नई दिल्ली: ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली उड़ान पूरी तरह सफल रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह अभ्यास शुक्रवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित वैमानिकी परीक्षण रेंज में किया है। मानव रहित लड़ाकू विमान विकसित करने की दिशा में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस हवाई वाहन को बेंगलुरु स्थित डीआरडीओ की प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशाला वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने डिजाइन और विकसित किया है।

डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि यूएवी के एयरफ्रेम, अंडर कैरिज और विमान के लिए उपयोग किए जाने वाले संपूर्ण उड़ान नियंत्रण और एवियोनिक्स सिस्टम स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं। उड़ान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीआरडीओ ने एक बयान में बताया है कि पूरी तरह से स्वायत्त मोड में संचालन करते हुए यूएवी ने सफल उड़ान का प्रदर्शन किया, जिसमें टेक-ऑफ, वे पॉइंट नेविगेशन और एक आसान टचडाउन शामिल है। यह यूएवी एक छोटे, टर्बोफैन इंजन से संचालित है। यह उड़ान भविष्य के मानव रहित विमानों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को साबित करने के मामले में एक प्रमुख मील का पत्थर है। साथ ही ऐसी सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “चित्रदुर्ग एटीआर से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली सफल उड़ान पर डीआरडीओ को बधाई। यह स्वायत्त विमानों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जो महत्वपूर्ण सैन्य प्रणालियों के मामले में आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करेगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. जी सतीश रेड्डी ने भी प्रणाली के डिजाइन, विकास और परीक्षण में शामिल टीमों के प्रयासों की सराहना की।

Chhapra: नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया.इसके पूर्व क्लब ने नय सत्र की शुरुआत लोकमान्य उच्च विद्यालय में पौधारोपण के साथ किया एवं पर्यावरण के हरित का संदेश दिया.
चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है. वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व है या ये कह सकते हैं कि हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है.

वही सचिव अवध बिहारी प्रसाद ने कहा की चिकित्सक अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं. आज कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

इस दौरान क्लब ने छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता,आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ.शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ.रवि,डॉ पंकज को सम्मानित किया. मौके पर जोन 1 के जेडआरआरएस इरशाद अंसारी,कोषाध्यक्ष सैनिक कुमार,धीरज ब्याहुत,आईपीपी निशांत पांडेय,अनुप कुमार,राजा कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Chhapra: प्रवेशोत्सव अभियान 2022 के अंतर्गत नवीं कक्षा में नामांकन अभियान को सफल बनाने हेतु कला जत्था के माध्यम से जागरुकता अभियान की शुरुआत सारण समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा नामांकन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने कहा कि नामांकन रथ इस अवधि में जिला के सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार के लिए भ्रमण करेगा।
 प्रवेशोत्सव अभियान को हरी झंडी दिखाने के उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज 01 जुलाई से 15 जुलाई 2022 के बीच जिले में चलाई जा रही विशेष नामांकन अभियान की जानकारी आमजनों के बीच प्रचार रथ एवं जत्था दल द्वारा दी जाएगी। इस अभियान की उद्देश्यों की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण कक्षा 8वीं के शत्-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन कक्षा 9वीं में सुनिश्चित करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा पास होेने के बाद बहुत बच्चें किसी ने किसी कारण से आगे की पढ़ाई नही कर पाते है। इस अभियान में उन्हीं बच्चों के परिवार को जागरुक कर बच्चों का नामांकन नौवीं कक्षा करना ही इस अभियान की सार्थकता है। नामांकण अभियान को सफल बनाने के लिए विधालयों में प्रभात फेरी का आयोजन कराया जाएगा साथ ही कला जत्था दल एवं नामांकन रथ के माध्यम से गाँव-टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा,शिक्षा विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

पटना: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दी। विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को पटना पहुंचेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था। सिन्हा के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने किया था। विधानमंडल परिसर में शताब्दी स्मृति स्तंभ का निर्माण भी हो रहा है।

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी का विस्तार राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा किया गया.

जिसके तहत रवि रंजन सिंह उर्फ़ कुणाल सिंह (पूर्व प्रत्याशी मांझी विधान सभा) को जिलाध्यक्ष, पंकज चौधरी को जिला युवा अध्यक्ष, शशि शेखर को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. 

पार्टी विस्तार के मौके पर मौजूद रहे राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार सिंह उर्फ़ टूना सिंह ने कहा कि महराजगंज, छपरा लोकसभा मे पार्टी को मजबूत करना हमारा प्राथमिक उदेश्य है. कुणाल सिंह को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से जिला के सभी विधान सभा मे हमलोग की भागीदारी बढ़ेगी.

PATNA: बिहार में तबादले का दौर जारी है। बिहार सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला किया है। 35 DCLR के तबादले के बाद अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 149 CO का तबादला किया है। इसके साथ-साथ भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्चन पदाधिकारी, प्रभारी चकबंदी पदाधिकारी और राजस्व अधिकारी का भी तबादला किया गया है। देखिए तबादले की पूरी लिस्ट…

पटना: बिहार सरकार ने निर्णय किया है कि बिहार में गरीबों को बसाने के लिए मोदीनगर और नीतीश नगर बनवाया जाएगा. बिहार के अलग-अलग जिलों में विस्थापितों को मोदीनगर और नीतीश नगर में आवास के लिए जमीन देकर उन्हें बसाया जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि दी जाएगी और उन्हें जमीन का आवंटन कर घर बनवाया जाएगा.

सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मोदीनगर और सीएम नीतीश कुमार के नाम पर नीतीश नगर बसाने का निर्णय किया है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मैंने अपने विभाग की समीक्षा की. कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, जमुई और मुजफ्फरपुर में पर्चा बांटना शुरू किया. लोगों को वह पर्चा बांटा गया जो पर्चा पहले से बना कर रखा गया था. जहां से लोगों को विस्थापित करना है वैसे लोगों को बसाने का हमने प्रयास किया है. इसके लिए बांका जिले के रजौन प्रखंड में 8 एकड़ भूमि पहचानी गई है. मैं अपने अधिकारियों को बता कर आया हूं कि उस भूमि में पहले सड़क निकाली जाए, बिजली के पोल लगाए जाएं. बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड की व्यवस्था की जाए. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जमीन का आबंटन वहां कैंप लगाकर करें. सबको उनकी चौहद्दी बता दें. ताकि आपस में कोई झगड़ा न करे. आपस में ठीक तरीके से रहें.

स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है. इसमें सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली का चयन किया गया है.

चिह्नित सभी स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे वर्ष 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी.

पुनर्विकास के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा. पुनर्विकास के उपरांत यात्रियों को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुणा बढ़ जायेगी. इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. इस योजना के तहत 400 करोड़ की राशि से मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण होगा. इसका निर्माण कार्य भी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

छपरा: श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स और डायग्नोस्टिक्स के संयुक्त तत्वावधान में छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के उत्तरी दहियावां टोला में नि:शुल्क पैथोलॉजिकल शिविर एवं नि:शुल्क जन सेवा केंद्र का आयोजन किया गया.

इस मौके पर उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एन्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की सचिव वरुण प्रकाश और श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स की सह संचालिका तथा छपरा नगर निगम से महापौर पद की प्रत्याशी राखी गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, अनिल सिंह, मनीष मनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का उदघाटन किया.

शिविर में पहुँचने वाले लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहायता से विभिन्न प्रकार की जांच कराकर उनसे परामर्श लिया. बदलते मौसम से बचने और अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के बारे में भी लोगों को अवगत कराया गया.

वरुण प्रकाश ने इस मौके पर कोरोना के दौरान अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा करने के लिए सभी चिकित्साकर्मियों का धन्यवाद् किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य का महत्त्वपूर्ण स्थान है। स्वास्थ्य व्यक्ति की अमूल्य निधि है। यह केवल व्यक्ति विशेष को प्रभावित नहीं करता, बल्कि जिस समाज में वह रहता है उस सम्पूर्ण समाज को प्रभावित करता है. स्वस्थ मनुष्य ही सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वाह कुशलतापूर्वक कर सकता है.

राखी गुप्ता ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आज के समय में लोग इतने व्यस्त है कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना भूल जाते हैं. यह समझना आवश्यक है कि स्वास्थ्य सबसे पहले है. स्वास्थ्य को अनुकूलित करने और सेहतमंद रहने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत ज़रूरी है.

राखी गुप्ता ने कहा कि चुनाव तो अभी आया है, हमारे ट्रस्ट और संस्था के द्वारा कई वर्षो से जनता की सेवा किया जा रही है. हर वर्ग के लिए कैंप में योजना का लाभ दिलाया जा रहा है. जो वृद्धजन कैंप तक नहीं आ पर रहे है उनके लिए घर जाके सेवा करने का कार्य किया जा रहा है.

मनीष मनी ने कहा कि सेवा ही धर्म है. हम सब सौभाग्यशाली है कि डायगोनोस्टिक और राखी गुप्ता जैसे लोग और संस्था युवाओं के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर लोगों की सेवा में लगे हुए है। बिना किसी भेद भाव के हर वर्ग के लिए सेवा किया जा रहा है. अरुण सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि वरुण प्रकाश द्वारा आज मेरे मोहल्ले में जल सुविधा केंद्र और डायग्नोस्टिक के माध्यम से ब्लड जाँच शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें मेरे मोहल्ले के लगभग 250 महिलाएं और पुरुषों ने जाँच कराया हम सभी उनका आभार व्यक्त करते है.

बता दें कि श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स द्वारा पहले भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे हैं और पिछले ही रविवार को ऐसा एक आयोजन थाना चौक के समीप भी किया गया था. इसमें 6 महीने से अपने आवास पर निशुल्क जन सेवा केंद्र के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ छपरा नगर निगम वासियों को दिया जा रहा है.

अपराध की योजना बना रहे पुलिस ने अपराधियों को दबोचा, देशी कट्टा के साथ बाइक बरामद

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मढ़ौरा थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से मढ़ौरा थाना का गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी.

इसी क्रम में मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना / मनवीय सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत दो मोटरसाइकिल पर तीन सवार अपराधकर्मी द्वारा मढ़ौरा थानान्तर्गत तेजपुरवा के आस – पास अपराध घटना कारित करने के नियत से निकले है.

उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए मढ़ौरा के पुलिस टीम / गस्ती दल द्वारा 03 अपराधकर्मी 01. अनुपम कुमार शुक्ला , पिता – स्व0 जगदीश शुक्ला , सा0 – तेजपुरवा , थाना – मढ़ौरा , जिला – सारण 02. राहुल कुमार , पिता – लालबाबू राम , सा0 तेजपुरवा टोले चैनपुर , थाना- मढ़ौरा , जिला – सारण 03. सूरज कुमार , पिता – स्व0 साहेब साह , सा0- साढ़ा मठिया , थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण को 01 देशी कट्टा , 02 जिन्दा गोली , 01 मोबाइल एवं 02 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा दोनों मोटरसाइकिल चोरी की बतायी गई है.

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या- 421/22 , दिनांक -28.06.2022 , धारा 467 / 468 / 471 / 420 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 (1-बी )ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेहीं पर इनके अन्य सहयोगियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी/कार्रवाई की जा रही है.

गिरफतार अपराधकर्मी का नाम / पता

1. अनुपम कु0 शुक्ला , पिता- स्व0 जगदीश शुक्ला , सा0- तेजपुरवा , थाना- मढ़ौरा , जिला – सारण.

2. राहुल कुमार , पिता- लालबाबू राम , सा0 – तेजपुरावा टोले चैनपुर थाना मढ़ौरा , जिला- सारण.

3. सूरज कुमार , पिता – स्व0 साहेब साह , सा0 – साढ़ा मठिया , थाना- मुफ्फसिल , जिला – सारण.

गिरफ्तार अपाराकर्मी अनुपम कु0 शुक्ला का अपारधिक इतिहास 

1. मढ़ौरा थाना कांडसंख्या – 405/22 , दिनांक 21.06.22 , धारा -467/468/471/420/414/120 भा0 द0 वि0।

2. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -811/20 , दि0-16.09.20 , धारा -399 / 402 / 414 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 35 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अपाराकर्मी राहुल कुमार का अपारधिक इतिहास 

1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -405 / 22 , दिनांक- 21.06.22 , धारा -467 / 468 / 471 / 420 / 414 / 120 भा0 द0 वि0.

गिरफ्तार अपाराकर्मी सूरज कुमार का अपारधिक इतिहास

1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या -405 / 22 , दिनांक- 21.06.22 , धारा -467 / 468 / 471 / 420 / 414 / 120 भा0 द0 वि0.

2. गरखा थाना कांड संख्या – 776 / 21 , दिनांक 17.11.21 , धारा -413 / 414 भा0 द0 वि0

इन सामानों की हुई है बरामदगी

01. देशी कट्टा -01

02 जिन्दा कारतूस -02

03. मोबाईल -01

04. मोटरसाइकिल -02

कन्हैयालाल के हत्यारों को अविलंब फांसी दी जाए : बजरंग दल

छपरा : उदयपुर में इस्लामिक जेहादियों के द्वारा एक हिन्दू युवा कन्हैयालाल निर्मम हत्या किए जाने के खिलाफ में गुरुवार को छपरा के नगरपालिका चौंक पर बजरंग दल छपरा इकाई द्वारा जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता के नेतृत्व में इस्लामिक जेहादियों का पुतला दहन किया गया.

इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद छपरा के जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने कहां कि इस्लामिक जेहादियों ने एक सुनियोजित साजिश के तहत उदयपुर की इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है. यह घटना केवल एक हत्या नहीं बल्कि हिन्दू संस्कृति और राष्ट्र के खिलाफ इस्लामिक जेहादियों के द्वारा युद्ध की घोषणा हैं.

आगे उन्होंने कहा की विश्व भर के इस्लामिक जेहादी पीएफआई के नेतृत्व में भारत में इस प्रकार के जघन्य आतंकी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएफआई भारत के विभिन्न हिस्सों में अपना पांव पसारता जा रहा है और जगह जगह जिहादी आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं को टारगेट कर एवं हिंदू संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें, यहीं तो आने वाले समय देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए यह एक बड़ी चुनौती हो जाएंगे. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल यह मांग करता है कि कन्हैया कुमार के हत्यारों को स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर अभिलंब फांसी दी जाए एवं उनके परिवार की सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही साथ पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए, साथ ही देश के अंदर जितने हिंदूवादी संगठन है. उनके सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए नहीं तो देश के अंदर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम स्तर पर आंदोलन करेगा.

इस मौके पर जिला संयोजक सोनू सिंह, नगर संयोजक अनुज कुमार, सह संयोजक धनंजय कुमार,

प्रखंड संयोजक गरखा मोहित गुप्ता, कुमार भार्गव, शिव मंगल कुमार, रवि कुलभूषण, सौरभ श्रीवास्तव, धनंजय तिवारी, गौतम बंसल, रितेश, संस्कार, विक्की कुमार, रोहित, रवि, कुलदीप, राजू, पहलाद, अमन, बंसीधर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें.

शिक्षिका के अवकाशोपरांत विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

जलालपुर: प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कोपा की सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सुमनलता अग्रवाल का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षकों ने उन्हे अंग वस्त्र, आभूषण, डायरी पेन व धार्मिक पुस्तकें भेंट की गई. साथ ही उनके सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना की.

उनके सम्मान में बोलते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा ने कहा कि यूं तो शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं लेकिन सरकारी सेवा में आने पर निर्धारित समय पर सभी को अवकाश लेना होता है. शिक्षक की जीवन चर्या हमेशा प्रेरक की होती है.

उन्होंने शिक्षिका सुमन लता अग्रवाल को आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका बताया तथा सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम में बोलते हुए बीआरपी और स्टेट मास्टर ट्रेनर इंसाफ अली ने कहा कि शिक्षिका सुमनलता अग्रवाल ने विद्यालय को नई ऊंचाई दी है.

उन्होंने अपने व्यवहार तथा विद्वता से अलग पहचान बनाई है. वही विद्यालय के पूर्व एच एम जलेश्वर पंडित ने कहा कि शिक्षक उस पारस पत्थर की तरह होते हैं जिस के संपर्क में आने वाला हर लोहा सोना बन जाता है.

विद्यालय व समाज मे शिक्षकों की भूमिका अहम होती है. उन्होंने सुमन लता अग्रवाल के कार्यकाल को सराहा.

कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त शिक्षक योगेंद्र नाथ शर्मा ,अखिलेश्वर पांडेय, डॉ राजेश कुमार यादव, दिलीप कुमार सिंह, शंभू नाथ सिंह, उमेश कुमार यादव, बसंत कुमार प्रसाद, अवध किशोर यादव, रामबाबू यादव, मनीष कुमार, मुन्ना लाल पंडित, मुकेश तिवारी, जय बाबू साह ने भी अपने विचार रखे.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उमाशंकर साह व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक अंबष्ट गुंजन ने किया.