आठ लोगों पर विधुत चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
मढ़ौरा: स्थानीय विधुत विभाग के कनिय अभियंता के द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आठ लोग पर विधुत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।
ग्रामीण क्षेत्र के जेई राजीव कुमार के द्वारा गोपालपुर निवासी अवधेश प्रसाद पर चोरी से टोका फंसाकर तिरानवे हजार सात सौ पांच रुपये की विधुत ऊर्जा के क्षति करने का आरोप लगाया है जबकि मिर्जापुर असोईयां निवासी जीतन सिंह पर चौतिस हजार छः सौ तीस रुपये व पियरपुरवां निवासी मोख्तार महतो की पत्नी हीरामुनी देवी पर दस हजार एक सौ पचासी रुपये की विधुत ऊर्जा चोरी से क्षति करने का आरोप लगाया है वहीं शहरी क्षेत्र के जेई राजु कुमार सोनी के टेहटी निवासी उमेश प्रसाद के पत्नी मीरा देवी पर दस हजार एक सौ रुपये, संत प्रसाद पर अठारह हजार पांच सौ सतानवे रुपये, राजु कुमार राय पर तेतीस हजार छः सौ उन्हत्तर रुपये, बदन राय, रुदल राय व पल्लु राय पर तीनों भाई के द्वारा संयुक्त रुप से चौबिस हजार छः सौ एकानवे रुपये और भीष्म प्रसाद यादव के द्वारा पैंतिस हजार पांच रुपये की विधुत ऊर्जा का क्षति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है।