Patna: पटना हाईकोर्ट के स्थायी मुख्य न्यायाधीश के रूप में रविवार को जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बाजंथरी ने पदभार ग्रहण किया। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद थे।

न्याय मंत्रालय ने शनिवार को उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी

बता दें कि केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने शनिवार को उनकी नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कोलिजियम, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई कर रहे हैं, ने गुरुवार को बाजंथरी के नाम की सिफारिश की थी। वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की भूमिका निभा रहे थे और अब स्थायी रूप से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बाजंथरी का जन्म 23 अक्टूबर 1963 को हुआ था। उन्होंने शुरुआती शिक्षा विद्या वर्धक संघ और के.एल.ई. सोसाइटी से प्राप्त की। इसके बाद बेंगलुरु के एस.जे.आर.सी. लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की।

New Delhi, 21 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर कहा कि भारत की विविधता और संवाद की परंपरा आज की अशांत दुनिया के लिए उम्मीद की किरण है। यह दिवस हर साल संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है।

शांति आत्मा से आती है: खरगे

खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि महात्मा गांधी की अहिंसा की सीख नफरत और हिंसा को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। उन्होंने लोगों से युद्ध और असमानता के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की अपील की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस अवसर पर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भी याद किया। उन्होंने नेहरू का कथन याद करते हुए कहा कि शांति मन की वह स्थिति है जो आत्मा से आती है। खरगे ने कहा कि यह विचार इस साल के शांति दिवस के थीम शांतिपूर्ण विश्व के लिए कदम उठाओ से मेल खाता है, जो सबको एक करने का संदेश देता है।

Purvi Champaran, 21 सितंबर(हि.स.)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।

चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक

सुरक्षा बलों की पकड़ में आए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे। सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे। गिरफ्त में लिए गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक है। इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं।

 सभी विदेशी नागरिक हिरासत में 

सुरक्षा बलों के अनुसार, शनिवार की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी पटना जाने की फिराक में हैं और सीमा पर स्थित अगरवा गांव से निकले हैं। एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचकर तलाशी शुरू की और एक निजी बस में सवार सभी विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस जांच कर रही है

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी की टीम सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है। पुलिस उनके पास से मिले कागजातों की जांच कर रही है।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सूडान निवासी अब्दुल फितह (44), रमा सिद्दीकी (38), अली अब्दुल गफ्फार (27), अहमद डफआला (37) तथा बोलिविया निवासी मिगुएल सोलानो चावेज के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सूडानी नागरिकों ने पढ़ाई करने की बात स्वीकार की है। हालांकि, सभी नेपाल के रास्ते बिहार आने की बात को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके हैं। इनसे आईबी के अधिकारी ने भी पूछताछ की है।

वाराणसी, 21 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी)में शारदीय नवरात्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पितृ पक्ष की समाप्ति के साथ ही देवी उपासना का महापर्व सोमवार से आरंभ हो रहा है। देवी मंदिरों में रंग-रोगन, साफ-सफाई और सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। बाजारों में रविवार को पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे नवरात्र की आहट स्पष्ट महसूस की जा रही है। इस बार शारदीय नवरात्र पूरे दस दिनों तक मनाया जाएगा।

ज्योतिषाचार्य पंडित रविंद्र तिवारी के अनुसार, पंचांग की गणना के आधार पर इस बार कोई भी तिथि क्षय नहीं हो रही है, इसलिए पर्व की अवधि दस दिन की होगी। इस बार नवरात्र के दिनों में अंतर का मुख्य कारण हिंदू पंचांग पर आधारित है। पंचांग में तिथि की गणना सूर्योदय और सूर्यास्त के आधार पर की जाती है। कभी-कभी एक ही दिन में दो तिथियां पड़ जाती हैं या कोई तिथि पूरे दिन नहीं रहती।

खास बात यह है कि इस बार नवरात्र की शुरुआत सोमवार को हो रही है, जिससे देवी का आगमन गज (हाथी) पर हो रहा है। देवी पुराण के अनुसार, “शशि सूर्य गजरूढ़ा शनिभौमै तुरंगमे” — यानी यदि नवरात्र रविवार या सोमवार को शुरू हो तो देवी गजराज पर सवार होकर पधारती हैं। यह योग देश और समाज के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि गज पर आगमन से वर्षा समुचित होती है, कृषि समृद्ध होती है और समाज में स्थिरता आती है।

काशी में मां शैलपुत्री का दरबार सजेगा पहले दिन

नवरात्र के पहले दिन देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। वाराणसी के अलईपुर स्थित वरुणा नदी के तट पर स्थित मां शैलपुत्री मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटेगी। यहां मान्यता है कि केवल दर्शन मात्र से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं। मां शैलपुत्री वृषभ (बैल) पर सवार होती हैं, उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का पुष्प रहता है। वे अध्यात्मिक ऊर्जा और साधना के आरंभ की प्रतीक मानी जाती हैं। मंदिर की एक विशेष बात यह है कि यह देश का एकमात्र ऐसा देवी मंदिर है, जहां शिवलिंग के ऊपर देवी मां विराजमान हैं। मंदिर का रंग गहरा लाल है, जो देवी का प्रिय रंग माना जाता है।

काशी में क्यों विराजती हैं मां शैलपुत्री?

लोक मान्यता के अनुसार, एक बार माता पार्वती महादेव से नाराज होकर कैलाश छोड़कर काशी आ गई थीं और वरुणा नदी के तट पर तपस्या करने लगीं। भोलेनाथ उन्हें मनाने आए, लेकिन मां को काशी इतनी प्रिय लगी कि उन्होंने कैलाश वापस जाने से इनकार कर दिया। तब महादेव अकेले ही लौट गए और माता यहीं स्थायी रूप से विराजमान हो गईं।

Chhapra: हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में इस बार सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत विशेष आकर्षण के रूप में “सोनपुर आइडल” सोलो गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी

प्रतियोगिता के अंतर्गत शीर्ष तीन विजेताओं को सम्मानजनक राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

ऐसे कार्यक्रम होने से स्थानीय कलाकारों को बड़ा मौका मिलेगा। इससे वे अपनी कला सबके सामने दिखा पाएंगे और आगे बढ़ने का रास्ता भी खुल जाएगा।

आर्ट फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे

सोनपुर मेले में “सोनपुर आइडल” के साथ-साथ घुड़दौड़, लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो “क्राफ्ट”, गंगा आरती, डॉग शो और सैंड आर्ट फेस्टिवल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 का उद्घाटन 3 नवंबर को होगा। जबकि 4 दिसंबर को मेल का समापन होगा। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सफल आयोजन के लिये जिलाधिकारी अमन समीर ने 13 कोषांगों का गठन किया है। सभी कोषांगों के लिये एक वरीय पदाधिकारी एवं एक नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं। साथ ही सभी कोषांगों में कई पदाधिकारी सहयोगी पदाधिकारी के रूप में शामिल किये गए हैं।

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का होगा भव्य आयोजन

स्वागत समिति कोषांग के वरीय प्रभारी नगर आयुक्त छपरा सुनील कुमार पांडे तथा नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी नामित किये गए हैं। उद्घाटन एवं समापन समारोह कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता तथा नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश बनाये गए हैं।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल तथा नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी होंगे। साफ सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, सोनपुर रहेंगे। बैरिकेडिंग, स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता तथा नोडल जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनाये गये हैं।

नोडल पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी बनाये गये हैं

अस्थाई विद्युतीकरण कोषांग के वरीय उपविकास आयुक्त तथा नोडल नजारत उपसमाहर्त्ता रहेंगे। सरकारी, गैर सरकारी प्रदर्शनी , स्टॉल एवं दुकान अनुश्रवण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता एवं नोडल अधिकारी जिला राजस्व शाखा प्रभारी रहेंगे।

आउटडोर कार्यक्रम कोषांग के वरीय अधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी बनाये गये हैं। चिकित्सा कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी बनाये गये हैं। विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय अधिकारी अपर समाहर्त्ता एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी रहेंगे।

प्रचार-प्रसार कोषांग के वरीय अधिकारी उपविकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बनाये गए हैं। सीएसआर कोषांग के वरीय नगर आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बनाये गए हैं। स्मारिका कोषांग के वरीय अधिकारी नगर आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वरीय उपसमाहर्त्ता लतिफुर रहमान अंसारी रहेंगे।

सोनपुर आइडल का होगा आयोजन

इस वर्ष सोनपुर मेला में सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता के तहत सोनपुर आइडल का आयोजन किया जायेगा। तीन विजेता प्रतिभागियों को सम्मानजनक राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसके लिये ऑडिशन की तिथि शीघ्र ही निर्धारित की जायेगी।

इसके साथ ही घुड़दौड़, सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, राज्य के बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो, क्राफ्ट , भव्य गंगा आरती , डॉग शो, सैंड आर्ट फेस्टिवल आदि का भी आयोजन किया जायेगा। इसके लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व तैयारी करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन,विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमण्डल पदाधिकारी सोनपुर आदि जुड़े थे।

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल पर स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई

इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़े के छपरा स्टेशन पर पहले दिन शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता दिवस मनाने के क्रम में छपरा स्टेशन पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक गणेश यादव द्वारा स्टेशन के मुख्य भवन के सामने स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जाएगा

ज्ञातव्य है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक विशेष दिवस की तरह मनाया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़ा में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। साथ ही इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, वाकाथॉन, वेस्ट टू आर्ट, यूथ कैंपेन, जल स्त्रोतों की सफाई इत्यादि प्रमुख हैं।

इस अभियान में उन स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर नियमित साफ-सफाई नहीं हो पाती है। ऐसे स्थानों को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा।

इस दौरान छपरा स्टेशन सहित छपरा कचहरी, छपरा ग्रामीण, मशरख आदि स्टेशनों पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान, प्रभात फेरी, श्रमदान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन कर आम यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

Chennai, 17 सितंबर (हि.स.)। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन जल्द ही फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर कोच्चि जाने के क्रम में रजनीकांत ने इसकी जानकारी दी।

मैं चाहता हूं कि मैं और फिल्म अभिनेता कमल हासन साथ मिलकर एक फिल्म करें: रजनीकांत

अभिनेता रजनीकांत आज कोयंबटूर जाने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वक्त वे राजकमल और रेड जायंट मूवीज़ के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। उस फिल्म का निर्देशक अभी तय नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ” मैं चाहता हूं कि मैं और फिल्म अभिनेता कमल हासन साथ मिलकर एक फिल्म करें। अगर हमें सही कहानी और भूमिका मिली, तो हम साथ काम करेंगे। लेकिन अभी तक किसी ने भी कहानी, भूमिका या निर्देशक तय नहीं किया है”।

इस अवसर पर रजनीकांत ने महान समाज सुधारक ई.वी. रामासामी ‘पेरियार’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।

Ramban, 17 सितंबर (हि.स.)। हाल ही में हुई लगातार बारिश के कारण रियासी के रामबन क्षेत्र में करोल-मैत्रा मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बह गया। इसके बाद सेना की व्हाइट नाइट कोर के इंजीनियर सैनिकों ने रामबन के मेत्रा में 150 फीट का दो मंजिला अतिरिक्त चौड़ा बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है। एनएचएआई और नागरिक अधिकारियों के सहयोग से बनाए गए इस ब्रिज से रामबन में सड़क कनेक्टिविटी बहाल होगी।

नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर आवश्यक सत्यापन के बाद पुल को खोल दिया जाएगा

व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि यह पुल आवश्यक आपूर्ति, आपातकालीन सेवाओं और स्थानीय यातायात के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करते हुए महत्वपूर्ण संपर्क लिंक को बहाल करेगा। नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर आवश्यक सत्यापन के बाद पुल को खोल दिया जाएगा।सेना ने पुल के निर्माण सहित दूरदराज के स्थानों में समय पर चिकित्सा, पशु चिकित्सा और खाद्य आपूर्ति प्रदान की है। इस दौरान 5000 से भी ज्यादा लोगों को राहत प्रदान की गई और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए दूरदराज के गांवों में कई चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए।

भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित लोगों को समय पर राहत प्रदान की गई

दरअसल, रामबन जिले में हाल ही में लगातार बारिश के कारण रामबन जिले को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली करोल-मैत्रा रोड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बह गया था। इससे दैनिक जीवन बाधित हो गया और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कनेक्टिविटी की तत्काल बहाली का अनुरोध किया। इस पर नागरिक प्रशासन ने भारतीय सेना से सहायता का अनुरोध किया।

इसके बाद व्हाइट नाइट इंजीनियर्स की एक टीम तैनात की गई और उन्होंने 150 फुट ट्रिपल पैनल डबल स्टोरी एक्स्ट्रा वाइड रीइन्फोर्स्ड बेली ब्रिज के लॉन्च को अंजाम दिया, जिसे भारी यातायात वहन क्षमता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। बीआरओ, एनएचएआई, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग रामबन और अन्य नागरिक एजेंसियों ने कार्य के शीघ्र निष्पादन में सहायता की। इसके अलावा परियोजना के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान किश्तवाड़, डोडा, रामबन, उधमपुर, रियासी, अखनूर, राजौरी और पुंछ जिलों को कवर करते हुए क्षेत्र में जारी रहा, जिससे मूसलाधार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित लोगों को समय पर राहत प्रदान की गई।

Patna, 17 सितंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाम 7 बजे वह विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। पटना में ही उनका रात्रि विश्राम होगा।

2,500 प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे

गृहमंत्री 18 सितम्बर को दो बड़ी बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर आगामी विधानसभा चुनाव और संगठन की रणनीति तय की जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को सासाराम (डेहरी, ललन सिंह स्टेडियम) जाएंगे, जहां सुबह 10 बजे मगध एवं शाहाबाद के दस जिलों के 2,500 प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह का अचानक बिहार दौरा का प्लान बना है

दिलीप जयसवाल ने बताया कि इस बैठक में रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, पूर्वी गया, पश्चिमी गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वह बेगूसराय (रिफाइनरी टाउनशिप खेल मैदान) पहुंचेंगे। यहां वह दस जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह के इस दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और चुनावी तैयारियां भी रफ्तार पकड़ेंगी।

उल्लेखनीय है कि बीते 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के पूर्णिया दौरे पर थे। अब दो दिनों बाद ही गृहमंत्री अमित शाह का अचानक बिहार दौरा का प्लान बना है। उनके इस बिहार दौरे ने राज्य की सियासत को गर्म कर दिया है। चुनावी दृष्टिकोण से अमित शाह का यह बिहार दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

Ernakulam, 17 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर उनकी एक और बायोपिक का ऐलान किया गया है। “माँ वंदे” नाम की इस फिल्म में दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता उन्नी मुकुंदन नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाएंगे। निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए टाइटल की घोषणा भी कर दी है।

माँ वंदे में नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाएंगे मुकुंदन

अभिनेता मुकुंदन ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, “मैं आगामी फिल्म माँ वंदे में नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाऊंगा। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं क्रांति कुमार द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म माँ वंदे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का किरदार निभा रहा हूं। अहमदाबाद में पले-बढ़े होने के कारण मैंने उन्हें बचपन में पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना था। वर्षों बाद अप्रैल 2023 में मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वह एक ऐसा क्षण रहा, जिसने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी।”

मिलते हैं सिनेमा हॉल में: मुकुंदन

उन्होंने लिखा,” एक अभिनेता के रूप में इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए अत्यंत उत्साहजनक होने के साथ-साथ बेहद प्रेरणादायक भी है। उनका (नरेन्द्र मोदी) राजनीतिक सफर असाधारण रहा है, लेकिन इस फिल्म में हमारा उद्देश्य एक राजनेता से आगे बढ़कर उस व्यक्ति को तलाशना है, खासकर उनकी माँ के साथ उनके गहरे रिश्ते को, जिन्होंने उनके चरित्र और भावना को आकार दिया।”

अभिनेता ने कहा, “उनके साथ मेरी बातचीत से उनके दो शब्द जीवन की कठिनाइयों के दौरान मेरे साथ रहे हैं। गुजराती में उन्होंने कहा था- “झुकवानु नहीं”, जिसका अर्थ है “कभी झुकना नहीं”। वे शब्द तब से मेरे लिए शक्ति और संकल्प का स्रोत रहे हैं। इस विशेष अवसर पर, मैं पूरे देश के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मिलते हैं सिनेमा हॉल में।”

यह फिल्म मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते को भी उजागर करेगी

मुकुंदन के मुताबिक, माँ वंदे के निर्देशन की कमान क्रांति कुमार सीएच ने संभाली है, जबकि वीर रेड्डी एम इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। बाहुबली, ईगा और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले टैलेंटेड लैंसमैन (फोटोग्राफर) केके सेंथिल कुमार फिल्मिंग का काम संभालेंगे। यह फिल्म मोदी के शानदार सफर को दिखाने के लिए बनाई जा रही है, जिन्होंने देशभर में लाखों लोगों का दिल जीता है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर राष्ट्र नेता बनने तक के उनके प्रेरणा देने वाले सफर को दिखाएगा। यह उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते को भी उजागर करेगी, जो उनके पूरे सफर में प्रेरणा की स्रोत रही हैं।

‘”माँ वंदे” का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें वह एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं। मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में खूब जंच रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख पाएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म को अंग्रेजी भाषा में भी बनाया जाएगा। इस फिल्म में मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक सफर की घटनाओं और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी पर पहले भी एक बायोपिक बनी थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने मुख्य किरदार निभाया था।

Dhar (Madhya Pradesh), 17 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति को भारत के विकास की असली नींव बताते हुए देशभर की माताओं-बहनों से संकोच छोड़ कर स्वास्थ्य शिविरों में जाकर नि:शुल्क जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके उत्तम स्वास्थ्य से ज्यादा मूल्यवान कोई सरकारी तिजोरी नहीं है।

यदि मां स्वस्थ है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारंभ करने के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि मां स्वस्थ है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है और यदि मां बीमार हो जाए तो घर की पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है। उन्होंने कहा कि आज शुरू की गई पहलें केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए नहीं, बल्कि उन बच्चों और भावी नागरिकों के लिए भी हैं, जो अभी पैदा होने वाले हैं। उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित करना कि बच्चे स्वस्थ पैदा हों, उनकी भविष्य की भलाई और समृद्धि की नींव रखता है। यह कार्य केवल एक पीढ़ी का नहीं बल्कि अनगिनत पीढ़ियों का आशीर्वाद है।”

 

प्रधानमंत्री ने मातृ वंदना योजना का उल्लेख किया

मोदी ने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पहली संतान पर पांच हजार रुपये और दूसरी बेटी के जन्म पर छह हजार रुपये सीधे लाभार्थी माताओं के बैंक खातों में जमा किए जाते हैं। अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को इस योजना का लाभ मिला है और लगभग 19 हजार करोड़ रुपये सीधे उनके खातों तक पहुंचाए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने देशभर की माताओं-बहनों से संकोच छोड़कर स्वास्थ्य शिविरों में जाकर नि:शुल्क जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा, “इन शिविरों में कितनी भी महंगी जांच क्यों न हो, सब मुफ्त होंगी। आपके उत्तम स्वास्थ्य से ज्यादा मूल्यवान कोई सरकारी तिजोरी नहीं है। आयुष्मान कार्ड आपके लिए सुरक्षा कवच है। लाखों कैंप लगने वाले हैं और मैं अपने भाइयों से भी आग्रह करता हूं कि वे अपनी माताओं, बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं।

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के लिए भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान चार प्रमुख स्तंभ हैं। उन्होंने ‘लखपति दीदी’, ‘बैंक सखी’, ‘ड्रोन दीदी’, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुद्रा योजना जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजनाएं गरीबों, महिलाओं और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इसमें हमारी नारी शक्ति सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर ध्यान देना, शिक्षा, रोजगार और आत्मनिर्भरता—यही विकसित भारत की ठोस नींव है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती का स्मरण किया और उन्हें कौशल निर्माण का देवता बताते हुए नमन किया। उन्होंने महाराजा भोज की वीरता और मां वाग्देवी की कृपा का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत हमें राष्ट्र रक्षा और आत्मबल का संदेश देती है।

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन धार की धरती से देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास होना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि यह पार्क भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगा, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाएगा और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराएगा।

यह नया भारत है, जो धमकियों से डरता: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने भारतीय बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने का दुस्साहस किया था। उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा, “हमारे वीर जवानों ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया। यह नया भारत है, जो धमकियों से डरता नहीं बल्कि घर में घुसकर जवाब देता है।”

साथ ही हैदराबाद मुक्ति दिवस की ऐतिहासिक घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की फौलादी इच्छाशक्ति और भारतीय सेना के साहस से हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा, “कई दशकों तक इस गौरवशाली घटना को भुला दिया गया था लेकिन हमारी सरकार ने इसे ‘हैदराबाद लिबरेशन डे’ के रूप में अमर कर दिया है।”

त्योहारों के मौसम का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने नागरिकों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “आप जो भी खरीदें, उसमें किसी न किसी हिंदुस्तानी का पसीना होना चाहिए। उसमें हमारे देश की मिट्टी की महक होनी चाहिए। यही आत्मनिर्भर भारत का सही रास्ता है।”

उन्होंने एक नया मंत्र देते हुए कहा कि हर दुकान पर एक बोर्ड लगना चाहिए- “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है।”

मोदी ने बताया कि 22 सितंबर से कम जीएसटी दरें लागू होने जा रही हैं। नवरात्रि के पहले दिन से जब नई दरें लागू होंगी तो हमें स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर इसका लाभ उठाना चाहिए।