दुनिया में शांति की संरक्षक संस्थाः युद्ध की विभीषिका से उपजे संकट के बीच इंसानी पीढ़ियों को बचाने के लिए एक विश्वव्यापी अधिकार संपन्न संस्था की जरूरत हुई। इसी वैश्विक चिंता ने संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था को जन्म दिया।

इस संगठन की सबसे प्रमुख इकाई सुरक्षा परिषद् की पहली बैठक 17 जनवरी 1946 को लंदन में हुई, जिसमें कार्यवाही के नियम अपनाए गए। दुनिया में शांति व सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा परिषद् के पास जरूरी कदम उठाने और दंडित करने का अधिकार है। सुरक्षा परिषद् के पास ही संयुक्त राष्ट्र के नये सदस्य बनाने का भी अधिकार है।

24 जनवरी 1946 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपना पहला प्रस्ताव पारित किया, जिसका मुख्य लक्ष्य परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल पर जोर देना और महाविनाश के हथियारों के उन्मूलन के लिए प्रयास करना था। 1 फरवरी 1946 को नॉर्वे के ट्रिग्वे ली संयुक्त राष्ट्र के पहले महासचिव बने और 1948 में फिलिस्तीन में पहला संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन स्थापित किया गया। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में इसका मुख्यालय स्थापित किया गया।

इससे जुड़ी यूनेस्को, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईएलओ, एफएओ जैसी संस्थाओं ने दुनिया की बेहतरी की दिशा में अपनी छाप छोड़ी है लेकिन स्थापना के दशकों बाद संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्था में सुरक्षा परिषद् सहित ढांचागत और कार्यशैली के स्तर पर व्यापक सुधार की जरूरत महसूस की जा रही है।

अन्य अहम घटनाएंः

1905ः भारत के प्रमुख गणितज्ञ दत्तात्रेय रामचंद्र कारपेकर का जन्म।
1917ः दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता से प्रमुख राजनीतिज्ञ बने एमजी रामचंद्रन का जन्म।
1918ः जाने-माने हिंदी फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही का जन्म।
1923ः हिंदी से प्रमुख साहित्यकार रांगेय राघव का जन्म।
1941ः अंग्रेजों को चकमा देकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस कलकत्ता से जर्मनी के लिए रवाना।
1945ः हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर का जन्म।
1987ः टाटा फुटबॉल अकादमी की शुरुआत।
1989ः कर्नल जेके बजाज उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने।
2010ः बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु का निधन।
2014ः हिंदी व बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन।
2020ः भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के महान स्पिन गेंदबाज बापू नादकर्णी का निधन।

श्रीनगर: श्रीनगर शहर के सराफ कदल इलाके में रविवार की शाम आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक नागरिक और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम सराफ कदल इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम गश्त पर थी कि इलाके में पहले से हमले की इरादे से मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेेनेड फेंका और मौके से फरार हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत मौके से निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

घायलों की पहचान शहर में पुलिस चौकी फतेह कदल में तैनात सार्जेंट मेहराज अहमद के रूप में हुई है। मेहराज को ग्रेनेड के छर्रे लगे हैं और एक नागरिक सरताज अहमद भट पुत्र मुश्ताक अहमद भट निवासी सराफ कदल के रूप में हुई है। मुश्ताक के दोनों पैरों में चोट लगी है। .

-परिजनों का आरोप जहरीली शराब से हुई मौत

पटना: बिहार के नालंदा में संदिग्ध परिस्थिति में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं। घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला की है। जिले के आईजी ने सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है।

लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला अब तक जारी है। मृतक की पहचान छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी प्रह्लाद कुमार (40) सिंटू कुमार (35) एवं बालेश्वर मिस्त्री का पुत्र (35) शंकर मिस्त्री के रूप में हुई। शनिवार को आठ लोगों के मरने के पुष्टि जिलाधिकारी ने की थी।

प्रहलाद की मां मुंद्रिका देवी ने बताया, ‘बेटा शराब पीकर घर आया था। जब अपने बेटे को नशे में धुत होकर टगते देखा तो मैंने पूछा कि आई बेटा सगरो गुदाल हो रहलो ह दारु पीनी ह तो प्रह्लाद ने कहा कि नए माय हम दारु नई पीलीयो ह…। ‘उन्होंने मोहल्ले की ही एक महिला पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए उस पर डीएम-एसपी से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मुंद्रिका ने कहा कि शराब ने हम लोगों की जिंदगी तबाह कर दी।

परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है। इस इलाके में चुल्हाई शराब बनता है। अगर प्रशासन चाहे तो शराब क्या उसकी एक बूंद पानी मिलना तक मुमकिन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि घर चलाने वाला अब इस दुनिया में नहीं रहा। अब उनकी जिंदगी कैसे गुजरेगी।

अभी छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें छोटी पहाड़ी निवासी राजू चौहान और उसके चचेरे भाई ऋषि चौहान के आंखों की रोशनी चली गई। परिवार ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए विम्स ले गए, जहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद सोहसराय के बाईपास स्थित निजी क्लिनिक में दोनों भर्ती कराया गया।

इधर, अबतक पुलिस के छापेमारी में 750 एमएल की 5 बोतल विदेशी शराब, एक बोरा टेट्रापैक पैकेजिंग मटेरियल, चुलाई देसी शराब 4 लीटर, 250 एमएल का 25 पाउच देशी शराब, 200 एम एल का 22 पाउच एवं 400 एमएल का 4 पाउच देसी शराब, 750 एम एल की 87 बोतल शराब मिली।

बिहारशरीफ के भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने छोटी पहाड़ी में हुई संदिग्ध मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि किस परिस्थिति में इतने लोगों की मौत हुई जिला प्रशासन गहन जांच करे। जो भी इस मामले में दोषी है जिला प्रशासन गहन जांच कर अविलंब कार्रवाई करे। इस घटना की सूचना के बाद रविवार को अरवल के माले विधायक महानंद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे। जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

महानंद सिंह ने कहा- ‘शराबबंदी के नाम पर सिर्फ महादलित लोगों को परेशान किया जाता है। बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में शराब की खेप पकड़ी जाती है। बावजूद सरकार बड़े शराब माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर छोटे लोगों को पकड़कर जेल भेजने का काम करती है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि जितने थानेदार हैं, डीएसपी है, एसपी हैं, सभी की संपत्ति की जांच की जाए। सभी लोगों ने अवैध रूप से बालू और शराब से अकूत संपत्ति अर्जित की है।’

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि ‘जिला प्रशासन मृतकों का आंकड़ा छुपाने में जुटी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा के हरनौत में शराब मिल रही है। शराब की होम डिलीवरी हो रही है और सीएम साहब शराबबंदी का ढिढोरा पीट रहे हैं। आज आंकड़ा छुपाया जा रहा है। कल पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट बदल दिया जाएगा, ताकि किसी भी मृत व्यक्ति में जहरीली शराब पीने की पुष्टि न हो सके। आज छह लाख से अधिक बेकसूर लोग शराब मामले में जेल में बंद हैं।’ पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और 10-10 हजार सभी के बैंक अकाउंट में डालने की बात कही।

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा कर लिया है। आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम की वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करते हुए आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने मिलकर जो स्वदेशी वैक्सीन विकसित किया था उस पर डाक टिकट जारी किया गया है। वह इस अवसर पर सभी वैज्ञानिक को हार्दिक बधाई व धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने कहा कि दुनिया हमारे टीकाकरण अभियान की सफलता से चकित है। हम 156 करोड़ से अधिक खुराक दे चुके हैं। 18 साल से ऊपर की 93 प्रतिशत आबादी को पहली खुराक का टीका लगाया गया है और 70 प्रतिशता आबादी को दोनों टीके लगाये जा चुके हैं।

उन्होंने भारत के वैक्सीनेशन को दुनिया का सफलतम कार्यक्रम करार दिया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीके आने से पहले ही कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी तरह समर्पित होकर हमारे वैज्ञानिकों, कंपनियों को काम और टीकाकरण अभियान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आज ही के दिन देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को वैक्सीनेशन दी गई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से पहले वरिष्ठ नागरिको, गंभीर रोगियों और वयस्क आबादी के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था। इस वर्ष की शुरुआत से 15 से 18 वर्ष कि किशोरों को भी टीका लगाया जा रहा है।

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, आज इसकी संख्या में कुछ कमी जरूर आयी है । बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बिहार में आज कुल 5410 कोरोना के नए मामले मिले हैं। इनमें से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पटना में फिर मिले हैं।

पटना में कोरोना के नये 1575 मरीज मिले हैं। इसके साथ बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 35508 हो गयी है, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा कुल 6325 थे। इनमें पटना में 2305 नए मामले सामने आए थे। वही बिहार में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 35916 थी।

नई दिल्ली: विशाखापत्तनम शहर 21 फरवरी को राष्ट्रपति फ्लीट रिव्यू की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है।भारतीय सैन्य बलों के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और भारतीय मर्चेंट मरीन के 50 से अधिक जहाजों की फ्लीट का रिव्यू करेंगे। समीक्षा के बाद विशाखापत्तनम से करीब 50 विमानों का फ्लाई पास्ट किया जाएगा। इसे आम तौर पर ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ कहा जाता है। भारत में अंतरराष्ट्रीय बेड़े की समीक्षा फरवरी, 2001 में मुंबई से और फरवरी, 2016 में विशाखापत्तनम में की गई थी।

नेवल फ्लीट रिव्यू दुनिया भर की नौसेनाओं की लंबे समय से चली आ रही परंपरा है। यह समीक्षा नौसेना की ताकत और युद्ध की तैयारियों के लिए शुरू की गई थी लेकिन मौजूदा समय में ये बिना किसी उकसावे या फिर युद्धक मानसिकता के बगैर अपने जंगी बेड़े को एक जगह इकट्ठा करना है। भारत में अब तक ग्यारह ‘प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू’ की जा चुकी हैं। सबसे पहली रिव्यू 1953 में हुई थी और पिछला संस्करण 2016 में हुआ था। 2016 में विशाखापट्टनम में ही भारतीय नौसेना ने इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) का आयोजन किया था, जिसमें करीब 50 देशों के 100 युद्धपोतों ने हिस्सा लिया था।

इस समीक्षा का उद्देश्य देश को भारतीय नौसेना की तैयारियों, उच्च नैतिक और अनुशासन का आश्वासन देना है। बिना किसी जुझारू इरादे के युद्धपोतों को असेंबल करना अब आधुनिक समय में आदर्श है। दुनिया के अग्रणी राष्ट्र अपने समुद्री पड़ोसियों को समीक्षा में अपने जहाजों के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह आयोजन मेजबान राष्ट्र को अपनी समुद्री क्षमताओं और समुद्री राष्ट्रों के बीच आपसी विश्वास को प्रदर्शित करने का अवसर देता है। भारतीय नौसेना के मुताबिक लंबे समय से नेवल फ्लीट रिव्यू दुनियाभर की नौसेनाओं की परंपरा का हिस्सा रही है। नौसेना के मुताबिक प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का मकसद भारतीय नौसेना की तैयारियों, उच्च अनुशासन और मनोबल को दर्शाना है।

बेगूसराय:  बेगूसराय में बात-बात पर गोली चलना आम बात हो गई है। शनिवार की रात भी बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में फ्री में सब्जी नहीं देने पर बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर घायल कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को खोरमपुर ढ़ाला के समीप सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। लोगों ने मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम करने के बाद जमकर हंगामा किया है। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मटिहानी थाना की पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लगातार हो रहे आपराधिक वारदात से आक्रोशित लोग कुछ नहीं मानने को तैयार नहीं हैं तथा समाचार प्रेषण तक सड़क पूरी तरह से जाम है।

सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोग घटना में शामिल अशोक पासवान समेत चारों बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बदमाशों के द्वारा बराबर लोगों को डराया धमकाया जाता है। शनिवार की देर शाम खोरमपुर ढ़ाला के समीप फुटकर सब्जी विक्रेता मोहम्मद अयूब को बदमाशों ने फ्री में और उधार में सब्जी नहीं देने पर गोली मारकर घायल कर दिया है। जून 2019 में भी इसी खोरमपुर ढ़ाला पर फुटकर सब्जी विक्रेता गंगा महतो की भी बदमाशों ने फ्री में खीरा नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश बराबर हथियार से लैस होकर दुकानदार और आमजनों को धमकाते रहते हैं।

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-1 से हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है।

कोहली ने शनिवार शाम को ट्वीट करते हुए लिखा, “टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए हर रोज 7 साल की कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम किया गया है। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है। हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में यह समय अब आ गया है। यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन प्रयास या विश्वास की कमी कभी नहीं रही है। मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास किया है। मेरे दिल में पूर्ण स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के लिए बेईमान नहीं हो सकता।”

कोहली ने बीसीसीआई, पूर्व कप्तान एमएस धोनी और रवि शास्त्री को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के सभी साथियों को, जिन्होंने पहले दिन से टीम के लिए किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी। आप लोगों ने इस यात्रा को इतना यादगार और सुंदर बना दिया है। रवि भाई जो इस टीम के पीछे थे, हमें लगातार टेस्ट क्रिकेट में ऊपर की ओर ले गए, आप सभी ने विजयी दृष्टि को जीवन में लाने में एक बड़ी भूमिका निभाई है। अंत में एमएस धोनी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया, जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता था।”

कोहली, जिन्होंने 2014 के अंत में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी, ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों दौरों पर यादगार श्रृंखला जीत दिलाई। वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। कोहली ने 68 टेस्ट में टीम की कप्तानी की, जिसमें भारत को 40 जीत, 17 हार और 11 ड्रा शामिल हैं। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था।

टेस्ट कप्तान के रूप में 33 वर्षीय कोहली ने 20 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 54.80 की शानदार औसत से 5864 रन बनाए हैं।

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में प्रत्येक रविवार को ₹5 में भोजन कराया जाता है। आज इस कार्यक्रम में कृष्णा & कृष्णा के चेयरमैन स्वेतांक राय ‘पप्पू’ शामिल हुए और अपने हाँथों से लगभग 160 जरूरतमंदों को भोजन कराया। श्री राय ने कहा कि गरीबों, भूखों एवं असहाय को भोजन कराना सही में मानव धर्म है। लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक डॉ ए के श्रीवास्तव ने श्री स्वेतांक राय को फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 322E के जी एम टी कोऑर्डिनेटर एस. जेड. ए. रिज़वी डॉ के. पी. श्रीवास्तव, मनोज संकल्प, अजय कुमार सिन्हा, प्रमोद मिश्रा, जय गणेश पाण्डेय सहित कई लायन एवं लियो के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लगभग 160 लोगों को भोजन कराया गया। आज के इस कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था स्वेतांक राय ‘पप्पू’ जी के द्वारा किया गया। इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष लायन विक्की आनन्द ने दी।

Chhapra: रोटरी सारण के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन माँझी प्रखंड के कौरू धौरू पंचायत में किया गया। शिविर के संयोजक आशुतोष कुमार दीपक ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जाँच की गई। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप के लिए सुबह की सैर काफी लाभदायक है। उच्च रक्तचाप के मरीज को ठंड से बचना अति आवश्यक है। रोटरी सारण ने निशुल्क दवा का भी वितरण किया।

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया रोटरी सारण द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 195 लोगो की जाँच की गई। काफी मरीज मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप एवम वजन बढ़ने के मिले जिन्हें उचित सलाह भी दी गई। निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में डाॅक्टर आशुतोष कुमार दीपक, डाॅ प्रत्यय अमृत, डाॅ काजल किसलय, डाॅ पी एन गुप्ता ने अपनी सेवा प्रदान की।
निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में रोटरी सारण अध्यक्ष अजय गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार गुप्ता,अजय कुमार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, डॉ दीपक कुमार आशुतोष, रोट्रेक्ट सारण सिटी अध्यक्ष निशान्त कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सैनिक कुमार, पूर्व अध्यक्ष इरशाद अन्सारी, मुखिया वीणा देवी, उदय शंकर सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

नई दिल्ली: सेना दिवस पर भारतीय सैनिकों को नई डिजिटल पैटर्न वाली लड़ाकू वर्दी मिल गई। भारतीय सेना ने शनिवार को अपने सैनिकों के लिए नई वर्दी का अनावरण किया, जो हल्की और पर्यावरण के अनुकूल है। करियप्पा ग्राउंड में सेना दिवस की परेड में पहली बार नई वर्दी के साथ पैरा एसएफ सैनिक शामिल हुए। इस नई लड़ाकू पोशाक लाने का फैसला हाल ही में आयोजित सेना कमांडरों के सम्मेलन में लिया गया था। सेना की डिजिटल पैटर्न वाली अधिक आरामदेह नई लड़ाकू वर्दी को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने सेना के निकट समन्वय में डिजाइन किया है।

‘डिजिटल’ पैटर्न पर आधारित नई वर्दी सेना के लिए मौजूदा पोशाक से पूरी तरह से अलग है। सैनिकों को वर्दी की नई शर्ट पतलून के अन्दर टक करने की आवश्यकता नहीं होगी। नई वर्दी का रंग प्रतिशत वर्तमान पोशाक की तरह जैतून और मिट्टी सहित रंगों का मिश्रण है। सैनिकों और अधिकारियों की सुविधा के लिए पतलून में अतिरिक्त जेबें होंगी। सेना की डिजिटल पैटर्न वाली अधिक आरामदेह नई लड़ाकू वर्दी को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने सेना के निकट समन्वय में डिजाइन किया है। सेना दिवस परेड में आज नई लड़ाकू वर्दी का अनावरण होने के बाद अब यह इसी साल से कई बैचों में अधिकारियों और सैनिकों को जारी की जाएगी। नई वर्दी में 15 पैटर्न, 8 डिजाइन, 4 फैब्रिक का विकल्प रखा गया है।

रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि नई डिजिटल लड़ाकू वर्दी (बीडीयू) के निर्माण और आपूर्ति के लिए निजी और राज्य के स्वामित्व वाली दोनों संस्थाओं की भागीदारी के साथ एक खुली निविदा की योजना है। अभी तक सैन्य अधिकारी और सैनिक बाजार से कपड़ा खरीदकर खुद ही वर्दी सिलवा सकते थे लेकिन अब नया डिजिटल पैटर्न वाला कपड़ा खुले बाजार में उपलब्ध नहीं होगा। यानी इस तरह की योजना बनाई गई है कि यह कपड़ा खुले बाजार में उपलब्ध न हो। निविदा प्रक्रिया के जरिये वर्दी को रेडीमेड कपड़ों की तरह विभिन्न आकारों में सिला जाएगा, जिसकी आपूर्ति बाद में विभिन्न इकाइयों और संरचनाओं को की जाएगी।

रक्षा सूत्रों ने कहा कि लगभग 13 लाख सैनिकों वाली सेना के लिए वर्दी बनाने की निविदा प्रक्रिया निजी और सरकारी दोनों उद्यमों के लिए खुली रहेगी। सेना ने पहले ही केंद्रीय रक्षा और गृह मंत्रालय से कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के दौरान या आतंकवाद से प्रभावित शहरी क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा लड़ाकू वर्दी पहनने के खिलाफ दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था। वर्दी के लिए चुना गया कपड़ा हल्का लेकिन मजबूत है और गर्मी एवं सर्दी दोनों के लिए उपयुक्त है। नई लड़ाकू वर्दी में वर्तमान की तरह कंधे और कॉलर टैग काले रंग के होंगे। कंधे की धारियों यानी रैंक को दर्शाते हुए इसे आगे के बटनों पर ले जाया जा सकता है।

 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर (शहर) से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज की सिराथु सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें पार्टी 21 नये चेहरों पर अपना दांव लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने गोरखपुर (शहर) से और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज की सिराथु सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को मथुरा से उम्मीदवार बनाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को पार्टी ने नोएडा से उम्मीदवार घोषित किया है। वे इस सीट से विधायक हैं। कैराना से पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्व. हुकूम सिंह की पुत्री मृगांका सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। सूची के अनुसार 63 विधायकों को पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है। जबकि 21 नये चेहरों को मौका दिया गया है।

उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-

कैराना- मृगांका सिंह, थाना भवन- सुरेश राणा, शामली- तेजेन्द्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना-उमेश मलिक, चरथौवल-सपना कश्यप, पुरकाजी- प्रमोद उटवाल, मुजफ्फरनगर-कपिलदेव अग्रवाल, खतौली-विक्रम सैनी, मीकापुर-प्रशांत गुर्जर, सिवालखास-महेन्द्र पाल सिंह-सरदाना-संगीत सोम, हस्तिनापुर-दिनेश खटीक, किठौर-सत्यवीर त्यागी, मेरठ कैंट-अमित अग्रवाल, मेरठ-कमलदत्त शर्मा, मेरठ दक्षिण-सोमेन्द्र तोमर, छपरौली- सहेन्द्र सिंह रमाला, बड़ौत- किशनपाल सिंह मलिक, बागपत-योगेश धामा, लोनी-नन्दकिशोर गुर्जर, नुरादनगर-अजीतपाल त्यागी, साहिबाबाद-सुनील शर्मा, गाजियाबाद-अतुल गर्ग, मोदीनगर-मंजू सिवाच,धौलाना-धर्मेश तोमर, हापुड़-विजयपाल अड़ती, गढ़ मुक्तेश्वर – हरेंद्र तेवतिया,

नोयडा- पंकज सिंह, दादरी-तेजपाल सिंह नागर, जेवर, धीरेन्द्र सिंह, सिकंदराबाद-लक्ष्मीराज सिंह, बुलंदशहर-प्रदीप चौधरी, स्याना-देवेन्द्र सिंह लोधी, अनुपशहर-संजय शर्मा, डिबाई-सीपी सिंह, शिकारपुर-अमिल शर्मा, खुर्जा-मीनाक्षी सिंह, खैर-अनूप प्रधान वाल्मिकि, बरौली-ठाकुर जयवीर सिंह, अतरौली-संदीप सिंह, छर्रा-रवीन्द्र पाल सिंह, कौल-अनिल पराशर, इग्लास-राजकुमार सहयोगी, छाता चौधरी लक्ष्मीनारायण, मांट-राजेश चौधरी, गोबरधन-ठाकुर मेघ श्याम सिंह, मथुरा-श्रीकांत शर्मा, बलदेव-पूरन प्रकाश जाटव,

एत्मादपुर- डॉ धर्मपाल सिंह, आगरा कैंट-डॉ जीएस धर्मेश, आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय, आगरा उत्तर-पुरूषोत्तम खंडेलवाल, आगरा ग्रामीण-बेबी रानी मौर्या, फतेहपुर सीकरी-चौधरी बाबूलाल, खेरागढ़-भगवान सिंह कुशवाहा, फतेहाबाद-छोटेलाल वर्मा, बाहा-गानी पक्षालिका,बेहट-नरेश सैनी, नकुड़-मुकेश चौधरी, सहारनपुर नगर, राजीव गुम्बार, सहारनपुर-जगपाल सिंह, देवबंद-ब्रजेश सिंह रावत, रामपुर मनिहारन-देवेन्द्र निम, गंगोह-कीरत सिंह गुर्जर, नजीबाबाद-कुंवर भरतेन्दुस सिंह, नगीना-डॉ यशवंत, बरहापुर-सुशांत सिंह-धामपुर, अशोक कुमार राणा, नहटौर-ओम कुमार, बिजनौर-सूची मौसम चौधरी, चांदपुर-कमलेश सैनी, नूरपुर-सीपी सिंह, काठ-राजेश कुमार चुन्नू,

मुरादाबाद देहात-कृष्णकांत मिश्रा, मुरादाबाद नगर-रितेश गुप्ता, कुंदरकी-कमल प्रजापति, बिलारी-परमेश्वर लाल सैनी, चंदौसी-गुलाबो देवी, असमौली-हरेन्द्र सिंह रिंकू, संभल-राजेश सिंघल, चमरौहा-मोहन कुमार लोधी, बिलासपुर-बल्देव सिंह ओलख, रामपुर-आकाश सक्सेना, मिलक-राजबाला, धन्नौरा-राजीव तरारा, नौगांवा सादत-देवेन्द्र नागपाल, अमरोहा-रामसिंह सैनी, हसनपुर-महेन्द्र सिंह खड़गवंशी, गुन्नौर-अजीत कुमार(राजीव यादव), बिसौली-कुशाग्र सागर, सहसावन-डीके भारद्वाज, बिल्सी- हरीश शाक्य, बदायूं-महेश गुप्ता,

शेखुपुर-धर्मेन्द्र शाक्य, दातागंज-राजीव सिंह (बब्बू भैया), मीरगंज-डॉ डीसी वर्मा, नवाबगंज-डॉ एमपी आर्य गंगवार, फरीदपुर-डॉ श्याम बिहारी लाल, बिथरी चैनपुर-डॉ राघवेन्द्र शर्मा, बरेली-डॉ अरुण सक्सेना, बरेली कैंट-संजीव अग्रवाल,आंवला-धर्मपाल सिंह, कटरा-वीर विक्रम सिंह,पुवायां-चेतराम पासी, और शाहजहांपुर-सुरेश खन्ना को उम्मीवार बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होंगे। देश के सबसे बड़े सूबे में 10 फरवरी को पहले चरण, 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 03 मार्च को छठे चरण और 07 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा।

पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होना है। इसमें गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ शामिल हैं।

वहीं, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। इसके लिये 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी और 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 जनवरी है।

दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होना है। इसमें बिजनौर, सहारनपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं।