मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल से पुलिस ने व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गोली मारने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक का नाम मोहन यादव है। वह मूलत: दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के बहोरवा गांव का निवासी है। आरोपित केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना से नाराज था।

एसडीपीओ झंझारपुर आशीष आनंद ने इस संबंध में फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित युवक ने एग्जाम पेंडिंग नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर 12 जुलाई को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसमें उसने लिखा था ‘कल प्रधानमंत्री को गोली मार देना, या तो एग्जाम लो नहीं तो जान से जाओगे।’ उन्होंने बताया कि सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक अग्निपथ योजना से नाराज था। व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन सहरसा का रहने वाला है। सहरसा पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है।

एसडीपीओ ने बताया कि आरोपित के व्हाट्सएप नंबर से पोस्ट वायरल होने पर आरएस ओपी के एसएचओ पुरुषोत्तम कुमार को साइबर सेल से जानकारी मिली। आरोपित का लोकेशन एक क्लीनिक के पास का मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार समेत कई राज्यों में पिछले महीने अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल हुआ था। आक्रोशित युवाओं ने कई जगहों पर ट्रेनों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ एवं आगजनी की थी। इस दौरान भाजपा नेताओं और दफ्तरों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया था।

बांका: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 14 जुलाई यानि गुरुवार से शुरू हो गया है। कांवरिया मार्ग में जिले की सीमा प्रवेश द्वार धौरी में बांका सांसद गिरीधारी यादव, डीएम अंशुल कुमार, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, बांका विधायक रामनारायण मंडल व बेलहर विधायक मनोज यादव आदि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर मेला का विधिवत उदघाटन किया।

मौके पर डीएम ने कहा कि शिवभक्तों को कांवरिया मार्ग में कोई परेशानी नहीं होगी। सभी तरह के आवश्यक कार्य को पूरा कर लिया गया है। महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय, स्नानागार के अलावा ठंडा व गर्म पानी, ठहराव के लिए सभी सरकारी धर्मशाला की साफ-सफाई व रंग-रोगन, कांवरिया मार्ग में गंगा का महीन बालू बिछाने, जगह-जगह मेडिकल कैंप, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्यों को पूरा किया गया है।

मौके पर मौजूद एसपी ने कहा कि कांवरिया बेफिक्र होकर बाबाधाम की यात्रा करें। मार्ग में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पूरे मार्ग में कई स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल को लगाया गया है। कटोरिया सहित अन्य जगहों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। किसी भी प्रकार की संभावित अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी।

उल्लेखनीय हो कि विश्वव्यापी कोरोना संकट की वजह से दो वर्षों के बाद लग रहे श्रावणी मेले को लेकर इस बार क्षेत्र में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा तट से लेकर झारखंड के देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम तक करीब 108 किलोमीटर में लगने वाले माह पर्यंत श्रावणी मेले को लेकर इस बार प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक तैयारियां की गयी हैं। गंगा धाम से लगायत बाबा धाम के बीच सावन भर लगने वाले शिव भक्तों के इस विशेष महाकुंभ में इस बार तकरीबन 50 लाख श्रद्धालुओं के आगमन का आकलन है। हालांकि इनमें वे श्रद्धालु भी शामिल हैं जो भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से जल लेकर जगदीशपुर -हंसडीहा होते हुए बाबा बासुकीनाथ तक की कांवर यात्रा करते हैं। इनकी भी बड़ी तादाद होती है। खासकर डाक बम के रूप में बाबा को जल अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं की विपुल संख्या होती है।

पटना: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। दारोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में 2213 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि दारोगा और सार्जेंट के लिए 24 अप्रैल को दो पालियों में हुई परीक्षा में करीब 48 हजार अभ्यर्थियों में से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 26 दिसंबर 2021 को 6,08,736 अभ्यर्थियों की प्रारम्भिक लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी थी। इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा में सफल 47,900 अभ्यर्थियों की संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा इस साल 24 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की गयी थी। 6 मई को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था।

मुख्य परीक्षा में शारीरिक जांच-माप परीक्षण के लिए 14,856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। शारीरिक परीक्षण के लिए सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षण 10 जून से 26 जून तक आयोजित किया गया था।

पटना: राज्यकर्मियों की दूसरी शादी को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकारी सेवा में कार्यरत कोई भी कर्मी यदि दूसरी शादी करता है तो उसे तभी वैध माना जाएगा, जब उसने शादी से पूर्व सरकार से इसकी अनुमति ली हो। ये सरकारी सेवकों पर भी लागू होगा, जिन्हें पर्सनल लॉ के तहत मान्यता मिल गई हो, लेकिन सरकार से इजाजत नहीं लेने पर शादी मान्य नहीं होगी।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों, डीजीपी, अनुमंडलीय आयुक्त, सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अगर ये कर्मचारी सरकार से परमिशन लिए बगैर या पति या पत्नी के रहते दूसरी शादी करते हैं तो उनकी होने वाली संतान को अनुकंपा का लाभ नहीं मिलेगा। यदि सरकारी अनुमित के बाद ये दूसरी शादी करते हैं, तो जीवित पत्नियों या इनके बच्चे को अनुकंपा का फायदा मिलेगा। इसमें भी पहली पत्नी को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में अगर किसी मामले में एक से ज्यादा शादी वैध हो, तब भी सभी जीवित पत्नियों का अनुकंपा के आधार पर बहाली के लिए आश्रितों की श्रेणी में पहला स्थान ही होगा। इसमें भी पहली पत्नी को ही प्राथमिकी दी जाएगी। अन्य पत्नी जब तक अनापत्ति शपथ-पत्र जमा न करे, तब तक उनके बहाली पर विचार नहीं किया जाएगा।

मोतिहारी: अरेराज के सुप्रसिद्ध सोमेश्वरनाथधाम स्थित महादेव मंदिर में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के बीच किया गया।जिसकी शुरूआत डीएम शीर्षत कपिल अशोक,जिला पार्षद अध्यक्ष ममता राय,गोबिंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी,हरसिद्धि विधायक कृष्णानंद पासवान व महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर डीएम ने मंदिर प्रबंधन व अनुमंडल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए किये गये प्रबंध का अवलोकन कर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्था मे किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिये।उन्होने सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों से श्रद्धालुओं के प्रति पूरी सेवा भाव के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

मौके पर एसडीओ संजीव कुमार ने श्रद्धालुओं के लिए किये प्रबंध और सुविधा को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।इस दौरान बाबा के मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला से सटे तिलावे नदी के किनारे गंगा आरती भी किया गया।वही मंदिर के पीठाधीश्वर ने सभी आगन्तुको को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व डीएम ने अरेराज नगर पंचायत मे बनाये गए जिम व बैडमिंटन कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया, साथ ही शाकंभरी पुष्प बाटिका व नगर पंचायत कार्यलय के पास फलदार व फूल का पेड़ भी लगाया गया। इस अवसर पर अरेराज व्यवसायी संघ के संतोष कुमार,सुंदरम कुमार के साथ स्थानीय पर्यटक भवन के संचालक ने डीएम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रावण मास में पड़ोसी देश नेपाल,उत्तर प्रदेश सहित बिहार के प्राय: सभी जिलों से लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुचते है। जिसको लेकर मंदिर प्रबंधन ने मंदिर परिसर में नि:शुल्क गंगाजल,महिला व पुरुष के लिए अलग अलग प्रवेश व निकास द्धार के साथ ही निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति,साफ सफाई,शुद्ध पेयजल,चलंत शौचालय सहित अन्य सुविधाओ की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन ने सभी सुविधाओ के लिए अलग अलग विभाग की जिम्मेदारी सुनिश्चित की है।वही सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी महिला व पुरूष सुरक्षा बल के साथ मेटल डिटेक्टर,दर्जनों सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था की गई साथ ही शरारती तत्वो पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल शहर में भ्रमणशील रहेंगे।

Patna:  बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.के. सिंघल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना दौरे के दौरान पटना में पकड़े गए दोनों संदिग्ध आतंकवादी के संबंध में केंद्रीय एजेंसी के साथ-साथ राज्य की इंटेलिजेंस एजेंसी एवं पुलिस भी तेजी से काम कर रही है। कुछ बातें सामने आई है, कुछ सामने आ रही है, सब खुलासा हो जाएगा।

गुरुवार को बेगूसराय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि दोनों संदिग्ध आतंकी झारखंड पुलिस के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर मो. जलालुद्दीन अंसारी एवं सीआईएमआई के पूर्व सदस्य परवेज अहतर के संबंध में उच्च स्तरीय जांच चल रही है। इस तरह की गतिविधियों का उद्भेदन करने का लगातार प्रयास किया जाता है, इसमें समय लगता है तो सही खुलासा होता है, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, गहन जांच के बाद मीडिया के सामने निष्कर्ष सामने आ जाएगा। गिरफ्तार किए गए दोनों से अभी तक के डिटेल पूछताछ में कई लिंक मिले हैं, लिंक के आधार पर तमाम एजेंसी काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीपीएससी प्रश्नपत्र आउट मामले में डीएसपी रंजीत रजक के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई के जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिला है, उसी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। रंजीत रजक से पूछताछ में मिली अहम जानकारी जानकारियों पर जांच पड़ताल चल रहा है।

बढ़ते अपराध के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि पिछले महीनों का आंकड़ा देखें तो अपराध बढ़ा नहीं, घटा है। प्रदेश में सभी पर्व शांतिपूर्ण मनाए गए, देश के विभिन्न क्षेत्रों में हुई कुछ घटना का असर बिहार पर पड़ा। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मेहनत कर स्थिति को नियंत्रण में रखा। सभी प्रकार की घटनाओं में कमी आ रही है, समाज को व्यापक रूप से प्रभावित करने वाला कोई भी हिनस क्राइम नहीं हो रहा है। फॉरेंसिक लैब में पेंडिंग मामलों के संबंध में डीजीपी ने कहा कि सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब कोलकाता में कुछ मामले पेंडिंग हैं। सभी को सूचीबद्ध किया जा रहा है, पश्चिम बंगाल के डीजीपी से बात कर इसका समाधान करेंगे।

इससे पहले डीजीपी ने बीएमपी के सभागार में एडीजीपी (विधि व्यवस्था), बेगूसराय एवं खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी, दोनों जिला के एसपी, सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष के साथ बैठक किया। जिसमें पुलिसिंग को और बेहतर बनाने, कारगर बनाने, थाना से सर्किल एवं एसडीपीओ स्तर की समस्याओं का समाधान निकालने, पुलिस मुख्यालय से सहयोग की अपेक्षा पर विचार किया गया है। पुलिस मुख्यालय जिला को पूरा सपोर्ट करती है, आगे भी करते रहेगी। उन्होंने अपराधिक घटना रोकने के लिए मजबूत कार्रवाई करने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

पटना: श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्र ने गुरुवार को यहां प्रेसवार्ता में कहा कि हमारे देश में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनके हुनर को रोजगारपरक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्पर हैं।

मंत्री जिवेश ने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर पहली बार 9 कौशल जागरूकता रथ विदा किया जा रहा है, जो राज्यभर के सभी कमिश्नरी/प्रखण्ड में तकरीबन 14,153 किलोमीटर की यात्रा करेगी और युवाओं को कौशल विकास के लिए आकर्षित करेगी। यह यात्रा 15 जुलाई जुलाई से 30 जुलाई निकाली जाएगी।जो राज्य के सभी कमिश्नरी और जिलों से होते हुए प्रखंड स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र से होते हुए गुजरेगी।

मंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने के उदेश्य से देश के सात नामचीन कम्पनियों गैर वित्तीय एकरारनामा हस्ताक्षरित किया जायेगा जिसमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए जय भारत मारुति ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़, भगवती प्रोडक्टस लि. माइक्रोमैक्स ग्रुप, एक्वासब इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक के लिए फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्रा.लि., हॉस्पिटलिटी के लिए बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटलिटी लि., बीएफसीआई के लिए फ्यूजन माइक्रोफायनेंस लि. और जॉब एग्रीगेटर ग्राम विकास सोसाइटी बेंगलुरू हैं। ये कंपनियां युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी, साथ ही ये पूरे साल अपने आवश्यकता अनुसार प्लेसमेंट कैंप और पर्सनल इंटरव्यू लेकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य भर में 405 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न ट्रेड आईटीआई, आईटीआई और केवाईपी विजार्ड के 16 प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार राशि दिया जाएगा। इन प्रतियोगिता में स्केचिंग, फोटोग्राफी, सीएनसी मिलिंग व टर्निंग, पारंपरिक ट्रेड आदि कई अन्य ट्रेड को शामिल किया गया।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान स्किल्स प्रतियोगिता विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें निफ्ट पटना में स्केचिंग व फोटोग्राफी, टीआरटीसी पटना में सीएनसी मिलिंग/सीएनटी टर्निंग/ मेक्ट्रोनिक्स, सीपेट में प्लास्टिक डाई इंजिनियरिंग, एनआईईएलआईटी में वेब पेज डिजाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग के साथ एवं ट्रेडिशनल आर्ट की प्रतियोगिता के तहत मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट, मञ्जूषा पेंटिंग सुजनी पेंटिंग जुटे कार्फ्ट बम्बू कार्फ्ट और सिक्की आर्ट को शामिल किया गया है।आयोजन में स्किल्स प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया जायेगा शेष को सांत्वना पुरुस्कार दिया जायेगा।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आतंकियों की बड़ी साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनका इरादा भारत को 2047 तक इस्लामी राष्ट्र बनाने का था।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले ही पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। अतहर ने पुलिस को बताया कि इस मुहिम में 26 लोग शामिल थे, जिनकी पटना में ट्रेनिंग चल रही थी। सभी पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से भी जुड़े थे।

इन दोनों की सूचना पर गुरुवार को फुलवारी शरीफ के रहने वाले अरमान मलिक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है। अरमान भी पीएफआई की मीटिंग में शामिल होता था। तीनों से अभी पूछताछ चल रही है। कुल 26 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनके पास से इंडिया-2047 नाम के डॉक्यूमेंट भी मिला है।

पुलिस के हाथ लगे सात पेज के डॉक्यूमेंट में पूरी प्लानिंग का जिक्र है। पटना के फुलवारी शरीफ के अहमद पैलेस की दूसरी मंजिल को ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया था। इसमें बिहार के बाहर के लोग भी आ रहे थे।

83 लाख का ट्रांजेक्शन मिला
प्रधानमंत्री मोदी के पटना दौरे से एक दिन पहले यानी 11 जुलाई की शाम को आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के इनपुट पर पुलिस ने नया टोला में छापेमारी कर जलालुद्दीन और गुलिस्तां मोहल्ला स्थित घर से अतहर को पकड़ा था। इनके बैंक अकाउंट से 83 लाख का ट्रांजेक्शन मिला है।

फुलवारी शरीफ के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ये मिशन 2047 पर काम कर रहे थे। ये लोग भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहते थे। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए मुस्लिम युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। ईडी अब इन्हें फंडिंग करने वालों की जांच करेगी।

गुरुवार को संदिग्ध आतंकियों के मनसूबों का खुलासा करते हुए पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मदरसे से यह लोगों को मोबिलाइज करते थे और कट्टरता की ओर मोड़ रहे थे। ये लोगों को संगठित करके लाठी चलाने की ट्रेनिंग देते थे। फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने प्रोपेगेंडा के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे। एएसपी ने बताया कि 2001, 2003 और 2013 में आतंकी गतिविधियों में हुई सभी गिरफ्तारी में अतहर गवाह रहा है। पुलिस ने इसका सत्यापन कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके ठिकानों से कई आपत्तिजनक बैनर, पम्पलेट, वीडियो समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। अतहर के विभिन्न बैंकों में तीन अकाउंट हैं। इनमें 83 लाख रुपये जमा हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों अकाउंट्स को फ्रीज कराया जाएगा।

गिरफ्तार मो. जलालुद्दीन प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी का एक्टिव सदस्य रहा है। अब यह पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का भी एक्टिव मेंबर है। पूछताछ में इसने खुलासा किया है कि पीएफआई से सिमी के पूर्व सदस्यों को जोड़ा जा रहा है। इसके बाद इन्हें जोड़कर एक गुप्त संगठन तैयार किया जा रहा है। इस गुप्त संगठन को एक बड़ा टारगेट दिया गया है।

 

इनपुट हिस   

इसुआपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

इसुआपुर: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर इसुआपुर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बनियापुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत इजहार आलम के रूप में हुई है.

सड़क दुर्घटना में युवक का शव क्षत विक्षत हो चुका था.घटना को लेकर बताया जाता है कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी इजहार आलम बनियापुर प्रखंड कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत थे. प्रतिदिन की तरह कार्यालय से घर आ रहे थे. इसी बीच उनकी बाइक में ट्रक ने टक्कर लगने के बाद वह गिर गए जिसमे उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई.

Chhapra: गुरूवार को अहले सुबह 3:30 से 9:30 तक जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतया रोक लगाने के परिप्रेक्ष्य में डोरीगंज थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में रायपुर बिनगांवा एवं कोटवा पट्टी रामपुर इलाके में छापामारी कर उक्त अवैध व्यापार में लगे 10 ट्रक एक लोडर को जप्त किया गया।

साथ ही अवैध व्यापार में संलिप्त 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एफ. आई.आर. दर्ज करने का आदेश दिया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के द्वारा 50.07 लाख रुपए का फाइन लगाया गया एवं कुल 3,83,000 सीएफटी बालू को जप्त किया गया। खनन विभाग के द्वारा नियमानुसार अलग से फाइन लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में हर हाल में अवैध बालू के खनन एवं परिवहन को रोका जाएगा एवं फाइन लगाने के साथ-साथ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

15 जुलाई को आयोजित होगा युवा कौशल दिवस : जिलाधिकारी

छपरा : जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार से प्राप्त सूचना के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वाधान में दिनांक 15.07.2022 को युवा कौशल दिवस 2022 का आयोजन किया गया है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस आयोजन के तत्वाधान में निर्धारित 15 जुलाई 2022 को प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक सारण समाहरणालय परिसर से राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भाग लेंगे। इसके सफल आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण निर्धारित मार्ग पर प्रभात फेरी के दौरान सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करेंगे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष, यातायात थाना को निदेश दिया गया है कि प्रभात फेरी के मार्ग पर बड़े भारी वाहनों का परिचालन नियंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को पूरे मार्ग और राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा की सफाई एक दिन पूर्व करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

गर्मी के मौसम एवं बच्चों के स्वास्थ्य के मददेनजर असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण आवश्यक दवाओं और चिकित्सक, पास मेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेन्स के साथ एक मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति पूरे कार्यक्रम के दौरान करने का निर्देश दिया गया है। इस आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मढौरा को आदेश दिया गया है कि वे सभी समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। इस पूरे आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर रहेंगे जो आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

छात्रों के हित को लेकर जेपीयू प्रशासन गंभीर नहीं: एबीवीपी

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जेपीयू में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार लंबित परीक्षाएं को लेकर राजेन्द्र कॉलेज के द्वार के समक्ष जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कूलपति का पूतला दहन किया गया.

इस मौके पर अभाविप के जयप्रकाश विश्वविद्यालय संयोजक रजनीकांत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार का अंबार है. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कान में रुई डाल कर सो रही है. छात्र जहां अपने प्रवेश परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित हैं, छात्रों का भविष्य अंधकार में है, लेकिन कोई भी सुध लेने वाला नहीं है.

कई सत्रों के स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं लंबित है. विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति के लिए परीक्षा के संभावित तिथियां घोषित की जाती है. लेकिन परीक्षाएं आयोजित करने के पूर्व ऐसे मामले सामने आते हैं. कुलपति का वित्तीय पावर अधिकृत नहीं है. जिसके कारण परीक्षा के लिए कॉपीयो की खरीदारी करना मुश्किल है. ऐसी स्थिति को देखकर छात्र असमंजस में है विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा लगातार टालमटोल वाला रवैया जारी है.

विश्वद्यालय प्रशासन छात्र हितों के लिए गंभीर कहीं से भी दिखाई नहीं पड़ रही है. विद्यार्थी परिषद छात्र हित के लिए हमेशा संघर्षरत रही है. विद्यार्थी परिषद इन मुद्दों को लेकर आगे भी संघर्ष जारी रखेगी. इस मौके पर अभाविप के विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पाण्डे, शिवम आनंद, शुभंकर कुमार, सूरज कुमार, अर्जुन कुमार, सुरभि कुमारी, अनामिका, सुमन, रंधीर, सुधांशु, कर्ण कुमार, जितेंद्र कुमार शामिल थे.