मंडल रेल प्रबंधक ने  भटनी-छपरा रेल खण्ड का किया विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण
chhapra: मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन  ने  अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 28 अगस्त 2025 को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों  के साथ गाडियों के परिचालन में संरक्षा, सुरक्षा, सतर्कता एवं स्टेशनों की स्वच्छता सुनिश्चित करने  हेतु भटनी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान  उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक( इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम  विकास कुमार सिंह, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (गोरखपुर) अमित मणि त्रिपाठी , सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण)  शिशिर श्रीवास्तव, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
भटनी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से एकमा स्टेशन  पहुँचे और उन्होंने एकमा  स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। एकमा स्टेशन  के निरीक्षण के दैरान स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल,जल निकासी, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता,बॉथिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज, फूड स्टॉल, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं स्टेशन के समुचित प्रबंधन हेतु  सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत एकमा स्टेशन पर चल रहे कार्यो में तेजी लाने के साथ-साथ   उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ समय सीमा मे कार्य में पूर्ण करने का सम्बंधित को  निर्देश दिया। इसके पश्चात अपने स्पेशल यान से विन्डो निरीक्षण करते हुए टेकनिवास स्टेशन पहुँचे । टेकनिवास स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का संज्ञान लिया  । इस दौरान उन्होंने टेकनिवास स्टेशन के स्टेशन पैनल,स्टेशन मास्टर कक्ष एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन यार्ड आदि का निरीक्षण किया और सम्बंधित को रख-रखाव एवं सफाई हेतु निर्देश दिया ।
इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने भटनी -छपरा रेल खण्ड  पर परिचालन में संरक्षा,ट्रैक का वाटर क्लियरेंस,पुल-पुलियाओं का वाटर लेवल, मानसून प्रिकाशन्स,सिग्नलों की दृश्यता, यात्री सुविधा विकास कार्यों की प्रगति, परिचालनिक सुधार, रेलवे ट्रैक के रख रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी  ।

Guwahati, 28 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम असम पहुंचेंगे, वे यहां दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री शाम 7.35 बजे गुवाहाटी के गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वे सीधे बशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय जाएंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और रात्रिभोज लेंगे। इसके बाद वे रात विश्राम के लिए कोईनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह जाएंगे।

29 अगस्त को दोपहर 2.05 बजे पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित सभा में भाग लेंगे

29 अगस्त को यहां उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। सुबह 11 बजे कोईनाधारा अतिथि गृह से राजभवन प्रस्थान करेंगे। सुबह 11.30 से दोपहर एक बजे तक राजभवन में शिलान्यास और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

गृहमंत्री दोपहर 1.05 बजे राजभवन से लौटकर कोईनाधारा अतिथि गृह में दोपहर का भोजन करेंगे। वे दोपहर 2.05 बजे पशु चिकित्सा महाविद्यालय मैदान में आयोजित सभा में भाग लेंगे।

शाम 3.50 बजे अमित शाह श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री गोलाप बरबोरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 5.35 बजे वे गुवाहाटी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम के तहत गुरुवार को राजेन्द्र कॉलेज में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएसपी स्वीटी सिंह ने महाविद्यालय के छात्राओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” सारण पुलिस का एक महिला सशक्तिकरण अभियान है, जिसके तहत महिलाओं एवं बच्चियों की समस्याओं जैसे शारीरिक प्रताड़ना, दहेज मांग, घरेलू हिंसा आदि का समाधान किया जाता है और उन्हें जागरूक किया जाता है। 

इस मुहिम के तहत मई 2024 से अबतक 162 नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार से बचाया गया है और कई अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी व शिकायत हो तो वे मोबाइल नंबर 9031600191 के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं

आगे उन्होंने कहा कि “आवाज़ दो” अभियान की शुरुआत सारण के ऊर्जावान एसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उनके साथ होने वाले अपराधों जैसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा, और छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना।

यह अभियान न केवल पीड़ितों के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है जिन्हें अपराधियों के जाल में फंसने से पहले जागरूकता या कानूनी सहायता की जरूरत होती है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।यह अभियान महिलाओं को सशक्त बनाने और एक सुरक्षित समाज की नींव रखने की एक कोशिश है। कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर होने वाली परेशानी, ब्लैकमेलिंग या दुर्व्यवहार की शिकायत के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। पुलिस ने छात्राओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की प्रताड़ना का विरोध करें। चाहे वह घर के भीतर की हो या बाहर की।

कार्यक्रम में छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए

संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई छात्राओं ने दहेज उत्पीड़न आदि के बारे में सवाल उठाए तो कई ने पुलिस अधिकारी बनने हेतु वांछित तैयारियों के बारें में सवाल किए। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय ने किया।

संचालन डॉ अर्चना उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला डीएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत डॉ ऋचा मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ पूनम सिंह,डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव मिश्रा, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ देवेश रंजन, डॉ गौरव सिंह, डॉ गोपाल साहनी,डॉ परेश कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ धंर्मेन्द्र सिंह, डॉ राकेश सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, डॉ चंदा कुमारी, डॉ सुप्रिया कुमारी, डॉ गौरव शर्मा, डॉ कुमार गौरव , हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह आयोजन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक रहा।

बच्चों ने समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना कर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कई मनमोहक रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने समारोह में भक्तिमय माहौल भर दिया।

इस महोत्सव में बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया और गणेश चतुर्थी के सांस्कृतिक महत्व को समझा। बच्चों ने नृत्य, भजन एवं समूह गायन के माध्यम से गणपति बप्पा की वंदना कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्या ने भगवान गणेश के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे ज्ञान, समृद्धि और नए कार्यों के आरंभ के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को गणेश महोत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की

कार्यक्रम में छात्र आदित्य दीक्षित, राजदीप, मयंक राज, वेद उपाध्याय, रौशन राज एवं अभिनव सिंह जैसे होनहार छात्रों ने अपनी अनोखी प्रतिभा प्रस्तुत की।

विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व सुख, समृद्धि व सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। पूरा समारोह उल्लास, श्रद्धा और रंग-बिरंगे उत्सव के रंगों से सराबोर था। विद्यालय में छात्रों के चेहरे पर खुशी और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का भाव देखना हृदयस्पर्शी रहा।

प्रधानाचार्या और निदेशक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह महोत्सव छात्रों को एकता, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का एक अवसर प्रदान करने में सफल रहा।

Entertainment: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म उनकी सच को सामने लाने वाली ट्रायलॉजी, ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद का अंतिम अध्याय है। पहले टीज़र ने ही पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और अब ट्रेलर ने उस काली सच्चाई की झलक दिखाते हुए दर्शकों को गहराई तक झकझोर दिया।

यह गीत भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है

अब फिल्म का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज़ कर दिया गया है। यह गीत उस भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है। पार्वती बाउल द्वारा गाया और कंपोज किया गया यह गीत पारंपरिक बंगाली संगीत की धुनों पर आधारित है, जो सीधे दिल को छू जाता है। इसकी मार्मिकता फिल्म के दर्दनाक विषय को और सशक्त बनाती है तथा हिंदू नरसंहार की त्रासदीपूर्ण घटनाओं को जीवंत कर देती है।

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ को खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म ‘फाइल्स ट्रायलॉजी’ का समापन है और 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Purvi Champaran,28अगस्त(हि.स.)। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादियो के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने के खुफिया इनपुट के बाद पूरे जिला को हाई अलर्ट पर रखा गया है।नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो के साथ ही जिला के सभी थाना क्षेत्र में वाहनो की सघन जांच की जा रही है।

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बढाई गई सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते बताया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन खूंखार आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं और वे किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।उन्होने इन संदिग्धों की पहचान के लिए उनके स्केच को जारी करते हुए लोगों से इन चेहरों को पहचान करने और इस संदर्भ में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करने या 112 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा, सीधे पुलिस अधीक्षक मोतिहारी से इन नंबरों पर 9031827100, 9431822988 (कॉल या व्हाट्सएप)संपर्क करने को कहा है।

मदद करने वालों को मोतिहारी पुलिस की ओर से 50,000 रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है

उन्होने तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को मोतिहारी पुलिस की ओर से 50,000 रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।इधर आतंकियो के बिहार में प्रवेश की सूचना के बाद राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा में सुरक्षा प्रबंध चौकस कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार ये तीनों आतंकी राहुल गांधी की रैली या किसी अन्य सार्वजनिक सभा को निशाना बना सकते हैं।उल्लेखनीय है,कि राहुल गांधी गुरूवार सीतामढी जिला के बैरगनिया से पूर्वी चंपारण के फुलवरिया घाट होते पूर्वी चंपारण जिला में प्रवेश किये।जहां से ढाका चिरैया,लालबेगिया होते जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचेगे।आतंकियो की सूचना बाद उनके कार्यक्रम में रोड शो को स्थगित कर दिया गया है।साथ उनकी सुरक्षा को कई गुना बढ़ा दिया गया है।यात्रा के मार्गों पर भारी चौकसी बरती जा रही है। हर वाहन और व्यक्ति पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। जगह-जगह चेक पोस्ट स्थापित किये गये है। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के कटिहार जिले के हफलागंज में एक शिक्षक द्वारा स्कूली छात्रों को कमरे में बंद करके पीटने के प्रकरण का स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव और कटिहार पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

18 छात्रों को कमरे में बंद करके पिटाई की गयी थी

एनएचआरसी के अनुसार, आयोग को मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली कि 21 अगस्त को कटिहार जिले में हफलागंज इलाके के एक सरकारी स्कूल में 18 छात्रों को कमरे में बंद करके पिटाई की गयी थी। इसके बाद कुछ अभिभावकों ने स्कूल जाकर इस घटना की शिकायत की।

एनएचआरसी ने कहा कि यह घटना मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है, इसलिए इस पर कार्रवाई जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद 22 अगस्त को कई ग्रामीण स्कूल में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको देखते हुए सभी पुरुष शिक्षक स्कूल छोड़कर भाग गए थे।

Nawada,28 अगस्त (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली में उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 93.75 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।

एक यात्री के बैग में रखे 375 एमएल की 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई

कार्रवाई रजौली थानाक्षेत्र के चितरकोली जांच चौकी के पास की गई। बताया जाता है कि भोजपुर क्लासिक नामक यात्री बस झारखंड से बिहार के हाजीपुर जा रही थी।इसी दौरान चितरकोली स्थित समेकित जाँच चौकी पर नियमित जांच के क्रम में उत्पाद पुलिस ने बस को रोककर गहन तलाशी शुरू की।इस दौरान एक यात्री के बैग में रखे 375 एमएल की 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कुल मात्रा 93.75 लीटर पाई गई।


कार्रवाई जांच चौकी प्रभारी सह इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसआई प्रवीण कुमार के नेतृत्व में की गई। मौके पर शराब लेकर जा रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के दिघी खुर्द निवासी नरेश सिंह के पुत्र 22 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में हुई।

उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शराब झारखंड से लाकर हाजीपुर में खपाने की तैयारी थी। फिलहाल गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Varanasi, 28 अगस्त 2025: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बनारस-रामेश्वरम्-बनारस एक्सप्रेस (22536/22535) में स्थाई रूप से दो अतिरिक्त वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला किया है। इनमें एक एसी तृतीय श्रेणी और एक एसी प्रथम श्रेणी का कोच शामिल होगा।

नई व्यवस्था 31 अगस्त 2025 से बनारस से और 3 सितम्बर 2025 से रामेश्वरम् से लागू होगी। इसके बाद ट्रेन की संशोधित संरचना इस प्रकार होगी—

  • जनरेटर सह लगेज यान – 1
  • एल.एस.आर.डी. – 1
  • साधारण द्वितीय श्रेणी – 4
  • शयनयान श्रेणी – 5
  • एसी इकोनॉमी तृतीय श्रेणी – 2
  • एसी तृतीय श्रेणी – 6
  • एसी द्वितीय श्रेणी – 2
  • एसी प्रथम श्रेणी – 1

कुल मिलाकर इस एक्सप्रेस में अब 22 आधुनिक एलएचबी कोच स्थाई रूप से लगेंगे।

Entertainment: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर-2’ रिलीज के समय से ही चर्चा में रही थी और दर्शकों व निर्माताओं को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे दमदार सितारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। रिलीज के पहले हफ्ते में जहां फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।

‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया

नवीनतम रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, 400 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म में आशुतोष राणा ने भी अपनी दमदार अदाकारी से अलग ही छाप छोड़ी है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर-2’ की राह आसान नहीं है। इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से हो रहा है। जहां ‘महावतार नरसिम्हा’ अपने पहले दिन से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बनाए हुए है, वहीं रजनीकांत की ‘कुली’ की स्थिति धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर एक और नई चुनौती आने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म के आने से ‘वॉर-2’ की कमाई पर और असर पड़ सकता है।

Entertainment: साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक, जब भी रजनीकांत बड़े पर्दे पर उतरते हैं तो सिनेमाघरों में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। पांच दशक से ज्यादा का करियर होने के बावजूद थलाइवा का स्टारडम आज भी दर्शकों को सीट से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर देता है। उनकी ताज़ा रिलीज़ कूली (Coolie) इसका ताज़ा सबूत है।

शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी

फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिलचस्प बात यह रही कि उसी दिन ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित वॉर 2 भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ऐसे टकराव कई बार फिल्मों की कमाई पर भारी पड़ते हैं, लेकिन कूली ने हर उम्मीद को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

ओपनिंग में ही बनाया रिकॉर्ड 

रिलीज़ के पहले दिन फिल्म ने करीब 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन भी रफ्तार बरकरार रही और 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। तीसरे दिन भी शानदार कलेक्शन ने साबित कर दिया कि फिल्म सिर्फ वीकेंड पर नहीं बल्कि नॉन-वीकेंड में भी टिकाऊ है।

दो हफ्तों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

पहले हफ्ते के बाद भी कूली की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही। लगातार अच्छी ऑक्यूपेंसी और दर्शकों के क्रेज़ के चलते फिल्म ने महज दो हफ्तों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।

थलाइवा की फिल्मों का जलवा एक बार फिर साफ हो गया है कि समय बदल सकता है, लेकिन रजनीकांत का स्टारडम आज भी अडिग है।

Peris, 28 अगस्त (हि.स.)। भारतीय शटलर एचएस प्रणय बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। प्रणय ने विश्व नंबर-2 एंडर्स एंटोनसेन (डेनमार्क) के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने की कोशिश की, लेकिन रोमांचक संघर्ष के बाद दूसरे दौर में 8-21, 21-17, 21-23 से हारकर बाहर हो गए।

मैच के बाद एचएस प्रणय ने जताई निराशा

प्रणय के पास निर्णायक गेम में दो मैच प्वॉइंट थे, लेकिन वह मौके को भुना नहीं सके। मैच के बाद उन्होंने निराशा जताई और कहा, “आखिरी कुछ अंकों में मैंने खराब शॉट खेले। मुझे ज्यादा ऊर्जा बचाकर आक्रामक खेलना चाहिए था। एंटोनसेन ने आखिरी 3-4 प्वॉइंट में आक्रमण किया और मैंने उन्हें आसान स्मैश दिए, जिससे खेल पलट गया। मुझे नेट पर और मौके लेने चाहिए थे।”

पहले गेम में कमजोर शुरुआत के बावजूद प्रणय ने दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक तक खींचा, लेकिन अंत में गलतियां उन्हें महंगी पड़ी।

उन्होंने कहा, “बड़े टूर्नामेंट में मैच प्वॉइंट गंवाना हमेशा दर्द देता है। एक मैच पूरी प्रतियोगिता की दिशा बदल सकता है। अगर आप किसी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को हराते हैं तो आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन हारने पर सारी मेहनत व्यर्थ लगती है और खुद पर शक होने लगता है।”

प्रणय पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं

विश्व और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रणय पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं। उन्हें पुरानी पेट की समस्या, कमर की चोट और पेरिस ओलंपिक से ठीक पहले चिकनगुनिया जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने आगे कहा, “मैं लगातार सुधार की कोशिश कर रहा हूं। खेल के लिहाज से मैं अब भी कुछ साल खेल सकता हूं, लेकिन फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठा पाना मुश्किल हो रहा है। खेल की गति बहुत तेज है और शरीर वैसा रिस्पॉन्ड नहीं करता। यह खेल की वास्तविकता है।”

प्रणय ने संकेत दिया कि उनका अगला विश्व चैंपियनशिप शायद आखिरी हो सकता है। उन्होंने कहा, “शायद एक और। आप चाहते हैं कि दो-तीन साल और खेलें, लेकिन अधिकतम एक और चैंपियनशिप ही खेल पाऊंगा, वो भी अगर खुद को काफी खींच पाया तो।”