मढ़ौरा: स्थानीय विधुत विभाग के कनिय अभियंता के द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आठ लोग पर विधुत चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।

ग्रामीण क्षेत्र के जेई राजीव कुमार के द्वारा गोपालपुर निवासी अवधेश प्रसाद पर चोरी से टोका फंसाकर तिरानवे हजार सात सौ पांच रुपये की विधुत ऊर्जा के क्षति करने का आरोप लगाया है जबकि मिर्जापुर असोईयां निवासी जीतन सिंह पर चौतिस हजार छः सौ तीस रुपये व पियरपुरवां निवासी मोख्तार महतो की पत्नी हीरामुनी देवी पर दस हजार एक सौ पचासी रुपये की विधुत ऊर्जा चोरी से क्षति करने का आरोप लगाया है वहीं शहरी क्षेत्र के जेई राजु कुमार सोनी के टेहटी निवासी उमेश प्रसाद के पत्नी मीरा देवी पर दस हजार एक सौ रुपये, संत प्रसाद पर अठारह हजार पांच सौ सतानवे रुपये, राजु कुमार राय पर तेतीस हजार छः सौ उन्हत्तर रुपये, बदन राय, रुदल राय व पल्लु राय पर तीनों भाई के द्वारा संयुक्त रुप से चौबिस हजार छः सौ एकानवे रुपये और भीष्म प्रसाद यादव के द्वारा पैंतिस हजार पांच रुपये की विधुत ऊर्जा का क्षति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Chhapra: मद्य निषेध सिपाही’ भर्ती परीक्षा हर हाल में शान्तिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए निर्देश दिया गया।

ब्रीफ्रिग के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद एवं निबंधन में ’मद्य निषेध सिपाही’ पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 27.02.2022 रविवार को एक पाली में पूर्वाह्न 10:00 से मघ्याह्न 12:00 बजे तक छपरा के नगरीय क्षेत्र में 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 13461 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिग टाइम पूर्वाह्न 09:00 बजे रखा गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर समाहर्त्ता डॉ गगन मोबाईल नम्बर 9473191268 को सहायक संयोजक बनाया गया है।

ये हैं केंद्र 

परीक्षा के लिए सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चाँदमारी रोड, आर.एन.सिह ईभनिंग कॉलेज, कटरा, भागवत विद्यापीठ, छपरा सेन्ट्रल स्कूल, साढ़ा, राजपूत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, विशेश्ववर सेमिनरी इंटर कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, तपेश्वर सिंह कॉलेज, साढ़ा, राजेन्द्र कॉलेज, ब्रजकिशोर किंडर गार्टेन स्कूल, एन.एन.बी. उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय, गाँधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, दौलतगंज, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू विद्यालय, जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय, कटरा, हैजलवुड स्कूल, नेवाजी टोला, गुरुकुल कलासेज, छपरा, डी.ए.भी. पब्लिक स्कूल, सिधवलिया, फकुली, राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल, छपरा, मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, साहेबगंज, अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा को केन्द्र बनाया गया है।

परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर रिपोर्ट करेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करने का कार्य करेंगे।

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, ई-प्रवेश पत्र को देख कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। इसके साथ ही परीक्षा के संपूर्ण गतिविधियों की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया। परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी होगी।

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है। ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। परीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, छपरा विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

परीक्षा तिथि को शहर में अतिरिक्त भीड़-भाड़ होेने की संभावना को देखते हुए छपरा जंक्शन, बस अड्डा एवं अन्य भीड़ वाले स्थलों का चयन कर पुलिस बल, दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने हेतु निर्देश जारी कर दिया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना
इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन पूर्वाह्न 07:30 बजे से संध्या 04:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी।

किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा, मोबाईल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क कर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

Patna: बसंत ऋतु के उमंग में पूरा वातावरण झूम रहा है, आम और लीची के पेड़ में लद चुके मंजर की खूशबू से बगीचा सराबोर है। बिहार में मुजफ्फरपुर के बाद बेगूसराय का बजलपुरा का इलाका लीची के लिए बिहार ही नहीं, आस-पड़ोस के राज्यों में भी चर्चित है। बजलपुरा सहित पूरे बेगूसराय में बड़े पैमाने पर लीची के साथ आम की भी खेती होती है। अभी आम-लीची का सीजन आ चुका है और पेड़ मंजर से लद चुके हैं। किसानों ने उसकी समुचित देखभाल शुरू कर दी है, नियमित रूप से पटवन के साथ कीटनाशक सहित सभी आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।

इस बीच डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय द्वारा किसानों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रामपाल ने बताया कि काफी हद तक मंजर निकल चुका है। जिन किसान भाईयों ने अभी किसी दवा का छिड़काव नहीं किए हैं, वह तुरंत एक कीटनाशक का छिड़काव करें, लेकिन ध्यान रखें कि यदि फूल खुल गया हो तो किसी दवा का छिड़काव नहीं करें। उन्होंने छिड़काव के संबंध में दवा की जानकारी देते हुए बताया कि नीम आधा आधारित कीटनाशक पांच मिली प्रति लीटर या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल 0.5 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। भुनगा कीट एवं दहिया रोग से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एसएल 0.5 मिली तथा घुलनशील गंधक दो ग्राम प्रति लीटर या कैराथेन एक मिली प्रति लीटर या कलेक्सीन एक मिली प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। जब फल मटर दाने की अवस्था में हो तो गिरने से रोकने के लिए प्लानोफिक्स एक मिलीलीटर दवा 4.5 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

इसी समय से आम में सिंचाई शुरू करें, तना से 1.5 मीटर की दूरी पर 20-25 सेंटीमीटर चौड़ी नाली थाला बनाकर 10-15 दिनों पर आवश्यकतानुसार दो-तीन सिंचाई करें। यदि भूनगें का प्रकोप दिखाई दिखाई दे तो उपयुक्त दवा का इस्तेमाल करें। इस अवस्था में सुक्ष्म पोषक तत्व मल्टीप्लेक्स का छिड़काव दो मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से लाभदायक है। बगीचे में फल मक्खी की समस्या से बचाव के लिए 0.1 प्रतिशत मिठाई यूजिनॉल एवं 0.1 परतिऊ मेलाथियान के घोल का फेरोमेन ट्रैप लगाना चाहिए। फल को सड़ने से बचाने के लिए कार्बेंडाजिम 50 प्रतिशत डब्ल्यूपी एक ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। डॉ. रामपाल ने कहा कि किसान भाई ध्यान रखें कि हर छिड़काव में एक स्टीकर या गोंद 0.6 मिलीलीटर अवश्य उपयोग करें, इससे दवा काफी कारगर हो जाती है। फल को फटने से बचाने के लिए दो ग्राम बोरेक्स प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि भारत में बिटकॉइन वैध है या नहीं। 2018 में सामने आए बिटकॉइन फ्रॉड के एक मामले के आरोपितों को जांच में सहयोग करने का निर्देश देते हुए कोर्ट ने यह सवाल पूछा है। चार हफ्ते बाद मामले की अगली सुनवाई होगी।

सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से वकील ऐश्वर्या भाटी ने गेन बिटकॉइन घोटाले के आरोपित अजय भारद्वाज पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सदस्य जस्टिस सूर्यकांत ने केंद्र से पूछा कि आप ये बताएं कि बिटकॉइन वैध है या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने अजय भारद्वाज को अगस्त 2019 में एक करोड़ रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। अजय भारद्वाज पर आरोप है कि उसने बिटकॉइन में निवेश करने के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी की थी। अजय भारद्वाज को मार्च 2018 में गिरफ्तार किया गया था। अब ईडी का आरोप है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

-राजघाट पुल के ढलान पर कार लोहे के पिलर से टकराई, दूसरे वाहन से मनोज सिन्हा गाजीपुर पहुंचे
वाराणसी: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार शुक्रवार को राजघाट स्थित मालवीय पुल के ढलान पर लोहे के पिलर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उप राज्यपाल और उनके साथ के सभी लोग सकुशल हैं। सूचना पाते ही मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची। उप राज्यपाल को दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना किया गया ।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा वाराणसी से अपने गृह नगर गाजीपुर जमानिया जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) के ढलान पर पहुंची अचानक लगाए गए लोहे के पिलर से टकरा गई। इससे कार का पहिया फट गया। वाहन चालक ने कार किनारे खड़ी की और दूसरी कार मंगाई गई। सूचना पर पड़ाव पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी, सीओ अनिल राय, मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी भी पहुंच गए। दूसरी कार से उप राज्यपाल को रवाना किया गया। उप राज्यपाल गाजीपुर के जमानियां, मुहम्मदाबाद सहित अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गहमर के कामाख्या धाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।

तापसी पन्नू की नई फिल्म का ऐलान शुक्रवार को हो गया है। यह एक एंथोलॉजी फिल्म होगी। इसकी जानकारी खुद तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।

तापसी ने लिखा-‘ अनुभव सिन्हा की एंथोलॉजी के साथ एक बार फिर जुड़ कर मैं बहुत खुश हूँ। इसको ब्रिलिएंट डायरेक्टर सुधीर मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी स्टोरी बहुत यूनीक है और बैकग्राउंड पैंडेमिक पर बेस्ड है।’

तापसी पन्नू इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हालाँकि फिल्म इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सुधीर मिश्रा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुभव सिन्हा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अनुभव सिन्हा के साथ तापसी की यह तीसरी फिल्म है।

इससे पहले दोनों साथ में फिल्म थप्पड़ और मुल्क में काम कर चुके हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा तापसी पन्नू जल्द ही अन्य कई फिल्मों में भी अभिनय करती नजर आएंगी, जिनमें शाबाश मिट्ठू, दोबारा, मिशन इम्पॉसिबल आदि शामिल हैं।

कोरोना काल में लाखों लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये अभिनेता सोनू सूद को यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के बीच यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों की चिंता सता रही है।

सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिये इन छात्रों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया -”18000 भारतीय स्टूडेंट्स और कई परिवार यूक्रेन में फंसे हुए हैं, निश्चित रूप से हमारी सरकार उन्हें वापस लाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही होगी। मैं गुजारिश करता हूँ कि भारतीय दूतावास वहां पर फंसे लोगों को निकालने का वैकल्पिक मार्ग खोजे। उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूँ। इसी के साथ सोनू सूद ने अपने ट्वीट के साथ इंडियंस इन यूक्रेन का हैशटैग लगाया!’

गौरतलब है, यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है और इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें इस युद्ध पर टिकीं हुई हैं।वहीं बीती रात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत कर उनसे इस युद्ध को विराम की अपील की है।

-जान देना स्वीकार पर आत्मसमर्पण नहीं कर रहे यूक्रेन के सैनिक
-18 से 60 वर्ष आयु वालों के देश छोड़ने पर रोक, सेना में होंगे शामिल

कीव: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि हर कोई डर गया है और हमें (यूक्रेन को) रूस से लड़ने के लिए अकेले छोड़ दिया गया है। उन्होंने आत्मसमर्पण न करने और रूस से मुकाबला करने का संकल्प दोहराया है।

यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के दूसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हमले में यूक्रेन के 137 लोगों के मारे जाने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि दुनिया में हर कोई रूस से डर रहा है। उनके देश को रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। हमारे साथ लड़ने के लिए कोई नहीं खड़ा है। इसके बावजूद हम लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ेंगे। लगातार बढ़ रहे हमले के मद्देनजर यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपने देश के आम लोगों को भी युद्ध के मैदान में पहुंचने का निर्देश जारी कर दिया है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कल सेना भर्ती खोलने का एलान किया था। दूसरे दिन उन्होंने आम लोगों की सैनिकों के तौर पर तैनाती का आदेश देते हुए 18 से 60 वर्ष आयु के लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।

रूसी चेतावनियों के बावजूद यूक्रेन के सैनिक आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं। एक द्वीप पर यूक्रेन के 13 सैनिकों ने रूसी सेना के आगे आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद रूसी युद्धपोत ने उन्हें मार दिया।

इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के दो और एयरक्राफ्ट मार गिराए हैं। उसका दावा है कि अब तक रूस के सात एयरक्राफ्ट, छह हेलीकॉप्टर और 30 टैंकों को यूक्रेन की सेना द्वारा उड़ाया जा चुका है।

कीव (Agency): यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे 18 हजार से अधिक भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों की राह पकड़ी है। अब यूक्रेन में फंसे भारतीयों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया के रास्ते दिल्ली लाया जाएगा। इसके लिए इन देशों की यूक्रेन के साथ सटी सीमाओं पर विशेष भारतीय प्रतिनिधियों की तैनाती की गयी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन प्रतिनिधियों के नंबर भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए जारी किए हैं।

यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद बिगड़ते हालात के मद्देनजर भारत सरकार लगातार अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के प्रयास कर रही है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से सरकार की टीमों की जानकारी साझा की गई है, जो भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया में काम कर रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय नागरिकों और खासतौर से वहां पढ़ने गए विद्यार्थियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंत्रालय की टीमों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया में भारतीय दूतावास की टीमें यूक्रेन से सटी भूमि सीमाओं पर पहुंच रही हैं।

यूक्रेन में सीमा पर मौजूद भारतीय नागरिक इन दलों से संपर्क कर सकते हैं। हंगरी-यूक्रेन सीमा पर एस रामजी (मोबाइल 36305199944, व्हाट्सएप 917395983990), अंकुर (मोबाइल एवं व्हाट्सएप 36308644597) और मोहित नागपाल (मोबाइल 36302286566, व्हाट्सएप 918950493059) से संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर पंकज गर्ग (मोबाइल 48660460814 व 48606700105), स्लोवाकिया-यूक्रेन सीमा पर मनोज कुमार (मोबाइव 421908025212) और इवान कोजिंरा (मोबाइल 421908458724), रोमानिया-यूक्रेन सीमा पर गौशुल अंसारी ( मोबाइल 40731347728), प्रियदर्शी (मोबाइल 40724382287), एंड्रा हैरिओनोव (मोबाइल 40763528454) और मारिअस सीमा (मोबाइल 40722220823) से संपर्क किया जा सकता है।

Chhapra: आने वाले दिनों में छपरा शहर के सभी चौक-चौराहों पर महानगरों की तर्ज पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोशिशें शुरू कर दी गयीं हैं. ट्रैफिक सिग्नल के लगने से लोगों को रोजाना जाम की समस्या से निजाद मिलने का अनुमान है. इसके लिए छपरा नगर निगम और आसपास के क्षेत्र के 44 स्थानों को चिन्हित कर एसपी संतोष कुमार के द्वारा आधुनिकीकरण और एससीआरबी के अपर पुलिस महानिदेशक को सूची भी भेज दी गई है.

इस साल के अंत तक छपरा शहर में आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लग जाएगा जिससे शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.

शहर में ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली के लिए नगर निगम चौक, नगर थाना चौक, साहिबगंज, खनुआ, कटहरी बाग, गांधी चौक, भिखारी ठाकुर चौक, नेवाजी टोला चौक, जोगिनिया कोठी, सलेमपुर चौक, मेवा लाल चौक बाजार समिति ओवर ब्रिज, प्रसाद पेट्रोल पंप शिशु पार्क, अस्पताल चौक, दरोगा राय चौक, बरहमपुर चौक, श्यामचक, गुदरी चौक, करीगा मुसहरी फोरलेन, प्रभुनाथ नगर हनुमान मंदिर मोड, चनचावरा, शिशु पार्क के सामने एसडीओ आवास जाने वाली सड़क, लालबाग डोरीगंज मोड, विश्वविद्यालय गेट, मुफस्सिल थाना गेट को चिन्हित किया गया है. स्वीकृति मिलते ही यहां लाइट ट्रैफिक सिग्नल कार्य करना शुरू कर देगा.

Chhapra: 25 फरवरी 2022 को प्रातः काल से ही जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस बलों के द्वारा जिला में अवैध बालू उत्खनन, बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध महा अभियान प्रारंभ किया गया है. यह अभियान अभी जारी है. अब अवैध बालू का कारोबार करने वालों की खैर नहीं जिला पदाधिकारी महोदय ने यह सख्त संदेश दिया है.

मास्को/कीव: रूसी सेनाओं ने गुरुवार तड़के यूक्रेन पर समुद्री, जमीन, हवाई (जल, थल और नभ) रास्ते से जबर्दस्त हमला कर दिया। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में यह सबसे बड़ा सैन्य हमला है। इस हमले में दोनों पक्षों ने भारी क्षति का दावा किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ने कम से कम 40 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।

रिपोर्ट के रूसी सेना ने यूक्रेन के 74 सैन्य ठिकानों और 11 एयरबेस तबाह कर उसकी हवाई रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी है। वहीं यूक्रेन ने रूस के पांच लड़ाकू विमान और कई टैंक नष्ट करने की बात कही है। भारी बमबारी से देश के कई इलाकों से बड़ी तादाद में पलायन शुरू हो गया है। कई देश भी कीव से अपने दूतावास खाली करने लगे हैं।

यूक्रेन पर हमले की वैश्विक ताकतों ने निंदा की है लेकिन वे यूक्रेन के बचाव में सैन्य हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही है। वहीं प्रतिबंधों से बेपरवाह रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने हमले को उचित बताते हुए पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो पहले किसी ने नहीं देखे होंगे। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि हम प्रतिबंधों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे।

यूक्रेन ने रूस से अपने राजनयिक संबंध तोड़े
हमले के विरोध में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की ने कहा हमने रूस से अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। जेलेंस्की ने देश में ‘मार्शल ला’ की घोषणा करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के सैन्य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने बुधवार को पुतिन के साथ बातचीत (फोन काल) की व्यवस्था करने को कहा था लेकिन क्रेमलिन की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

यूक्रेन की पूरी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट
कीव (राजधानी), खार्कीव, ओडेसा और यूक्रेन के अन्य शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई। यूक्रेन के सीमा रक्षकों द्वारा इस संबंध में तस्वीरें और वीडियो जारी कर कहा गया कि रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल हुए। वहीं, रूसी सेना ने दावा किया कि उसने कुछ ही घंटों में यूक्रेन की पूरी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी। यूरोपीय प्राधिकार ने यूक्रेन के वायु क्षेत्र को एक सक्रिय संघर्ष क्षेत्र घोषित कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना ने घातक हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन के एयरबेस व सैन्य आधारभूत ढांचों को निशाना बनाने के लिए किया है।

रूसी सेना कई किलोमीटर अंदर तक घुसी
एरेस्टोविच ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन के इलाके में खार्कीव और चेर्निहिव क्षेत्र एवं संभवत: कुछ अन्य क्षेत्रों में कई किलोमीटर अंदर तक घुस गई है। यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशेचेंको ने फेसबुक पर कहा कि रूसी सेना ने कीव, खार्कीव और निप्रो में यूक्रेन की कमान सुविधा, वायु सेना अड्डे एवं सैन्य भंडार पर मिसाइल से हमला किया है।