Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण ने पूर्व जिलापाल लायन डा एस के पांडे के जन्मदिवस पर स्लम बस्ती एवं छपरा जंक्शन पर रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया. मौके पर डा एस के पांडे ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण हमेशा से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देते रहा है और आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह का नेक कार्य लियो क्लब ने किया. इस मौके पर अध्यक्ष लियो सोनू सिह,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट विकास, उपाध्यक्ष लियो सुशांत सचिव लियो छोटू , कोषाध्यक्ष लियो आशुतोष , लायन मनीष, लियो प्रकाश, लियो विशाल अन्य सदस्य उपस्थित रहे. युक्त जानकारी पी आर ओ लियो सुप्रीम जी ने दिया.

बेगूसराय:  एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को मटिहानी थाना क्षेत्र में हथियार के साथ पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में कई इनपुट मिला है। जिसके आधार पर विशेष टीम कार्रवाई कर रही है, बेगूसराय में हथियार की तस्करी करने वाले सभी तस्करों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

एसपी ने बताया कि पिछले सप्ताह तस्करी कर ले जाया जा रहा बड़ी मात्रा में हथियार सिंघौल थाना क्षेत्र में पकड़ा गया था। उस तस्कर से मिले इनपुट के आधार पर खुलासा हुआ था कि मटिहानी थाना क्षेत्र में तस्कर हथियार का आदान-प्रदान करते हैं। उस इनपुट के बाद एसटीएफ एवं सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनी टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को मिले इनपुट के आधार पर मटिहानी रेड क्रॉस अस्पताल के समीप से समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर निवासी स्कूटी सवार साहिल कुमार को तीन पिस्टल, छह मैगजीन, छह देसी पिस्तौल एवं दस जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में साहिल ने हथियार खरीदने और बेचने में शामिल जगह और लोगों का खुलासा किया है, इसके लिए स्पेशल टीम बनाकर कारवाई की जा रही है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया हथियार तस्कर साहिल कुमार मेरठ के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग कर रहा था। द्वितीय वर्ष में रहने के दौरान लॉकडाउन होने के बाद जब वह गांव आया तो गांव में ही रह गया। इसी दौरान अपराधियों से उसकी दोस्ती हो गई तथा साहिल ने हथियार तस्करी करना शुरू कर दिया। इससे कितना पैसा कमाया है उसका भी खुलासा होगा तथा जरूरत पड़ी तो पीएमएलए के तहत हथियार तस्करी से बनाई गई संपत्ति जप्त की जाएगी।

विगत एक महीने के दौरान एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की तत्परता से 30 से अधिक हथियार पकड़े गए हैं, कई और इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर कार्रवाई हो रही है। बेगूसराय में जितने भी तस्कर हैं, अपराध को बढ़ावा देने वाले हैं, सभी की सूची बनाई गई है, पकड़ कर अंदर किया जाएगा। साहिल के संबंध में समस्तीपुर सहित आसपास के जिलों से इनपुट लिया जा रहा है। इस गिरफ्तारी में डीएसपी की टीम, मटिहानी थानाध्यक्ष की टीम एवं एसटीएफ की टीम ने पूरी बहादुरी से काम किया है, इसके लिए पुरस्कृत किया जाएगा तथा मुख्यालय को भी पुरस्कृत करने के लिए लिखा जाएगा।

पटना:  राजधानी पटना के गंगा नदी में क्रूज एवं फ्लोटिंग रेस्तरां का संचालन अक्टूबर माह से होगा शुरू हो जायेगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लि. द्वारा किये गये प्रयास के फलस्वरूप एजेन्सी एम-एस संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्रा. लिमिटेड पटना को इसके संचालन का जिम्मा दिया गया है।

पटना ने गांधी घाट में जल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष-2009 में एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का क्रय किया गया था, जिसमें तकनीकी खराबी हो जाने के कारण सुरक्षा दृष्टिकोण से वर्ष-2017 से संचालन बंद है। एमवी गंगा विहार की तकनीकी खराबी की मरम्मत के लिए अनेकों बार निविदा का प्रकाशन किया गया एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी-खड़गपुर के द्वारा भी जलयान का निरीक्षण करा इसके मरम्मति के लिए प्रयास किये गए थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।

विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेन्स में रिवर क्रूज की सम्भावनाओं की दिशा में भाग लिया गया था। इसी सम्मेलन में एजेन्सी एम-एस संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्रा. लिमिटेड पटना को इसके संचालन का जिम्मा दिया गया। चयनित एजेन्सी को पीपीपी मोड के तहत 15 वर्षो के लिए लीज पर इसके संचालन का जिम्मा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पूर्व में पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है। इस पर मंत्रिमंडल परिषद की बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, वित्त आयोग, विश्व बैंक के अध्यक्ष एवं राज्य के प्रमुख अधिकारीगण इसका लुत्फ उठा चुके हैं। अन्य कार्यक्रमों जैसे रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी, शादी की सालगिरह, चांदनी रात में कवि सम्मेलन, डांडिया एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।

नई दिल्ली: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़को उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. धनखड़ मौजूदा वक्त में पश्चिम बंगाल में राज्यपाल पद पर हैं. धनखड़ ने शनिवार शाम को ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और इसके बाद से ही उन्हें उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट की थी. उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होना है.

उम्मीदवार तय करने के लिए शनिवार को बीजेपी की शीर्ष नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद रहे. देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है. इनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की जरूरत होती है.

• 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान
• सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त मिलेगी प्रीकॉशन डोज

Chhapra: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत 18 वर्ष के आयु वर्ग और इससे ऊपर के सभी पात्र लाभार्थियों को म़ुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगी। देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह पहल की है। अब टीकाकरण अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। 75 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर बूस्टर डोज से वंचित लाभार्थियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा।


संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा के लिए तीनों डोज लेना जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि एकबार फिर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में संक्रमण की शिकायत सामने आने लगी है। इसलिए, इस घातक महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराने की जरूरत है। क्योंकि, इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन ही सबसे बेहतर और कारगर विकल्प है। इसके अलावा सावधानी और सतर्कता रखने की भी जरूरत है। इसलिए, मैं तमाम जिले वासियों से अपील करता हूँ कि जो लोग पहला डोज लेने के बाद दूसरा या दूसरा लेने के बाद प्रीकाॅशनरी (तीसरा) डोज लेने की समयावधि पूरी कर चुके हैं, वह निश्चित रूप से अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में जाकर जल्द से जल्द वैक्सीन लें । जो लोग अबतक किसी भी कारण वश वैक्सीनेशन नहीं करा पाए हैं, वह भी जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराएं और खुद के साथ-साथ अपने परिवार और समाज को भी इस घातक महामारी से सुरक्षित करें।
26 सप्ताह की अवधि पूरी होने पर दी जायेगी प्रीकॉशन डोज
डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह ने बताया कि 18 से 59 तथा 60 व उससे अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को फर्स्ट डोज, सेकेंड डोज और प्रीकॉशनरी डोज की ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए उनको टीकाकृत किया जाएगा। वहीं, पहले प्रीकॉशनरी डोज लेने की अवधि 9 माह निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसमें बदलाव किया गया है। जिसके तहत 18 से 59 वर्ष तक के वैसे लाभार्थी जिनको टीके की दूसरी डोज लगे छह महीने या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो चुकी है, वे कोविड टीके की प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं। कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए लोग टीका लेने में कोई भी कोताही न बरतें। जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है, वे सबसे पहले टीके की पहली डोज लें। पहली डोज ले चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग निर्धारित समय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। ताकि, जिले को कोरोना के प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। आशा व एएनएम को अपने क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि, टीका से वंचित सभी लाभार्थियों उनके ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकृत किया जा सके।

Chhapra: जेपीयू के कुलपति ने सेवानिवृत्त शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के साथ बैठक की. कुलपति ने कहा कि 28.1.2013 के बाद सेवानिवृत्त/मृत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन सत्यापन को आनलाइन मोड मे करना है। इनका वेतन सत्यापन कोषांग के द्वारा वेतन सत्यापन किया जा रहा है। इसके पूर्व के लिए विभाग से कोई निर्देश अभी तक नही प्राप्त हुआ है। एफए ए के पाठक ने बताया कि जो लोग डायरेक्ट आन लाइन आवेदन कर रहे हैं, उसकी हार्ड कापी कुलसचिव कोषांग में जमा कर देंगे। वित्तीय परामर्शदात्री ने कहा कि 2013 के पहले का 10 दिन के अन्दर कर देने का आश्वासन मैं दे रहा हूं। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, ए के पाठक वित्त परामर्शी, डॉक्टर अमित प्रकाश सेक्सन आफिसर एकाउंट सेक्सन आदि उपस्थित हुए।

Chhapra: सारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का आज विधिवत गठन कर लिया गया.  16 जुलाई 2022 को छपरा शहर के स्थानीय गुरुकुल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शहर के खेल प्रेमियों की एक बैठक संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक का मुख्य विषय रहा सारण जिला में योग संघ की स्थापना करना, योगासन को विभिन्न विद्यालयों से जोड़ना तथा अन्य. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि,
संध के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रीति सिंह, सचिव यशपाल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव अनिल कार्कि, सुरज कुमार, मेंटर सुरेश प्रसाद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य पंकज कश्यप, संध्या कुमारी, नीतू कुमारी, विशाल कुमार, अभिलाषा कुमारी, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, विक्की आनंद आदि.  6-7 अगस्त 2022 को राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता सहरसा में आयोजित हो रही है इसके लिए आगामी 31 जुलाई 2022 को शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. तथा चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

16 जुलाई 2013 को मशरक के गंडामन में विषाक्त मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की असमय मौत हो गयी थी.

इस घटना ने पूरे देश समेत विश्व को झकझोर दिया था.

आज इस दुःखद घटना के 9 साल हो गए। इतना समय बीत जाने के बाद भी लोग उस भयानक दिन को याद कर आज भी कांप जातें हैं और आंखे नम हो जातीं हैं.

उस रोज प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे मासूम बच्चे खाना मिलने का इंतजार कर रहे थे। रसोइया ने एक बच्चे को स्कूल की प्रधान शिक्षिका मीना देवी के घर से सरसों तेल लाने को भेजा। सरसों तेल के डिब्बे के पास ही छिड़काव के लिए तैयार कीटनाशक रखा था। बच्चे ने तेल के बदले कीटनाशक का घोल लाकर दे दिया, जो बिल्कुल सरसों तेल जैसा ही था। रसोइया जब सोयाबीन तलने लगी तो उसमें से झाग निकलने लगा। उसने इसकी शिकायत एचएम मीना देवी से की। मीना देवी ने इसका ध्यान नहीं दिया। उसके बाद जब खाना बनकर तैयार हो गया और बच्चों को परोसा गया तो बच्चों ने खाने का स्वाद खराब होने की शिकायत की।

कहते हैं कि बच्चों की शिकायत को प्रधानाध्यापिका ने नजरअंदाज कर दिया.

जिसके कुछ देर बाद बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गया। इसके बाद देखते ही देखते 23 बच्चों ने दम तोड़ दिया।

विद्यालय की रसोइया और 25 बच्चे पीएमसीएच में कठिन इलाज के बाद गांव वापस लौट पाये थे।

23 बच्चों की मौत को लेकर मशरक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

उसमें प्रधान शिक्षिका मीना देवी समेत उनके पति अर्जुन राय को भी आरोपित किया गया था।

बाद में कोर्ट ने पति अर्जुन राय को बरी कर दिया था लेकिन प्रधान शिक्षिका को दोषी मानते हुए दो सजा सुनाई गई।

पहली 10 वर्ष की सश्रम कैद व ढाई लाख जुर्माना, दूसरी सात वर्ष सश्रम कैद व 1.25 लाख रुपये अर्थदंड की सजा थी।

कोर्ट ने कहा था कि दोनों सजा अलग-अलग चलेगी। पहले 10 वर्ष की सजा और बाद में 7 वर्ष की सजा काटनी होगी।

फिलहाल मीना देवी जमानत पर बाहर हैं।

इस घटना के बाद सरकार ने गांव को गोद लेकर शिक्षा, चिकित्सा व विकास के वादे किए थे. पर वादे तो वादे होते हैं।

बच्चों की याद में यहां एक स्मारक बनाया गया है जहां प्रति वर्ष बच्चों के परिजनों व स्थानीय प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करतें है. पर हर वर्ष आज का दिन परिजनों को उस मनहूस घड़ी की याद ताजा करा जाता है

chhapratoday.com की रिपोर्ट

– सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 में प्याज की खरीद नेफेड के जरिए की
नई दिल्ली: सरकार ने बफर स्टॉक के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में किसानों से 2.50 लाख टन ज्यादा प्याज खरीदा है। सरकार ने बफर स्टॉक के लिए प्याज की ये खरीद नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नेफेड) के जरिए की है।

उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में बफर के लिए 2.50 लाख टन प्याज की खरीद की है। चालू वित्त वर्ष में प्याज का बफर स्टॉक वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान बनाए गए 2.0 लाख टन के बफर स्टॉक से 0.50 लाख टन ज्यादा है। दरअसल प्याज की कीमत को स्थिर बनाए रखने के लिए बफर स्टॉक बनाया गया है। इसके तहत रबी फसल से प्याज की खरीद की गई है।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्याज के बफर स्टॉक के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश के रबी प्याज उत्पादक राज्यों में किसानों से यह खरीद की है। इसमें मुख्य रूप से किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने इस स्टॉक की खरीददारी की गई है। अप्रैल-जून के दौरान कटाई किया गया रबी प्याज भारत के प्याज उत्पादन का 65 फीसदी है।

सरकार प्याज के बफर स्टॉक को खुले बाजार में बिक्री के माध्यम से कम उपलब्धता वाले महीनों (अगस्त-दिसंबर) के दौरान जारी करेगी। क्योंकि, इस दौरान प्याज की कीमत बढ़ हो जाती है। इसी के मद्देनजर प्याज की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इसका भंडारण सरकार कर रही है।

नई दिल्ली: आर्थिक र्मोचे पर झटका देने वाली खबर है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा के भंडार में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया है जबकि एक जुलाई को समाप्त हफ्ते में यह 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में आई कमी से हुई है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार घटने से भी विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में एफसीए 6.656 अरब डॉलर घटकर 518.089 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.012 अरब डॉलर रह गया। इसी तरह आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.966 अरब डॉलर रह गया है।

डॉ. वेदप्रताप वैदिक
संसद के भाषणों में कौन से शब्दों का इस्तेमाल सदस्य कर सकते हैं और कौन से का नहीं, यह बहस ही अपने आप में फिजूल है। आपत्तिजनक शब्द कौन-कौन से हो सकते हैं, उनकी सूची 1954 से अब तक कई बार लोकसभा सचिवालय प्रकाशित करता रहा है। इस बार जो सूची छपी है, उसे लेकर कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस सूची में ऐसे शब्दों की भरमार है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के लिए विपक्षी सांसदों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। जैसे जुमलाजीवी, अहंकारी, तानाशाही आदि। दूसरे शब्दों में संसद तो पूरे भारत की है लेकिन अब उसे भाजपा और मोदी की निजी संस्था का रूप दिया जा रहा है। विरोधी नेताओं का यह आरोप मोटे तौर पर सही सा लगता है लेकिन वह अतिरंजित है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने साफ-साफ कहा है कि संसद में बोले जानेवाले किसी भी शब्द पर प्रतिबंध नहीं है। सभी शब्द बोले जा सकते हैं लेकिन अध्यक्ष जिन शब्दों और वाक्यों को आपत्तिजनक समझेंगे, उन्हें वे कार्रवाई से हटवा देंगे। यदि ऐसा है तो इन शब्दों की सूची जारी करने की कोई तुक नहीं है, क्योंकि हर शब्द का अर्थ उसके आगे-पीछे के संदर्भ के साथ ही स्पष्ट होता है। इस मामले में अध्यक्ष का फैसला ही अंतिम होता है। कोई शब्द अपमानजनक या आपत्तिजनक है या नहीं, इसका फैसला न तो कोई कमेटी करती है और न ही यह मतदान से तय होता है। कई शब्दों के एक नहीं, अनेक अर्थ होते हैं।

17 वीं सदी के महाकवि भूषण की कविताओं में ऐसे अनेकार्थक शब्दों का प्रयोग देखने लायक है। भाषण देते समय वक्ता की मंशा क्या है, इस पर निर्भर करता है कि उस शब्द का अर्थ क्या लगाया जाना चाहिए। इसी बात को अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दोहराया है। ऐसी स्थिति में रोजाना प्रयोग होनेवाले सैकड़ों शब्दों को आपत्तिजनक की श्रेणी में डाल देना कहां तक उचित है?

जैसे जुमलाजीवी, बालबुद्धि, शकुनि, जयचंद, चांडाल चौकड़ी, पिट्ठू, उचक्का, गुल खिलाए, दलाल, सांड, अंट-संट, तलवे चाटना आदि। यदि संसदीय सचिवालय द्वारा प्रचारित इन तथाकथित ‘आपत्तिजनक’ शब्दों का प्रयोग न किया जाए तो संसद में कोई भी भाषण पूरा नहीं हो सकता। इसीलिए इतने सारे शब्दों की सूची जारी करना निरर्थक है। हां, सारे सांसदों से यह कहा जा सकता है कि वे अपने भाषणों में मर्यादा और शिष्टता बनाए रखें। किसी के विरुद्ध गाली-गलौज, अपमानजनक और अश्लील शब्दों का प्रयोग न करें।

जिन शब्दों को ‘असंसदीय’ घोषित किया गया है, उनका प्रयोग हमारे दैनंदिन कथनोपकथन, अखबारों और टीवी चैनलों तथा साहित्यिक लेखों में बराबर होता रहता है। यदि ऐसा होता है तो क्या यह संसदीय मर्यादा का उल्लंघन नहीं माना जाएगा? इस तरह की सूची प्रकाशित करके क्या संसद अपनी प्रतिष्ठा को हास्यास्पद नहीं बना रही है? भारत को ब्रिटेन या अमेरिका की नकल करने की जरूरत नहीं है। ये राष्ट्र आपत्तिजनक शब्दों की कोई सूची जारी करते हैं तो क्या हम भी उनकी नकल करें, यह जरूरी है? इस मामले में हमारे सत्तारूढ़ और विपक्षी नेता एक फिजूल की बहस में तू-तू-मैं-मैं कर रहे हैं।

(लेखक, भारतीय विदेश नीति परिषद के अध्यक्ष हैं।)

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा भोजपुरी इंडस्ट्री में भाग्यश्री यादव (तान्या) और राजश्री यादव (गुड्डी), इन दो अभिनेत्रियों को इंट्रोड्यूस किया गया है। इन दोनों अभिनेत्रियों का इंडस्ट्री मे सफर बड़ा ही रोचक रहा है। पहले ये दोनों अभिनेत्रियां बतौर बैक ग्राउंड डान्सर काम करती थी।

राजश्री और भाग्यश्री की मेहनत को किस्मत का साथ मिला। नतीजतन, उन्हें बतौर अभिनेत्री काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। हाल ही में इन अभिनेत्रियों के एक गाने की शूटिंग वाराणसी में चल रही थी। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने इनके काम को देखा और अचानक से ही दोनों को लीड डांसर के तौर पर अप्रोच किया तो दोनों ने हां भी कर दी। इसके बाद कंपनी ने इनके साथ कुछ वीडियो एलबम्स भी शूट किए हैं, जो जल्द ही रिलीज किए जाएंगे।

इसको लेकर भाग्यश्री यादव और राजश्री यादव (गुड्डी) ने कहा कि हमें तो यकीन ही नहीं हुआ, जब हमें लीड डांसर के लिए कहा गया। क्योंकि हमेशा से ही हम एक या दो गानों में डांस करने आते थे लेकिन ये नहीं पता था कि कभी हम भी लीड में डांस करेंगे। हम रत्नाकर सर का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने आगे बढ़ने का मौका दिया है।