड़ी पीआईएल को लेकर पटना उच्च न्यायालय के फैसले पर केंद्र सरकार के वकील रत्नेश कुशवाहा ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लिया है। बिहार कांग्रेस ने बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां को लेकर एक एआई वीडियो जारी किया था। वीडियो में दिखाया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी की मां अनके सपने में आती हैं और उनसे बात करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का एआई वीडियो जारी करने के बाद इसे लेकर कांग्रेस की खूब निंदा हो रही है। भाजपा समेत विपक्ष ने भी इसके लिए कांग्रेस की आलोचना की थी।

कांग्रेस पार्टी को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उक्त एआई वीडियो पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ उक्त एआई वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग रोकने का भी निर्देश कोर्ट ने दिया है। इस मामले में कोर्ट ने कांग्रेस को 2 हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा है।

इससे पहले महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आऱजेडी नेता तेजस्वी यादव के साझा मंच से प्रधानमंत्री की मां को लेकर गाली दी गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ भाजपा और राजग के घटक दलों ने नाराजगी जताई थी और राहुल-तेजस्वी से माफी मांगने को कहा था।

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रमिकों और युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत वस्त्र सहायता योजना से जुड़े 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में 5000 प्रति श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख की राशि सीधे ट्रांसफर की।

 

युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान मिलेगी आर्थिक सहायता

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए भी नई पहल की शुरुआत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को MSME, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

योजना से जुड़ी खास बातें

  • 16 लाख से ज्यादा निर्माण श्रमिकों को ₹5000 की सीधी मदद
  • कुल ट्रांसफर राशि: ₹802 करोड़ 46 लाख
  • वस्त्र सहायता योजना के तहत दी गई आर्थिक मदद
  • युवाओं के लिए “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” का वेब पोर्टल शुरू
  • पोर्टल के जरिए प्रशिक्षित युवाओं को MSME, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका
  • इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

Bihar, 17 सितंबर (हि.स.)। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है।

श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इस बात की जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर बाते कि आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस भी है। प्रधानमंत्री देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत (Annual Clothing Assistance Scheme) 5 हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि का अन्तरण सीधे उनके खाते में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है

इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा। इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए हम लोग शुरू से कार्य कर रहे हैं। आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है। उनके विकास के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी।

उन्होंने इस सुअवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Chhapra, 16 सितंबर (हि.स.)। सारण जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर स्कूली बच्चों और किशोर-किशोरियों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई।

24 लाख 73 हजार 921 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

इस अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने छपरा शहर के एक निजी विद्यालय में बच्चों को दवा खिलाकर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए यह अभियान अत्यंत जरूरी है, क्योंकि कृमि से होने वाली बीमारियाँ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर गंभीर प्रभाव डालती हैं।

24 लाख 73 हजार 921 बच्चों को खिलाई जाएगी दवाजिले में इस बार 24 लाख 73 हजार 921 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में विशेष कैंप आयोजित किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले के शहरी और ग्रामीण सभी प्रखंडों में यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, वीसीसीएम अंशुमन पांडेय, सुबोध पांडेय समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और बच्चें मौजूद थे।

कृमि संक्रमण से बच्चों को होता है बड़ा नुकसान

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों में मुख्य रूप से व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी, गंदगी में खेलने और संक्रमित मिट्टी के संपर्क से फैलता है। इसके कारण बच्चों के शरीर में खून की कमी, कुपोषण और हीमोग्लोबिन स्तर में गिरावट जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। यह उनकी पढ़ाई-लिखाई पर असर डालता है और मानसिक विकास भी प्रभावित होता है।

19 सितंबर को मॉप-अप राउंड

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश दवा खाने से वंचित रह गए हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए 19 सितंबर को मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले का कोई भी बच्चा दवा खाने से छूट न पाए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रखंडों में स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों की टीम लगाई है, ताकि अभियान को हर स्तर पर सफल बनाया जा सके।

अभियान की निगरानी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी की है। ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है और जिला स्तर पर टीम लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा अवश्य दिलवाएँ, क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित है और बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक है।

New Delhi, 16 सितंबर (हि.स.)। भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे में मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पोजीशन हासिल की।

स्मृति मंधाना ने जनवरी 2019 में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी

यह चौथी बार है जब मंधाना ने वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पाया है। उन्होंने जनवरी 2019 में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी और जुलाई 2025 में भी वह नंबर-1 बनी थीं, लेकिन बाद में स्किवर-ब्रंट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें और जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर हैं।

फोबे लिचफील्ड संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि एनाबेल सदरलैंड और फोबे लिचफील्ड संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 282 रन का लक्ष्य आठ विकेट और 35 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा।

गेंदबाज़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ चौथे और अलाना किंग पांचवें स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं। भारत की स्पिनर स्नेह राणा, जिन्होंने पहले वनडे में 1 विकेट लिया, वह पांच स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंची हैं।

इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन अभी भी वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 पर बनी हुई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर हैं और वह टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज़ हैं।

New Delhi, 16 सितंबर (हि.स.)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ ही उनकी 9 से 16 सितंबर तक की भारत की राजकीय यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने मुंबई, वाराणसी, अयोध्या, उत्तराखंड के ऋषिकेश एवं हरिद्वार और तिरुपति का दौरा किया।

पड़ोसी प्रथम’ नीति, ‘महासागर विजन: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री रामगुलाम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति, ‘महासागर विजन’ और वैश्विक दक्षिण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में मॉरीशस का विशेष स्थान है।


दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में साझेदारी और सहयोग बढ़ने से प्रसन्न राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि यह वृद्धि हाल ही में संबंधों के ‘संवर्धित रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचने में परिलक्षित होती है।

राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध अद्वितीय हैं, जो हमारे साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों में निहित हैं। राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री रामगुलाम के व्यापक नेतृत्व अनुभव से भारत-मॉरीशस के दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंध आने वाले समय में और मजबूत होंगे।

Patna, 16 सितंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज से अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की है। इसके तहत आज वे जहानाबाद और नालंदा जिलों में कार्यक्रम करेंगे।

बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत उन जिलों में पहुंचेंगे जो छूटे हुए थें: तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत उन जिलों में पहुंचेंगे जो छूटे हुए थें। नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की गई है। यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए, बिहार में कारखानें और उद्योग लगें इसी संकल्प के साथ जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा। इसके बाद नालंदा जिले में कार्यक्रम होगा।

बिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी

आपको बात दें कि इसके पहले राजद, काँग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों के द्वारा वोटर अधिकार यात्रा की गई थी। जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने अब ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की गई है।

10 जिलों से गुजरेगी बिहार अधिकार यात्रा , बिहार अधिकार यात्रा 16 से 20 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान 10 जिलों से यह यात्रा गुजरेगी। जिनमें पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, वैशाली और समस्तीपुर जिले शामिल हैं।

Jammu, 16 सितंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले के आधार शिविर कटरा से श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा आज लगातार 22वें दिन भी स्थगित रही।

यह यात्रा पहले 14 सितंबर से फिर से शुरू होने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण इसे फिर से स्थगित कर दिया गया। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के माध्यम से अपडेट रहे।

भूस्खलन के कारणों की जाँच के लिए समिति का गठन किया गया है 

26 अगस्त को अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 34 लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर तीर्थयात्री थे और कई घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं ने 26 अगस्त को हुए भूस्खलन के कारणों की जाँच के लिए एक उच्च-स्तरीय तीन-सदस्यीय समिति का गठन किया है।

जम्मू-कश्मीर जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा की अध्यक्षता वाली समिति जिसमें जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक बी.एस. टूटी शामिल हैं उपराज्यपाल सिन्हा को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।

13 सितंबर को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने 22 सितंबर से शुरू होने वाले नौ दिवसीय नवरात्रों की शुरुआत से पहले और आगामी नवरात्रों के दौरान निर्बाध तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए आध्यात्मिक विकास केंद्र कटरा में एक बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि नवरात्रि अब कुछ ही दिनों में आ रही है और बोर्ड को पवित्र तीर्थस्थल के साथ-साथ आधार शिविर कटरा में भी श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ की उम्मीद है। इस प्रकार उन्होंने नवरात्रि उत्सव के दौरान सभी हितधारकों के बीच तालमेल पर ज़ोर दिया।

उन्होंने आने वाले दिनों में बिना किसी परेशानी के तीर्थयात्रा के लिए विभिन्न मोर्चों पर कार्रवाई करने का भी आह्वान किया।

Patna, 15 सितंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य राजन सिंह ट्रांसजेंडर ने बिहार में लाखों ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ सरकारी योजनाओं में भेद-भाव का आरोप लगते हुए पहली बार बिहार सरकार को 100 करोड़ रुपयों का कानूनी नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा हैं।

सरकार हमारे किन्नर समुदाय का अपमान कर रही हैं: राजन सिंह ट्रांसजेंडर

यह नोटिस ऐसे समय में जारी किया गया हैं जब बिहार में चुनाव हैं। राजन सिंह ट्रांसजेंडर ने बताया कि इस नोटिस को जारी करने के पीछे कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हैं। बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया हैं लेकिन अभी तक बोर्ड को कार्यालय तक उपलब्ध नहीं करवाया गया हैं तो बोर्ड कहां से संचालित होगा ? क्या बोर्ड सिर्फ़ कागजों तक सीमित रहेगा ? सरकार हमारे किन्नर समुदाय का अपमान कर रही हैं।

बिहार सरकार द्वारा किन्नरों के कल्याण और उत्थान के लिए कोई योजना या पेंशन स्कीम नहीं चलाई जा रही हैं जबकि महिलाओं और पुरुषों के लिए चुनाव में विभिन्न घोषणा की जा रही हैं। यह ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ भेदभाव हैं। इस प्रकार से सरकार हमारे किन्नर समुदाय के साथ भेदभाव नहीं कर सकती हैं। यह असंवैधानिक हैं।

बिहार किन्नर कल्याण बोर्ड केवल सरकारी कागजों पर नहीं जमीन पर काम करेगी: राजन सिंह ट्रांसजेंडर

उन्होंने बताया कि बिहार में चुनाव में सरकार किन्नर और एलजीबीटी के लोगों को राजनीतिक और सामाजिक समावेश की भागीदारी में लगातार विफल हो रही हैं। बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकार का हनन किया जा रहा हैं।

राजन सिंह ट्रांसजेंडर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा हैं कि यदि बिहार सरकार का कोई भी विभाग ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ भेदभाव करेगा तो हम उसपर कानूनी कार्यवाही करेंगे, बिहार किन्नर कल्याण बोर्ड केवल सरकारी कागजों पर नहीं जमीन पर काम करेगी और बिहार के लाखों करोड़ों ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के साथ सम्मान दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Araria, 15 सितम्बर(हि.स.)। बिहार में पूर्णिया के शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान में आयोजित जनसभा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 36 हजार करोड़ रूपये मूल्य की सौगात सीमांचल को दी।

35 हजार ग्रामीण और 5 हजार 920 शहरी लाभार्थियों को घरों में गृह प्रवेश कराया गया

पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट को शुरुआत करने की साथ ही अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,जोगबनी से पटना तक की लिए वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन,जोगबनी से दक्षिण भारत इरोड के लिया अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,कटिहार सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वाया अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,सहरसा छेहरदा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी।पीएम नरेन्द्र मोदी ने करीब 36 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई।पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बिल्डिंग, नेशनल मखाना बोर्ड, कोसी-मेची इंट्रा-स्टेट रिवर लिंक प्रोजेक्ट सहित कई रेल परियोजनाएं शामिल रही।इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5 हजार 920 शहरी लाभार्थियों को घरों में गृह प्रवेश कराया गया।

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अररिया सहित फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन पर भी किया गया। रेलवे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जोगबनी से जोगबनी इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,फारबिसगंज स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं अररिया से कटिहार सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का अररिया के रहमतपुर स्टेशन तक परिचालन शुरु किया गया। फारबिसगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फारबिसगंज से और जोगबनी से इरोड के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।

मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की घोषणा पूर्णिया से पटना के लिए की थी,लेकिन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन की स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कराया। अररिया,फारबिसगंज,जोगबनी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी समेत स्थानीय लोग और एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा, मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,एनडीए के लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह,बिमल सिंह,रानी यादव,जयरानी देवी,पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा,कटिहार डीआरएम किरेंद्र नारहा, पीसीएमई अजय नंदन,एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीपीटीएम अतुल राणे,सीनियर डीसीएम ए.के.सिंह,सीनियर डीओएम अजितेश राय,सीनियर डीएसओ अमित सिंह,सीनियर डीईएन सुजय साहा,सीनियर डीएमई आशीष कुमार,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,प्रेम मिश्रा,दिलीप पटेल,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद,सुभाष अग्रवाल,बछराज राखेचा,विनोद सरावगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर विपक्ष पर तीखा तंज कसा और घुसपैठ व डेमोग्राफी को लेकर चिंता जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी न केवल बिहार के सम्मान को बल्कि इसकी पहचान को भी खतरे में डाल रहे हैं।

घुसपैठियों को बचाने में जुटी आरजेडी-कांग्रेस: मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिहार बंगाल असम कई राज्यों के लोग अपनी बहन और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए मैंने लाल किले डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। लेकिन वोट बैंक का स्वार्थ देखिए कांग्रेस राजद और उसके एक सिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं उन्हें बचाने में लगे हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए यह नारे लगा रहे हैं, यात्राएं निकाल रहें है। यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दाव पर लगाना चाहते हैं। लेकिन आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं, आरजेडी कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोल के मेरे बात सुन लो, जो भी घुसपैठियां है उसे बाहर जाना ही होगा, घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेवारी है।”

उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा और विकास पर जोर देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी बल दिया कि एनडीए घुसपैठ रोकने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Bihar: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। हर पार्टी जनता को लुभाने में लगी है कहीं रैलियां हो रही हैं तो कहीं बड़े-बड़े वादों का ऐलान। ऐसे माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया आकर राज्य को नई सौगात दी है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचे और यहां नए सिविल एन्क्लेव के अस्थायी टर्मिनल भवन का शुभारंभ किया। इसके शुरू होने से हवाई यात्रा की सुविधाएं बेहतर होंगी और सीमांचल इलाके के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट अब बिहार का चौथा कमर्शियल एयरपोर्ट बन गया है। इससे न सिर्फ पूर्णिया बल्कि अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जैसे जिलों को सीधा फायदा मिलेगा। अब इन इलाकों के लोगों को हवाई सफर के लिए पटना या दरभंगा नहीं जाना होगा।

फिलहाल यहां से कोलकाता और अहमदाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा होगी। इंडिगो एयरलाइंस हफ्ते में तीन दिन कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी।

पटना, गया और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट खुलने से बिहार के लोगों के लिए देश के दूसरे हिस्सों तक पहुंच और आसान हो गई है।