Chhapra: जलालपुर के मेथवालिया के एक निजी विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सफल छात्र-छात्राओं को वरुण प्रकाश और राखी गुप्ता ने सम्मनित किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक गुलाम जिलानी एवं प्राचार्य मो महफूज़ आलम उपस्थित थें.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राखी गुप्ता ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है. जो इस स्कूल में बच्चों को दिया जा रहा है. शिक्षा और संस्कार के बिना जीवन में अंधकार है. स्कूल आने से बच्चों में अनुशासन आता है. कोविड के बाद अब फिर से ज़िन्दगी जीवन पटरी पर लौट रही है. कोविड ने हमें बहुत सीख दी है.

सफल विद्यार्थियों में रोजी, पलक, गुड़िया कुमारी, पायल कुमारी, पप्पू कुमार, शाबिर, फरहान, फैज़ान, एहसान, सबाना, निखत आदि को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक और शिक्षक शोभा वर्मा, एज़ाज़, राजा मुराद, संदीप, रत्नेश, अयान, शारदा, नुसरत, अंशु, मनोज, नरगिस आदि उपस्थित थे.

Chhapra: विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज द्वारा सारण पुलिस को दो बैरिकेड मुहैया कराया गया. उन्होंने इसे डीएसपी सौरभ जायसवाल को बैरिकेड सौंपा.

सुधाकर भारद्वाज ने बताया कि पुलिस पब्लिक संबंध और भी बेहतर और प्रगाढ़ हो सकता है अगर उसमें मानवीय पक्ष को रखा जाए. पुलिस दिन रात हम सब की सेवा में लगी रहती है. हमें भी हमेशा इनके लिए कुछ करने को तैयार रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की हालत पहले से सुधरी है और इसके लिए सारण पुलिस बधाई के पात्र है.

वही डीएसपी सदर सौरभ जयसवाल ने कहा कि सारण पुलिस हमेशा से आम जनता की सेवा में लगी रहती है. आप जैसे लोगों की मदद हमेशा हमारे काम आती है. हम सब और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

इस मौके पर अमृत ओझा, अमरदीप कुमार, रवि कुमार और यातायात थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

Chhapra: रिविलगंज में इनई में बिहार दिवस पर एक दिवसीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में इनई ने मुखरेड़ा को 25-21,25-23 से 2,0 से हराकर कप पर कब्जा किया.

टूनामेंट में पहला सेमीफाइनल में इनई मुबारकपुर को 2,0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं दूसरा सेमीफाइनल में मुकरेरा ने सेंगरटोला को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बिहार कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी एवं पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता को शील्ड प्रदान किया गया.

मैन ऑफ द सीरीज गोलू को बिहार भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, रिविलगंज प्रखण्ड सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष चाँदकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा कप दिया गया. मैन ऑफ द मैच किशन को 5 बार के बॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक उर्फ कालू द्वारा कप प्रदान किया गया.

मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी भावना है जहां खिलाड़ी टीम के लिये खेलता है. ऐसे प्रतियोगिता से खिलाड़ियो को आगे बढ़ने के लिये मौका मिलता है.

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामाकान्त सिंह सोलंकी ने कहा कि सारण बॉलीबाल का पहचान बिहार में ही नही देश स्थल पर अपना पहचान अलग है. छपरा के खिलाड़ी रास्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाया है. इसी इनई गांव का अभिषेक उर्फ कालू पांच, पांच बार राष्ट्रिय बॉलीबाल खेल चुके है.

Chhapra: एनडीए की चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक एवं अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्ष के साथ संचालन समिति के सदस्य एवं बड़े नेता गण उपस्थित रहे. बैठक में प्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सारण निकाय प्राधिकार चुनाव के प्रभारी राधा मोहन शर्मा ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित है. एनडीए के सभी घटक दल एक है जीत में कोई शंका नहीं है. जीत निश्चित एवं सुनिश्चित है और कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की पार्टी विरोधी काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसीलिए पार्टी विरोधी क्षेत्र जाए संभल जाए.

प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि सच्चिदानंद राय को पार्टी विरोधी गतिविधियों कारण पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है.

बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जदयू के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश रमन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ,बंशीधर तिवारी, अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय जदयू नेता अशोक कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नितिन राज वर्मा, श्रीनिवास सिंह, मदन सिंह, धर्मेंद्र चौहान सहित कार्यकर्ता एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Chhapra: विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय के बागी तेवर अपनाने और नामांकन करने के बाद पार्टी ने उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है.

भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए कहा है कि स्थानीय निकाय के तहत होने वाले विधान परिषद चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.

इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी इं सच्चिदानंद राय ने कहा कि उन्हें पहले से ही इसका अंदेशा था कि पार्टी उन्हें निष्कासित करेगी. उन्होंने कहा कि वह चुनाव मैदान में कूद चुके हैं और उन्हें उनके लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे भाजपा घबराई हुई है.

Chhapra : हैदराबाद के भोईगुड़ा आड़ी में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस आग में अब तक 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ये लोग गोदाम के अंदर ही सो रहे थे. भीषण आग के कारण एक दीवार गिर गई. जिससे वहां फंसे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल एक व्यक्ति को बचा लिया गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिकंदराबाद के भोईगुड्ड में हुए हादसे में मृत 11 लोगों में से 8 सारण और 3 कटिहार जिले के निवासी हैं. सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इसकी जानकारी दी है.

मृतकों की सूचि 

इस घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये अनुदान देने का मुख्यमंत्री और प्नेरधानमंत्री ने निर्देश दिया है.

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हो गया है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल की कीमत बढ़कर 97.01 प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे और कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.67 रुपये हो गई है.

पेट्रोल और डीज़ल की कीमत मंगलवार से बढ़े हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलें थीं. 4 नवंबर को इससे पहले आखिरी बार दाम बढ़े थे. इसकी कीमतें 137 दिन बाद बढ़ाई गई हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 45% तक बढ़ गया है.

इन शहरों में पेट्रोल और डी़जल के नए रेट

दिल्ली – पेट्रोल 97.01 और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर

पटना: 28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल में बैंक संगठनों के शामिल होने से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआइबीइए, एआइबीओए और बेफी द्वारा हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक के अलावे सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.

हड़ताल की अन्य प्रमुख मांगे
एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना

पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह

पेंशन अपडेशन

बैंक और एलआइसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता

ग्रामीण बैंक का प्रयोजक व्यावसायिक बैंक में विलय

श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी

26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 को रविवार के कारण बैंक अवकाश है और इसके साथ ही 28-29 के हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैंक हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.

जलालपुर : बिहार ने पूरे विश्व को ज्ञान और दर्शन दिया.यहां के मनीषियों ने लोगों को जीवन जीने की राह बताइ ,उक्त बातें युवा नेता व महाराजगंज सांसद पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल ने कही. वे जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होने कहा कि यह माता सीता व गौतम बुद्ध की धरती है ,महावीर, चाणक्य ,चंद्रगुप्त मौर्य की धरती है .यह शून्य का खोज करने वाले आर्यभट्ट की धरती है .यहां से ज्ञान और दर्शन की बातें पूरे विश्व में पहुंची .ऐसी धरती पर जन्म लेने ल पर हमे गर्व है . हम सब बिहारी हैं. उन्होने बिहार दिवस पर सभी बिहार वासियों को शुभकामना दी .उन्होंने कहा कि जब भी मैं जन्म लूं तो मिट्टी बिहार की हो यही ईश्वर से कामना है .उन्होंने विद्यालय मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी प्रतिभा को इसी तरह से बढाते रहें . आप ऐसा बने कि आपकी प्रतिभा से बिहार हमेशा गौरवान्वित होता रहे. शिक्षक नेता व समाजसेवी उमेश तिवारी ने कहा कि सभी को बिहार दिवस मनाने पर गर्व है|

बिहार की धरती ऋषि मनीषियों की धरती है.अतिथि द्वय ने
कबड्डी प्रतियोगिता के विजयी छात्राओं गुंजा कुमारी ,अनिता कुमारी, निकिता कुमारी ,मुस्कान कुमारी चुमकी कुमारी, रूपा कुमारी ज्योति कुमारी,पेंटिंग प्रतियोगिता के शुभम राज तिवारी, क्विज प्रतियोगिता के हनी कुमार ,संदीप कुमार, विकु कुमार, नंदनी कुमारी सुप्रिया कुमारी को, वही रंगोली प्रतियोगिता के रिज्या कुमारी, साक्षी कुमारी, शिखा कुमारी, रिद्धि कुमारी और पलक कुमारी को मेडल तथा गीता प्रेस की प्रेरक पुस्तको से सम्मानित किया .कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि अखिलेश कुमार सिंह, शिक्षक विजय कुमार साह ,धीरज तिवारी ,अविनाश तिवारी ,चंद शेखर पांडेय, सुधा देवी वंदना कुमारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

Chhapra: अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन पटना द्वारा मोतीहारी में आयोजित 26वें अधिवेशन में भोजपुरी साहित्यकारों को पुरस्कृत किया गया. महिला साहित्यकार के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ उषा वर्मा भी अपने भोजपुरी साहित्यिक अवद्वान के लिए चित्रलेखा पुरस्कार से पुरस्कृत हुईं. स्वास्थ्य कारण से श्रीमती वर्मा अधिवेशन में उपस्थित नहीं हो सकी थीं. ऐसे में सम्मेलन के पदाधिकारी ज्योतिष पाण्डेय द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को डॉ वर्मा के आवास पर जाकर उन्हें पुरस्कार राशि के साथ प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र अर्पित किया गया. इस अवसर पर श्री पाण्डेय के साथ हिन्दी भोजपुरी के लब्ध प्रतिष्ठ कवि-साहित्यकार दक्ष निरंजन शम्भु, रिपुंजय निशांत, शिक्षाविद व वरिष्ठ पत्रकार प्रो डॉ एच के वर्मा, डॉ केके द्विवेदी, शम्भु कमलाकर मिश्र, प्रो कमलदेव सिंह, एवं गायक संगीतकार कृष्ण मेनन भी उपस्थित थे.विदित हो कि डॉ उषा वर्मा अपनी पुस्तक लायची के लिए सम्मेलन द्वारा पूर्व में पाण्डेय जगन्नाथ प्रसाद सिंह पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं.

भव्यता के साथ 22 मार्च को मनेगा बिहार दिवस, गर्ल्स स्कूल परिसर में लगेगा विकास मेला

Chhapra: 22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन सारण के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न स्थलों पर किया जाएगा. इसके भव्य आयोजन हेतु समाहरणालय सभाागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त अमित कुमार के द्वारा बिहार दिवस आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

विधान परिषद् चुनाव: सारण सीट पर चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किश्मत

बिहार दिवस पर रौशनी से जगमगायेगा जिला प्रशासन का कार्यालय

बिहार दिवस पर निकलेगी प्रभातफेरी, वाद विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड, विद्यालय स्तर पर प्रभात फेरी एवं प्रातः काल में छात्र-छात्राओं का मैराथन कार्यक्रम कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में बताया गया कि विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रागंण में भव्य विकास मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों के महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

बैठक में मेला को आकर्षक रुप देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई. अल्पाहार हेतु विभिन्न व्यजनों के स्टॉल को भी लगवाने का निर्देश दिया गया.

जीविका, शिक्षा, कृषि, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला बाल विकास परियोजन कार्यालय, स्वास्थ्य, उत्पाद विभाग के साथ अन्य विभाग के द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया जाएगा. संध्या में 06:00 बजे से 08:00 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एकता भवन में किया जाएगा.

जिसका मुख्य आकर्षण बिहार सरकार के योजनाओं, बाल-विवाह एवं दहेेज उन्मूजल, शराब बंदी कानून एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित होगा.

बैठक में अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, केन्द्रीय विद्यालय के प्रतिनिधि एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

बिहार दिवस पर निकलेगी प्रभातफेरी, वाद विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Chhapra: बिहार दिवस 2022 के अवसर पर जिले के सभी विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाली जाएगी साथ ही साथ स्कूलों में कई तरह के आयोजन भी किये जायेंगे.

कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन गिरी ने पत्र जारी करते हुए सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी का आयोजन करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ बिहार दिवस 2022 को लेकर स्कूलों में इस बार की थीम जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, सरकार द्वारा संचालित सात निश्चय योजना के संदर्भ में वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग के साथ साथ संस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सभी मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की फोटो भी मांगी है.

डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी अपने स्तर से आयोजन का निर्देश दिया है.A valid URL was not provided.