बिहार सरकार के द्वारा महापौर और उपमहापौर का चुनाव सीधे जनता से कराने के फैसले के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग इस फैसले के पक्ष में और कुछ विपक्ष में दिख रहें है.    

देखिये क्या कहा पार्षदों ने

पटना: बिहार में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तीन हजार,526 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अकेले पटना में एक हजार ,267 नए मरीज हैं। बिहार में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार,122 है।

पटना में सोमवार को एक हजार,267 नए कोरोना संक्रमित मिले। लगातार पांचवें दिन राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। इसके पहले पटना में रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। पिछले पांच दिनों में पटना में संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है।

तीसरी लहर में पटना के शहरी क्षेत्र की तुलना में गांवों में कोरोना का प्रसार काफी कम हुआ है। शहर के मुकाबले गांवों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या करीब 91 प्रतिशत कम है। जिले के 17 प्रखंड ऐसे हैं, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या सौ से भी नीचे है। राहत की बात यह है कि शहरी और देहात के सभी इलाकों में सक्रिय संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है।

मुज़फ़्फ़रपुर: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार सवार चार बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस की ओर से की गयी तलाशी के क्रम में कार से 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के साढ़े ग्यारह लाख जाली नोटों की बरामदगी की गयी है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने चौकाने वाले खुलासे किए जिसे सुन कर पुलिस भी हक्का बक्का रह गई।

आपको बता दे कि देश में नोटबन्दी के बाद बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में यह सबसे बड़ी जाली नोटों की खेप पकड़ी गई है। पकड़े गए बदमाशों में नीरज सिंह, राजू सिंह, आलोक भगत जो छपरा जिला का रहने वाला है. वही चौथे बदमाश मुज़फ़्फ़रपुर के सरैया के बखरा का मो.असलम है ।

पूछताछ में बदमाशों के तार नेपाल और बांग्लादेश से संचालित अवैध भारतीय मुद्रा तस्करों से जुड़ा है । फिलहाल पुलिस की टीम सभी का डिटेल लेकर कार्रवाई कर रही है।

एसएसपी जयंतकान्त के निर्देश पर सरैया एसडीओपी राजेश शर्मा और पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया जो टीम मोतीपुर, बरुराज,साहेबगंज और सरैया पुलिस की टीम के साथ साथ विशेष पुलिस टीम के साथ रेड कर कार्रवाई की है।

पटना/मधेपुरा: कोरोना वैक्सीन की 12 डोज लेने वाले बिहार के मधेपुरा जिला निवासी ब्रह्म देव मंडल को सोमवार को मधेपुरा पुलिस ने जमानत दे दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था।करीब 84 वर्षीय बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल को सीआरपीसी की धारा 41 का लाभ देते हुए थाना से ही जमानत दे दी गई।

इस सम्बन्ध में बताया गया है कि वरीय अधिकारियों के निर्देशन में ब्रह्मदेव मंडल को हाजिर होने का नोटिस दिया गया था। थाना पहुंचने पर इस केस के जांच अधिकारी उदय तिर्की ने विहित प्रक्रिया पूरी की और मंडल को जमानत मिल गई।

मधेपुरा एसपी, राजेश कुमार ने बताया कि मधेपुरा सदर राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने पत्र लिख कर ब्रह्मदेव मंडल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। अपने पत्र में विधायक ने कई सवाल भी उठाए थे।थाने से जमानत मिलने पर एसपी राजेश कुमार ने बताया उसके द्वारा बताया गया कि कोरोना टीका के डोज से काफी लाभ हुआ। इसलिए इतने टीके लिए। उम्रदराज व्यक्ति होने के कारण उसे सीआरपीसी की धारा 41 का लाभ दिया गया। पुलिस समय समय पर बुजुर्ग से जांच में सहयोग लेगी। साथ ही अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच होगी।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह ब्रह्मदेव मंडल के 12 डोज कोरोना वैक्सीन लेने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था।स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनन-फानन में पुरैनी पीएचसी प्रभारी से आठ जनवरी को धारा 419 / 420 और 188 के तहत मामला दर्ज करवाया गया था।इसके बाद पुलिस ने ब्रह्मदेव मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कि थी। इसके बाद मामले पर राजनीति भी होने लगी थी।

जलालपुर: जलालपुर के पंचायत प्रतिनिधि ऐसा विकास कार्य करें कि वह राज्य में मिसाल बन जाए. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय में कहीं.

वे प्रखंड प्रमुख तथा उप प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्यालय कोई भी हो, कार्यक्रम तैयार करने का वह सेंटर होता है. यह प्रमुख कार्यालय जिसका आज उद्घाटन किया जा रहा है. पूरे प्रखंड के विकास की योजनाओं को बनाने का केंद्र है. यहां से उसको धरती पर उतारने का कार्य किया जाएगा.

उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी जिस निमित्त चुनकर आए हैं. उसे धरती पर उतारने का काम करेंगे. जनता ने आपको अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए चयन किया है. आप जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे.

उन्होंने कहा कि मेरे स्तर पर जो सहयोग की आवश्यकता होगी तो मैं आपके हर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा करें कि आपका कार्य आपका पहचान बन जाए. अब पंचायत के विकास कार्यों पर प्रधानमंत्री सीधे दिल्ली से नजर रख रहे हैं. केंद्र से सीधे पंचायतों के पास पैसा पहुंच रहा है. उस पैसे का सही सदुपयोग कर विकास कीजिए और उसका सही मॉनिटरिंग कीजिए. उन्होने पदाधिकारियों से कहा कि आप नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सहयोग कीजिए. इस बात का आवश्य ख्याल रखिए कि आप लोकतंत्र के अधिकारी हैं. प अंग्रेजों के जमाने के अधिकारी नहीं हैं. आप एनार्की खड़ा नहीं कर सकते हैं. आपके सहयोग से प्रखंड विकास की नई ऊंचाई को छू लेगा.

उन्होने यह भी कहा कि जो अधिकारी इस में सहयोग नहीं करेंगे उसे नियम कानून से भी गुजरना पड़ेगा. पूरे जनप्रतिनिधियों को यशस्वी हो कर काम करने की शुभकामना दी.

कार्यक्रम का संचालन मधुसूदन दुबे ने किया. मौके पर संत दामोदरदास, प्रखंड मुखिया अध्यक्ष प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख उपेन्द्र कुमार सुमन, उपप्रमुख संजय यादव, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, पूर्व मुखिया श्री राम राय, मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण मांझी, बीडीसी प्रतिनिधि राजेश सिंह, बंटी सिंह, गुड्डू चौधरी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड के प्रमुख पदाधिकारीगण व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

अबू धाबी (एजेंसी): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाउदी विद्रोहियों ने हमला कर दिया। इस ड्रोन हमले से हवाई अड्डे पर आग लग गयी और कई ईंधन टैंकरों में विस्फोट हो गया। यमन के हाउदी विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में यह हमला ड्रोन जैसी छोटी उड़ने वाली वस्तुओं से किया गया प्रतीत होता है। इन ड्रोन की मदद से अबू धाबी के दो स्थानों पर विस्फोट किये गए। इनसे अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक हिस्से में आग लग गई। साथ ही वहां मौजूद तेल के तीन टैंकरों में भी विस्फोट हुआ। इस घटनाक्रम के बाद हवाई अड्डे के आसपास हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हाउदी विद्रोहियों का मुख्य दुश्मन सऊदी अरब को माना जाता है क्योंकि वह इनके खिलाफ लड़ने के लिए खाड़ी देशों के एक गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है। संयुक्त अरब अमीरात भी यमन के गृह युद्ध में हाउदी विद्रोहियों के खिलाफ गठबंधन में सऊदी अरब के साथ मिल कर लड़ाई लड़ रहा है। संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले कुछ महीनों में यमन के हाउदी विद्रोही ठिकानों पर अपने हवाई हमले तेज कर दिये हैं। इस पर ईरान समर्थित हाउदी समूह ने जवाबी कार्रवाई की बात कही थी। अबू धाबी हवाई अड्डे पर हुए हमलों को इसी कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है।

Chhapra: बिहार सरकार के कार्यालयों में कार्यरत ग्रुप सी के कर्मचारियों की ट्रेनिंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) के द्वारा कराया जाता रहा है. सरकारी कार्यालयों में कार्यरत ग्रुप सी के कर्मचारी अब छपरा में भी इस ट्रेनिंग को कर सकते हैं. इस ट्रेनिंग के बाद एग्जाम में पास करने के उपरांत डिपार्टमेंटल प्रोमोशन और इंक्रीमेंट होता रहा है.

इस विषय की जानकारी देते हुए NCC Skills Education के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा ने बताया कि अब छपरा में NIELET का ट्रेनिंग सेंटर शुरू हो गया है. उनकी संस्था NCC Skills Education, SBI Bank कृषि ब्रांच के बगल में, मौना पकड़ी, गांधी चौक से पश्चिम, मेन रोड छपरा को इसका सेंटर बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि छपरा में ट्रेनिंग सेण्टर नहीं होने के कारण बिना ट्रेनिंग लिए एग्जाम देना होता था उसमें बहुत सारे कर्मचारी फेल भी कर जाते थे. जिस वजह से उनका इंक्रीमेंट और प्रमोशन रुक जाता था. अब छपरा शहर में ही Group ‘C’ के कर्मचारी NIELIT Chapra Center से ट्रेनिंग कम्प्लीट करने के पश्चात्‌ अपना एग्जाम भी यही पर दे सकते हैं.

उन्होंने बताया कि सेंटर के खुलने से बहुत फायदे हैं. ग्रुप सी के कर्मचारी ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद अपने कार्यों को करने में दक्ष हो जाएंगे और काम को ज्यादा से ज्यादा और जल्द से जल्द पूरा कर पाएंगे. पहले सभी कर्मचारी छपरा शहर से दूर अन्य जगह जाकर प्रशिक्षण और परीक्षा देते थे, जिससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और छपरा शहर अपना प्रशिक्षण गुणवत्ता के साथ पूरा कर सकेंगे.

Chhapra: मशरक मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जीतेन्द्र सिंह ने जिला मुखिया संघ अध्यक्ष के चुनाव पर ऐतराज जताया है.

उन्होंने कहा कि जब जिले के सभी प्रखंडों में मुखिया संघ अध्यक्ष का चुनाव पूरा ही नहीं हुआ तो जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष का चुनाव कैसे हुआ? 

उन्होंने कहा कि जिला मुखिया संघ चुनाव के लिए हुए बैठक में बनियापुर प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह, लह्लादपुर प्रखंड के अध्यक्ष पंकज तिवारी, जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह और मशरक प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित ही नहीं हुए. ऐसे में कुछ प्रखंड अध्यक्षों ने जिला मुखिया संघ का अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया है, जो की सरासर गलत है. इसका विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि फिर से चुनाव कराया जायेगा. 

बता दें कि जिले के पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मकेर प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय को जिला मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना है.

नई दिल्ली: पद्म विभूषण से सम्मानित दुनिया भर में मशहूर कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का रविवार देर रात निधन हो गया। 83 वर्षीय बिरजू महाराज को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिरजू महाराज के पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक देर रात उन्हें हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के साकेत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी।

पंडित बिरजू महाराज के निधन से भारतीय कला जगत ने एक दिग्गज कलाकार को खो दिया है। शीर्ष नर्तकों में शुमार बिरजू महाराज ने कथक नृत्य को नया आयाम दिया। कला जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन पर दुख जताते हुये इसे एक युग का अंत बताया है।

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “महान पंडित बिरजू महाराज का निधन एक युग के अंत का प्रतीक है। यह भारतीय संगीत और सांस्कृतिक स्थान में एक गहरा शून्य छोड़ देता है। वे कथक को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने में अद्वितीय योगदान देकर एक प्रतीक बन गये। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”

वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, “कथक नृत्य के विश्व प्रख्यात गुरु पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से भारतीय संस्कृति की एक जीवंत धरोहर का अवसान हुआ है। उनके परिजनों, कला प्रशंसकों और उनके शिष्यों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि!”

कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का निधन संपूर्ण कला जगत के लिये अपूरणीय क्षति : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन पर दुख जताते हुये कहा कि उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय नृत्य कला को विश्वभर में विशिष्ट पहचान दिलाने वाले पंडित बिरजू महाराज जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनका जाना संपूर्ण कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र में एक युवक की प्रेम प्रसंग में पड़ोसी के द्वारा ही हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खंती को पड़ोसी के घर से बरामद किया है. जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बलवा घाट बलुआ टोला गांव का है. हालांकि शव अब तक बरामद नहीं हो सका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मेघा शाह का 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना शाह बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि युवक बलुआ टोला गांव में मंदिर पर बीती रात में आर्केस्ट्रा देखने गया था. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की पर पता नहीं चला. सुबह में युवक की एक घर से सामने ग्रामीण सड़क पर खून के छींटे देख खोजबीन शुरू की गई. तो बगल में टुनटुन साह के बंद मकान में चौकी पर खून गिरा हुआ पाया गया. आंगन में लोहे की खंती भी खून से सनी थी.

लोगों को जानकारी होते ही गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना के दरोगा राजेश कुमार रंजन दल बल के साथ पहुंचे. आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है.जांच जारी है.

Chhapra: छपरा में चल रही हवाओं से ठिठुरन भरी ठंड पढ़ रही है. सोमवार की सुबह छपरा शहर एवं आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज किया गया. वही पिछले दिनों की तुलना 1 डिग्री ठंड में गिरावट आई है. रविवार की दोपहर धूप होने के बावजूद ठंड ने जनजीवन प्रभावित रहा.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक शीतलहर जारी रहेगा. हवा की रफ्तार होने से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है. अब तक का इस सीजन के सबसे ठंड दिन दर्ज किया गया. दिसंबर माह में ठंड नही पड़ी थी. इस साल के शुरुआत से ही ठंड पड़ रही है.

Chhapra: छपरा में स्थित केस्को ट्रेडिंग ने “टॉप 100 इंडियन राइजिंग बिजनेस अवार्ड” जीता है. केस्को ट्रेडिंग (प्राइवेट) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमृत कुमार पवन ने कहा कि जब उन्होंने दुबई में अपनी नौकरी छोड़ने और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया, तो यह एक आसान निर्णय नहीं था। नवंबर 2018 में, मैंने अपनी कंपनी, केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड को पंजीकृत किया, और मैंने अप्रैल 2019 में 5 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ व्यवसाय संचालन शुरू किया। पहले साल, मेरा व्यवसाय घाटा में था, लेकिन अगले साल मैंने 5 करोड़ टर्नओवर के साथ वापसी की, और एक साल बाद, 12 करोड़ से भी अधिक। कंपनी में वर्तमान में 30 से अधिक कर्मचारी हैं।

उन्होंने कहा कि केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड इस क्षेत्र की नंबर एक वितरण कंपनी है, जो 20,000 वर्ग फुट से अधिक गोदाम और कार्यालय स्थान के साथ-साथ 3000 वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान का समर्थन करती है। कंपनी साल 2022 तक 25 करोड़ के कारोबार तक पहुंच जाएगी। पहले केस्को ट्रेडिंग को बजाज इलेक्ट्रिकल का वितरक नियुक्त किया गया था और वर्तमान में ल्यूमिनस, वोल्टास और एंकर के वितरक हैं। जब मैंने अपना व्यवसाय शुरू किया, तो कोविड हर समय सामने आया, और यह एक आसान काम नहीं था क्योंकि सभी व्यवसाय संघर्ष कर रहे थे। मैं अपने सभी रिटेलर, हितधारकों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में मेरा समर्थन किया है, खासकर मेरे छोटे भाई अभिषेक, जिन्होंने हर संभव मदद की है। हमारा लक्ष्य पश्चिम बंगाल और बिहार में सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन हाउस बनना है।